आजके इस पोस्ट में हम आप लोगो के साथ शेयर करने वाले है की Computer kya hai और computer ki jankari, (basic computer in hindi) जो सायेद आपको नहीं पता है. दोस्तों अगर आपको कंप्यूटर के बारेमे Basic knowledge बढ़ाना है तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े.
मुझे काफी visitors ने पुचा था की कंप्यूटर किसने बनाया है? कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था? कंप्यूटर की full form क्या है? तो अगर आपके मन में भी ऐसा कोई सवाल आता है तो इस पोस्ट पढ़े.
कंप्यूटर आभी दुनिया भर में कितना लोक प्रिय है ये तो आपको पता ही है, आज से कुछ साल पहले भी इंडिया में कंप्यूटर पोपुलर नहीं था लेकिन आजके डेट में कंप्यूटर घर घर देखा जाता है. कुछ लोग ऐसा भी है जो काम के लिए कंप्यूटर use करता है तो कुछ लोग ऐसा है जो सिर्फ टाइम पास के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है.
कंप्यूटर आप किसी भी काम के लिए use करो कोई बात नहीं लेकिन कंप्यूटर के कुछ basic जानकारी है जो हर एक कंप्यूटर users को जानना बहुत जरुरी है.
अगर आपके मान में भी सवाल है की ये कंप्यूटर क्या है? तो में बता दू ये जो कंप्यूटर है ये एक electronic device है और सायेद आप सोचते है की Desktop और Laptop ही कंप्यूटर है लेकिन ऐसा नहीं है, वो सब कुछ कंप्यूटर है जो electricity चलता है. जैसे की मोबाइल भी एक कंप्यूटर है, आप अगर कोई smartwatch इस्तेमाल करते हो तो वो भी एक तरह के कंप्यूटर है.
Greek शब्द "Compute" से आया है "Computer" और latin शब्द "Computare" से आविष्कार हुआ है "Computer". तो आपको पता चल गया कंप्यूटर शब्द का आविष्कार कहा से और किस तरह हुआ था.
आभी चलिए जानते है की जिस कंप्यूटर को हम हर रोज इस्तेमाल करते है इसको किसने बनाया था.
Computer को सबसे पहले बनाया था "CHARLES BABAGE" नाम के एक British mathematician (गणितज्ञ) ने. Charles babage 1832 में "Analog computer" का आविष्कार किया था. इसके बाद Harvard university का Professor "HYWARD AKIN" ने एक Mechanical Computer बनाया था.
बाद में Digital computer आविष्कार हुआ जो की Mechanical Computer से 200 गुना तेज था, उसके बाद धीरे धीरे आजका कंप्यूटर आ गया जो हम लोग आभी इस्तेमाल करते है.
C = Commonly
O= Operated
M = Machine
P = Particularly
U = Used for
T = Technical and
E = Educational
R = Research.
ऊपर में आप लोगो को बता दिया है की कंप्यूटर का अविष्कार किसने किसने किया था? और काब किया था? साथ ही आपको यह भी जानकारी मिल गया की कंप्यूटर का फुल नाम क्या है.
आभी हम लोग कंप्यूटर के कुछ बेसिक के बारेमे जानने के कोसिस करेंगे. बेसिक मतलब अगर आपको कंप्यूटर के बारेमे कुछ भी पता नहीं है उन सब को लेकर बात करेंगे, जैसे की कितने type के कंप्यूटर होते है? सॉफ्टवेर क्या है? हार्डवेयर क्या है ये सब तो चाहिए जानते है.
आभी आप जो भी करोगे आपको कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगा, चाहे आप घर पर कोई नाम करो या office में कोई काम करो कंप्यूटर के बिना कुछ भी नहीं होगा. कंप्यूटर हर जगा use होता है, जैसे की - Bank, Office, Home, Schools, Collage हर किसी जगा कंप्यूटर की जरुरत होता है.
अगर आप कोई business start करना चाहते हो तो आपको कंप्यूटर चलाना जरुर सीखना होगा, अगर आप कोई सरकारी नोकरी के लिए apply करते हो तो उस जगा भी कंप्यूटर जानना जरुरी है. आजके डेट में कंप्यूटर के बिना आप कुछ नहीं कर सकते.
