Loading ...

Computer Hardware Ki Basic Jankari - कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है?

कंप्यूटर hardware की जानकारी? हार्डवेयर क्या है उदाहरण के साथ जानकारी हिंदी में?
आजके इस पोस्ट का टॉपिक है Computer Hardware Ki Jankari (computer hardware basic knowledge in hindi) मतलब hardware kya hai और कंप्यूटर में इसका काम क्या है इसी बारेमे बिस्तर में बात करने वाले हैं इस पोस्ट में. Computer hardware kya hai? ये मुझे अक्सर पूछते रहेते है, तो अगर आपके मान में भी कंप्यूटर हार्डवेयर को लेकर कोई भी सवाल है तो आजके बाद आपके मान में कोई सवाल नहीं रहेगा.

सायेद आपको है कंप्यूटर क्या है और इसका काम क्या है? अगर नहीं पता हैं तो आप उस पोस्ट को भी पढ़ सकते हो, क्युकी कंप्यूटर हार्डवेयर के बारेमे जानने से पहले कंप्यूटर के बारेमे जानना भी बहुत जरुरी है नहीं तो आपको clear सब कुछ समाज नहीं आयेगा. तो आब चलिए कंप्यूटर हार्डवेयर के कुछ बेसिक जानकारी के बारेमे जानते है.

hardware-kya-hai

Computer Hardware Ki Basic Jankari, हार्डवेयर क्या है?


एक Micro कंप्यूटर काफी सरे Electric और electronic mechanical parts को लेकर बनाया जाता है, और इस सभी Machines parts सॉफ्टवेर की मदद से चलता है और इन सभी Machines parts को एक साथ hardware कहा जाता है.

अगर आपको एक कंप्यूटर खरीद ना है तो आपको हार्डवेयर की अच्छी जानकारी होना बहुत जरुरी है नहीं तो आप कभी भी अच्छा कंप्यूटर खरीद नहीं सकोगे. अगर आप आजके इस पोस्ट को लास्ट तक सही से पड़ते हो तो आपको थोड़ा बहुत हार्डवेयर के बारेमे जानकारी मिले जायेगा यह मेरा उम्मीद है.

अगर आप एक कंप्यूटर expart नहीं हो तो आपको कंप्यूटर के "Processor, Mainboard, RAM, HDD, ODD, Graphics Card, Casing, Monitor" इन सब के बारेमे पहले थोड़ा बहुत जानना ही होगा. निचे में इन सभी हार्डवेयर parts के अलग अलग कम और कोनसा आपको खरीद ना चाहिए वो बता दिया है.

1. Processor :


कंप्यूटर के सबसे जरुरी हार्डवेयर parts में से एक है Processor, एक कंप्यूटर के लगभग सभी काम करते है ये Processor, Basically इसको ही CPU (Central Processing Unit) भी कहा जाता है. अगर आपके कंप्यूटर Processor अच्छा है तो आपका कंप्यूटर जादा fast काम करेगा.

आभी मार्किट में दो पोपुलर Processor मिलते है एक Intel और दूसरा AMD, लेकिन इन दोनों में से सबसे जादा अच्छा है Intel. Processor खरीद ने से पहले आपको उसका सीरीज क्या है वो जानना होगा क्युकी सीरीज के ऊपर Depend करता है कोनसा processor कितना fast कम करेगा.

Intel के पहला जो processor होता था वो Pentium Series का होता था उसके बाद और भी बहुत सीरीज आया जैसे की "Celeron series, Core Series, i Series". Pentium Series के P1 से P2 अच्छा है, और P2 से P3 अच्छा है, और P3 से P4 अच्छा है, इसके मतलब same clock speed P1 से P2 का स्पीड जादा है।

और Pentium Series के अच्छा है Core Series क्युकी इसका speed जादा है, Core Series के under अता है Core 2 Quad> Core 2 Duo> Dual Core. और Core "i" series processor के under अच्छा है "Core i7 extreme> Core i9> Core i7> Core i5> Core i3". और आभी जादा इस्तेमाल कटे है core series का, जैसे की आप i3, i5, i7, i9 कोई भी खरीद सकते हो आपके कंप्यूटर और आपके काम के जरुरत के हिसाब से।

2. Mainboard or Motherboard :


Motherboard एक कंप्यूटर के जान है इसी लिए इसको main board भी कहा जाता है, कंप्यूटर हार्डवेयर के सब से जरुरी parts है motherboard. कंप्यूटर के लगभग सभी जरुरी parts motherboard के साथ जुड़े होते है, जैसे की Processor, Ram etc. Motherboard अगर आपको लेना है तो आप "Gigabyte, Intel, Foxcon, Asus" इन में से कोई भी brand के ले सकते है, लेकिन मुझे अच्छा लगता है Gigabyte motherboard, बाकि Asus का भी बहुत अच्छा होता है।

