आधार नंबर से नाम, पता करना है कैसे करे? Aadhaar No Se Name Pata Karna? आधार किसके नाम है पता कैसे लगाये?
नमस्कार दोस्तों, आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे आधार नंबर से नाम, पता करना, यदि आप किसी आधार कार्ड नंबर से किसी का नाम पता करना चाहते है तो इस पोस्ट की मदद से बहुत आसानी से पता कर सकते है।
आजके समय में हर एक भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड बहुत जरुरी है, यदि अपने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनाया तो अभी बनाये क्युकी बिना आधार कार्ड के भारत में आप कुछ नहीं कर सकते। दिन बा दिन आधार कार्ड को हर एक Documents के साथ जोड़ न पढ़ रहा है।
यदि आपके पास आधार कार्ड नंबर है और आपको ये नहीं पता की आपके आधार कार्ड किस नाम से है यानि की आपको आधार नंबर से नाम, पता करना है तो इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसानी से अपने आधार नंबर से नाम का पता लगा सकते हो।
तो दोस्तों ऐसा कोई तरीका नहीं है की आपके पास किसी का सिर्फ आधार कार्ड नंबर है और आप उस नंबर से उसका नाम पता कर लोगे, यदि आपके पास आधार कार्ड नंबर के साथ साथ मोबाइल नंबर लिंक है तो आप इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसानी से आधार नंबर से नाम पता कर सकते हो। निचे कुछ तरीका बताया गया है आप किसी भी एक तरीका का उपयोग करके आधार नंबर से पता करे की आधार पर किसके नाम है।
आजके समय में हर एक भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड बहुत जरुरी है, यदि अपने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनाया तो अभी बनाये क्युकी बिना आधार कार्ड के भारत में आप कुछ नहीं कर सकते। दिन बा दिन आधार कार्ड को हर एक Documents के साथ जोड़ न पढ़ रहा है।
यदि आपके पास आधार कार्ड नंबर है और आपको ये नहीं पता की आपके आधार कार्ड किस नाम से है यानि की आपको आधार नंबर से नाम, पता करना है तो इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसानी से अपने आधार नंबर से नाम का पता लगा सकते हो।
आधार नंबर से नाम, पता करना है कैसे करे?
तो दोस्तों ऐसा कोई तरीका नहीं है की आपके पास किसी का सिर्फ आधार कार्ड नंबर है और आप उस नंबर से उसका नाम पता कर लोगे, यदि आपके पास आधार कार्ड नंबर के साथ साथ मोबाइल नंबर लिंक है तो आप इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसानी से आधार नंबर से नाम पता कर सकते हो। निचे कुछ तरीका बताया गया है आप किसी भी एक तरीका का उपयोग करके आधार नंबर से पता करे की आधार पर किसके नाम है।
myAadhaar का उपयोग करके चेक करे -
स्टेप 1. सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in इस वेबसाइट पर जाना है ये UIDIA का नया पोर्टल है। यदि आप मोबाइल इस्तेमाल करते हो तो उसके लिए भी ये तरीका काम करेगा।
स्टेप 2. अब आपके सामने MyAaadhar वेबसाइट खुल जायेगा आपको Login पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको आपको अपने आधार नंबर डालना है और एक captch डालना है उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. आपके आधार नंबर के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उस नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उस OTP कोड को बॉक्स में डाले उसके बाद Login पर क्लिक करे।
स्टेप 5. लॉगिन होने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इनमे से आपको Download Aadhaar पर क्लिक करना है।
स्टेप 6. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको आधार का नाम दिखेगा सबसे पहले उसके बाद DOB दिखेगा साथ आपको अपना एड्रेस भी देखने को मिलेगा।
mAadhaar ऐप से जाने आधार किसके नाम पर है?
यदि आपको ऊपर बताया गया मेथड पसंद नहीं आया है तो आप इस मेथड का भी इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आपको Aadhaar नाम का एक ऐप का उपयग करना होगा। और बाकि बहुत आसान स्टेप है निचे बताया गया है बस फॉलो करे आप आधार नंबर से नाम, पता करे।
- सबसे पहले आपको mAadhaar App को अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करना है। उसके बाद ओपन करना है।
- अब आपको कुछ permission दे देना है और आगे बढ़ना है।
- अब आपको मोबाइल नंबर डालना है जो मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ लिंक है उसके बाद Next पर क्लिक करना है।
- अब उस मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा OTP को सही से डाले और SUBMIT पर क्लिक करे।
- अब आपको एक PIN क्रिएट करना है कोई 4 अंक टाइप करे।
- अब जो पेज खुलेगा इसमें आपको अपना आधार नंबर डालना है, उसके बाद कोड को देख कर टाइप करे उसके बाद Submit पर क्लिक करे। Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका आधार शो करेगा जहां आप अपने नाम देख सकते हो।
Enrolment ID से पता करे आधार कार्ड किस नाम से है?
