क्या आपको पता है मोबाइल नंबर से नाम पता करना है ऑनलाइन तो कैसे करना है? फ़ोन नंबर से नाम पता करना?
जब हमारे फोन में किसी Unknown Number से कोई कॉल या फिर मैसेज आता है। तो हमारे मन में सबसे पहला सवाल यही आता है की ये नंबर किसका है? खासकर अगर नंबर किसी दूसरे लोकेशन का हो, तो लोग परेशान होकर ये सवाल पूछते हैं!
वैसे तो ज्यादातर कंपनी वाले लोग Unknown Number से कॉल करते हैं। लेकिन कभी कभी Unknown नंबर से ऐसे लोगों का कॉल आ जाता है, जो फोन पर बदतमीजी करते हैं। जब किसी के फोन पर ऐसे हरासमेंट वाले कॉल आते हैं तो वो बस यही सोचते हैं की मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए क्या करना चाहिए?
अगर आपके मन में भी इस तरह का सवाल आ रहा हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल नंबर से नाम पता करने का तरीका बताएंगे। इसीलिए इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें।
अगर आप के फोन पर unknown number से कोई कॉल आता है और आप उस नंबर के बारे में जानकारी निकालने के लिए अपने सिम प्रोवाइड के कस्टमर के नंबर पर फोन करके उस नंबर के बारे में पूछेंगे।
तब भी आपको कस्टमर केयर वाले उस अनजान नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं देंगे। भले ही आप अपने नंबर की ही call history पूरा चेक क्यों ना करवाएं। लेकिन कस्टमर केयर वालों की तरफ से प्राइवेसी मेंटेन करने के लिए आपको नंबर के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाएगी।
मान लीजिए आपके फोन पर किसी ने unknown number से कॉल करके हैरेस करने की कोशिश की है और आप उस नंबर के मालिक का नाम व पता बिना कोई ट्रिक use किए जानना चाहते हैं। तो आप को पुलिस स्टेशन में जाकर रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ेगी और इसमें काफी समय लगेगा।
इस तरह के ज्यादा मामलों में पुलिस भी सही से कम नहीं करती है और मामला फिर दब जाता है। इसीलिए अनजान नंबर के मालिक का नाम और लोकेशन की जानकारी खुद पता करने के लिए लोग ऐसे तरीके ढूंढते हैं जिससे 100% नंबर के मालिक का नाम पता चल जाए।
अगर आप मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए किसी एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट की तलाश कर रहे हैं। तो आपको एक नहीं बल्कि कई सारी ऐसी एप्लीकेशन और वेबसाइट मिल जाएंगी। जो आपको मोबाइल नंबर से नंबर के मालिक का नाम बताने का दावा करते हैं। लेकिन उनमें से ज्यादातर एप्लीकेशन और वेबसाइट fake होती हैं।
जो पहले तो सही से काम नहीं करती और अगर काम करती भी हैं तो उसमें दी जाने वाली जानकारी फेक होती हैं। लेकिन नीचे हमने आपको नंबर से नाम पता करने के जो तरीकें बताएं हैं। अगर आप उसे फॉलो करते हैं, तो आप मिनटों में किसी भी नंबर से उसके मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
किसी भी unknown mobile number के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए या फिर यूं कहें की नंबर के मालिक का नाम पता करने के लिए Truecaller सबसे भरोसेमंद App माना जाता है। क्योंकि इस पर आपको unknown number के बारे में 100% सही जानकारी मिलती है।
Truecaller, caller id चेक करने वाला एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है। आप चाहे तो इस एप्लीकेशन को play store में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसके वेबसाइट वर्जन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Truecaller website से अगर आप को अनजान नंबर के मालिक का नाम पता करना है तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
STEP 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में Truecaller ओपन करना होगा। आप Truecaller App डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं।
STEP 2. वेबसाइट पर चले जाने के बाद आपको नंबर डालने के लिए खाली जगह देखने को मिलेगी, आप वहां नंबर दर्ज कर दीजिए और search के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
STEP 3. सर्च के बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और यहां पर आपको Google या फिर Facebook से sign in करने के लिए कहा जाएगा। तो आप साइन इन कर लीजिए।
STEP 4. जैसे ही आप Truecaller के website पर sign in करेंगे वैसे ही जो नंबर आप ने सर्च किया था। उसका नाम, पता सब कुछ आप को आपके मोबाइल के स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा।
इस तरह से आप 1 मिनट से भी कम समय में मोबाइल नंबर से नाम पता कर सकते हैं।
शायद आपको विश्वास ना हो पर आप गूगल की मदद से भी unknown mobile number से नाम पता कर सकते हैं। Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और इसमें Google के जितने भी प्रोडक्ट्स होते हैं, उन सभी की जानकारी मौजूद होती है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर शेयर की गई चीजों को भी आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