Main board का पॉर्ट दो टाइप के होता है एक IDE और दूसरा S-ATA, लेकिन आभी जादातर S-ATA ports का motherboard जादा देखा जाता है. लगभग सभी S-ATA motherboard में एक IDE port होता है, अगर जरुरत पड़े तो IDE तो S-ATA Converter इस्तेमाल करके S-ATA port के Motherboard में IDE Device use किया जा सकता है।

RAM- Random Access Memory :


RAM का फुल नाम है (Random Access Memory) यह भी एक कंप्यूटर के स्पीड फ़ास्ट करने में मदद करता है. अगर आपको अच्छा brand के RAM चाहिए तो आप "Transcend, Twinmos" इनमे से कोई भी एक कंपनी का ले सकते हो. RAM जितना होगा आपका कंप्यूटर उतना fast होगा, मतलब 1GB के जगा अगर आप 2GB RAM इस्तेमाल करोगे तो आपके PC स्पीड जादा होगा।

RAM का अगर Bus Frequency जादा होगा तो ram speed बड़ेगा, RAM का type अगर जादा अच्छा होगा तो कंप्यूटर speed अच्छा होगा , जैसे की DDR3 RAM का speed DDR2 ram से अच्छा है, लेकिन एक Problem आपके कंप्यूटर motherboard के slots जिस तरह का होगा उस हिसाब से RAM सेट करना होगा नहीं तो RAM कम नहीं करेगा, अगर आपके motherboard slots DDR2 supported है तो उस motherboard में DDR3 RAM support नहीं करेगा।

HDD - Hard Disk Drive :


HDD का फुल नाम है (Hard Disk Drive) इसका काम है कंप्यूटर डाटा save करना, मतलब जाब आपका कंप्यूटर ON नहीं रहेगा तब आप सभी कंप्यूटर डाटा HDD सेव रख सकते हो. Computer HDD Virtual RAM का भी काम करता है, HDD का सबसे अच्छा brand है WD, Samsung, Transcend, seagate ETC. दोस्तों आपके कंप्यूटर पर जितना भी फाइल या फिर आपके कंप्यूटर OS भी इसी hdd के under save रहेता है।

आपका कंप्यूटर HDD का साइज़ जितना जादा होगा उसमे फाइल saving भी उतना जादा होगा, अगर आपके hard डिस्क का RPM (Revolutions Per Minute) जादा होगा तो hard डिस्क का फाइल Transfer Rate भी जादा होगा। आपको market में 2 type के HDD मिलेगा एक external hard disk और दूसरा internal. लेकिन जादातर इस्तेमाल होता है Internal hard drive और यह कंप्यूटर के under इनस्टॉल होता है।

Casing :


यह भी बहुत जरुरी एक हार्डवेयर Parts है खास करके डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए, क्युकी इसी में कंप्यूटर हार्डवेयर के सभी parts इनस्टॉल होता है  जैसे की "Mainboard, HDD, ODD, RAM, Processor सब कुछ, लेकिन laptop कंप्यूटर में इसका कोई जरुरत नहीं होता है. Casing लिए कोई brand नहीं है आप आपने budget के हिसाब से कोई भी खरीद सकते हो. इसका प्राइस भी उतना जादा नहीं होता है आपको  500-800 के under मिल जाता है, लेकिन अगर आप Gaming कंप्यूटर के लिए खरीद ते हो तो उसका प्राइस बहुत जादा होता है।

ODD - Optical Disk Drive :


ODD का फुल नाम है (Optical Disk Drive) आसन भाषा में हम लोग इसको CD/DVD Writer के नाम से जादा जानते है, CD/DVD Writerके लिए अच्छा company है "Samsung, Asus, Lite-On, LG,"और भी बहुत अच्छा अच्छा brand है लेकिन ये मुझे अच्छा लगता है। आजके डेट में ODD का use सिर्फ OS यानि की windows install करने के लिए ही जादा इस्तेमाल होता है, लेकिन आभी CD Writer नहीं होता है आजके डेट में सब DVD Writer ही होते है। इसके मतलब यह नहीं की आप CD use नहीं कर सकते DVD Writer में CD और DVD दोनों support करता है।

Graphics Card or AGP - Accelerated Graphics Port Card :


अगर आपको high quality गेम खेलना है editing यानि की Graphics design का काम करना है तो कंप्यूटर पर एक Graphics card होना बहुत जरुरी है. अगर आपको Graphics Card खरीद ना है तो आप Asus, Gigabyte, Sapphire इन सभी brand का ले सकते हो। अगर आपका V-RAM जादा होगा तो आपको Graphics भी अच्छा मिलेगा, Simple Ram की तरह अगर V-Ram का type अच्छा होगा तो result अच्छा मिलता है।