काम के अनुसार कंप्यूटर 3 प्रकार का होता है -
कंप्यूटर को चलने के लिए कंप्यूटर को जो सबसे जादा जरुरत होता है उन सबको एक साथ software कहा जाता है. सॉफ्टवेर का विकल्प नाम है program, कंप्यूटर पर अगर सॉफ्टवेर को रन ना किया जाये तो वो कंप्यूटर किसी का नहीं है सिर्फ एक डब्बा है.
क्युकी एक कंप्यूटर को रन करने के लिए सबसे जादा जरुरी है सॉफ्टवेर, सॉफ्टवेर के बिना कंप्यूटर कुछ भी नहीं है.
सॉफ्टवेर 2 तरह के होते है -
Exm:- Microsoft Office, Web Browser, Music Player, Photo Shop, etc.
Applications Software 2 तरह के होते है -
हर तरह के कंप्यूटर Application बनाने के लिए जिन जिन language का इस्तेमाल होता है उन सभी language को कंप्यूटर language कहा जाता है. जो language सिर्फ और सिर्फ कंप्यूटर ही समजता है. Exam: machine language, Assembly Language, High level language, COBOL, Basic, Pascal, FORTRAN, C, C++, Java, Algol, Mathematica, Python etc.
कंप्यूटर hardware यानि की कंप्यूटर के वो parts है जो हम देखने के साथ साथ छु भी सकते है, इन parts को Mechanical, Electrical, या Electrons Part भी कहा जाता है. एक कंप्यूटर में अलग अलग तरह के hardware parts होता है जैसे की-
मुझे काफी visitors ने पुचा था की कंप्यूटर किसने बनाया है? कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था? कंप्यूटर की full form क्या है? तो अगर आपके मन में भी ऐसा कोई सवाल आता है तो इस पोस्ट पढ़े.
कंप्यूटर आभी दुनिया भर में कितना लोक प्रिय है ये तो आपको पता ही है, आज से कुछ साल पहले भी इंडिया में कंप्यूटर पोपुलर नहीं था लेकिन आजके डेट में कंप्यूटर घर घर देखा जाता है. कुछ लोग ऐसा भी है जो काम के लिए कंप्यूटर use करता है तो कुछ लोग ऐसा है जो सिर्फ टाइम पास के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है.
कंप्यूटर आप किसी भी काम के लिए use करो कोई बात नहीं लेकिन कंप्यूटर के कुछ basic जानकारी है जो हर एक कंप्यूटर users को जानना बहुत जरुरी है.
Computer क्या है? कंप्यूटर की पूरी जानकारी?
अगर आपके मान में भी सवाल है की ये कंप्यूटर क्या है? तो में बता दू ये जो कंप्यूटर है ये एक electronic device है और सायेद आप सोचते है की Desktop और Laptop ही कंप्यूटर है लेकिन ऐसा नहीं है, वो सब कुछ कंप्यूटर है जो electricity चलता है. जैसे की मोबाइल भी एक कंप्यूटर है, आप अगर कोई smartwatch इस्तेमाल करते हो तो वो भी एक तरह के कंप्यूटर है.
Computer शब्द का अर्थ क्या है? और Computer का आविष्कार किसने किया था?
Greek शब्द "Compute" से आया है "Computer" और latin शब्द "Computare" से आविष्कार हुआ है "Computer". तो आपको पता चल गया कंप्यूटर शब्द का आविष्कार कहा से और किस तरह हुआ था.
आभी चलिए जानते है की जिस कंप्यूटर को हम हर रोज इस्तेमाल करते है इसको किसने बनाया था.
Computer को सबसे पहले बनाया था "CHARLES BABAGE" नाम के एक British mathematician (गणितज्ञ) ने. Charles babage 1832 में "Analog computer" का आविष्कार किया था. इसके बाद Harvard university का Professor "HYWARD AKIN" ने एक Mechanical Computer बनाया था.
बाद में Digital computer आविष्कार हुआ जो की Mechanical Computer से 200 गुना तेज था, उसके बाद धीरे धीरे आजका कंप्यूटर आ गया जो हम लोग आभी इस्तेमाल करते है.
