Loading ...

Computer Ki Basic Jankari, कंप्यूटर की पूरी जानकारी

computer ki kuch basic jankari, computer kya hai? basic computer in hindi
आजके इस पोस्ट में हम आप लोगो के साथ शेयर करने वाले है की Computer Kya Hai और Computer ki Jankari, (Basic Computer in Hindi) जो सायेद आपको नहीं पता है. दोस्तों अगर आपको कंप्यूटर के बारेमे Basic Knowledge बढ़ाना है तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।

मुझे काफी Visitors ने पुचा था की कंप्यूटर किसने बनाया है? कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था? कंप्यूटर की full form क्या है? तो अगर आपके मन में भी ऐसा कोई सवाल आता है तो इस पोस्ट पढ़े।

कंप्यूटर आभी दुनिया भर में कितना लोक प्रिय है ये तो आपको पता ही है, आज से कुछ साल पहले भी इंडिया में कंप्यूटर पोपुलर नहीं था लेकिन आजके डेट में कंप्यूटर घर घर देखा जाता है। कुछ लोग ऐसा भी है जो काम के लिए कंप्यूटर Use करता है तो कुछ लोग ऐसा है जो सिर्फ टाइम पास के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है।

कंप्यूटर आप किसी भी काम के लिए Use करो कोई बात नहीं लेकिन कंप्यूटर के कुछ Basic जानकारी है जो हर एक कंप्यूटर Users को जानना बहुत जरुरी है।

basic-computer-in-hindi

Computer क्या है? कंप्यूटर की पूरी जानकारी?


अगर आपके मान में भी सवाल है की ये कंप्यूटर क्या है? तो में बता दू ये जो कंप्यूटर है ये एक Electronic Device है और सायेद आप सोचते है की Desktop और Laptop ही कंप्यूटर है लेकिन ऐसा नहीं है, वो सब कुछ कंप्यूटर है जो Electricity चलता है। जैसे की मोबाइल भी एक कंप्यूटर है, आप अगर कोई Smartwatch इस्तेमाल करते हो तो वो भी एक तरह के कंप्यूटर है।

Computer शब्द का अर्थ क्या है? और Computer का आविष्कार किसने किया था? 


Greek शब्द "Compute" से आया है "Computer" और latin शब्द "Computare" से आविष्कार हुआ है "Computer". तो आपको पता चल गया कंप्यूटर शब्द का आविष्कार कहा से और किस तरह हुआ था।

आभी चलिए जानते है की जिस कंप्यूटर को हम हर रोज इस्तेमाल करते है इसको किसने बनाया था।

Computer को सबसे पहले बनाया था "CHARLES BABAGE" नाम के एक British mathematician (गणितज्ञ) ने. Charles babage 1832 में "Analog computer" का आविष्कार किया था. इसके बाद Harvard university का Professor "HYWARD AKIN" ने एक Mechanical Computer बनाया था।

बाद में Digital Computer आविष्कार हुआ जो की Mechanical Computer से 200 गुना तेज था, उसके बाद धीरे धीरे आजका कंप्यूटर आ गया जो हम लोग आभी इस्तेमाल करते है।
  1. आधुनिक Computer का पिता - CHARLES BABBAGE (चार्ल्स बैबेज)
  2. Mechanical Computer का आविष्कार किया था - HYWARD AKIN

Computer का Full Name क्या है?


कंप्यूटर का कोई सही फुल फॉर्म बताना मुश्किल है लेकिन फिरभी अगर आपको कोई पूछता है की कंप्यूटर पुरा नाम बताये तो आप उसका जवाब में "Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research" ये बता सकते है आपका जवाब सही होगा।
  • C = Commonly
  • O= Operated
  • M = Machine
  • P = Particularly
  • U = Used for
  • T = Technical and
  • E = Educational
  • R = Research.

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी


ऊपर में आप लोगो को बता दिया है की कंप्यूटर का अविष्कार किसने किसने किया था? और काब किया था? साथ ही आपको यह भी जानकारी मिल गया की कंप्यूटर का फुल नाम क्या है.

