नमस्कार दोस्तों, आज हम इस पोस्ट हम बात करने वाले है कंप्यूटर input device क्या है? और output device क्या है? यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते हो तो सायेद कही ना कही इनपुट और आउटपुट के बारेमे जरुर सुना होगा।
तो अगर आपको इन आउटपुट और इनपुट के बारेमे में सही जानकारी नहीं है तो निचे बताया हुआ जानकारी से आप इनके बारेमे जान सकते हो, साथ यह भी जान सकते हो की कंप्यूटर के कौन कौन device इनपुट है और कौन कौन देवीचे ओउपुत है।
आउटपुट Device बिलकुल इनपुट के विपरीत Parts है, आउटपुट को इनपुट device की तरह कोई command देने की जरुरत नहीं पड़ता।
ऊपर आभी तक आपको यह तो पता चल गया होगा की input और output दोनों अलग device है और दोनों का काम भी अलग है।
Input & Output Device क्या है?
इनपुट हो या आउटपुट यह वो सब Device है जो एक कंप्यूटर के साथ जुड़े होते है मतलब यह दोनों Device एक कंप्यूटर के हार्डवेयर के Parts है।
सॉफ्टवेर के साथ इनपुट और आउटपुट के किसी तरह लिंक नहीं है।
एक कंप्यूटर को चलाने के लिए जीतते हार्डवेयर parts की जरुरत होती है उन सभी को इनपुट और आउटपुट device कहा जाता है।
इनपुट हो या आउटपुट दोनों का काम अलग अलग होता है। लेकिन कुछ कुछ device ऐसा है जो आउटपुट और इनपुट दोनों का काम कर लेते है, जैसे की "Modems, Network Cards, Touch Screen".
इनपुट Device क्या है?
इनपुट Device वो होते है जिससे कुछ डाटा कंप्यूटर में जाते है जैसे की माउस, कीबोर्ड, हम जाब माउस के जरिये कंप्यूटर को कोई command देते है तो कंप्यूटर उसको आपने भाषा में convert करता है उसके बाद वो डाटा कंप्यूटर मॉनिटर में दीखता है. तो यही है कंप्यूटर के इनपुट device और इसका काम।
अभी हम देखंगे की कंप्यूटर के कौन कौन device को इनपुट Device कहा जाता है, तो निचे हमने पूरी लिस्ट दे दिया इन लिस्ट में जितने भी कंप्यूटर हार्डवेयर है यह सब के सब कंप्यूटर के इनपुट device है।
- Keyboard
- Graphics Tablets
- Cameras
- Video Capture Hardware
- Trackballs
- Barcode reader
- Digital camera
- Gamepad
- Microphone
- MIDI keyboard
- Mouse (pointing device)
- Joystick
- ATM
- Scanner
- Web Cam
- OMR
- Light Pen
- BarCode Reader
Input Device कितने प्रकार है?
अभी तक अपने इनपुट डिवाइस के काफी कुछ जान गए होंगे, लेकिन क्या आपको पता है की इनपुट डिवाइस कितने प्रकार है और क्या क्या?
दोस्तों इनपुट डिवाइस कुल दो प्रकार है
- Manual Input Device
- Direct Input Device
Manual Input Device क्या है?
Manual Input Device होता है जिसको Manual निर्देश दिया जाता है, जैसे की जब हम कंप्यूटर पर कुछ टाइप करते है या माउस से किसी जगा क्लिक करते है तब हमें अपने हात से टाइप करना पड़ता है तब जाके टाइप होता या माउस क्लिक होता है, तो इस टाइप के जितने भी डिवाइस है उनको डिवाइस को Manual Input Device कहा जाता है।
Direct Input Device क्या है?
इस टाइप के इनपुट डिवाइस को निर्देश देने के लिए बाहरी मदद की आवश्यकता नहीं होती है, ये सभी डिवाइस खुदसे ही अपना काम कर लेता है, जैसे की Barcode Scanner, Biometric Scanner इत्यादि।
आउटपुट Device क्या है?
