आज हम इस पोस्ट में Pendrive या Memory Card के Deleted फाइल Recover कैसे करे इसके बारेमे बात करेंगे।
जो लोग कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते है खास करके उन लोगो के लिए आजका यह पोस्ट बहुत उपयोगी होगी।
कई बार देखा जाता है कंप्यूटर में काम करते टाइम लगती से हम कोई जरुरी फाइल या कोई जरुरी फोटो या फिर कोई जरुरी विडियो डिलीट कर देते है।
फाइल डिलीट करने के बाद पता चलता है की आपने जरुरी एक फाइल या विडियो डिलीट कर दिया है, तब करने का कुछ रहेता नहीं है।
सिर्फ कंप्यूटर में ही नहीं pen drive से भी हम लोग जरुरी फाइल डिलीट कर देते है या फिर हम आपने मोबाइल मेमोरी कार्ड या SD कार्ड से भी फाइल डिलीट कर देते है, तो अगर आप चाहते है आपने जिस फाइल या विडियो को डिलीट कर दिया है उनको फिर से recover करोगे तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसन तरीके से आपने कंप्यूटर, मोबाइल के deleted फाइल को recover कर सकोगे।
डिलीट फाइल को recover करने के लिए आज हम दो tips शेयर करने वाले है और दोनों में आपको सॉफ्टवेर use करना होगा, दोनों सॉफ्टवेर में से एक पेड version है दूसरा फ्री, दोनों सॉफ्टवेर बहुत ही अच्छा है और deleted फाइल को बहती बढ़िया तरीके से recover भी करते है।
Step 1. सबसे पहले उपर डाउनलोड पर क्लिक करके "EaseUs Data Recovery" सॉफ्टवेर को डाउनलोड करे।
Step 2. सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करे, इनस्टॉल करना बहुत आसन है।
Step 3. सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के बाद open करे।
Step 4. जब सॉफ्टवेर को ओपन करोगे तो कुछ निचे की तरह ओपन होगा, आपके कंप्यूटर में जितने भी driver है वो सब आपको देखने को मिलेगा, अगर आप कोई Pen Drive या Memory कार्ड से डाटा recover करना चाहते हो तो आपको External Devices option में आपको आपने मेमोरी कार्ड या पेन drive म्दिखा।
Step 5. तो आप जिस drive को recover करना चाहते है उसको select करे उसके बाद Scan पर क्लिक करे।
Step 6. Scan होने में थोड़ा बहुत टाइम लगेगा scan complete होने तक आपको wait करना होगा। जब scan होगा तब कितना फाइल scan हुआ उसका एक result आपको दिखने को मिलेगा।
Step 1. पहले आप recuva सॉफ्टवेर को उपर से डाउनलोड करे फ्री सॉफ्टवेर है।
Step 2. डाउनलोड करने के बाद सॉफ्टवेर को कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करे।
Step 3. सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे उसके बाद आपको कुछ option मिलेगा निचे की तरह, आप आपने pendirve या मेमोरी कार्ड से जो कुछ recover करना चाहते है वो select करे उसके बाद Next पे क्लिक करे।
Step 4. आब आप किस drive से फाइल recover करना चाहते है वो select करे, अगर आपको मेमोरी कार्ड या pendirve से recover करना है तो "In a specific location" को select करे उसके बाद Browse पर क्लिक करके आपना मेमोरी कार्ड या pendrive select करे और Next पर क्लिक करे।
Step 5. आब आपको Deep scan को select करके Next पर क्लिक करना है।
Step 6. आब scan सुरु होगा, जब तक ना scan complete हो जाता है तब तक आपको wait करना है, जब scan complete हो जायेगा तब आप simple all फाइल को select करके Recover button पर क्लिक करके files को recover कर सकोगे।
तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको इस पोस्ट से थोडा बहुत हेल्प मिला होगा और आपने इस पोस्ट से सिख चुके है की deleted files को recover कैसे करते है, अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा है तो शेयर जरुर करे।
Pen drive & Memory Card Ke Deleted Files Recover Kiase Kare ?
डिलीट फाइल को recover करने के लिए आज हम दो tips शेयर करने वाले है और दोनों में आपको सॉफ्टवेर use करना होगा, दोनों सॉफ्टवेर में से एक पेड version है दूसरा फ्री, दोनों सॉफ्टवेर बहुत ही अच्छा है और deleted फाइल को बहती बढ़िया तरीके से recover भी करते है।
EaseUS Data Recovery Use करके डिलीट फाइल Recover करे
Step 1. सबसे पहले उपर डाउनलोड पर क्लिक करके "EaseUs Data Recovery" सॉफ्टवेर को डाउनलोड करे।
Step 2. सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करे, इनस्टॉल करना बहुत आसन है।
Step 3. सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के बाद open करे।
Step 4. जब सॉफ्टवेर को ओपन करोगे तो कुछ निचे की तरह ओपन होगा, आपके कंप्यूटर में जितने भी driver है वो सब आपको देखने को मिलेगा, अगर आप कोई Pen Drive या Memory कार्ड से डाटा recover करना चाहते हो तो आपको External Devices option में आपको आपने मेमोरी कार्ड या पेन drive म्दिखा।
Step 5. तो आप जिस drive को recover करना चाहते है उसको select करे उसके बाद Scan पर क्लिक करे।
Step 7. जब scan complete हो जायेगा तब आपको Scan Completed मेसेज show करेगा मतलब आपके drive scan हो गए है।
Step 8. आब जितने भी files आपने डिलीट किया था वो show करेगा आप जो जो files, विडियो, फोटो recover करना चाहते है उनको select करे, उसके बाद Recover पर क्लिक करे।
Recuva Software Use Karke Data Recover Kaise Kare ?
Step 1. पहले आप recuva सॉफ्टवेर को उपर से डाउनलोड करे फ्री सॉफ्टवेर है।
Step 2. डाउनलोड करने के बाद सॉफ्टवेर को कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करे।
Step 3. सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे उसके बाद आपको कुछ option मिलेगा निचे की तरह, आप आपने pendirve या मेमोरी कार्ड से जो कुछ recover करना चाहते है वो select करे उसके बाद Next पे क्लिक करे।
Step 4. आब आप किस drive से फाइल recover करना चाहते है वो select करे, अगर आपको मेमोरी कार्ड या pendirve से recover करना है तो "In a specific location" को select करे उसके बाद Browse पर क्लिक करके आपना मेमोरी कार्ड या pendrive select करे और Next पर क्लिक करे।
Step 5. आब आपको Deep scan को select करके Next पर क्लिक करना है।
Step 6. आब scan सुरु होगा, जब तक ना scan complete हो जाता है तब तक आपको wait करना है, जब scan complete हो जायेगा तब आप simple all फाइल को select करके Recover button पर क्लिक करके files को recover कर सकोगे।
तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको इस पोस्ट से थोडा बहुत हेल्प मिला होगा और आपने इस पोस्ट से सिख चुके है की deleted files को recover कैसे करते है, अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा है तो शेयर जरुर करे।
nice post
ReplyDelete