आभी हम लोग कंप्यूटर के कुछ बेसिक के बारेमे जानने के कोसिस करेंगे. बेसिक मतलब अगर आपको कंप्यूटर के बारेमे कुछ भी पता नहीं है उन सब को लेकर बात करेंगे, जैसे की कितने type के कंप्यूटर होते है? सॉफ्टवेर क्या है? हार्डवेयर क्या है ये सब तो चाहिए जानते है.

1. Computer का Use :


आभी आप जो भी करोगे आपको कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगा, चाहे आप घर पर कोई नाम करो या Office में कोई काम करो कंप्यूटर के बिना कुछ भी नहीं होगा. कंप्यूटर हर जगा use होता है, जैसे की - Bank, Office, Home, Schools, Collage हर किसी जगा कंप्यूटर की जरुरत होता है.

अगर आप कोई business start करना चाहते हो तो आपको कंप्यूटर चलाना जरुर सीखना होगा, अगर आप कोई सरकारी नोकरी के लिए apply करते हो तो उस जगा भी कंप्यूटर जानना जरुरी है. आजके डेट में कंप्यूटर के बिना आप कुछ नहीं कर सकते.

2. Computer के प्रकार (Type of Computers) :


काम के अनुसार कंप्यूटर 3 प्रकार का होता है -
  1. Digital Computer 
  2. Analog Computer 
  3. Hybrid Computer
और Digital Computer 5 type के होते है जैसे की -
  1. Grid Computer
  2. Super Computer
  3. Mainframe Computer
  4. Mini Computer
  5. Micro Computer
हम लोग जो कंप्यूटर use करते है वो है "Micro Computer" और ये micro कंप्यूटर 6 टाइप के होते है-
  1. Desktop Computer
  2. Laptop Computer
  3. Palmtop Computer
  4. Notebook Computer
  5. Pocket Computer
  6. Home Computer

3. Software क्या है?


कंप्यूटर को चलने के लिए कंप्यूटर को जो सबसे जादा जरुरत होता है उन सबको एक साथ सॉफ्टवेयर कहा जाता है. सॉफ्टवेर का विकल्प नाम है प्रोग्राम, कंप्यूटर पर अगर सॉफ्टवेर को रन ना किया जाये तो वो कंप्यूटर किसी का नहीं है सिर्फ एक डब्बा है.

क्युकी एक कंप्यूटर को रन करने के लिए सबसे जादा जरुरी है सॉफ्टवेर, सॉफ्टवेर के बिना कंप्यूटर कुछ भी नहीं है.

सॉफ्टवेर 2 तरह के होते है -
  1. System Software
  2. Application Software

1. System Software :

Software जो कंप्यूटर में यूजर को ऐसा Environment दे, जिससे यूजर को कंप्यूटर चलाने में आसानी हो। ऐसे Softwares को System Software कहा जाता है । यह कंप्यूटर के Hardware और Application Software  को मेनेज करता है। और उनसे काम करवाता है। System Software कई प्रोग्रामो और सॉफ्टवेयर का समूह है। System Software 4 तरह के होते है -
  1. Operating System Software
  2. Utility Software
  3. Translator software
  4. Graphical user interface Software

2. Application Software :

इनमे वे Software जो यूजर की प्रॉब्लम को हल करने के लिए बनाये जाते है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर End User होते है। यह सीधा यूजर को इंटरफ़ेस देते है। इन्हें जरूरत पढने पर कंप्यूटर पर Install और Remove किया जा सकता है। यह सॉफ्टवेयर System software की मदद से कंप्यूटर पर काम करते है।

Exm:- Microsoft Office, Web Browser, Music Player, Photo Shop, etc.

Applications Software 2 तरह के होते है -
  1. Package software
  2. Customized software

4. Computer language क्या है?


हर तरह के कंप्यूटर Application बनाने के लिए जिन जिन language का इस्तेमाल होता है उन सभी language को कंप्यूटर language कहा जाता है. जो language सिर्फ और सिर्फ कंप्यूटर ही समजता है. Exam: machine language, Assembly Language, High level language, COBOL, Basic, Pascal, FORTRAN, C, C++, Java, Algol, Mathematica, Python etc.

