Computer Par Android Apps Ko Install Kaise Kare? Mobile app computer laptop par kaise chalaye? BlueStacks का Use कैसे करे?
यदि आपके पास लैपटॉप है और आप चाहते है अपने लैपटॉप कंप्यूटर पर एंड्राइड Apps को चलना तो बिलकुल चला सकते है, क्युकी इस पोस्ट में हम सीखेंगे की कंप्यूटर पर मोबाइल एप Install कैसे करे? यानि की लैपटॉप पर Mobile Apps, Game कैसे चलये?
सईद ही ऐसा कोई होगा जिसके पास आजके समय में एंड्राइड मोबाइल नहीं है, यदि आपके पास मोबाइल और कंप्यूटर दोनों है और आप चाहते है मोबाइल फ़ोन के कोई भी Games, Apps को सीधा Google PlayStore से अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करोगे उसके बाद इस्तेमाल करोगे तो निचे बताया गया सभी स्टेप को सही से फॉलो करे और मोबाइल Apps को लैपटॉप पर इनस्टॉल कैसे करे वो सीखे।
कंप्यूटर पर मोबाइल अप्प चलने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा जिसका नाम है BlueStacks, ये एक फ्री सॉफ्टवेयर है और विंडोज 10 में बढ़िया काम करेगा। इस एक सॉफ्टवेयर के मदद से फ्री फायर, PUBG जैसे गेम कंप्यूटर में खेल सकोगे।
Computer पर मोबाइल Game, Apps इनस्टॉल कैसे करे?
STEP 1. सबसे पहले निचे जो लिंक है उस पर क्लिक करके BlueStacks सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे उसके बाद अपने लैपटॉप कंप्यूटर में इनस्टॉल करे।
इनस्टॉल करना बहुत आसान है सिंपल BlueStacks डाउनलोड फाइल के ऊपर माउस के राइट क्लिक करे उसके बाद Install पर क्लिक करे इनस्टॉल शुरू हो जायेगा।
STEP 3. जब BlueStacks इनस्टॉल हो जायेगा आपके लैपटॉप कंप्यूटर पर तो आपके सामने निचे की तरह ऑप्शन आएगा, आपको सिर्फ "Complete" पर क्लिक करना है Install Complate हो जायेगा।
STEP 6. Lets Go पर क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट लॉगिन करने को बोला जाएगा, यदि आपके पास पहले से एक जीमेल का ईमेल ID है तो आप उसी जीमेल के ईमेल और पासवर्ड डालके BlueStacks पर गूगल अकाउंट को Login करे, और अगर आपके पास किसी तरह के जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप "Create account" पर क्लिक करे और एक जीमेल अकाउंट बनाये।
जीमेल अकाउंट बान जाने के बाद Login करे।
जीमेल अकाउंट बान जाने के बाद Login करे।
STEP 7. Account login करने के बाद "Next" पर क्लिक करे उसके बाद सभी स्टेप को सही से कम्पलीट करे बहुत आसान है सभी स्टेप।
स्टेप 8. जब आप अकाउंट को login कर लोगे तो आपके सामने निचे की तरह ऑप्शन खुलेगा, इस ऑप्शन में थोड़ा वेट करने होगा आपको।
STEP 9. अभी आप "My Apps" पर क्लिक करे, उसके बाद "System apps" पर क्लिक करे, उसके बाद Google Play पर क्लिक करे आपके सामने Google Play Store खुल जायेगा।
STEP 10. Google Play Store खुल जाने के बाद नीच की तरह खुलेगा, आपको जो एप्प इनस्टॉल करना है वो सर्च करे उसके बाद Install पर क्लिक करे, बिलकुल मोबाइल की तरह।
STEP 10. Google Play Store खुल जाने के बाद नीच की तरह खुलेगा, आपको जो एप्प इनस्टॉल करना है वो सर्च करे उसके बाद Install पर क्लिक करे, बिलकुल मोबाइल की तरह।
बस इनस्टॉल एप्प आपको BlueStacks में मिलेगा उधर से कभी भी उस एप्प को ओपन कर सकते हो।
STEP 11. देखिये में Paytm को इनस्टॉल करने के बाद ओपन किया है ठीक इसी तरह आप किसी भी गेम को भी इनस्टॉल करके अपने कंप्यूटर पर खेल सकते हो।
STEP 12. आप जितने भी Apps, Game इनस्टॉल करोगे वो सब आपको BlueStacks के My Apps में देखने को मिल जायेगा।
STEP 11. देखिये में Paytm को इनस्टॉल करने के बाद ओपन किया है ठीक इसी तरह आप किसी भी गेम को भी इनस्टॉल करके अपने कंप्यूटर पर खेल सकते हो।
STEP 12. आप जितने भी Apps, Game इनस्टॉल करोगे वो सब आपको BlueStacks के My Apps में देखने को मिल जायेगा।
मोबाइल ऐप को कंप्यूटर में कैसे चलाये वीडियो में सीखे -
लैपटॉप पर मोबाइल Apps कैसे चलाये - FAQs;
कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं?
यदि आपको अपने लैपटॉप कंप्यूटर में मोबाइल Apps को चलना है तो बिलकुल चला सकते है, इसके लिए आपको चाहिए एक फ्री सॉफ्टवेयर और उस सॉफ्टवेयर का नाम है BlueStacks इसको लैपटॉप कंप्यूटर पर इनस्टॉल करे जीमेल से लॉगिन करे बस एप इनस्टॉल करे।
लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे चलाएं?
यदि आपको अपने लैपटॉप में गूगल प्ले स्टोर को चलना है तो इसके लिए आपको LDPlayer या BluStacks इनमे से किसी एक सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप में इनस्टॉल करे, उसके बाद अपने जीमेल अकाउंट से अकाउंट क्रिएट करना है, उसके बाद आपको प्ले स्टोर इस्तेमाल करने को मिल जायेगा।
लैपटॉप में कोई भी ऐप कैसे डाउनलोड करें?
यदि आपको अपने लैपटॉप में एंड्राइड ऐप डाउनलोड करना है तो उसके लिए उस एप का नाम गूगल पर जाके सर्च करे या फिर APK Pure नाम के वेबसाइट पर जाके सर्च करे आपको अपना एप डाउनलोड करने को मिल जायेगा।
लैपटॉप पर मोबाइल गेम कैसे खेले?
लैपटॉप पर मोबाइल गेम खेलना बहुत आसान है, ऊपर पूरी जानकारी शेयर किया है फॉलो करे।
यह भी पढ़े...
आज अपने क्या सीखा?
तो यही था मोबाइल Apps को लैपटॉप पर कैसे चलाये उसकी पूरी प्रोसेस, यदि आपको आजका यह जनकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अभी शेयर करे, इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट में पूछे, क्युकी हम आपके सही सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
COMMENTS