ऐसे में अगर आप किसी अनजान नंबर से नाम पता करने की कोशिश करते हैं। तो गूगल से आप को वो जानकारी भी मिल जाएगी। आप नीचे बताए तरीके से गूगल का इस्तेमाल करके नंबर से नाम पता कर सकते हैं -
STEP 1. नंबर से नाम पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर ब्राउज़र ओपन करना है और जिस unknown number के मलिक का नाम आप पता करना चाहते हैं उसे सर्च बार में type करके सर्च करना है।
STEP 2. जैसे ही आप unknown number को गूगल पर सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने कई सारे रिजल्ट आ जाएंगे।
तो इस तरह से भी आप अपने फोन पर आए unknown mobile number से नाम पता कर सकते हैं।
आजकल लोग अपने फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर भी लिंक करते हैं। ऐसे में अगर आप मोबाइल नंबर से नंबर के owner का नाम पता करना चाहते हैं। तो आप मोबाइल नंबर को फेसबुक पर जाकर भी सर्च कर सकते हैं। जिस नंबर को आप सर्च कर रहे हैं अगर उन्होंने अपने फेसबुक पर अपना नंबर लिंक किया होगा। तो आप को उनकी जानकारी फेसबुक पर देखने को मिल जाएगी।
STEP 1. फेसबुक का इस्तेमाल करके नंबर से नाम पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर फेसबुक ओपन करना होगा।
STEP 2. उसके बाद आपको search bar में number दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना है।
STEP 3. सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद अगर उसे नंबर से कोई अकाउंट लिंक रहा। तो उसकी जानकारी आप को स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी।
मोबाइल नंबर से नाम पता करने के मामले में Eyecon App Truecaller को बराबर की टक्कर देता है। ये एप्लीकेशन आप के मोबाइल नंबर से caller id पता करने में सहायता करता है।
इस एप्लीकेशन से आप किसी भी नंबर के मालिक का सही नाम पता कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके नंबर से नाम पता करने का तरीका चलिए आगे जानते हैं -
STEP 1. सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर Eyecon App डाउनलोड करना होगा। आप नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
STEP 2. एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद आप को इसे ओपन करना है। जब एप्लीकेशन ओपन होगा तो आपको Get started का एक बटन देखने को मिलेगा, आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।
STEP 3. इसके बाद एप्लीकेशन की तरफ से आपसे कुछ permission मांगे जाएंगे। तो आपको phone permission और identify callers दोनों का परमिशन दे देना हैं।
STEP 4. परमिशन देने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आप को अपना मोबाइल नंबर डालना है और continue के बटन पर क्लिक करना है।
STEP 5. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप के नंबर पर एक मिसकॉल आएगा और आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
STEP 6. मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद आप एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाएंगे। यहां पर आपको सर्च बार देखने को मिलेगा।
STEP 7. सर्च बार में आप को वो मोबाइल नंबर डाल देना है, जिसके मलिक का नाम आप पता करना चाहते हैं।
STEP 8. नंबर डालकर आप जैसे ही सर्च बटन पर क्लिक करेंगे। वैसे ही नंबर के owner का नाम आपके मोबाइल के स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
तो इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल नंबर से नाम पता कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की एक और अच्छी बात ये है कि इसमें आप को मोबाइल नंबर से नंबर के मालिक का नाम के साथ-साथ उनका फोटो भी देखने को मिलता हैं। पर केवल उन्हीं लोगों का जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर पर फोटो सेट किया हैं।
वैसे तो हमने ऊपर आपको मोबाइल नंबर से नाम पता करने के कुछ बहुत ही अच्छे तरीके बताएं हैं। पर इसके अलावा भी कुछ एप्लीकेशन है। जो आप को 100% मोबाइल नंबर से नाम बताते हैं। ये एप्लीकेशन हैं -
अगर आपको mobile number से नाम पता करने के लिए कोई एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करना है। बल्कि आप वेबसाइट से ही मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताई वेबसाइट पर जा सकते है -
वैसे तो ज्यादातर कंपनी वाले लोग Unknown Number से कॉल करते हैं। लेकिन कभी कभी Unknown नंबर से ऐसे लोगों का कॉल आ जाता है, जो फोन पर बदतमीजी करते हैं। जब किसी के फोन पर ऐसे हरासमेंट वाले कॉल आते हैं तो वो बस यही सोचते हैं की मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए क्या करना चाहिए?