5. Hardware की basic जानकारी


कंप्यूटर hardware यानि की कंप्यूटर के वो parts है जो हम देखने के साथ साथ छु भी सकते है, इन parts को Mechanical, Electrical, या Electrons Part भी कहा जाता है. एक कंप्यूटर में अलग अलग तरह के hardware parts होता है जैसे की-

CPU (CENTRAL PROCESSING UNIT) :


CPU का पूरा नाम Central Processing Unit है short में इसको CPU के नाम से बुलाया जाता है, यह कंप्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जो instruction हम कंप्यूटर को देते है यह पूरा करता है. कंप्यूटर के जटिल से जटिल काम बहुत आसानी से हो जाता है और यह केबल cpu के कारन ही होता है, और इसी कारण से CPU को कंप्यूटर ब्रेन कहा जाता है।

HDD (Hard Disk Drive) :


HDD का पूरा नाम है hard disk drive इसका काम है कंप्यूटर डाटा को store करना, मतलब आपके कंप्यूटर में जितने भी video, audio, फोटो, documents save होता है वो सब HDD के कारन ही मुमकिन हो पाया है, आप कंप्यूटर में जो विंडोज इनस्टॉल किया है वो भी hard disk में इनस्टॉल है. आजसे कुछ साल पहले 1957 को IBM company ने सबसे पहले hdd का आविष्कार किया था।

RAM (RANDOM-ACCESS MEMORY) :


Ram का फुल नाम है Random Access Memory, यह भी एक type के storage है लेकिन ram में आपका डाटा कुछ टाइम के लिए save होता है उसके बाद जाब आप आपने कंप्यूटर या मोबाइल में काम करना off करते है तो ram से आपका सभी डाटा auto remove हो जाता है।

ROM (Read Only Memory) :


Rom का फुल form है Read Only Memory, Ram से बिलकुल अलग है rom यह भी एक तरह के storage है लेकिन rom से आपका डाटा auto remove नहीं होता है, जैसे की जब आप कंप्यूटर को बंद करने से ram आपना डाटा auto डिलीट कर देता है उसी जगा rom आपना डाटा खुद डिलीट नहीं करता है, जाब आपका कंप्यूटर on नहीं होता है तब भी आपका डाटा rom में save रहेता है, जैसे की CD or DVD एक तरह के ROM है।

DVD (DIGITAL VERSATILE DISC) :


DVD का full form है Digital Video Disc या फिर इसको Digital Versatile Disc नाम से भी पुकारा जाता है, डीवीडी भी एक type के memory है, जहा आप आपने video, फोटो, documents को save रख सकते है।

Motherboard :


Motherboard या फिर कुछ लोग इसको Main board के नाम से भी जानते है, नाम सुनकर ही आपको पता चल गया होगा की ये की काम का है, motherboard सिर्फ कंप्यूटर ही नहीं हर एक electronic device में होते है।

Monitor/LCD - (LIQUID CRYSTAL DISPLAY) :


LCD इसका फुल नाम है Liquid Crystal Display, आपको पता ही है इसका काम क्या है आपके, LCD या LED सिर्फ video देखने में हेल्प करता है।

Keyboard :


Keyboard एक कंप्यूटर के लिए बहुत जरुरी है, आजके date में market में बहुत type के keyboards मिलते है, कीबोर्ड का काम है typing करना. कंप्यूटर कीबोर्ड के under बहुत सी keys होता है है 81 से लेकर 102 तक किसी किसी कीबोर्ड में keys होता है।

Mouse :


Mouse कंप्यूटर के एक input device है, यह देखने में चूहे जैसे है इस लिए इसको माउस नाम से बुलाया जाता है।

Computer Hardware 3 तरह के होते है:-
  1. Input Device 
  2. C.P.U 
  3. Output Device
6. Mouse :

कंप्यूटर mouse किसको कहेते है हम सब जानते है, कंप्यूटर माउस का उपयोग करके हम कंप्यूटर को fफ़ास्ट कण्ट्रोल कर पते है. इसका नाम माउस किस लिए दिया गया है इसके पीछे भी एक कारन है, माउस दिखने में बिलकुल चूहे जैसा है इसी लिए सायेद मजाक से इसका नाम माउस रक्खा गया है।

7. Keyboard :

Keyboard कंप्यूटर के most important input device है, कंप्यूटर पर कुछ भी टाइप करने लिए और command send करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। लेकिन हम normal लोग कीबोर्ड सिर्फ typing के लिए ही इस्तेमाल करते है।

8. Disk Driver :

कंप्यूटर डिस्क को चलने के लिए जिस driver की इस्तेमाल होता है उसी को Disk drive कहा जाता है, Disk driver 2 तरह के होते है।
  1. Hard Disk Drive
  2. Floppy Disk Drive

Computer के Input और Output Device क्या है?

इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है उसके उपर अलग से पोस्ट हमे पहले ही कर चुके है, फिर भी मैं बता दू की कंप्यूटर के अंदर जितने भी हार्डवेयर पार्ट्स है वो सब Input और Output device के बिच अता है। निचे कोनसा डिवाइस इनपुट है और कोनसा आउटपुट वो एक लिस्ट के जरिये बताया गया है आप एक नजर देख लीजिये।


Computer Input Device कोनसा है?
  1. Keyboard
  2. Graphics Tablets
  3. Cameras
  4. Video Capture Hardware
  5. Trackballs
  6. Barcode reader
  7. Digital camera
  8. Gamepad
  9. Microphone
  10. MIDI keyboard
  11. Mouse (pointing device)
  12. Joystick
Computer Output Device कोनसा है?
  1. Monitor (LED, LCD, CRT etc)
  2. Printers
  3. Head Phone
  4. Visual Display Unit
  5. Film Recorder
  6. Microfiche
  7. Plotters
  8. Projector
  9. LCD Projection Panels
  10. Computer Output Microfilm 
  11. Speaker

कंप्यूटर बेसिक की जानकारी - FAQs:


कंप्यूटर कैसे सीखे?


यदि आपको कंप्यूटर सीखना है तो ये उतना मुश्किल काम नहीं है, कंप्यूटर सिखने के लिए आपको किसी के पास जाने की जरुरत नहीं है यदि आपको कंप्यूटर के बेसिक सीखना है तो इंटरनेट बहुत सरे फ्री ट्यूटोरियल है जिसको पढ़के या देखके आप कंप्यूटर सिख सकते हो। अब आपको ये ठीक करना है की आप कंप्यूटर के किस चीज़ को सीखना चाहते है सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर ये आपके ऊपर है।

कंप्यूटर सीखने में कितने समय लगेगा?


कंप्यूटर कोई एक बुक नहीं है की आप इसको एक या दो बार पढ़ने पर उसके बारेमे आपको सब जानकारी मिल जायेगा। कंप्यूटर सिखने का कोई लिमिट नहीं है जब तक कंप्यूटर आप सीखना चाहते हो सिख सकते हो। जितना इसका उपयोग करोगे उतना सीखते जाओगे। है यदि कुछ साल इसको लगातार इस्तेमाल करोगे तो इसका मास्टर बन सकते हो। 

कंप्यूटर की कौनसी कोर्स करना सही है Jobs से के लिये?


बहुत सी ऐसे कोर्स है जिसको करने के बाद आपको Job मिल सकता है जैसे की WEB Designing, VFX and Animation, Hardware and Networking Courses, Software and Programming Language Courses, Tally, Cyber Security Course, Microsoft Ofice Courses etc. इन से कोई कोर्स आप कर सकते हो।

कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है?


कंप्यूटर का पूरा नाम "Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research" है।

CPU का पूरा नाम क्या है?


CPU का पूरा नाम "Central Processing Unit" है।

कंप्यूटर में क्या क्या चीजें होती हैं?


कंप्यूटर का CPU होता है, RAM होता है, Monitor होता होता है, Mouse & Keyboard होता है, Motherboard होता है, SMPS होते है। और इन सभी को चलाने के लिए एक सॉफ्टवेयर होता है जिसका नाम विंडोज है।

यह पोस्ट भी पड़े..

आज अपने क्या सीखा?


