Game Download Kaise Kare? mobile or computer game download kaise kare? game download karne ka best website
Game Download Kaise Kare: हेल्लो दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम जानने वाले है की कंप्यूटर या मोबाइल Game डाउनलोड कैसे करे? कंप्यूटर के लिए गेम डाउनलोड करना है कैसे करे? यानि की अगर आपको आपने मोबाइल और कंप्यूटर के लिए गेम डाउनलोड करनी हो तो आप ऑनलाइन Game कैसे डाउनलोड कर सकते हो वो ही आजके इस पोस्ट में सिखने वाले है।
इस समय दुनिया भर में गेम बहुत पोपुलर एक नाम है, बच्चे से लेकर बूढ़े हर कोई गेम खेलना पसंद करते है, खास करके जब से एंड्राइड मोबाइल आया है तब से गेम खेलना का ट्रेंड चल रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है की लोग कंप्यूटर गेम खेलना पसंद नहीं करते ऐसे बहुत लोग है जो कंप्यूटर Games भी खूब खेलते है।
इस ब्लॉग में हम इससे पहले भी गेम को लेकर कुछ पोस्ट किया है, जैसे की PUBG गेम डाउनलोड कैसे करे , Apex legends और भी कुछ। लेकिन आज हम आप लोगो को दिखने वाले हु की आप कैसे कोई भी कंप्यूटर और मोबाइल गेम डाउनलोड कर सकते हो बस 2 मिनट में।
Game Download Kaise Kare (गेम डाउनलोड कैसे करे)?
वैसे तो आपको पता है की गेम अलग अलग डिवाइस के लिए अलग अलग होते है, आप कंप्यूटर गेम को मोबाइल में नहीं खेल सकते इस लिए आज हम मोबाइल और कंप्यूटर के लिए Game डाउनलोड कैसे करते है वो सीखेंगे।
मोबाइल गेम डाउनलोड कैसे करे?
जैसे की आभी जादातर लोग मोबाइल फ़ोन का ही इस्तेमाल करता है और मोबाइल में गेम खेलना भी पसंद करते है जैसे की PUBG mobile, Garena Free Fire और भी बहुत है लेकिन आभी यह दोनों गेम india में सबसे जादा पोपुलर है. तो आब चलिए देखते है एंड्राइड मोबाइल के लिए गेम डाउनलोड कैसे किया जाता है।
Google Play से Game डाउनलोड करे?
वैसे से मोबाइल गेम डाउनलोड करने के लिए सबसे best platform का नाम है google play, अगर आप एक new मोबाइल user है तो सायेद आपको नहीं पता की गूगल play पर बहुत सरे फ्री और पेड games मिलता है तो चाहिए देखते है play store से गेम कैसे डाउनलोड करते है।
स्टेप 1. सबसे पहले आप आपने मोबाइल से Google Play Store को ओपन करे।
स्टेप 2. Play store ओपन करने के बाद आप ऊपर menu में देखिये आपको Game option मिलेगा आप उस पर क्लिक करे. Game में क्लिक करते ही आप निचे देखिये गा आपको बहुत सरे ऑनलाइन और ऑफलाइन गेम मिलेगा, जो गेम आपको पसंद है आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप 3. आपको लाखो गेम इधर मिलेगा जो गेम चाहिए उसको आप डाउनलोड कर सकते हो, गेम डाउनलोड करने के लिए गेम के ऊपर क्लिक करे उसके बाद Install पर क्लिक करे।
अगर आपको आपना पसंद का गेम google play store में नहीं मिल रहा है तो आप निचे दिया हुआ वेबसाइट पर जाके भी आपके पसंद का games डाउनलोड कर सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में।
स्टेप 1. सबसे पहले ऊपर दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके apkpure.com पर visit करे, उसके बाद आपको गेम option में जाना है हमे ऊपर सीधा गेम का ही लिंक दिया है। Game पेज में जाने के बाद आपको बहुत सरे गेम मिलेगा जो गेम चाहिए आप डाउनलोड कर सकते हो, अगर आपको गेम सर्च करना है तो आप सर्च भी कर सकते हो।
स्टेप 2. Play store ओपन करने के बाद आप ऊपर menu में देखिये आपको Game option मिलेगा आप उस पर क्लिक करे. Game में क्लिक करते ही आप निचे देखिये गा आपको बहुत सरे ऑनलाइन और ऑफलाइन गेम मिलेगा, जो गेम आपको पसंद है आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप 3. आपको लाखो गेम इधर मिलेगा जो गेम चाहिए उसको आप डाउनलोड कर सकते हो, गेम डाउनलोड करने के लिए गेम के ऊपर क्लिक करे उसके बाद Install पर क्लिक करे।
नोट: इसी तरह आप play store से कोई भी फ्री और पेड मोबाइल गेम को डाउनलोड कर सकते हो. और मेरे हिसाब से हमेसा play store से ही गेम डाउनलोड करना चाहिए।
ऑनलाइन वेबसाइट (APKPURE) से मोबाइल गेम डाउनलोड कैसे करे?
