Loading ...

Blogger पर फ्री Blog कैसे बनाये? ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कमाये -2025

Blog or Website kaise banaye? फ्री Blog कैसे बनाये? ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाते है?
आजके इस पोस्ट में हम सिखने वाले है की Blog या Website कैसे बनाते है? यदि आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हो और चाहते हो ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन पैसा Earn करोगे, तो इस पोस्ट को फॉलो करके आपने खुदके एक फ्री ब्लॉग बनाके उस वेबसाइट से ऑनलाइन पैसा कामा सकते हो।

आजके समय में ब्लॉग बनाना जादा मुस्किल काम नहीं है और ब्लॉग बनाने के लिए पैसा भी नहीं लगता, बिलकुल फ्री में आप एक अच्छा ब्लॉग बना सकते हो।

हममे से बहुत सी सोचते है की Blog बनाने का फायदा क्या होगा? क्या सही में इससे पैसा मिलेगा?

तो देखिये ब्लॉग बनाने में आपको फायदा ही फायदा है यदि आप सही से काम करते हो तो। जैसे की अगर आपको किसी चीज़ के ऊपर अच्छा ज्ञान है और आप आपने ज्ञान दुसरे के साथ शेयर करना चाहते है तो वेबसाइट या ब्लॉग के मदद से आप आपने ज्ञान दुसरे लोगो के साथ बहुत आसानी से शेयर कर सकते हो। और लोगो के मदद करते करते उसी ब्लॉग से आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो। ब्लॉग से पैसा कैसे कमाते है उसके बारेमे आपको एकदम निचे जानकारी मिलेगा।

website-kaise-banaye

Google Blogspot पर Free Blog कैसे बनाये?


ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सी platform है लेकिन सभी platform उतना अच्छा नहीं है और इस्तेमाल करना भी आसन नहीं है, जैसे की Wordpress आजके समय में एक अच्छा platform है लेकिन इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़ा बहुत coding ज्ञान होना जरुरी है साथ ही इसमें पैसा भी खर्च करना छोटा है Hosting खरीदने के लिये।

तो यदि आपके पास Hosting खरीदने का पैसा नहीं है और आप को Coding का भी ज्ञान नहीं है तो आप Blogger का इस्तेमाल करके एक फ्री blog बना सकते हो।

Blogger एक फ्री blogging platform है और यह बिलकुल फ्री है, इसमें आपको hosting बगेर खरीद ने की जरुरी नहीं है, साथ ही अगर आपको coding भी खास ज्ञान नहीं है तो भी आप blogger पर वेबसाइट बना सकोगे.

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?


जैसे की हमने बताया की blogger बिलकुल फ्री एक प्लेटफार्म है तो इसमें आप फ्री में वेबसाइट बनवा सकते हो, काफी लोगो को लगता है की blogger अच्छा नहीं है वर्डप्रेस अच्छा है तो यह गलत है, यदि आपको Blogger vs Wordpress के बिच में अंतर जानना है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हो। तो आब चलिए जानते है Blogger पर एक फ्री वेबसाइट कैसे बनाते है।

स्टेप 1. सबसे पहले आप निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करे और blogger.com पर विजिट करे। उसके बाद CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करे।


website-kaise-banaye

स्टेप 2. ऊपर CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Login का पेज आयेगा, आपके पास अगर कोई भी Gmail ID है तो उसी जीमेल के ईमेल id और पासवर्ड को डालकर लॉग इन करे।

website-kaise-banate-hai

स्टेप 3. Gmail id और पासवर्ड से लॉगइन करने के बाद आपके सामने निचे की तरह पेज आयेगा। Display Name बॉक्स में आप एक नाम टाइप करे, जिस नाम से वेबसाइट बनानी है वो नाम टाइप करे, उसके बाद Continue to Blogger पर क्लिक करे।

website-kaise-banaye

स्टेप 4. ऊपर सब कुछ सही से करने के बाद आब निचे की तरह पेज खुलेगा इसमें आपको "CREATE NEW BLOG" पर क्लिक करना होगा।
website-kaise-banaye

