हेल्लो दोस्तों, आजके इस पोस्ट में हम बात करने वाले हो PDF Full Form क्या है और PDF File Kaise Banaye? Photo को PDF कैसे बनाये? यदि आपको पीडीएफ फाइल बनानी है तो आजका यह पोस्ट आपका बहुत मदद कर सकता है. PDF क्या है! सायेद आपको पता होगा, यदि नहीं पता तो चलिए pdf के बारेमे थोड़ा जानते है.
PDF Full Form:
PDF का Full form है "Portable Document Format". इस pdf फाइल को Ebook के नाम से भी जाना जाता है.
P → Portable
D → Document
F → Format
PDF Full Form In Hindi:
यदि आपको पीडीएफ का full form हिंदी में जानना है तो PDF का Hindi Full Form है "पोर्टेबल दस्तावेज़ प्रारूप"
पि → पोर्टेबल
डी → दस्तावेज़
एफ → प्रारूप
PDF फाइल क्या है?
जैसे की आपको पता है की PDF का फुल नाम है "Portable Document Format". इसके मतलब pdf एक फाइल format है, जैसे की text, exe, apk, mp3, mp4 अलग अलग फाइल format है ठीक उसी तरह pdf भी एक document फाइल format है. और यह एक portable फाइल format है, जैसे की आप आपने pendrive, मोबाइल, laptop को किसी भी जगा इस्तेमाल कर सकते हो ठीक उसी तरह pdf फाइल को भी आप किसी भी जगा इस्तेमाल कर सकते.
तो असल में pdf फाइल एक फाइल format है जो document बनाने का काम करता है, तो उम्मीद करते है की आपको pdf फाइल के बारेमे जानकारी मिल गया होगा, तो आब चलिए जानते है मोबाइल और कंप्यूटर से pdf फाइल कैसे बनाते है.
PDF फाइल कैसे बनाये?
तो दोस्तों पीडीएफ फाइल मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में काम करता है, यानि की अगर आप कंप्यूटर से कोई pdf फाइल बनाते हो तो वो मोबाइल में support करेगा और अगर आप कंप्यूटर से कोई पीडीएफ फाइल बनती हो तो वो कंप्यूटर में भी support करेगा. जैसे की हमने कहा की PDF का पूरा नाम Portable Document Format है इसी कारन से आप PDF को किसी भी कंप्यूटर और किसी भी मोबाइल से बना सकते हो ओपन कर सकते हो और एडिट भी कर सकते हो. तो आब चलिए सीखते है की मोबाइल और कंप्यूटर से PDF फाइल कैसे बनाते है.
मोबाइल से PDF फाइल कैसे बनाये?
यदि आप एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते हो आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो मोबाइल से बहुत आसानी से आप pdf फाइल बनवा सकते हो वो भी 1 मिनट में, मोबाइल से pdf बनवा ने के लिए आपको निचे बताया हुआ स्टेप को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1. सबसे पहले आप निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करे और Microsoft Office PDF Scanner App को आपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर इनस्टॉल करे.
स्टेप 2. सबसे पहले आप Microsoft Office PDF Scanner को डाउनलोड करके ओपन करे, ओपन करने के बाद आपके मोबाइल कैमरा ओपन होगा, आब आप जिस फोटो या कोई भी text को pdf बनाना चाहते है उस फोटो या document को scan करे, scan करने के लिए निचे कैमरा icon पर क्लिक करे.
स्टेप 2. आब scan फोटो copy को आने हिसाब से एडिट करे, crop करे ऊपर आपको अलग अलग 5 tools मिलेगा, जैसे की आप किसी text को कलर कर सकते हो, pdf में text लिख सकते हो. उसके बाद निचे आपको Right का icon दिख रहा है उस पर क्लिक करे.
स्टेप 3. आब आपके सामने save करने के option खुलेगा, PDF में save करने के लिए आपको PDF को सेलेक्ट करना है उसके बाद निचे Save का option है उस पर क्लिक करना है.
लैपटॉप कंप्यूटर से PDF फाइल कैसे बनाये?
कंप्यूटर पर पीडीएफ फाइल बनवाने के लिए सबसे best है microsoft word, यदि आप विंडोज कंप्यूटर इस्तेमाल करते हो तो start menu पर जेक सर्च करे आपको microsoft office word नाम का एक सॉफ्टवेर मिलेगा उसी से आप बहुत आसानी से pdf फाइल बना सकते हो. तो चलिए सुरु करते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के Start menu पर जेक सर्च करे Microsoft Word तो आपको Word मिल जायेगा उसको ओपन करे.
स्टेप 2. Microsoft Word को ओपन करने के बाद आपके सामने एक Blank Document खुलेगा उसमे आप जो कुछ लिखना चाहते है वो लिखे यदि फोटो डालना है तो Insert option से Pictures पर क्लिक करके फोटो सेलेक्ट करे. जब आपका सब कुछ लिखना complete हो जायेगा तब PDF बनाने के लिए आपको ऊपर File पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. File पर क्लिक करने के बाद आपको Save As पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. आब File name की जगा pdf फाइल का जो नाम आप देना चाहते है वो नाम लिखे, उसके बाद Save as type से PDF को सेलेक्ट करे. उसके बाद Save पर क्लिक करे.
ऑनलाइन बिना किसी सॉफ्टवेर के PDF फाइल कैसे बनाये?
स्टेप 1. यदि आपको किसी तरह के सॉफ्टवेर नहीं use करना है तो बिना किसी सॉफ्टवेर के भी आप किसी भी Documents या Photo को pdf बना सकते हो. इसके लिए आपको एक ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना है, लिंक निचे दे रखा है उसी वेबसाइट पर visit करे.
स्टेप 3. जब आपके document या फोटो pdf में convert हो जायेगा तब निचे आपको एक Download का option मिलेगा उस पर क्लिक करके pdf फाइल को डाउनलोड करे.
यह पोस्ट भी पढ़े...
- PDF फाइल एडिट कैसे करे सबसे आसन तरीके
- PDF फाइल पर Watermark ऐड कैसे करे?
- PDF फाइल में Password कैसे डाले?
- Ebook क्या है और कैसे बनाये?
तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको आजका यह जानकारी अच्छा लगा है यदि आपको यह जानकारी अच्छा लगा है और अपने इस पोस्ट से सिख चुके है की pdf फाइल कैसे बनाते है और फोटो को pdf कैसे बनाते है तो कृपा करके पोस्ट को जितना हो सके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
thanks sir me viklang hu mene apke blogger se bahut hi achi jankari li haiji
ReplyDeleteme bhi apna blogger bannaa chahta hu or muze jaipur bmvss ne free me computer diya hai ji please muze ak website banakar appp ji daya karke dede to meri life me me kuch kar saku ji please meri apse yah hath jodkar prathna hia ki muze app thoda sa sath de ji please ji
me mp se hu or mere mobile no.9713503810
9522386497 hai ji please sir ji apse asa hia ki app meri help jarur karenge i mene apke blogger ki lagbhag sari poste padi magar me abhi bhi acha sa blogger nahi bana pa raha hu ji please help mera nam prakash hai ji me mp india se hu rajgarh distt mp 465661 ji please my help bhiaiya
Aise to aap free me blog bana sakte ho is post ko read karke uske bad aap is label ke sabhi post ko step by step read kareaapko blogging ke bareme samaj a jayega.. Thanks
Deletesir please my help ji 9713503810 india
ReplyDeletenotepad sa information app kaisa banata hai
ReplyDeletekutch sort cut tarika bataye
ReplyDeletekya shortcut chahiye apko?
Delete