आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की किसी भी एंड्राइड और iOS मोबाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप के Wireless माउस और कीबोर्ड कैसे बनाये? यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन है साथ ही आपके पास लैपटॉप भी है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन को Wireless माउस और कीबोर्ड बनाके माउस और keyboard के काम मोबाइल से ही कर सकते हो.
Photo-1
यदि आप same wifi network पर है तो आपके मोबाइल पर Remote Mouse app को ओपन करते ही आपके मोबाइल app पे कंप्यूटर सॉफ्टवेर के IP और कंप्यूटर के नाम show करेगा उसपर क्लिक करे कनेक्ट हो जायेगा.
WIFI से कनेक्ट करते ही आपके मोबाइल पर एक Green स्क्रीन आयेगा इसके मतलब आपके मोबाइल कंप्यूटर से कनेक्ट हो गया है, अभी आप उसी Green screen पर अपने ऊँगली को tuch करे देखिये माउस का काम करेगा.और अगर कीबोर्ड का काम करना है तो निचे एक Keyboard icon दिख रहा है उस पर क्लिक करे.
यह ट्रिक उन लोगो के लिए काफी हेल्पफुल होगा जिसके पास कोई भी Wireless माउस या कीबोर्ड नहीं है. इस टिप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल से लैपटॉप कंप्यूटर के लगभग सभी काम कर सकोगे, जैसे की कुछ टाइप करना, volume काम या ज्यादा करना, एक माउस या कीबोर्ड जो जो कर करता है लगभग वो सभी काम कर सकते हो.
Mobile को Wireless माउस और कीबोर्ड कैसे बनाये?
पहले आप निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके remotemouse.net वेबसाइट पर विजिट करे, उसके बाद Get Now पर क्लिक करके मोबाइल और कंप्यूटर के लिए App और सॉफ्टवेर को डाउनलोड करे.
पहले मोबाइल के लिए App को डाउनलोड करे Android पर क्लिक करे, उसके बाद Windows पर क्लिक करे कंप्यूटर के लिए डाउनलोड करने के लिए. मोबाइल और pc दोनों में डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा.
Photo-1
यदि आप डेस्कटॉप कंप्यूटर इस्तेमाल करते है तो आपको WIFI की जरुरत पड़ेगा, क्युकी यह ट्रिक बिना WIFI के काम नहीं करता. लेकिन अगर आपके पास लैपटॉप कंप्यूटर है तो कोई बात नहीं क्युकी लैपटॉप के साथ Default WIFI होते है.
आब मोबाइल को माउस कीबोर्ड बनाने के लिए आपको मोबाइल से Remote mouse App को ओपन करना है, उसके बाद कंप्यूटर में जो Remote mouse इनस्टॉल किया है आभी आभी उसको भी ओपन करे.
आब मोबाइल को माउस कीबोर्ड बनाने के लिए आपको मोबाइल से Remote mouse App को ओपन करना है, उसके बाद कंप्यूटर में जो Remote mouse इनस्टॉल किया है आभी आभी उसको भी ओपन करे.
यदि आप same wifi network पर है तो आपके मोबाइल पर Remote Mouse app को ओपन करते ही आपके मोबाइल app पे कंप्यूटर सॉफ्टवेर के IP और कंप्यूटर के नाम show करेगा उसपर क्लिक करे कनेक्ट हो जायेगा.
Photo-2
Photo-3
यदि Auto आपके मोबाइल पर IP Address नहीं शो होता है तो आप कंप्यूटर पर जो सॉफ्टवेर ओपन किया उस पर IP address होगा उसको देख कर टाइप करे उसके बाद कनेक्ट करे. ऊपर दिया गया 2nd फोटो को फॉलो करे.
WIFI से कनेक्ट करते ही आपके मोबाइल पर एक Green स्क्रीन आयेगा इसके मतलब आपके मोबाइल कंप्यूटर से कनेक्ट हो गया है, अभी आप उसी Green screen पर अपने ऊँगली को tuch करे देखिये माउस का काम करेगा.और अगर कीबोर्ड का काम करना है तो निचे एक Keyboard icon दिख रहा है उस पर क्लिक करे.
Photo-4
तो उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपको समाज आ गया होगा की मोबाइल फ़ोन को कंप्यूटर माउस कीबोर्ड कैसे बनाते है, यदि इस पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट करे. पोस्ट अगर अच्छा लगा है तो शेयर करे.
kya ye window 8 me nahi kam karega
ReplyDeleteJorur, windows 10 me bhi ye kaam karega.
Deletelaptop mai remote came anhi kar raha hai
ReplyDeleteremote matlab ?
Deletewindow 10 me work ni kar raha hai
ReplyDeleteKarna to chahiye bhai..
DeleteNice post
ReplyDeletewww.indiatechtrick.com
Bhai apne blog website ko Adsense se approve kaise or kitna dino me kiya
ReplyDelete