स्टेप 5. यह option सबसे जरुरी है इसी बॉक्स में आपको आपना ब्लॉग नाम और address type करना होगा।
  • Title के बॉक्स में आप आपना वेबसाइट का नाम लिखे।
  • Address के बॉक्स में आपका वेबसाइट का address नाम लिखे. मतलब जिस नाम से आप वेबसाइट बनाना चाहते है वो नाम लिखे, जैसे की हमारा ये वेबसाइट है myhinditricks तो हमको यही लिखा है उसी तरह आप भी लिखे।
  • Create blog पर क्लिक करे और आपना website बनाये।

website-kaise-banaye
  • [message]
    • जरुरी सुचना
      • आपका पहला ऑनलाइन website बान चूका है, आपने blog बनाते समय address बॉक्स में जो वेबसाइट नाम लिखा था उसके साथ blogspot.com ऐड करके किसी भी browser में जेक सर्च करे आपको आपना वेबसाइट देखने को मिलेगा। जैसे की ऊपर आप देह सकते हो हमने parvez-web-test नाम दिया है तो हमारा वेबसाइट ओपन होगा parvez-web-test-blogspot.com इससे आप भी इसको type करके चेक करे।

Blogger ब्लॉग पर थीम इनस्टॉल कैसे करे?


आभी आभी अपने आपना पहला website बना लिया है, लेकिन उसमे आभी बहुत काम करना बाकि है जैसे की आपको एक अच्छा थीम इनस्टॉल करना होगा, वेबसाइट में पोस्ट लिखना होगा, गूगल में वेबसाइट को submit करना होगा और भी बहुत कुछ जो आप धीरे धीरे सिख जाओगे।

स्टेप 1.  तो आभी हम सीखेंगे वेबसाइट में थीम कैसे इनस्टॉल करते है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको blogger.com पर जेक gmail और password से login करना होगा तो आपको आपने वेबसाइट के Dashboard देखने को मिलेगा उसमे से निचे आपको THEME का option मिलेगा आप उस पर क्लिक करे।

website-par-template-install-kaise-kare

स्टेप 2. Theme पर क्लिक करते ही आपको right साइड में बहुत सरे फ्री थीम मिलेगा जो थीम आपको अच्छा लगता है उस पर क्लिक करे उसके बाद निचे से Apply बटन पर क्लिक करके वेबसाइट में थीम इनस्टॉल करे 

blogger-par-theme-install-kaise-kare

पूरी जानकारी के लिए - Blogger वेबसाइट पर थीम इनस्टॉल कैसे करे?

Blog पर Post कैसे करे?


ब्लॉग बनाने का असली मकसद है पोस्ट लिखना और content लिखने के लिए आपको ब्लॉग में पोस्ट करना होगा, यदि आपको new post करना नहीं अता तो निचे दखिये।

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने वेबसाइट को login करके ऊपर New Post पर क्लिक करे।

blog-par-post-publish-kaise-kare

स्टेप 2. Title बॉक्स में आप जो पोस्ट लिखना चाहते है वो टाइटल लिखे, उसके बाद निचे बो बढ़ा सा बॉक्स है उसमे आप आपना पोस्ट लिखे, उसके बाद Publish पर क्लिक करे। Publish पर क्लिक करते ही आपका पोस्ट आपके वेबसाइट पर दिखेगा।

blogger-par-post-kaise-kare

और जानकारी के लिए - Blogger वेबसाइट पर पोस्ट Publish कैसे करे?

तो दोस्तों इसी तरह आप अपने खुदके एक फ्री वेबसाइट बना सकते हो, यदि आपको blogger के बारेमे और जानकारी चाहिए तो निचे दिया हुआ पोस्ट को एक एक करके पढ़ सकते हो उससे आपको काफी जानकारी मिलेगी।

ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?


अभी अभी हमने सीखा की गूगल पर एक फ्री वेबसाइट Blog कैसे बनाते है, लेकिन एक वेबसाइट हम क्यों बनाते है जाहिर सी बात है की पैसा कामना। है दोस्तों आजके समय में जो भी एक वेबसाइट बनाते है वो पैसे कमाने के लिए ही बनाते है। तो आज हम आप लोगो को बताने वाला हु की आप भी कैसे अपने वेबसाइट से पैसे कमा सकते हो।

वैसे तो वेबसाइट और ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए बहुत सी रस्ते है, लेकिन सही तरीका उतना आसान नहीं होता है। ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए आप अगर इस पोस्ट को पढ़ते हो तो आपको ज्यादा जानकारी मिलेगा। जो भी हो वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए निचे हम दो तरीका बताया है आप उनमे से किसी भी एक तरीके से पैसे कमा सकते हो।