अगर आपको आपना पसंद का गेम google play store में नहीं मिल रहा है तो आप निचे दिया हुआ वेबसाइट पर जाके भी आपके पसंद का games डाउनलोड कर सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में।
स्टेप 2. जो गेम चाहिए उसके ऊपर क्लिक करके उसको ओपन करे, ओपन करने के बाद आपके सामने डाउनलोड पेज ओपन होगा उसमे आपको एक Download APK का option मिलेगा उस पर क्लिक करे और गेम का APK फाइल डाउनलोड करे।
नोट: इस वेबसाइट पर आपको हर तरह के मोबाइल गेम मिलेगा, जो गेम गूगल play पर नहीं होगा वो गेम आपको इस वेबसाइट पर मिलेगा, और हर एक गेम का latest version भी आपको सबसे पहले इसी वेबसाइट में मिलेगा।
PUBG Mobile Lite Game डाउनलोड कैसे करे?
यदि आपको PUBG Mobile Lite गेम को खेलना है तो आप बिलकुल खेल सकते हो और डाउनलोड भी कर सकते हो। PUBG Mobile Lite APK को लेकर हमने एक अलग से पोस्ट लिखे है आप उस पोस्ट को देख सकते हो निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके।
BGMI Game Download कैसे करे?
आपको तो पता ही है इंडिया में PUBG मोबाइल बहुत पहले बंद हो गया और हाली में PUBG का Clone Launched हुआ है जिसका नाम है BGMI, इसका पूरा नाम है Battlegrounds Mobile India, तो यदि आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में BGMI को खेलना है तो बिलकुल खेल सकते हो बिलकुल PUBG जैसा गेम है।
यदि अपने पहले PUBG को खेला है तो आपको बिलकुल भी नया नहीं लगेगा। तो निचे डाउनलोड लिंक है आप उस लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल में BGMI को डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे।
मोबाइल गेम डाउनलोड करने के लिए बेस्ट कुछ Apps & Websites
यदि ऊपर बताया गया ऑनलाइन वेबसाइट में आपको अपने पसंद का गेम नहीं मिल रहा तो निचे जो Apps और वेबसाइट के नाम बताया है उसका इस्तेमाल करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल के लिए फ्री में गेम डाउनलोड करे सकते हो।
- Apkmirror
- Aptoide
- Getjar
- Apkmonk
- Apkfollow
- apkfab
कंप्यूटर के लिए गेम डाउनलोड कैसे करे?
यदि आप कंप्यूटर इस्तेमाल करते हो और आप कंप्यूटर में games खेलना चाहते है और आपको नहीं पता की कंप्यूटर के लिए गेम डाउनलोड कैसे किया जाता है तो आप निचे बताया हुआ स्टेप को फॉलो करके बहुत आसानी से आपने कंप्यूटर के लिए Game डाउनलोड कर सकते हो।
HD कंप्यूटर गेम डाउनलोड कैसे करे?
कंप्यूटर गेम बहुत types के होते है जैसे की कुछ गेम low configuration pc के लिए और कुछ गेम होते है high configuration pc के लिए, यदि आपके कंप्यूटर का configuration उतना अच्छा नहीं है जैसे RAM, processor उतना अच्छा नहीं है कंप्यूटर में gaming graphic card नहीं तो आप HD गेम आपने कंप्यूटर में नहीं खेल सकते।
यदि आपके कंप्यूटर एक Gaming कंप्यूटर है तो निचे दिया हुआ स्टेप को फॉलो करके आप आपने लैपटॉप के लिए hd गेम डाउनलोड कर सकते हो।
स्टेप 1. सबसे पहले आप निचे दिया हुआ वेबसाइट पर विजिट करे, उसके बाद जो गेम आपको चाहिए वो आप सर्च करे आपको उस वेबसाइट में बहुत सरे latest games है जो खेलना है उसी को सेलेक्ट करे।
स्टेप 2. आपको इस वेबसाइट पर बहुत type के गेम मिलेगा जैसे की "Action, Adventure, Arcade, Fighting, Horror, Puzzle, Racing, Shooting Games, Sports, War etc. तो आपको जिस type के गेम चाहिए वो सर्च करे।
स्टेप 3. गेम पेज को ओपन करने के बाद निचे जाके देखिये आपको डाउनलोड का option मिलेगा उस Download बटन पर क्लिक करे और गेम को आपने pc पर डाउनलोड कैसे करे।
Slow नार्मल कंप्यूटर के लिए गेम डाउनलोड कैसे करे?
