PDF File Kaise Banaye? PDF Ka Full Form in Hindi! Photo को PDF कैसे बनाये? मोबाइल से पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाते है?
प्रौद्योगिकी के जमाने में किसी को PDF के बारेमे नहीं पता ये हो ही नहीं सकता। PDF का फुल फॉर्म Portable Document Format है सईद आपको अभी भी नहीं समाज आया आखिर ये Portable Document Format या PDF फाइल क्या है और इसको कंप्यूटर या मोबाइल से कैसे बनाते है साथ ही मोबाइल & लैपटॉप में पीडीऍफ़ कैसे पड़ते है?
यदि आपको पीडीऍफ़ के बारेमे पूरी जानकारी हासिल करना है तो इस पोस्ट में आपको पीडीऍफ़ के बारेमे पूरी जानकारी मिल जायेगा। तो और ज्यादा बात न करके चलिए जानते है पीडीऍफ़ फाइल क्या है और पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाते है।
PDF का Full Form क्या है?
PDF का Full form है "Portable Document Format". इस pdf फाइल को Ebook के नाम से भी जाना जाता है।
P → Portable
D → Document
F → Format
PDF का हिंदी अर्थ क्या है?
यदि आपको पीडीएफ का full form हिंदी में जानना है तो PDF का Hindi Full Form है "संवहन दस्तावेज़ स्वरूप"
PDF फाइल क्या है?
जैसे की आपको पता है की PDF का फुल नाम है "Portable Document Format", इसके मतलब पीडीऍफ़ एक फाइल Format है, जैसे की .text, .exe, .apk, .mp3, .mp4, .png etc अलग अलग फाइल Format है ठीक उसी तरह pdf भी एक Document फाइल Format है। और यह एक Portable फाइल Format है, जैसे की आप आपने Pendrive, मोबाइल, Laptop को किसी भी जगा इस्तेमाल कर सकते हो ठीक उसी तरह पीडीऍफ़ फाइल को भी आप किसी भी जगा इस्तेमाल कर सकते।
तो असल में pdf फाइल एक फाइल Format है जो Document बनाने का काम करता है, यदि आपके पास कोई भी Ebook है तो वो Ebook भी एक पीडीऍफ़ फाइल फॉर्मेट में ही होते है। तो उम्मीद करते है की आपको pdf फाइल के बारेमे जानकारी मिल गया होगा, तो आब चलिए जानते है मोबाइल और लैपटॉप से pdf फाइल कैसे बनाते है।
PDF फाइल कैसे बनाये?
तो दोस्तों पीडीएफ फाइल मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में काम करता है, यानि की अगर आप कंप्यूटर से कोई pdf फाइल बनाते हो तो वो मोबाइल में support करेगा और अगर आप कंप्यूटर से कोई पीडीएफ फाइल बनती हो तो वो कंप्यूटर में भी support करेगा। जैसे की हमने कहा की PDF का पूरा नाम Portable Document Format है इसी कारन से आप PDF को किसी भी कंप्यूटर और किसी भी मोबाइल से बना सकते हो ओपन कर सकते हो और एडिट भी कर सकते हो. तो आब चलिए सीखते है की मोबाइल और कंप्यूटर से PDF फाइल कैसे बनाते है।
मोबाइल से PDF फाइल कैसे बनाये?
यदि आप एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते हो आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो मोबाइल से बहुत आसानी से आप pdf फाइल बनवा सकते हो वो भी 1 मिनट में, मोबाइल से pdf बनवा ने के लिए आपको निचे बताया हुआ स्टेप को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1. सबसे पहले आप निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करे और Microsoft Office PDF Scanner App को आपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर इनस्टॉल करे।
STEP 2. सबसे पहले आप Microsoft Office PDF Scanner को डाउनलोड करके ओपन करे, ओपन करने के बाद आपके मोबाइल कैमरा ओपन होगा, आब आप जिस फोटो या कोई भी Text को PDF बनाना चाहते है उस फोटो या Document को Scan करे, Scan करने के लिए निचे कैमरा Icon पर क्लिक करे।
STEP 2. आब Scan फोटो Copy को आने हिसाब से एडिट करे, Crop करे ऊपर आपको अलग अलग 5 tools मिलेगा, जैसे की आप किसी Text को कलर कर सकते हो, pdf में text लिख सकते हो। उसके बाद निचे आपको Right का Icon दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
STEP 3. आब आपके सामने Save करने के Option खुलेगा, PDF में Save करने के लिए आपको PDF को सेलेक्ट करना है उसके बाद निचे Save का Option है उस पर क्लिक करना है।
लैपटॉप कंप्यूटर से PDF फाइल कैसे बनाये?
STEP 1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के Start menu पर जेक सर्च करे Microsoft Word तो आपको Word मिल जायेगा उसको ओपन करे।
STEP 2. Microsoft Word को ओपन करने के बाद आपके सामने एक Blank Document खुलेगा उसमे आप जो कुछ लिखना चाहते है वो लिखे यदि फोटो डालना है तो Insert option से Pictures पर क्लिक करके फोटो सेलेक्ट करे. जब आपका सब कुछ लिखना complete हो जायेगा तब PDF बनाने के लिए आपको ऊपर File पर क्लिक करना है.
