Loading ...

Amazon Affiliate से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Amazon affiliate Se Online Paise Kaise Kamaye, अमेज़न से पैसे कैसे कमाए? Amazon affiliate अकाउंट कैसे बनाये?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में बहुत ही मजेदार एक टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है और वो है Amazon Affiliate क्या है? Amazon से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए? आजके समय में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, लेकिन इन्टरनेट से भी पैसा कमाया जाता है यह बहुत सी लोगो को अभी भी पता नहीं है।

दोस्तों में सही कहे रहा हु मेरे फ्रेंड्स में ऐसा बहुत है जिनको अभी भी नहीं पता है की ऑनलाइन से भी पैसा कमाया जा सकता है। 

तो दोस्तों अगर आप अपने घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो Amazon आपके लिए एक बेस्ट प्लेटफार्म हो सकता है, सायेद आप अभी सोच रहे होंगे की amazon तो एक shopping वेबसाइट है इससे पैसा कैसे मिलेगा? आपका सोच सही है amazon आपको ऐसे ही बैठे बैठे पैसा नहीं देगा उसके लिए आपको थोड़ा काम भी करना होगा, जिसके बारेमे आज हम आप लोगो के साथ बिस्तर बात करने वाले है।

देखिये दोस्तों amazon एक shopping वेबसाइट है यह सही है लेकिन amazon के और एक platform है जिसका नाम है amazon affiliate program, और हम इसी affiliate program का इस्तेमाल करके पैसा कमाएंगे, तो चलिए सुरु करते है।

amazon-affiliate-se-paise-kaise-kamaye

अमेज़न Affiliate क्या है? Amazon से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?


अभी आपके मान में बहुत सी सवाल आ रहा होगा की यह Amazon affiliate क्या है और यह आपको पैसा क्यों देगा? देखिये दोस्तों में पहले भी कहे चूका हु आपको amazon ऐसे ही पैसा नहीं देगा आपको कुछ काम करना होगा, और आपको जो काम करना होगा वो है की amazon के products आपको sell करना होगा।

आपको तो पता है की आजके समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन shoping करना ही ज्यादा पसंद करते है, तो amazon से पैसे कमाने के लिए आपको जो करना है वो है निचे दिया हुआ टिप्स को फॉलो करके एक amazon affiliate अकाउंट बनानी है उसके बाद amazon के कोई भी products choose करना है और उसका एक लिंक create करके दुसरे के साथ शेयर करना है, जब कोई आपके उस लिंक से कोई भी products ख़रीदे गा तो उस product के कुछ कमीशन आपको मिलेगा। उम्मीद है आपको समाज आ गया है की amazon affiliate क्या है? तो आब चलिए जानते है की amazon affiliate पर काम करने के लिए आपको क्या कुछ करना होगा।

Amazon से पैसा कमाने के लिए क्या कुछ जरुरी है?


Amazon से पैसा कमाने के लिए या amazon affiliate marketing के काम करने के लिए आपके पास भी एक platform होना जरुरी है amazon products बेचने के लिए, किस टाइप के platform चाहिए निचे बताया गया है।

1. फेसबुक पेज : हम सबके पास फेसबुक ID तो होता ही है, तो अगर आपके पास कोई ऐसा फेसबुक ID या पेज है जिसमे बहुत सरे friends या like हो तो आप उस फेसबुक id और पेज को इस्तेमाल कर सकते हो amazon products सेल करने के लिए।

2. Youtube चैनल : आजके डेट में हर कोई Youtube चैनल बना रहा है, तो आप भी एक फ्री Youtube चैनल बनाकर उसमे amazon के कोई भी Products review करके अपना affiliate लिंक शेयर करके पैसा कामा सकते हो।

3. वेबसाइट या ब्लॉग : अगर आप seriously amazon पर काम करना चाहते हो और इसी में अपना लाइफ बनाना चाहते हो तो आपको एक वेबसाइट या फिर ब्लॉग बनाना होगा जिसका nich amazon products के ऊपर होगा।

तो दोस्तों amazon से पैसा कमाने के लिए ऊपर बताया हुआ किसी भी प्लेटफार्म का उपयोग आप कर सकते हो। आब चलिए देखते है की amazon affiliate अकाउंट कैसे बनाते है और products affiliate लिंक कैसे बनाते है।

Amazon Affiliate अकाउंट कैसे बनाये?