यदि आपका कंप्यूटर एक gaming कंप्यूटर नहीं है तो आप निचे बताया हुआ स्टेप को फॉलो करके आपने low configuration pc के लिए गेम डाउनलोड कर सकते हो।
स्टेप 1. सबसे पहले निचे दिया हुआ वेबसाइट पर विजिट करे, उस वेबसाइट पर आपको सिर्फ PC गेम मिलेगा जो गेम आपको चाहिए उस गेम को आप डाउनलोड कर सकते हो बिलकुल फ्री में, आप गेम सर्च भी कर सकते हो।
स्टेप 2. गेम सेलेक्ट करने के बाद आपको Download का बटन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे और डाउनलोड करे।
Games डाउनलोड करने वाला वेबसाइट
ऊपर हमने गेम डाउनलोड कैसे करे उसके पूरी जानकारी शेयर की है, यदि आपको और भी गेम वेबसाइट चाहिए तो आप निचे दिया हुआ list से आपने पसंद के गेम डाउनलोड कर सकते हो.
ऊपर जितने भी वेबसाइट हमने दिया है आपके लिए यही काफी है, क्युकी यही वेबसाइट दुनिया के सबसे best pc गेम डाउनलोड वेबसाइट है, और इन websites पर आपको low और high दोनों pc के लिए फ्री गेम डाउनलोड करने को मिलेगा।
Myplaycity से कंप्यूटर Game डाउनलोड कैसे करे?
वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सी गेम डाउनलोड करने वाले वेबसाइट है उनमे से एक है MyPlayCity, यदि आपको फ्री गेम चाहिए वो भी अपने कंप्यूटर के लिए तो MyPlayCity एक बेस्ट प्लेटफार्म है गेम डाउनलोड करने के लिए।
इस वेबसाइट से गेम डाउनलोड करना बहुत आसान है और इस वेबसाइट में आपको काफी सरे गेम मिलेगा जी बिलकुल फ्री होते है। यदि आपको Racing गेम खेलना है तो आपको मिल जायेगा, यदि आपको Action गेम चाहिए तो भी मिलेगा यदि आपको Shooting गेम चाहिए तो भी मिलेगा, सिर्फ इतना ही नहीं आपको 3D गेम भी मिलेगा।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको MyPlayCity पर जाना है और जिस तरह के गेम आपको खेलना है वो सर्च करना है उसके बाद उसी गेम के ऊपर क्लिक करे।
स्टेप 2. गेम डाउनलोड करने के लिए आपको एक लाल Download बटन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
Steam पर गेम डाउनलोड कैसे करे?
यदि आपके पास एक Gaming PC है तो आप Steam का इस्तेमाल करके अपने कंप्यूटर पर गेम डाउनलोड कर सकते है, यदि आपको GTA-5 या BGMI जैसे गेम खेलना है तो Steam का इस्तेमाल कर सकते है। Steam पर गेम डाउनलोड करना ज्यादा मुश्किल नहीं है।
- सबसे पहले आपको Steam सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल करना है।
- Steam पर एक फ्री अकाउंट क्रिएट करना है।
- अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको Steam में हर टाइप के गेम मिल जायेगा।
- आपको जिस टाइप के गेम खेलना है वो सर्च करे आपको मिल जायेगा।
- Steam पर ज्यादातर गेम पेड होता है लेकिन काफी सरे गेम फ्री भी है।
Game Download कैसे करे? इससे जुड़े कुछ - FAQs:
JIO फ़ोन में गेम डाउनलोड कैसे करे?
यदि आपके पास एक JIO फ़ोन है और आप अपने जिओ फ़ोन में गेम डाउनलोड करना चाहते हो तो आप बिलकुल कर सकते हो। लेकिन आपको पता ही है की JIO फ़ोन में एंड्राइड ऐप नहीं चलता, Jio फ़ोन में KoiOS चलता है और jio फ़ोन में गेम आपको KoiOS सपोर्टेड गेम ही डाउनलोड करना है। गूगल में जाके सर्च करे KoiOS गेम आपको मिल जायेगा।
PUBG गेम डाउनलोड कैसे करे?
यदि आप इंडिया से हो तो आपके लिए Bad न्यूज़ है की इंडिया में अब PUBG नहीं है। तो आप PUBG डाउनलोड नहीं कर सकते।
Free Fire गेम डाउनलोड कैसे करे?
PUBG बंद होने के बाद सबसे पॉपुलर मोबाइल गेम है Free Fire, यदि आपको फ्री फायर गेम डाउनलोड करना है तो बिलकुल डाउनलोड कर सकते हो।
सबसे पहले आपको Play Store में जाना है और सर्च करना है Free Fire आपको डाउनलोड पेज मिलेगा डाउनलोड करे और खेलना सुरु करे।
यह भी पढ़े..
- Free Fire से पैसे कैसे कमाये?
- मोबाइल गेम कंप्यूटर में कैसे खेले?
- PUBG मोबाइल कंप्यूटर में कैसे खेले?
- Apex Legends Game डाउनलोड कैसे करे?
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको समाज आ गया की कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन के लिए फ्री में गेम डाउनलोड कैसे करते है, यदि आपको आजका यह पोस्ट अच्छा लगा है और आपने इस पोस्ट से कुछ नया सिखा है तो प्लीज जितना हो सके इस पोस्ट को आपने Gamer दोस्तों के साथ शेयर करे।
COMMENTS