STEP 3. File पर क्लिक करने के बाद आपको Save As पर क्लिक करना है।
STEP 4. आब File name की जगा pdf फाइल का जो नाम आप देना चाहते है वो नाम लिखे, उसके बाद Save as type से PDF को सेलेक्ट करे. उसके बाद Save पर क्लिक करे।
ऑनलाइन बिना किसी सॉफ्टवेर के PDF फाइल कैसे बनाये?
STEP 1. यदि आपको किसी तरह के सॉफ्टवेर नहीं use करना है तो बिना किसी सॉफ्टवेर के भी आप किसी भी Documents या Photo को pdf बना सकते हो. इसके लिए आपको एक ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना है, लिंक निचे दे रखा है उसी वेबसाइट पर visit करे।
STEP 3. जब आपके document या फोटो pdf में convert हो जायेगा तब निचे आपको एक Download का option मिलेगा उस पर क्लिक करके pdf फाइल को डाउनलोड करे।
पीडीएफ फाइल कैसे खोले या कैसे पढ़े?
पीडीएफ फाइल को पड़ने के लिए आपको मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करना होगा, आप टेबलेट का इस्तेमाल भी कर सकते हो।
यदि आप मोबाइल से खोलना चाहते हो तो आपको कोई भी एक PDF Reader का इस्तेमाल करना होगा, आजके समय में हर एक एंड्राइड मोबाइल से डिफ़ॉल्ट PDF Reader Pre-Install आता है, फिर भी WPS Office, Adobe Acrobat Reader का इस्तेमाल करके किसी भी PDF और Ebook को खोल सकते हो पड़ सकते हो।
यदि आप लैपटॉप का इस्तेमाल करते हो तो और भी आसानी से पीडीएफ फाइल को ओपन करके पड़ सकते हो। लैपटॉप में पीडीएफ फाइल खोलने के लिए आपको सिंपल एक Browser का इस्तेमाल करना है, PDF फाइल के ऊपर क्लिक करे या राइट क्लिक करके Open पर क्लिक करे अब जो Option आएगा उसमे से आप कोई भी एक browser को सेलेक्ट करे Chrome, Firefox, Edge कोई भी बस पीडीएफ खोल जायेगा।
पीडीएफ फाइल को किसी के साथ शेयर कैसे करे?
यदि आप चाहते है अपना बनाया हुआ पीडीऍफ़ फाइल को किसी के साथ शेयर करोगे तो ये भी बहुत आसान काम है।
इसके लिए आपके पास काफी सरे Option है, आप WhatsApp का इस्तेमाल करके पीडीऍफ़ फाइल शेयर कर सकते हो अपने फ्रेंड्स के साथ, आप Telegram का इस्तेमाल करके शेयर कर सकते हो, आप ईमेल के जरिये शेयर कर सकते हो।
यदि आप चाहते हो पीडीऍफ़ फाइल का डाउनलोड लिंक शेयर करोगे तो आप Google Drive में अपना पीडीएफ फाइल को अपलोड करके लिंक शेयर कर सकते हो।
PDF और Ebook में क्या अंतर है?
क्या आपको पता है पीडीएफ और Ebook में क्या अंतर है? क्या यह दोनों एक ही है या अलग है?
देखिये दोस्तों Ebook माँ फुल फॉर्म है "electronic book" इसके मतलब है इस टाइप के बुक को आप छू नहीं सकता सिर्फ देख सकते हो।
और दूसरे तरफ पीडीएफ का फुल फॉर्म है Portable Document Format, देखिये पीडीऍफ़ एक फाइल फॉर्मेट का नाम है जैसे की MP4, MP3, PNG ये सब फाइल फॉर्मेट है और इसी फाइल फॉर्मेट के अंदर जितने भी फाइल बनते है उसको Ebook के नाम से जाना जाता है।
इस चीज़ को आप इस तरह भी समाज सकते हो हमारा देश इंडिया इसको हम भारत बे कहते है बस इतना ही है।
यह दोनों एक ही है इन दोनों में कोई अंतर नहीं है।
पीडीऍफ़ को लेकर कुछ FAQs:
पीडीएफ का मतलब क्या होता है?
पीडीएफ देखने के लिए कौन सा ऐप जरूरी होता है?
यदि आप मोबाइल से पीडीऍफ़ को खोलना चाहते है तो आपको बहुत सी पीडीऍफ़ Reader मिल जायेगा Play Store में जैसे की "WPS Office" इसका भी उपयोग कर सकते हो।
लेकिन अगर आपको लैपटॉप या PC में पीडीऍफ़ फाइल खोलना चाहते हो तो उसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं है आप किसी भी वेब ब्राउज़र से खोल सकते हो जैसे की Chrome ब्राउज़र से पीडीऍफ़ आसानी से खोल जाता है।
यह पोस्ट भी पढ़े...
COMMENTS