आउटपुट Device बिलकुल इनपुट के विपरीत Parts है, आउटपुट को इनपुट device की तरह कोई command देने की जरुरत नहीं पड़ता।
जैसे की हम इनपुट device में कंप्यूटर को कमांड देते है तब जेक वो काम करता है, लेकिन आउटपुट device पर सीधा डाटा आउटपुट होक कंप्यूटर मॉनिटर स्क्रीन में दिख जाता है, जैसे की headphone, monitor etc.
जब हम किसी इनपुट device से कंप्यूटर को कमांड देते है तब आउटपुट देवीचे में खुद्बा खुद रिजल्ट आ जाता है।
इनपुट के तरह बहुत सरे आउटपुट device भी होते है, यदि आपको नहीं पता कंप्यूटर के किस किस device को आउटपुट device कहेते है तो निचे एक लिस्ट दिया है इस लिस्ट में जितने भी Device है वो सब के सब आउटपुट है।
- Monitor (LED, LCD, CRT etc)
- Printers
- Head Phone
- Visual Display Unit
- Film Recorder
- Microfiche
- Plotters
- Projector
- LCD Projection Panels
- Computer Output Microfilm
- Speaker
आउटपुट डिवाइस कितने प्रकार है?
ऊपर हमने आउटपुट डिवाइस के बारेमे काफी कुछ जानकारी प्राप्त की है, लेकिन क्या आपको पता है हम जिस आउटपुट डिवाइस के बात कर रहे है ये कितने टाइप के होते है? यदि नहीं पता है तो बता दे की आउटपुट डिवाइस कुल दो प्रकार के होते है,
- Soft Copy Output Device
- Hard Copy Output Device
Soft Copy Output Device कौनसा है?
यदि soft copy device की बात की जाये तो Monitor और Speaker दोनों ही सॉफ्ट कॉपी डिवाइस है।
Hard Copy Device कौनसा है?
Hard Copy Device है वो डिवाइस है जिसको है छू सकते है देख सकते है और मेहसूस भी कर सकते है, जैसे की Printer एक हार्ड कॉपी डिवाइस है।
Input और Output Both Device?
ऊपर आभी तक आपको यह तो पता चल गया होगा की input और output दोनों अलग device है और दोनों का काम भी अलग है।
लेकिन कुछ Device ऐसे भी है जो इनपुट और आउटपुट दोनों का काम करता है. मतलब जिस जिस Device में आउटपुट के लिए इनपुट देना पढ़ता है उन सभी device को इनपुट और आउटपुट device कहेते है, जैसे की "Tuch Screen, Modems etc"
यदि आपको जानना है की ऐसा कोन कोन सा device है जो इनपुट और आउटपुट दोनों का काम करता है, तो निचे हमने एक लिस्ट दिया है इन लिस्ट में जितने भी device आपको दिखेगा वो साब के साब इनपुट और आउटपुट दोनों device है।
- Modems
- Network cards
- Touch Screen
- Audio Cards / Sound Card
- FAX
इनपुट और आउटपुट Device क्या है वीडियो में जाने -
FAQs:
माउस इनपुट डिवाइस है या आउटपुट?
माउस एक इनपुट डिवाइस है।
कीबोर्ड Input है या Output?
कीबोर्ड एक Input डिवाइस है।
मॉनिटर किस प्रकार के डिवाइस है?
मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है?
इनपुट डिवाइस का उदाहरण क्या है?
माउस, कीबोर्ड, माइक्रोफोन, कैमरा ये सब इनपुट डिवाइस है।
आउटपुट डिवाइस कौन सा है?
मॉनिटर, प्रिंटर, हैडफ़ोन ये सब आउटपुट डिवाइस है।
यह पोस्ट भी पढ़े...
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आजका यह जानकारी आपको पसंद आया होगा और आपने इस पोस्ट से जान गए होंगे की कंप्यूटर के input device क्या है और output device क्या है? यदि आपको यह जानकारी सचमे पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो सके आपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
- कीबोर्ड क्या है पूरी जानकारी?
- 32 bit और 64 bit CPU क्या है?
- OTG क्या है और Full Form क्या है?
- USB क्या है और इसका Full Form क्या है?
COMMENTS