Monitor :


बाकि सब hardware parts की तरह monitor भी बहुत जरुरी है एक desktop कंप्यूटर के लिए क्युकी laptop कंप्यूटर के साथ ही monitor ऐड होता है, अगर आपको desktop कंप्यूटर स्टार्ट भी हो जायेगा तो monitor के बिना वो आप नहीं देख सकोगे, आभी market में तिन type के monitor मिलता है LCD (Liquid Cristal Display) /LED (Light Emitting Diode) और 4k Monitor, अगर आपको कोई अच्छा monitor चाहिए तो आप LG, Dell, Samsung, Lenovo, Asus किसी भी brand का ले सकते हो आपने जरुरत के हिसाब से।

KeyBoard :


कीबोर्ड कंप्यूटर के सबसे जरुरी एक Input Device है, क्युकी कीबोर्ड के बिना आप कंप्यूटर के कोई भी काम नहीं कर सकते, इसी लिए कंप्यूटर हार्डवेयर के अलग अलग parts में से ये भी सबसे जरुरी एक Parts है. अगर आपको कंप्यूटर में कुछ भी टाइप करना है तो बिना कीबोर्ड के मुमकिन नहीं है, मतलब कंप्यूटर में सिर्फ Typing और कमांड लिखने के लिए ही कीबोर्ड का इस्तेमाल होता है।

Market में बहुत से ब्रांड का कीबोर्ड मिलता है जैसे की Logitech एक अच्छा बजट कीबोर्ड है, आपको वायर और Wire Less दोनों कीबोर्ड मिलता है wire कीबोर्ड में केबल होता है और wireless में केबल नहो होता है. तो आपको जो कीबोर्ड जरुरत है वो आपने हिसाब से खरीद सकते हो।

Mouse


कंप्यूटर हार्डवेयर की जरुरी कुछ parts में से माउस भी बहुत जरुरी है, यह दिखने में लगबग चूहे की तरह देखते है इसी लिए इसका नाम दिया गया था माउस. माउस एक Input Device है , इसको Pointing Devices के नाम से भी जाना जाता है।

अगर आपको कोई अच्छा माउस खरीद ना है तो मार्केट में बहुत से ब्रांडस मिलेगा की भी खरीद सकते हो, बाकि गेमिंग के लिए आपको थोड़ा अच्छा माउस ही लेना चाहिए।

Modem :


कंप्यूटर पर इन्टरनेट use करने के लिए इस हार्डवेयर device का बहुत जादा use होता है, अगर आपको इन्टरनेट use करना है कंप्यूटर पर तो आपको जरुर modem use करना होगा, नहीं तो आप pc पर इन्टरनेट नहीं चला सकते सकते. आभी जादातर wifi modem use होता है इसका बहुत फायदा है जैसे की अगर आपके घर में 1 से जादा कंप्यूटर है तो आप wifi modem के मदद से सभी कंप्यूटर में एक ही डिवाइस से इन्टरनेट कनेक्ट कर सकते है।

जैसे की आभी JIOFI आभी इंडिया में बहुत पोपुलर है आप इसका भी उपयोग कर सकते है।

UPS - Uninterruptible Power Supply :


UPS का फुल नाम है (Uninterruptible Power Supply) यह बैटरी का काम करता है, अगर आके घरमे या फिर ऑफिस में बिजली अचानक चला जाता है तो आपके कंप्यूटर कुछ टाइम के लिए UPS के मदद से ऑन करने में हेल्प करता है।

UPS दो तरह के होते है एक Online UPS और एक Offline UPS, ऑनलाइन UPS अगर आपके बिजली चला जाता है तो आपके कंप्यूटर ऑटो रीस्टार्ट नहीं होगा, जब की Offline UPS में restart हो जाता है, तो आब आप ही ठीक करे आपको कोनसा लेना better होगा।

Webcam :


वेबकेम असल में कैमरा का काम करता है, अगर आपके पास laptop है तो उसमे आपको पहले से एक Web Cam मिलता है, लेकिन अगर आप डेस्कटॉप कंप्यूटर इस्तेमाल करते हो तो आपको अलग से वेबकेम खरीद न होगा।

Web Cam का वाइज तो कोई जरुरी काम है नहीं की उसके बिना आपके कंप्यूटर काम नहीं करेगा, असल में लोग वेबकेम का उपयोग करता है वीडियो चैट, वीडियो कॉल करने के लिए, तो यदि आपको इसका जरुरत है तो आप खरीद सकते है।

Speaker :


