आजके इस पोस्ट में हम आप लोगो के साथ ebook क्या है, ebook full form और ebook कैसे बनाये इसके ऊपर बात करने वाला है. क्युकी अक्सर लोग मुझे ई-बुक के बारेमे पूछते रहेते है. यदि आपके मान में भी ebook को लेकर कोई भी सवाब है तो आजके इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मनमे ई-बुक को लेकर कोई भी सवाल नहीं रहेगा. तो चलिए सुरु करते है.
ई-बुक का Full Form है Electric Book, e-book का कोई print नहीं होता है, ebook को सिर्फ कंप्यूटर, मोबाइल, tablet बगेर में ही पढ़ा जाता है, असल में PDF फाइल ही ebook का दूसरा रूप है, लेकिन ज्यादातर लोग सोचते है pdf और ebook दोनों अलग है लेकिन ऐसा नहीं है दोनों लगभग एक ही है.
आभी इन्टरनेट और कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत जादा बढ़ गया है और हर रोज बढ़ रहा है, और उसके साथ साथ ebook भी बहुत जादा पोपुलर हो रहा है. बाहर के देश में तो आभी school में भी ebook का इस्तेमाल किया जाता है.
Ebook एक ऐसा चीज़ है जिसको आप किसी भी device में ओपन करके पढ़ सकते हो. तो दोस्तों आपको पता चल गया है की ebook क्या है और इसका काम क्या है! लेकिन आभी सवाल है की आप ebook कैसे लिख सकते हो मतलब यदि आपको ebook बनानी हो तो आप कैसे बनावोगे? तो उसके लिए आपको निचे बताया हुआ स्टेप को फॉलो करना है.
यदि आपको ebook बनानी है तो आपको बहुत सरे option मिलेगा, जैसे की में जब कोई ebook बनता हु तब Office Word का इस्तेमाल करता हु, क्युकी यह मुझे बहुत आसन लगता है, आप भी MS Word को use करके ebook लिख सकते हो. तो एक ebook लिखने के लिए क्या कुछ लगता है चलिए देखते है.
1. आपको टॉपिक सेलेक्ट करना है जिस टॉपिक पर आप ebook लिखना चाहते है.
2. Microsoft Office Word का जरुरी होता.
3. Ebook sell करने के लिए एक बढ़िया सा ebook cover की जरुरत होगा.
स्टेप 1. पहले आप MS Word को ओपन करे, आपके कंप्यूटर start पे जेक word सर्च करे आपको मिल जायेगा.
स्टेप 2. आब आप word को ओपन करे उसके बाद जिस टॉपिक पे आपको ebook लिखना है वो लिखना start करे. Ebook काफी लम्बा लिखना होता है 10-20 पेज का और फिर उससे भी बड़ी हो सकता है. और ebook लिखने में बहुत जादा टाइम की भी जरुरत पड़ता है.
स्टेप 3. में मान लेता हु आपने कोई 10, 20 या फिर 30 पेज की एक ebook लिख लिया है आभी आप इसको ebook format बनाकर ऑनलाइन sell करोगे, उसके लिए दोस्तों आपको आपने ebook को pdf फाइल में save करना होगा.
स्टेप 4. Word फाइल से File option पर जाये उसके बाद Save As पर क्लिक करे, उसके बाद Browser पर क्लिक करे.
स्टेप 5. ऊपर browse पर क्लिक करते ही आपके सामने एक box ओपन होगा उसमे से आप Ebook का नाम लिखे उसके बाद drop option से PDF सेलेक्ट करे उसके बाद कंप्यूटर पर pdf को save करे.
जो pdf फाइल आपने आभी save किया वोही आपके ebook है, आब आप इसको किसी के साथ शेयर कर सकते हो, या फिर आप sell करके पैसे भी कामा सकते हो.
यह पोस्ट भी पढ़े...
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आजका यह जानकारी आपको पसंद आया होगा और आपने इस पोस्ट से सिख गए होंगे की ebook क्या है और ebook कैसे बनाते है. तो यदि आपको यह जानकारी अच्छा लगा है तो कृपा करके पोस्ट को जितना हो सके आपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
eBook क्या है? What is ebook?