- आधुनिक Computer का पिता - CHARLES BABBAGE (चार्ल्स बैबेज)
- Mechanical Computer का आविष्कार किया था - HYWARD AKIN
Computer का Full Name क्या है ?
C = Commonly
O= Operated
M = Machine
P = Particularly
U = Used for
T = Technical and
E = Educational
R = Research.
Computer की basic जानकारी
आभी हम लोग कंप्यूटर के कुछ बेसिक के बारेमे जानने के कोसिस करेंगे. बेसिक मतलब अगर आपको कंप्यूटर के बारेमे कुछ भी पता नहीं है उन सब को लेकर बात करेंगे, जैसे की कितने type के कंप्यूटर होते है? सॉफ्टवेर क्या है? हार्डवेयर क्या है ये सब तो चाहिए जानते है.
1. Computer का Use :
आभी आप जो भी करोगे आपको कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगा, चाहे आप घर पर कोई नाम करो या office में कोई काम करो कंप्यूटर के बिना कुछ भी नहीं होगा. कंप्यूटर हर जगा use होता है, जैसे की - Bank, Office, Home, Schools, Collage हर किसी जगा कंप्यूटर की जरुरत होता है.
अगर आप कोई business start करना चाहते हो तो आपको कंप्यूटर चलाना जरुर सीखना होगा, अगर आप कोई सरकारी नोकरी के लिए apply करते हो तो उस जगा भी कंप्यूटर जानना जरुरी है. आजके डेट में कंप्यूटर के बिना आप कुछ नहीं कर सकते.
2. Computer के प्रकार (Type of Computers) :
काम के अनुसार कंप्यूटर 3 प्रकार का होता है -
- Digital Computer
- Analog Computer
- Hybrid Computer
- Grid Computer
- Super Computer
- Mainframe Computer
- Mini Computer
- Micro Computer
- Desktop Computer
- Laptop Computer
- Palmtop Computer
- Notebook Computer
- Pocket Computer
- Home Computer
3. Software क्या है?
क्युकी एक कंप्यूटर को रन करने के लिए सबसे जादा जरुरी है सॉफ्टवेर, सॉफ्टवेर के बिना कंप्यूटर कुछ भी नहीं है.
सॉफ्टवेर 2 तरह के होते है -
- System Software
- Application Software
1. System Software :
Software जो कंप्यूटर में यूजर को ऐसा Environment दे, जिससे यूजर को कंप्यूटर चलाने में आसानी हो। ऐसे Softwares को System Software कहा जाता है । यह कंप्यूटर के Hardware और Application Software को मेनेज करता है। और उनसे काम करवाता है। System Software कई प्रोग्रामो और सॉफ्टवेयर का समूह है। System Software 4 traha ke hota hai-- Operating System Software
- Utility Software
- Translator software
- Graphical user interface Software
2. Application Software :
इनमे वे Software जो यूजर की प्रॉब्लम को हल करने के लिए बनाये जाते है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर End User होते है। यह सीधा यूजर को इंटरफ़ेस देते है। इन्हें जरूरत पढने पर कंप्यूटर पर Install और Remove किया जा सकता है। यह सॉफ्टवेयर System software की मदद से कंप्यूटर पर काम करते है।Exm:- Microsoft Office, Web Browser, Music Player, Photo Shop, etc.
Applications Software 2 तरह के होते है -
- Package software
- Customized software
4. Computer language क्या है?
हर तरह के कंप्यूटर Application बनाने के लिए जिन जिन language का इस्तेमाल होता है उन सभी language को कंप्यूटर language कहा जाता है. जो language सिर्फ और सिर्फ कंप्यूटर ही समजता है. Exam: machine language, Assembly Language, High level language, COBOL, Basic, Pascal, FORTRAN, C, C++, Java, Algol, Mathematica, Python etc.
