यदि आपके पास लैपटॉप है और आप चाहते है अपने लैपटॉप कंप्यूटर पर Android Apps को चलना तो बिलकुल चला सकते हो, क्युकी इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Computer पर Android App Install कैसे करे? यानि की Laptop Computer Par Android Mobile Apps, Game Kaise Chalaye?
सईद ही ऐसा कोई होगा जिसके पास आजके समय में एंड्राइड मोबाइल नहीं है, यदि आपके पास मोबाइल और कंप्यूटर दोनों है और आप चाहते है मोबाइल फ़ोन के कोई भी Games, Apps को सीधा Google PlayStore से अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करोगे उसके बाद Use करोगे तो निचे बताया गया सभी स्टेप को सही से फॉलो करे।
कंप्यूटर पर मोबाइल अप्प चलने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा जिसका नाम है BlueStacks, ये एक फ्री सॉफ्टवेयर है और विंडोज 10 में बढ़िया काम करेगा। इस एक सॉफ्टवेयर के मदद से फ्री फायर, PUBG जैसे गेम कंप्यूटर में खेल सकोगे।
स्टेप 1. सबसे पहले निचे जो लिंक है उस पर क्लिक करके BlueStacks सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे उसके बाद अपने लैपटॉप कंप्यूटर में इनस्टॉल करे। इनस्टॉल करना बहुत आसान है सिंपल BlueStacks डाउनलोड फाइल के ऊपर माउस के राइट क्लिक करे उसके बाद Install पर क्लिक करे इनस्टॉल शुरू हो जायेगा।
स्टेप 3. जब BlueStacks इनस्टॉल हो जायेगा आपके लैपटॉप कंप्यूटर पर तो आपके सामने निचे की तरह ऑप्शन आएगा, आपको सिर्फ "Complete" पर क्लिक करना है Install Complate हो जायेगा।
स्टेप 6. Lets Go पर क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट लॉगिन करने को बोला जाएगा, यदि आपके पास पहले से एक जीमेल का ईमेल ID है तो आप उसी जीमेल के ईमेल और पासवर्ड डालके BlueStacks पर गूगल अकाउंट को login करे, और अगर आपके पास किसी तरह के जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप "Create account" पर क्लिक करे और एक जीमेल अकाउंट बनाये।
जीमेल अकाउंट बान जाने के बाद Login करे।
जीमेल अकाउंट बान जाने के बाद Login करे।
स्टेप 7. Account login करने के बाद "Next" पर क्लिक करे उसके बाद सभी स्टेप को सही से कम्पलीट करे बहुत आसान है सभी स्टेप।
स्टेप 8. जब आप अकाउंट को login कर लोगे तो आपके सामने निचे की तरह ऑप्शन खुलेगा, इस ऑप्शन में थोड़ा वेट करने होगा आपको।
स्टेप 9. अभी आप "My Apps" पर क्लिक करे, उसके बाद "System apps" पर क्लिक करे, उसके बाद Google Play पर क्लिक करे आपके सामने Google Play Store खुल जायेगा।
स्टेप 10. Google Play Store खुल जाने के बाद नीच की तरह खुलेगा, आपको जो एप्प इनस्टॉल करना है वो सर्च करे उसके बाद Install पर क्लिक करे, बिलकुल मोबाइल की तरह। बस इनस्टॉल एप्प आपको BlueStacks में मिलेगा उधर से कभी भी उस एप्प को ओपन कर सकते हो।
स्टेप 11. देखिये में Paytm को इनस्टॉल करने के बाद ओपन किया है ठीक इसी तरह आप किसी भी गेम को भी इनस्टॉल करके अपने कंप्यूटर पर खेल सकते हो।
स्टेप 12. आप जितने भी Apps, Game इनस्टॉल करोगे वो सब आपको BlueStacks के My Apps में देखने को मिल जायेगा।
अंतिम शब्द,
स्टेप 10. Google Play Store खुल जाने के बाद नीच की तरह खुलेगा, आपको जो एप्प इनस्टॉल करना है वो सर्च करे उसके बाद Install पर क्लिक करे, बिलकुल मोबाइल की तरह। बस इनस्टॉल एप्प आपको BlueStacks में मिलेगा उधर से कभी भी उस एप्प को ओपन कर सकते हो।
स्टेप 11. देखिये में Paytm को इनस्टॉल करने के बाद ओपन किया है ठीक इसी तरह आप किसी भी गेम को भी इनस्टॉल करके अपने कंप्यूटर पर खेल सकते हो।
स्टेप 12. आप जितने भी Apps, Game इनस्टॉल करोगे वो सब आपको BlueStacks के My Apps में देखने को मिल जायेगा।
तो यही था मोबाइल एप्प को लैपटॉप पर कैसे चलाये उसकी पूरी प्रोसेस, यदि आपको आजका यह जनकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अभी शेयर करे, इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट में पूछे।
bhai ji ane jo post dia padke accha lagha lekhin mere pc tho genuine nahi hai
ReplyDeletewindows 7 (size 3gb)
wo install korne par genuine hogha keya
Apko active karna hoga aap windows 7 loader ko internet se download karke active kar sakoge.
Deletesar mene Bluestacks down kiya but wo install nahi ho rha h usme ye likha aa rha h ki DotNet not install
ReplyDeleteAap pehle internet se "Microsoft .NET Framework" software ko download kare uske bad install kare uske bad Bluestacks ko install kare.
Deleteachha se kam nahi karta hai kya karu
ReplyDeleteSyed aapke computer system configuration utna accha nahi hai.. isi liye thik se kam nahi kar raha hai..
Deletesir me phle microsoft net frame kaise download kre plss sir first rply me
ReplyDeleteAap wait kare main is bareme post karne wala hu
Deletebadiya post hai.
ReplyDeletecomputer par mobile apps install kaise kare ye post apko accha laga janke khusi huya, thanks for comment
Deletesir mera laptop window7 home basic hain isme bluestack download nahin ho raha pls answer
ReplyDeleteDownload to mobile par bhi jayega aap sahi se check kare....
Deleteye bluetooth kam nhi kar raha mera mi band connect nhi ho raha hai
ReplyDelete