यदि आपके पास आधार नंबर नहीं है और आप चाहते है अपना आधार के स्टेटस चेक करोगे, जैसे की नाम किस नाम से है तो आप Enrolment id का उपयग करके पता कर सकते हो। और इसके लिए आपको कुछ ही स्टेप फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus इस लिंक पर जाना है।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना Enrolment ID टाइप करना है।
- उसके बाद Enter Security Code बॉक्स में जो कोड दिख रहा है उसको देख कर टाइप करे।
- अब आपको Submit पर क्लिक करना है।
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका आधार स्टेटस खुल जायेगा और उसमे आपको आपने नाम दिख जायेगा।
एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर खो जाने पर क्या करे?
यदि आपके पास अभी एनरोलमेंट नंबर नहीं है या आधार नंबर नहीं है तो इसके उपाय भी है, Myaadhaar की मदद से आप अपने एनरोलमेंट नंबर को फिरसे पा सकते हो उसके लिए आपको जो कुछ करना है निचे सभी स्टेप बताया गया है।
- सबसे पहले आपको "myaadhaar.uidai.gov.in" पर विजिट करे, उसके बाद Retrieve EID / Aadhaar number पर क्लिक करे।
- अब आपको अपना नाम डालना है जो नाम आपके आधार नंबर पर है साथ ही अपना मोबाइल नंबर डाले जो नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है, Captcha कोड टाइप करे और Send OTP पर क्लिक करे।
- OTP को डाले उसके बाद Submit पर क्लिक करे, अब आपके मोबाइल नंबर पर आपका EID या Aadhaar नंबर भेज दिया जायेगा, अपना आधार, EID नंबर को सेव करे या नोट करके रखे।
आधार कार्ड कैसे निकाले मोबाइल से?
यदि आपके आधार कार्ड खो गया है या आपको नया आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो आप बिलकुल अपने मोबाइल से अपना आधार कार्ड को निकाल सकते हो।
- सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है।
- Download Aadhaar पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उस पेज में आपको अपना आधार नंबर टाइप करना है, यदि आधार नंबर नहीं है तो आप Enrollment ID या Virtual ID नंबर भी डाल सकते है।
- अब आपको Enter Security Code बॉक्स में कोड को टाइप करना है।
- Send OTP पर क्लिक करना है।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दिया जायेगा उस OTP को सही से बॉक्स में टाइप करे।
- Submit पर क्लिक करे। Submit पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड का पीडीऍफ़ आपको मिल जायेगा।
आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है पता कैसे करे?
यदि आपको यह जानना है की आपके आधार कार्ड में कौन-सा नंबर लिंक है तो आप बिलकुल जान सकते है और इसके लिए आपको जो कुछ करना है निचे आसान सा तरीका बताया है।
- सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है।
- अब आपके सामने myadhaar वेबसाइट खुलेगा, उसी पेज के निचे आपको Verify Mobile/Email का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- अब आपको Enter Aadhaar Number बॉक्स में आपका आधार नंबर टाइप करना है, उसके बाद Enter Mobile Number बॉक्स में आपका मोबाइल नंबर टाइप करे, उसके बाद Enter Security Code बॉक्स में कोड को टाइप करे।
- अब SEND OTP पर क्लिक करे।
- यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आपको मैसेज आएगा की आपका नंबर पहले से लिंक है।
- और अगर आपका नंबर लिंक नहीं है तो आपको मैसेज आएगा की आपका नंबर लिंक नहीं है।
आधार नंबर से नाम, पता करना - FAQs:
आधार कार्ड किसके नाम है कैसे पता करे?
यदि आपको नहीं पता आधार कार्ड किसके नाम है तो आप बहुत आसानी से पता कर सकते हो, सिंपल आपको Myaadhaar पर जाना है और अपना आधार नंबर टाइप करना है, उसके बाद अपने मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको डेल बस सबमिट पर क्लिक करे आपको मिल जायेगा आपने नाम।
आधार कार्ड का नाम ठीक कैसे करे?
यदि आपके आधार कार्ड के नाम ठीक करना है तो उसके लिए आपको आपको किसी आधार सेंटर पर विजिट करना है क्युकी UIDAI पर जो ऑप्शन था वो अब नहीं रहा।
क्या हम आधार नंबर से नाम चेक कर सकते है?
जी बिलकुल आप अपने आधार नंबर से नाम चेक कर सकते है, इसके लिए आपके ऊपर बताया जानकारी को फॉलो करना है।
आधार कार्ड चेक कैसे करे?
आपका आधार कार्ड बना है या नहीं ये चेक करने के लिए आपको MyAaadhar पर जाना है और Check Enrolment & Update Status पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड चेक करना है।
यह भी पढ़े...
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया और अपने सिख लिया है आधार नंबर से नाम, पता करना है कैसे करे? आधार कार्ड किसके नाम है पता करे। यदि सही में आधार कार्ड के यह जानकारी आपको पसंद आया तो पोस्ट को शेयर करे, पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में पूछे।
Hii
ReplyDeleteUid se kese nama pata kare
ReplyDeleteMera Aadhar Card kho Gaya hai
ReplyDeleteNaya banvane result dikha raha hai
Yadi aadhaar card no yad hai to aap phir se download kar sakte hai..
DeleteHello
ReplyDeleteYes
DeleteLavpreet singh
ReplyDeleteJitendra Kumar
ReplyDeleteNikhil sagar
ReplyDeleteAadhar new nikalvana he
ReplyDeleteAadhar Card ka adress pata karna hai
ReplyDelete