Free Fire se paise kaise kamaye? Game khel kar online paisa kaise kamate hai?
Free Fire से पैसे कैसे कमाये? पैसा कामाना कौन नहीं चाहता है, हर किसी को पैसा चाहिये। तो अगर आप भी घर बैठे Free Fire गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो बिलकुल कमा सकते हो। आप अभी को पता है की आजके डेट में Free Fire गेम कितना पॉपुलर है और जब से PUBG इंडिया में बंद हुआ है तब से Free Fire का लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गया है।
यदि आपको गेम खेलना पसंद है और आप मोबाइल से Free Fire गेम को बहुत बढ़िया खेल लेते हो तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके कुछ बढ़िया तरीको से Free Fire से पैसा कमा सकते हो। तो चलिये देखते है कौन कौन तरीका है जिससे हम Free Fire से पैसा कमा सकते है।
यदि आपको गेम खेलना पसंद है और आप मोबाइल से Free Fire गेम को बहुत बढ़िया खेल लेते हो तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके कुछ बढ़िया तरीको से Free Fire से पैसा कमा सकते हो। तो चलिये देखते है कौन कौन तरीका है जिससे हम Free Fire से पैसा कमा सकते है।
Free Fire Se Paise Kaise Kamaye?
ये तो हम सभी को पता है की Free Fire एक मोबाइल गेम है और इसको खेलना है तो मोबाइल से ही खेलना है, काफी gamer ऐसा भी है जो इस गेम को कंप्यूटर में भी खेलता है pc emulator इस्तेमाल करके।
जो भी हो Free Fire से पैसा कमाने के लिये निचे जितने भी टिप्स हमने शेयर किया है उनमे से किसी भी एक को फॉलो करके आप बहुत सरे पैसे कमा सकते हो।
1. Gaming Youtube Channel से पैसा कमाये?
सईद आपको पता ही होगा की आजके समय में यूट्यूब कितना पॉपुलर है, हर कोई यूट्यूब वीडियो देखना पसंद है, तो अगर आप एक gaming यूट्यूब चैनल बनाकर उस चैनल पर live गेम खलते हो और बाद में उसी वीडियो को यूट्यूब में अपलोड कर देते हो तो इससे आपको अच्छा खासा पैसा मिल सकता है।
केहेना का मतलब ये है की सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल create करना है, उसके बाद आपको उसी चैनल पर Live Free Fire गेम को खेलना है, बहुत सी सॉफ्टवेयर है जिसको इस्तेमाल करके आप फ्री में Game live streaming कर सकोगे।
इंडिया में टॉप कुछ Gaming Youtuber जैसे की carryminati, dynamo, Total Gaming ये सभी के सभी youtube पर live streaming करके अच्छा खासा पैसा कमाते है। आब आपके मनमे सवाल अता होगा की live streaming करके पैसा कैसे मिलेगा।
देखिये जब आप धीरे धीरे अच्छा गेम खेलने लगोगे जब लोग आपके चैनल को और आपको पसंद करने लगेगा तब आप Youtube Superchat के मदद से पैसा कमा सकोगे साथ ही आप live streaming के चलते paytm, google pay, phonepe नंबर शेयर करो देना बहुत सी विजिटर आपको अच्छा खासा Donation भी देता है।
बाकि जब आपका live streaming ख़तम हो जायेगा तब उसी Game play विडियो को अपने चैनल में अपलोड कर देना उससे भी आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा और ये पैसा आपको खुद गूगल से मिलेगा जिसका नाम है google adsense, तो एक gaming चैनल बनाके आप इतने सरे तरीको से पैसा कमा सकते हो, लेकिन इस सबके लिए आपको थोड़ा महेनत करना होगा और टाइम भी देना होगा, ऐसा नहीं की अपने आज स्टार्ट किया और कल से आपको पैसा मिलना स्टार्ट हो जायेगा।
आजके समय में Youtube Gaming चैनल कितना पोपुलर है आप निचे बताया गया विडियो को देखकर ही अंदाजा लगा सकते हो।
यदि आपको नहीं पता की Youtube Channel कैसे बनाये तो आप इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसानी से एक फ्री में Youtube चैनल बनवा सकते हो। साथ ही निचे दिया गया विडियो को देखकर सिख सकते हो की Youtube पर live streaming कैसे किया जाता है।
2. Free Fire Tournament से पैसा कैसे कमाये?
यदि आपको लाइफ टाइम पैसे कमाना हो तो आपके लिए Youtube बेस्ट है, लेकिन अगर आपको लगता है की youtube चैनल create करना उसमे लाइव गेम खेलना आपके बसके बात नहीं है तो आपके लिए और भी तरीका है Free Fire खेलके पैसा कमानेका और वो है Free Fire Tournament, जैसे की cricket, football का Tournament होता है ठीक उसी तरह मोबाइल गेम का भी Tournament होता है।
आजके समय में बहुत सरे ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा आप 10 से 20 Rs देकर Tournament में हिस्सा ले सकते हो और उस Tournament में अगर आप जित जाते हो तो आपको अच्छा खासा prize money दिया जाता है।
लेकिन ये जो Tournament होता है इसमें भी बहुत तगड़ा तगड़ा प्लेयर्सहिस्सा लेता है यदि आप बहुत अच्छा खेल पते हो तो आपका भी जितने का chance है। निचे कुछ बेस्ट Free Fire Tournament Platform का लिंक दिया है।
इस अप्प से पैसा कमाने के लिये सबसे पहले आपको ऊपर दिया गया किसी भी लिंक पर क्लिक करके उसका अप्प या फिर उसी वेबसाइट से एक फ्री अकाउंट create करना है।
अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर, जीमेल अकाउंट, नाम देना होगा, अकाउंट जब बन जायेगा तब आप Tournament में हिस्सा पे सकते हो, Tournament में हिस्सा लेने के लिए आपको 10 -20 या उससे ज्यादा भी fees देना पड़ सकता है। जिस Tournament में आप हिस्सा लोगे उसका Prize Money कितना है वो आपको उसी स्क्रीन में दिख जायेगा।
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और अपने सिख लिया की Free Fire गेम से पैसा कैसे कमाते है, यदि आजका यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई सवाल है तो कमेंट करे।
COMMENTS