आभी तक हम आप लोगो के साथ Computer की basic जानकारी शेयर करने की कोसिस की है, मुझे लगता है इस पोस्ट से आपको कंप्यूटर के बारेमे काफी नया जानकारी मिला होगा, अगर आपको सचमे इस पोस्ट से कंप्यूटर के बारेमे कुछ अच्छा जानकारी प्राप्त हुआ है तो पोस्ट को जितना हो सके शेयर करे अपने दोस्तों के साथ।

यदि कंप्यूटर से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल हमसे करे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

COMMENTS

BLOGGER: 28
  1. windows programing kis base par hai aur isme change kaise kare

    ReplyDelete
  2. Hello dosto keya hal hai

    ReplyDelete
  3. Keyboard input divice hai output nahi

    ReplyDelete
    Replies
    1. Post update bro thanks for support

      Delete
  4. bahut achchha samjhaya hai aapne

    ReplyDelete
  5. nice blog sir aap ka content likhne ka style vakahi me fabulouse hai ! Aap isi tarah post likhate rahe aur humare Jaise newbian bloger ki help karate rahe thank you So much

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks bro itna support karne ke liye

      Delete
  6. Samarkunai10/6/18

    Thanks


    ReplyDelete
  7. That is a very good

    ReplyDelete
  8. bahut achcha jankari hai thanks

    ReplyDelete
  9. Better information of computer basic.

    ReplyDelete
  10. Thanks For This Information

    ReplyDelete
  11. How to share Windows10 schreen in desktop lcd plz reply

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aap laptop se lcd me screen lana chahate hai? apna sawal clear karke bataye

      Delete
  12. Replies
    1. सुक्रिया भाई

      Delete
  13. Anonymous13/6/22

    very very good information

    ReplyDelete
  14. Anonymous2/8/22

    Bahot achhe se samajh aaya hai aapka dhanyawaad

    ReplyDelete
  15. Anonymous6/9/22

    Nice post.Tq so much for Ur post.

    ReplyDelete
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो निचे कमेंट करे, और कोई भी गलत शब्द का इस्तेमाल ना करे. अगर कोई भी गलत कमेंट किया तो आपके कमेंट डिलीट कर दिया जायेगा.

Name

Aadhaar,14,Affiliate Marketing,2,Android,152,AntiVirus,10,Aviskar & Khoj,46,Banking,10,Blogger Tips,71,Computer,189,Cricket,13,Design,2,Domain,4,Education,20,Facebook,70,Festival,6,Full Form in Hindi,33,Game,13,Gmail,23,Google,12,Hacking,1,Hardware,2,Hindi Review,6,Instagram Tips,7,Internet,133,Jio Phone,5,Make Money,24,Media Player,3,Microsoft Office,25,Mobile Operators,25,Motivational,2,MS Excel,10,MS Word,20,Operating System,7,PDF File,19,Photo Edit,37,Photoshop,11,Rochak Gyan,49,SEO,5,Software,43,Tech Gyan,74,Telegram,4,Template,2,Tips & Tricks,259,Top Website,11,Twitter Tips,1,Video Editing,18,Web Browser,14,Whatsapp Tips,37,Widget,12,Windows,47,Windows 10,36,Windows 11,2,Youtube,30,
ltr
item
My Hindi Tricks: Computer Ki Basic Jankari, कंप्यूटर की पूरी जानकारी
Computer Ki Basic Jankari, कंप्यूटर की पूरी जानकारी
computer ki kuch basic jankari, computer kya hai? basic computer in hindi
https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEgEWKPrtq9dbyj9-NgRVEqvu7zy1FD-q1H69L0oZywFkPiN5PYOzJlKhjH8QqmHZMSjol91s0Fxv_tjE1UwlVovMnSSY--HW3_vqNjc9sCKStB1ZOLn9kxkbkADtPV6xJ2BDNBtoTSFseb8PYOGlFJ1alSQRxdDD-P9roCodALTUOGl8F-fH91jLVIf=w615-h413
https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEgEWKPrtq9dbyj9-NgRVEqvu7zy1FD-q1H69L0oZywFkPiN5PYOzJlKhjH8QqmHZMSjol91s0Fxv_tjE1UwlVovMnSSY--HW3_vqNjc9sCKStB1ZOLn9kxkbkADtPV6xJ2BDNBtoTSFseb8PYOGlFJ1alSQRxdDD-P9roCodALTUOGl8F-fH91jLVIf=s72-w615-c-h413
My Hindi Tricks
https://www.myhinditricks.com/2016/12/computer-ki-jankari-hindi.html
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/2016/12/computer-ki-jankari-hindi.html
true
3284777665229241284
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content