ई-बुक का Full Form है Electric Book, e-book का कोई print नहीं होता है, ebook को सिर्फ कंप्यूटर, मोबाइल, tablet बगेर में ही पढ़ा जाता है, असल में PDF फाइल ही ebook का दूसरा रूप है, लेकिन ज्यादातर लोग सोचते है pdf और ebook दोनों अलग है लेकिन ऐसा नहीं है दोनों लगभग एक ही है.
आभी इन्टरनेट और कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत जादा बढ़ गया है और हर रोज बढ़ रहा है, और उसके साथ साथ ebook भी बहुत जादा पोपुलर हो रहा है. बाहर के देश में तो आभी school में भी ebook का इस्तेमाल किया जाता है.
Ebook एक ऐसा चीज़ है जिसको आप किसी भी device में ओपन करके पढ़ सकते हो. तो दोस्तों आपको पता चल गया है की ebook क्या है और इसका काम क्या है! लेकिन आभी सवाल है की आप ebook कैसे लिख सकते हो मतलब यदि आपको ebook बनानी हो तो आप कैसे बनावोगे? तो उसके लिए आपको निचे बताया हुआ स्टेप को फॉलो करना है.
E-book कैसे लिखे और लिखने के लिए क्या क्या जरुरी है ?
यदि आपको ebook बनानी है तो आपको बहुत सरे option मिलेगा, जैसे की में जब कोई ebook बनता हु तब Office Word का इस्तेमाल करता हु, क्युकी यह मुझे बहुत आसन लगता है, आप भी MS Word को use करके ebook लिख सकते हो. तो एक ebook लिखने के लिए क्या कुछ लगता है चलिए देखते है.
1. आपको टॉपिक सेलेक्ट करना है जिस टॉपिक पर आप ebook लिखना चाहते है.
2. Microsoft Office Word का जरुरी होता.
3. Ebook sell करने के लिए एक बढ़िया सा ebook cover की जरुरत होगा.
E-book कैसे बनाये MS Office Word इस्तेमाल करके?
स्टेप 1. पहले आप MS Word को ओपन करे, आपके कंप्यूटर start पे जेक word सर्च करे आपको मिल जायेगा.
स्टेप 2. आब आप word को ओपन करे उसके बाद जिस टॉपिक पे आपको ebook लिखना है वो लिखना start करे. Ebook काफी लम्बा लिखना होता है 10-20 पेज का और फिर उससे भी बड़ी हो सकता है. और ebook लिखने में बहुत जादा टाइम की भी जरुरत पड़ता है.
स्टेप 3. में मान लेता हु आपने कोई 10, 20 या फिर 30 पेज की एक ebook लिख लिया है आभी आप इसको ebook format बनाकर ऑनलाइन sell करोगे, उसके लिए दोस्तों आपको आपने ebook को pdf फाइल में save करना होगा.
स्टेप 4. Word फाइल से File option पर जाये उसके बाद Save As पर क्लिक करे, उसके बाद Browser पर क्लिक करे.
स्टेप 5. ऊपर browse पर क्लिक करते ही आपके सामने एक box ओपन होगा उसमे से आप Ebook का नाम लिखे उसके बाद drop option से PDF सेलेक्ट करे उसके बाद कंप्यूटर पर pdf को save करे.
जो pdf फाइल आपने आभी save किया वोही आपके ebook है, आब आप इसको किसी के साथ शेयर कर सकते हो, या फिर आप sell करके पैसे भी कामा सकते हो.
यह पोस्ट भी पढ़े...
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आजका यह जानकारी आपको पसंद आया होगा और आपने इस पोस्ट से सिख गए होंगे की ebook क्या है और ebook कैसे बनाते है. तो यदि आपको यह जानकारी अच्छा लगा है तो कृपा करके पोस्ट को जितना हो सके आपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
very good post sirji .sir apne mobile me computer kaise chalae iske bare me please batae sir.
ReplyDeleteThanks ok..
Deletesir bhout accha likha h
ReplyDeleteThanks bro
Deletethanks good information about ebook
ReplyDeletemobile se ebook kaise bnaye plz btaiye bhai
ReplyDeleteVery nce post
ReplyDelete