Laptop computer se virus kaise nikale? windows 10 laptop se virus delete and remove kaise kare
आज हम इस पोस्ट में Computer Virus कैसे निकाले उसके बारेमे बात करने वाले है। यदि आपके पास विंडोज कंप्यूटर है और आप अपने Laptop PC से Virus Remove करना चाहते है तो काफी सरे तरीका है कंप्यूटर से वायरस निकलने का।
इस पोस्ट से पहले हम और एक पोस्ट लिखा था जहा हमने बताया था की कंप्यूटर Virus होता क्या है! यदि आपको नहीं पता है की कंप्यूटर वायरस क्या है तो आप वो पोस्ट अभी पढ़ सकते हो।

कंप्यूटर में Virus कैसे और कहाँ से आता है?
यदि आपके मनमे ये सवाल आता है की आखिर कर ये वायरस कंप्यूटर में आता कहा से है? दोस्तों वायरस आपके कंप्यूटर में आता है आपके गलत तरीके से कंप्यूटर इस्तेमाल करने पर। आप जब इंटरनेट use करते हो तब किसी भी वेबसाइट पर जाते हो और किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेते हो, आपको पता भी नहीं चल पता है की उस वेबसाइट में वायरस है या नहीं, तो इस तरह भी कंप्यूटर में वायरस फैल ता है।
या फिर आप जब कंप्यूटर पर USB में कोई भी SD कार्ड या Pendrive लगाते हो उस मेमोरी कार्ड में जो वायरस होता है वो आपके कंप्यूटर पर आ जाता है।तो कुछ इसी तरह से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में वायरस फैल जाता है।
Computer Se Virus Kaise Nikale? Virus कैसे हटाये?
यदि आप विंडोज कंप्यूटर इस्तेमाल करते हो तो कंप्यूटर से वायरस निकलने का काफी सारा तरीका है, जैसे की antivirus इस्तेमाल करके, anti malware इस्तेमाल करके भी आप वायरस रिमूव कर सकते हो। लेकिन अगर आप Windows 10 इस्तेमाल करते हो तो आपको किसी तरह की antivirus इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं है आप बिना एंटीवायरस के वायरस रिमूव कर सकते हो।
Windows 10 कंप्यूटर से वायरस कैसे निकाले?
जैसे की हमने बताया की यदि आप विंडोज १० इस्तेमाल करते हो तो आपको किसी तरह की सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं होगा वायरस रिमूव करने के लिए, क्युकी विंडोज १० में डिफ़ॉल्ट एक एंटीवायरस होता है जिसका नाम है windows defender तो अब चलिए देखते है इसको इस्तेमाल करके कैसे वायरस निकाल सकते है।
Step 1. सबसे पहले आपको Search bar पर जाना है और सर्च करना है windows security उसके बाद windows security को ओपन करना है।
Step 2. अब आपके windows security सॉफ्टवेयर में से Virus & treat protection पर क्लिक करे।
Step 3. अब आपको Scan पर क्लिक करके निचे बहुत सरे ऑप्शन मिलेगा उनमे से Full Scan पर क्लिक करे उसके बाद निचे Scan पर क्लिक करे। अब कुछ समय वेट करे स्कैन होने में समय लगेगा।
Step 4. स्कैन होने के बाद आपके कंप्यूटर में जितने भी वायरस होगा वो सब आपके सामने होगा, अब सभी वायरस को डिलीट करना होगा, वायरस को डिलीट करने के लिए आपको Start action पर क्लिक करना है। Start action पर क्लिक करने के बाद थोड़ा वेट करे सरे के सरे वायरस डिलीट हो जायेगा।
Malwarebytes Software Use Karke Virus Remove Kaise Kare?
यदि आप विंडोज कंप्यूटर इस्तेमाल करते हो और ऊपर बताया गया स्टेप को फॉलो करके भी आपके वायरस रिमूव नहीं हो रहा है तो आप Malwarebytes anti malware सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करके भी वायरस रिमूव कर सकते हो।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Malwarebytes सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना है, उसके बाद नार्मल सॉफ्टवेयर की तरह करना है।
Step 2. इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको Malwarebytes को ओपन करना है, ओपन करने के बाद कुछ निचे की तरह स्क्रीन देखने को मिलेगा।
Step 3. अब आपको निचे एक Scan का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है, उसके बाद वेट करना है।
Step 4. जब स्कैन कम्पलीट हो जायेगा तब आपके कंप्यूटर में जितने भी वायरस होगा वो सब देखने को मिलेगा उसके बाद कंप्यूटर रीस्टार्ट करना होगा।
Update Your Antivirus
कंप्यूटर हो या लैपटॉप यदि उसमे विंडोज 10 इनस्टॉल है तो उसमे पहले से एक antivirus आपको मिलेगा जिसके बारेमे हमने पहले ही बता चुके है, तो अगर आप उसको छोड़के दूसरे कोई Antivirus Use करते हो जैसे की Avast, AVG, Norton या कोई और तो उस Antivirus को हमेसा टाइम to टाइम अपडेट करना।
यदि आप सही समय में अपने Antivirus को अपडेट नहीं करोगे तो जो नया Virus मार्किट में आया होगा वो रिमूव नहीं कर पायेगा आप Antivirus, तो वायरस निकाल ने लिए ये अपडेट भी बहुत जरुरी।
अपडेट होने के बाद फिर से अपने कंप्यूटर को फुल स्कैन करे जो भी antivirus आप Use करते हो उससे। स्कैन होने के बाद चेक करे यदि आपका Antivirus सही है तो अपने कंप्यूटर से वायरस निकल जायेगा।
इसी तरह आप अपने कंप्यूटर से Virus को remove कर सकते हो। तो अगर आपको आजका यह पोस्ट हेल्पफुल लगा है तो कृपा करके इस पोस्ट को शेयर करे, कोई भी सवाल है तो कमेंट करे।
Great Job Brother
ReplyDeleteSir mera problem ye hai ki jab mai kisi file ko uth kar kahi le jata hu to pahele rectangle ki tarah aata hai aur phir kahi rakhata hai mera matlab ki mai my computer kholta hu aur my computer ko chota karke hold karke kahi bhi le jata hu to pahele ek rectangle ke jaisa aata hai aur unhold karta hu to my computer ko jaha rakhana chahata hu waha ho jata hai pahele aisa nhi hota tha pahele hold karke kahi bhi le ja sakta tha par abb hold karne par rectangle ke jaisa aata hai please help me
ReplyDelete