अगर आपके मन में भी इस तरह का सवाल आ रहा हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल नंबर से नाम पता करने का तरीका बताएंगे। इसीलिए इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें।
मोबाइल नंबर से नाम पता करने में परेशानी क्यों होती है?
अगर आप के फोन पर unknown number से कोई कॉल आता है और आप उस नंबर के बारे में जानकारी निकालने के लिए अपने सिम प्रोवाइड के कस्टमर के नंबर पर फोन करके उस नंबर के बारे में पूछेंगे।
तब भी आपको कस्टमर केयर वाले उस अनजान नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं देंगे। भले ही आप अपने नंबर की ही call history पूरा चेक क्यों ना करवाएं। लेकिन कस्टमर केयर वालों की तरफ से प्राइवेसी मेंटेन करने के लिए आपको नंबर के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाएगी।
मान लीजिए आपके फोन पर किसी ने unknown number से कॉल करके हैरेस करने की कोशिश की है और आप उस नंबर के मालिक का नाम व पता बिना कोई ट्रिक use किए जानना चाहते हैं। तो आप को पुलिस स्टेशन में जाकर रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ेगी और इसमें काफी समय लगेगा।
इस तरह के ज्यादा मामलों में पुलिस भी सही से कम नहीं करती है और मामला फिर दब जाता है। इसीलिए अनजान नंबर के मालिक का नाम और लोकेशन की जानकारी खुद पता करने के लिए लोग ऐसे तरीके ढूंढते हैं जिससे 100% नंबर के मालिक का नाम पता चल जाए।
मोबाइल नंबर से नाम पता करना Online
अगर आप मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए किसी एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट की तलाश कर रहे हैं। तो आपको एक नहीं बल्कि कई सारी ऐसी एप्लीकेशन और वेबसाइट मिल जाएंगी। जो आपको मोबाइल नंबर से नंबर के मालिक का नाम बताने का दावा करते हैं। लेकिन उनमें से ज्यादातर एप्लीकेशन और वेबसाइट fake होती हैं।
जो पहले तो सही से काम नहीं करती और अगर काम करती भी हैं तो उसमें दी जाने वाली जानकारी फेक होती हैं। लेकिन नीचे हमने आपको नंबर से नाम पता करने के जो तरीकें बताएं हैं। अगर आप उसे फॉलो करते हैं, तो आप मिनटों में किसी भी नंबर से उसके मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
1. Truecaller से मोबाइल नंबर कैसे पता करें online
किसी भी unknown mobile number के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए या फिर यूं कहें की नंबर के मालिक का नाम पता करने के लिए Truecaller सबसे भरोसेमंद App माना जाता है। क्योंकि इस पर आपको unknown number के बारे में 100% सही जानकारी मिलती है।
Truecaller, caller id चेक करने वाला एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है। आप चाहे तो इस एप्लीकेशन को play store में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसके वेबसाइट वर्जन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Truecaller website से अगर आप को अनजान नंबर के मालिक का नाम पता करना है तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
STEP 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में Truecaller ओपन करना होगा। आप Truecaller App डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं।
STEP 2. वेबसाइट पर चले जाने के बाद आपको नंबर डालने के लिए खाली जगह देखने को मिलेगी, आप वहां नंबर दर्ज कर दीजिए और search के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
2. Google search से नम्बर निकालें ऑनलाइन।