इस काम के लिए आपको किसी तरह के पैसा देनी की जरुरत नहीं है आप बिलकुल मुफ्त में एक अकाउंट बना सकते हो, तो निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करके अपना अकाउंट बनाये।

स्टेप 1. सबसे पहले निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके amazon affiliate वेबसाइट पर विजिट करे उसके बाद Create your Amazon Account पर क्लिक करे।


amazon-se-paise-kamaye

स्टेप 2. आब अपना नाम, Email, कोई भी Password डालके फिर से Create your Amazon Account पर क्लिक करे।

amazon-se-paise-kamaye

स्टेप 3. जो ईमेल ID अपने डाला है उसी ईमेल पर एक OTP जायेगा उस OTP कोड को Copy करके निचे बॉक्स में डालके Verify पर क्लिक करना है।

amzon-affiliate-se-paise-kaise-kamaye

स्टेप 4. ऊपर अकाउंट Verify करने के बाद आपके सामने निचे की तरह option खुलेगा, इधर आपको 4 स्टेप मिलेगा जिस आपको Account Information, Website and Mobile App List, Profile, Start Using Associates Central फॉर्म को भरना होगा।

स्टेप 5. तो सबसे पहले आपके सामने Account Information फॉर्म आयेगा इधर आपको आपके बारेमे बिस्तर Info डालना होगा जैसे की आपका नाम, एड्रेस, सिटी, पिन कोड, फ़ोन नंबर, उसके बाद The Page Listed Above को सेलेक्ट करके No को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है।

amazon-se-online-paise-kaise-kamaye

स्टेप 6. ऊपर सभी Info सही से भरने के बाद Next पर क्लिक करते ही आपके सामने Website and Mobile App List option खुलेगा, इधर आपको अपने वेबसाइट या फिर मोबाइल Apps के Address डालना होगा। मन लेते है आप अपने वेबसाइट से Aamazon Products sell करोगे तो आप अपने उसी वेबसाइट के URL टाइप करे बस।

amazon-se-online-paise-kaise-kamaye

स्टेप 7. ऊपर अपने वेबसाइट ऐड कद दिया, आब आपको अपना प्रोफाइल ठीक करना होगा. निचे की तरह Option आपको देखने को मिलेगा Profile में, निचे हमने screenshot में जो जो चीज़ मार्क किया है आपको उन सभी Option को अपने हिसाब से सेलेक्ट करना होगा। जैसे की आप किस तरह के Products sell करना चाहते है, आपके वेबसाइट में ट्रैफिक कितना आता है, आपका वेबसाइट की टाइप के है, यह सब अपने हिसाब से ठीक तरह से सेलेक्ट करे।

स्टेप 8. सब कुछ सेलेक्ट करने के बाद निचे आपको captcha बॉक्स मिलेगा उसको सही से टाइप करके Finish बटन पर क्लिक करे।

amazon-se-paise-kaise-kamaye

स्टेप 9. फाइनल Option में आपको Start Using Associates Central मिलेगा इसके मतलब आपका अकाउंट हो गया है, निचे की तरह Congrats message आपको भी दिया जायेगा।

amazon-affiliate-se-paise-kaise-kamaye

नोट: तो आपका amazon affiliate program पर अकाउंट बन चूका है, आब आपको 24 hour wait करना है उसके बाद amazon affiliate program के फुल access आपको मिल जायेगा।

Amazon Products लिंक कैसे बनाये और उसको वेबसाइट पर कैसे डाले?


तो दोस्तों अपने अभी अपने लिए एक amazon affiliate अकाउंट बनाया, आब पैसा कमाने के लिए आपको products सेल करना होगा और products सेल करने के लिए पहले आपको products के लिंक create करके अपने Youtube, Facebook, Website पर ऐड करना होगा।

स्टेप 1. सबसे पहले amazon affiliate program को लॉग इन करे अभी अभी जो अकाउंट बनाया उसी ईमेल और पासवर्ड से। 

स्टेप 2. लॉग इन करने के बाद आपके सामने amazon affiliate program होम पेज खुलेगा, उसी पेज के निचे आपको निचे की तरह एक Products सर्च का Option मिलेगा, जिस Product का selling लिंक create करना चाहते हो वो सर्च करे। 

स्टेप 3. जैसे की में Iphone का लिंक create करना चाहते हो तो में सर्च में Iphone टाइप करके सर्च किया उसके बाद निचे Iphone के बहुत सरे Products आ गया, Products के राईट साइड में आपको Get Link का option मिल रहा है आप उस पर क्लिक करे।

amazon-se-online-paise-kaise-kamaye

स्टेप 4. Get Link पर क्लिक करके आपको लिंक मिलेगा निचे की तरह उस लिंक को Copy करे।

amazon-se-kaise-kamaye

स्टेप 5. आब इसी लिंक को आप अपने वेबसाइट पे या Youtube channel पे या फिर फेसबुक पेज पे शेयर कर सकते हो, जब भी कोई Users आपके इस लिंक पर क्लिक करके उस Products को या कोई भी products ख़रीदे गा तो आपको कुछ % commission मिलेगा।

Amazon Affiliate से जुड़े कुछ FAQs


अमेज़न से कितने पैसे कमा सकते है?


यदि आपके मनमे यह सवाल आ रहा है की Amazon Affiliate से कितने पैसे कमा सकते है तो इसका सिंपल सा जवाब है Unlimited, मतलब आप जितने Product sell करोगे आपको उतना पैसा मिलेगा, 100 Rs से 100 Crore तक भी कमा सकते हो। 

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?


यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन के मदद से ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हो तो बिलकुल कमा सकते हो, और इसके लिए Amazon Affiliate Marketing आपके लिए बेस्ट Option है, यदि आपके पास एक मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल से अमेज़न पप्रोडक्ट्स sell करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

यह पोस्ट भी पढ़े...

आज हमने क्या सीखा?


तो दोस्तों उम्मीद है आपको पता चल गया होगा की amazon से पैसे कैसे कमाते है और Amazon affiliate marketing क्या है और इसको इस्तेमाल कैसे करते है. यदि आपको आजका यह जानकारी अच्छा लगा तो प्लीज इस पोस्ट को जितना हो सके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

COMMENTS

BLOGGER: 13
  1. hello sir, aapne site ki design kafi interesting hai, kisi wordpress site se kam nahi. and post share karne ke liye thanks, maine aapki post follow karke hi abhi amazon account approve kiya hai, sir me aapse ak baat pusna chahta hu ki amazon ya kisi affiliate program ki hame link add karna achha rahega ya uska full widget

    ReplyDelete
    Replies
    1. Dekhiye aap koibhi Buy Now photo ke under link ko add kar akte hai ya widget bhi add kar sakte hai.. lekin jo jada Highlight dikhe usi ko use kare taki visitor ko pata chale idhar Buy Now link hai..

      Delete
  2. SIR ISME PAYMENT KA OPTION KYA KYA HAI ....

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aapko aapne account ke under sab kuch mil jayega... wose to aap aapne bank account par payment le sakoge..

      Delete
  3. Thank you very much. Agar pehlese amazon affiliate pe account ho to kya dusare email id se usi nam ka account bana sakate hai maine bahot din pahile account banaya tha par 2 month work karne ke bad maine link share karna band kar diya tha

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aap pahle wala account ko abhi bhi istemal kar sakte ho.. aur yadi aap dusra account create karna chahate ho to ha jarur kar sakte ho dusre email id se banana hoga.

      Delete
  4. Ok thank you but bahot dino baad agar wo account use kiya to Amazon ki taraf se koi issue to nahi hoga?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Login karke account settings me jake check kare sab kuch agar sahi hai to koi problem nahi hoga

      Delete
  5. sir Amazon affiliate se earning 0 kyu ho jati hai ?

    ReplyDelete
  6. Bahut acchi post hai or helpful bhi. Thanks sir for sharing good information about amazon with us

    ReplyDelete
  7. बहुत उम्दा जानकारी

    ReplyDelete
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो निचे कमेंट करे, और कोई भी गलत शब्द का इस्तेमाल ना करे. अगर कोई भी गलत कमेंट किया तो आपके कमेंट डिलीट कर दिया जायेगा.

Name

Aadhaar,13,Affiliate Marketing,2,Android,151,AntiVirus,10,Aviskar & Khoj,46,Banking,10,Blogger Tips,71,Computer,187,Cricket,13,Design,2,Domain,4,Education,20,Facebook,70,Festival,6,Full Form in Hindi,33,Game,13,Gmail,23,Google,12,Hacking,1,Hardware,2,Hindi Review,6,Instagram Tips,7,Internet,132,Jio Phone,5,Make Money,24,Media Player,3,Microsoft Office,25,Mobile Operators,24,Motivational,2,MS Excel,10,MS Word,20,Operating System,7,PDF File,18,Photo Edit,35,Photoshop,11,Rochak Gyan,49,SEO,5,Software,43,Tech Gyan,75,Telegram,3,Template,2,Tips & Tricks,259,Top Website,11,Twitter Tips,1,Video Editing,18,Web Browser,13,Whatsapp Tips,37,Widget,12,Windows,46,Windows 10,35,Windows 11,1,Youtube,30,
ltr
item
My Hindi Tricks: Amazon Affiliate से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
Amazon Affiliate से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
Amazon affiliate Se Online Paise Kaise Kamaye, अमेज़न से पैसे कैसे कमाए? Amazon affiliate अकाउंट कैसे बनाये?
https://1.bp.blogspot.com/-i_N4nA-XGu0/XbP28LEI4eI/AAAAAAAALYs/K9qrKGA7JLgYr2aNqkFPyjUQKboFBqYBQCLcBGAsYHQ/s1600/amazon%2Bse%2Bonline%2Bpaise%2Bkaise%2Bkamaye.jpg
https://1.bp.blogspot.com/-i_N4nA-XGu0/XbP28LEI4eI/AAAAAAAALYs/K9qrKGA7JLgYr2aNqkFPyjUQKboFBqYBQCLcBGAsYHQ/s72-c/amazon%2Bse%2Bonline%2Bpaise%2Bkaise%2Bkamaye.jpg
My Hindi Tricks
https://www.myhinditricks.com/2017/03/amazon-se-paise-kaise-kamaye.html
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/2017/03/amazon-se-paise-kaise-kamaye.html
true
3284777665229241284
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content