5. Hardware की basic जानकारी
कंप्यूटर hardware यानि की कंप्यूटर के वो parts है जो हम देखने के साथ साथ छु भी सकते है, इन parts को Mechanical, Electrical, या Electrons Part भी कहा जाता है. एक कंप्यूटर में अलग अलग तरह के hardware parts होता है जैसे की-
CPU (CENTRAL PROCESSING UNIT) :
CPU का पूरा नाम Central Processing Unit है short में इसको CPU के नाम से बुलाया जाता है, यह कंप्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जो instruction हम कंप्यूटर को देते है यह पूरा करता है. कंप्यूटर के जटिल से जटिल काम बहुत आसानी से हो जाता है और यह केबल cpu के कारन ही होता है, और इसी कारण से CPU को कंप्यूटर ब्रेन कहा जाता है.
Computer Hardware 3 तरह के होते है:-
कंप्यूटर mouse किसको कहेते है हम सब जानते है, कंप्यूटर mouse use करके हम कंप्यूटर को fast control कर पते है. इसका नाम mouse किस लिए दिया गया है इसके पीछे भी एक कारन है, mouse दिखने में बिलकुल चूहे जैसा है इसी लिए सायेद मजाक से इसका नाम mouse रक्खा गया है.
7. Keyboard :
Keyboard कंप्यूटर के most important input device है, कंप्यूटर पर कुछ भी टाइप करने लिए और command send करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है. लेकिन हम normal लोग कीबोर्ड सिर्फ typing के लिए ही इस्तेमाल करते है.
8. Disk Driver :
कंप्यूटर डिस्क को चलने के लिए जिस driver की इस्तेमाल होता है उसी को Disk drive कहा जाता है, Disk driver 2 तरह के होते है.
Computer Input Device कोनसा है?
यह पोस्ट भी पड़े..
आभी तक हम आप लोगो के साथ Computer की basic जानकारी शेयर करने की कोसिस की है, मुझे लगता है इस पोस्ट से आपको कंप्यूटर के बारेमे काफी नया जानकारी मिला होगा, अगर आपको सचमे इस पोस्ट से कंप्यूटर के बारेमे कुछ अच्छा जानकारी प्राप्त हुआ है तो पोस्ट को जितना हो सके शेयर करे अपने दोस्तों के साथ.
HDD (Hard Disk Drive) :
HDD का पूरा नाम है hard disk drive इसका काम है कंप्यूटर डाटा को store करना, मतलब आपके कंप्यूटर में जितने भी video, audio, फोटो, documents save होता है वो सब HDD के कारन ही मुमकिन हो पाया है, आप कंप्यूटर में जो विंडोज इनस्टॉल किया है वो भी hard disk में इनस्टॉल है. आजसे कुछ साल पहले 1957 को IBM company ने सबसे पहले hdd का आविष्कार किया था.
RAM (RANDOM-ACCESS MEMORY) :
Ram का फुल नाम है Random Access Memory, यह भी एक type के storage है लेकिन ram में आपका डाटा कुछ टाइम के लिए save होता है उसके बाद जाब आप आपने कंप्यूटर या मोबाइल में काम करना off करते है तो ram से आपका सभी डाटा auto remove हो जाता है.
ROM (Read Only Memory) :
Rom का फुल form है Read Only Memory, Ram से बिलकुल अलग है rom यह भी एक तरह के storage है लेकिन rom से आपका डाटा auto remove नहीं होता है, जैसे की जब आप कंप्यूटर को बंद करने से ram आपना डाटा auto डिलीट कर देता है उसी जगा rom आपना डाटा खुद डिलीट नहीं करता है, जाब आपका कंप्यूटर on नहीं होता है तब भी आपका डाटा rom में save रहेता है, जैसे की CD or DVD एक तरह के ROM है.
DVD (DIGITAL VERSATILE DISC) :
DVD का full form है Digital Video Disc या फिर इसको Digital Versatile Disc नाम से भी पुकारा जाता है, डीवीडी भी एक type के memory है, जहा आप आपने video, फोटो, documents को save रख सकते है.
Motherboard :
Motherboard या फिर कुछ लोग इसको Main board के नाम से भी जानते है, नाम सुनकर ही आपको पता चल गया होगा की ये की काम का है, motherboard सिर्फ कंप्यूटर ही नहीं हर एक electronic device में होते है.
Monitor/LCD - (LIQUID CRYSTAL DISPLAY) :
LCD इसका फुल नाम है Liquid Crystal Display, आपको पता ही है इसका काम क्या है आपके, LCD या LED सिर्फ video देखने में हेल्प करता है.