1. गूगल Adsense : 


आजके समय में जितने भी हिंदी ब्लॉग है वो ज्यादातर अपने हिंदी ब्लॉग से पैसे कमाते है Adsense के मदद से, यदि आपके वेबसाइट में अच्छा खासा पोस्ट है और ट्रैफिक भी हर रोज 1000 से 2000 तक आता है तो Adsense के मदद से आप हर month कुछ पैसा तो आसानी से कमा सकते हो।

गूगल Adsense पर apply करने के लिए आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है आप सिंपल Apply Adsense पर क्लिक करे उसके बाद कुछ सिंपल सा स्टेप है उसको fill up करे बस उसके बाद २-३ दिन वेट करे यदि गूगल को लगता है आपके वेबसाइट Adsense के लिए सही है तो आपको Adsense का ads मिल जायेगा। उसी एड्स को आप अपने वेबसाइट पर लगा सकते हो और उसी एड्स से आपको पैसे मिलगा। 

2. Affiliate marketing : 


दूसरा तरीका है affiliate marketing, यदि आपको adsense नहीं मिल रहा है और आपका वेबसाइट हिंदी नहीं है english में है तो आप affiliate marketing का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो और adsense से ज्यादा ही कमा सकते हो।

Affiliate marketing में आपको ज्यादा कुछ करने को नहीं होता है आप बस अपने वेबसाइट पर product का review लखना होता है और उसी पोस्ट में आपको उसी products का buy लिंक ऐड करना है, बस जो भी आपके उस लिंक से वो product को ख़रीदे का आपको उसका कुछ हिस्सा interest मिलेगा।

वैसे तो आप आजके डेट में Amazon Affiliate marketing कर सकते हो, इसके बारेमे पूरी जानकारी पाने के लिए आप Amazon Affiliate marketing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इस पोस्ट को पढ़े।

FAQ: ब्लॉग कैसे बनाये? ब्लॉग से जुड़े कुछ सवाल


1. मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये

यदि आप अपने मोबाइल से ब्लॉग बनाना चाहते हो तो blogger.com से ही बना सकते हो। बाकि कैसे बनाना है ऊपर बताया गया है सबसे आसान भाषा में।

2. गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये?

Blogger गूगल का ही नहीं और यदि आपको गूगल पर ब्लॉग बनाना है तो आप blogspot.com से बना सकते हो फ्री है और आसान भी है।

3. ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?

यह सवाल हर एक ब्लॉगर के दिमाग में आता है सबसे पहले की ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है? देखिये इसका कोई सही जवाब नहीं है, यदि आप अच्छा काम करते हो तो आपको अच्छा पैसा मिलेगा बिना काम के कोई पैसा नहीं देता ये बात समाज लो। बाकि ब्लॉग से आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हो।

4. न्यूज़ ब्लॉग कैसे बनाएं?

यदि आप एक News ब्लॉग बनाने का सोच रहे हो तो आप गूगल का फ्री blogger का इस्तेमाल करके बना सकते हो। ये फ्री है एक भी पैसा नहीं लगता। बाकि कैसा बनानी है ऊपर पोस्ट में बताया है एक बाद चेक कर लो।

ब्लॉग डिज़ाइन कैसे करे?

यदि आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को डिज़ाइन करना चाहते है तो निचे कुछ पोस्ट है जिसको फॉलो कर सकते हो उम्मीद करते है इन सभी पोस्ट से आपको अपने ब्लॉग डिज़ाइन करने में मदद मिलेगा।

यह भी पढ़े...
  • [message]
    • जरुरी सुचना
      • अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते है, या फिर डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित कोई सर्विस प्राप्त करना चाहते है, तो आप oflox से संपर्क कर सकते है।  क्यूंकि Oflox  एक Best Digital Marketing Company In Dehradun है।

आज अपने क्या सीखा?


तो दोस्तों उम्मीद करते है की आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और आपने इस पोस्ट से सिख चुके है की फ्री Blog कैसे बनाते है, यदि आपको आजका यह जानकारी अच्छा लगा है तो कृपा करके इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

COMMENTS

Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content