यह भी एक कंप्यूटर हार्डवेयर के सबसे जरुरी device है, अगर आपको desktop कंप्यूटर में sound की जरुरत हो तो आपको speaker लेना ही पड़ेगा क्युकी desktop के साथ किसी तरह के internal speaker नहीं मिलता है, लेकिन अगर आपके पास laptop है तो आपको internal speaker उसी के साथ ही मिलता है।

तो मतलब Speaker सिर्फ म्यूजिक, साउंड सुनने के लिए ही इस्तेमाल होता है, अगर आपको ऑफिस के लिए डेस्कटॉप PC Setup करना है तो उसमे Speaker की उतना खास जरुरत है नहीं।

कंप्यूटर हार्डबोर्ड की पूरी जानकारी - FAQs;


कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है उदाहरण दो


कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर के वे भाग है जिन्हे हम देख तथा छू सकते है, जैसे की RAM, ROM, माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर।

हार्डवेयर के उदाहरण


हार्डवेयर वो भाग है जिन्हे हम देख तथा छू सकते है जैसे की "प्रोसेसर, रैम, हार्ड डिस्क, डीवीडी, कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर।

यह पोस्ट भी पढ़े..

आज अपने क्या जाना?


तो हम उम्मीद करते है की आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और आप आजके इस आर्टिकल से Computer Hardware के बारेमे भी जान लिया है, अगर आपको आजके यह जानकारी पसंद आया है की कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है और कंप्यूटर हार्डवेयर की उदाहरण क्या है तो आपको जवाब मिल गया होगा, तो आर्टिकल अगर पसंद आया तो आर्टिकल को शेयर करे।

COMMENTS

BLOGGER: 4
  1. Great Website | Sir Me Aap ka Blog Daily Read Karta Hu ..Aap ke Article bahoot Usefull hote hai ...Thank You So Much Keep Blogging

    ReplyDelete
  2. DEAR BHAI
    AAP APNA WEBSITE KAISE BANAYE HAI
    USKE BARE ME JANKARI DE

    ReplyDelete
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो निचे कमेंट करे, और कोई भी गलत शब्द का इस्तेमाल ना करे. अगर कोई भी गलत कमेंट किया तो आपके कमेंट डिलीट कर दिया जायेगा.

Name

Aadhaar,13,Affiliate Marketing,2,Android,151,AntiVirus,10,Aviskar & Khoj,46,Banking,10,Blogger Tips,71,Computer,187,Cricket,13,Design,2,Domain,4,Education,20,Facebook,70,Festival,6,Full Form in Hindi,33,Game,13,Gmail,23,Google,12,Hacking,1,Hardware,2,Hindi Review,6,Instagram Tips,7,Internet,132,Jio Phone,5,Make Money,24,Media Player,3,Microsoft Office,25,Mobile Operators,24,Motivational,2,MS Excel,10,MS Word,20,Operating System,7,PDF File,18,Photo Edit,35,Photoshop,11,Rochak Gyan,49,SEO,5,Software,43,Tech Gyan,75,Telegram,3,Template,2,Tips & Tricks,259,Top Website,11,Twitter Tips,1,Video Editing,18,Web Browser,13,Whatsapp Tips,37,Widget,12,Windows,46,Windows 10,35,Windows 11,1,Youtube,30,
ltr
item
My Hindi Tricks: Computer Hardware Ki Basic Jankari - कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है?
Computer Hardware Ki Basic Jankari - कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है?
कंप्यूटर hardware की जानकारी? हार्डवेयर क्या है उदाहरण के साथ जानकारी हिंदी में?
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhtC-zxOi6wgdNazmyiUZx06ZzcN6sm365s7IVbG7GYX3LOvZzpQKUH7oYYZrzbBVXTcct81rgm50IhwYbPC4IGnRmAoaM_tdqlpcPLPuikajzmY0SV5I17aUetpUAZbn7ONzpe7fivlGbDuq5C4cOuQnyL9DZTosHM-YkKR5ff2fVWoc7rI3Di2Y0I_WQ/s16000/hardware%20kya%20hai.png
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhtC-zxOi6wgdNazmyiUZx06ZzcN6sm365s7IVbG7GYX3LOvZzpQKUH7oYYZrzbBVXTcct81rgm50IhwYbPC4IGnRmAoaM_tdqlpcPLPuikajzmY0SV5I17aUetpUAZbn7ONzpe7fivlGbDuq5C4cOuQnyL9DZTosHM-YkKR5ff2fVWoc7rI3Di2Y0I_WQ/s72-c/hardware%20kya%20hai.png
My Hindi Tricks
https://www.myhinditricks.com/2017/03/computer-hardware-ki-sabhi-jankari-hindi.html
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/2017/03/computer-hardware-ki-sabhi-jankari-hindi.html
true
3284777665229241284
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content