Keyboard :
Keyboard एक कंप्यूटर के लिए बहुत जरुरी है, आजके date में market में बहुत type के keyboards मिलते है, कीबोर्ड का काम है typing करना. कंप्यूटर कीबोर्ड के under बहुत सी keys होता है है 81 से लेकर 102 तक किसी किसी कीबोर्ड में keys होता है.
Mouse :
Mouse कंप्यूटर के एक input device है, यह देखने में चूहे जैसे है इस लिए इसको माउस नाम से बुलाया जाता है.
Computer Hardware 3 तरह के होते है:-
- Input Device
- C.P.U
- Output Device
कंप्यूटर mouse किसको कहेते है हम सब जानते है, कंप्यूटर mouse use करके हम कंप्यूटर को fast control कर पते है. इसका नाम mouse किस लिए दिया गया है इसके पीछे भी एक कारन है, mouse दिखने में बिलकुल चूहे जैसा है इसी लिए सायेद मजाक से इसका नाम mouse रक्खा गया है.
7. Keyboard :
Keyboard कंप्यूटर के most important input device है, कंप्यूटर पर कुछ भी टाइप करने लिए और command send करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है. लेकिन हम normal लोग कीबोर्ड सिर्फ typing के लिए ही इस्तेमाल करते है.
8. Disk Driver :
कंप्यूटर डिस्क को चलने के लिए जिस driver की इस्तेमाल होता है उसी को Disk drive कहा जाता है, Disk driver 2 तरह के होते है.
- Hard Disk Drive
- Floppy Disk Drive
Computer के Input और Output Device क्या है?
Input और Out device क्या है उसके उपर अलग से पोस्ट हमे पहले ही कर चुके है, फिर भी मैं बता दू की कंप्यूटर के under जितने भी Hardware parts है वो सब Input और Output device के under अता है. निचे कोनसा device input है और कोनसा output वो एक लिस्ट के जरिये बताया गया है आप एक नजर देख लीजिये.Computer Input Device कोनसा है?
- Keyboard
- Graphics Tablets
- Cameras
- Video Capture Hardware
- Trackballs
- Barcode reader
- Digital camera
- Gamepad
- Microphone
- MIDI keyboard
- Mouse (pointing device)
- Joystick
Computer Output Device कोनसा है?
- Monitor (LED, LCD, CRT etc)
- Printers
- Head Phone
- Visual Display Unit
- Film Recorder
- Microfiche
- Plotters
- Projector
- LCD Projection Panels
- Computer Output Microfilm
- Speaker
आभी तक हम आप लोगो के साथ Computer की basic जानकारी शेयर करने की कोसिस की है, मुझे लगता है इस पोस्ट से आपको कंप्यूटर के बारेमे काफी नया जानकारी मिला होगा, अगर आपको सचमे इस पोस्ट से कंप्यूटर के बारेमे कुछ अच्छा जानकारी प्राप्त हुआ है तो पोस्ट को जितना हो सके शेयर करे अपने दोस्तों के साथ.
windows programing kis base par hai aur isme change kaise kare
ReplyDeleteHello dosto keya hal hai
ReplyDeletebhot acha
ReplyDeleteThanks bro
DeleteKeyboard input divice hai output nahi
ReplyDeletePost update bro thanks for support
Deleteachi post hai,
ReplyDeletebahut achchha samjhaya hai aapne
ReplyDeleteThanks for support
Deletenice blog sir aap ka content likhne ka style vakahi me fabulouse hai ! Aap isi tarah post likhate rahe aur humare Jaise newbian bloger ki help karate rahe thank you So much
ReplyDeleteThanks bro itna support karne ke liye
DeleteThanks
ReplyDeleteThat is a very good
ReplyDeletebahut achcha jankari hai thanks
ReplyDeleteBetter information of computer basic.
ReplyDeleteThanks For This Information
ReplyDeletenice article sir thanks for this information
ReplyDeleteHow to share Windows10 schreen in desktop lcd plz reply
ReplyDeleteAap laptop se lcd me screen lana chahate hai? apna sawal clear karke bataye
DeleteSuper bro
ReplyDeletebahut hi accha likha hai aapane . thank you
ReplyDelete