शायद आपको विश्वास ना हो पर आप गूगल की मदद से भी unknown mobile number से नाम पता कर सकते हैं। Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और इसमें Google के जितने भी प्रोडक्ट्स होते हैं, उन सभी की जानकारी मौजूद होती है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर शेयर की गई चीजों को भी आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
ऐसे में अगर आप किसी अनजान नंबर से नाम पता करने की कोशिश करते हैं। तो गूगल से आप को वो जानकारी भी मिल जाएगी। आप नीचे बताए तरीके से गूगल का इस्तेमाल करके नंबर से नाम पता कर सकते हैं -
STEP 1. नंबर से नाम पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर ब्राउज़र ओपन करना है और जिस unknown number के मलिक का नाम आप पता करना चाहते हैं उसे सर्च बार में type करके सर्च करना है।
STEP 2. जैसे ही आप unknown number को गूगल पर सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने कई सारे रिजल्ट आ जाएंगे।
3. Facebook पर सर्च करके नम्बर से नाम निकालें।
आजकल लोग अपने फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर भी लिंक करते हैं। ऐसे में अगर आप मोबाइल नंबर से नंबर के owner का नाम पता करना चाहते हैं। तो आप मोबाइल नंबर को फेसबुक पर जाकर भी सर्च कर सकते हैं। जिस नंबर को आप सर्च कर रहे हैं अगर उन्होंने अपने फेसबुक पर अपना नंबर लिंक किया होगा। तो आप को उनकी जानकारी फेसबुक पर देखने को मिल जाएगी।
STEP 1. फेसबुक का इस्तेमाल करके नंबर से नाम पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर फेसबुक ओपन करना होगा।
STEP 2. उसके बाद आपको search bar में number दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना है।
STEP 3. सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद अगर उसे नंबर से कोई अकाउंट लिंक रहा। तो उसकी जानकारी आप को स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी।
4. Eyecon App पर मोबाइल नम्बर से नाम निकालें!
मोबाइल नंबर से नाम पता करने के मामले में Eyecon App Truecaller को बराबर की टक्कर देता है। ये एप्लीकेशन आप के मोबाइल नंबर से caller id पता करने में सहायता करता है।
इस एप्लीकेशन से आप किसी भी नंबर के मालिक का सही नाम पता कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके नंबर से नाम पता करने का तरीका चलिए आगे जानते हैं -
STEP 1. सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर Eyecon App डाउनलोड करना होगा। आप नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
STEP 2. एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद आप को इसे ओपन करना है। जब एप्लीकेशन ओपन होगा तो आपको Get started का एक बटन देखने को मिलेगा, आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।
STEP 5. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप के नंबर पर एक मिसकॉल आएगा और आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
STEP 6. मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद आप एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाएंगे। यहां पर आपको सर्च बार देखने को मिलेगा।
मोबाइल नंबर से नाम पता करने वाला App
वैसे तो हमने ऊपर आपको मोबाइल नंबर से नाम पता करने के कुछ बहुत ही अच्छे तरीके बताएं हैं। पर इसके अलावा भी कुछ एप्लीकेशन है। जो आप को 100% मोबाइल नंबर से नाम बताते हैं। ये एप्लीकेशन हैं -
- Caller ID true name caller id
- Hiya - Caller ID & Block
- Caller Name & Location Tracker
- Find location by phone number
- Mobile Number Locator
- Phone Tracker By Number
- Mobile Number Locator
- Famisafe App
मोबाइल नंबर से नाम पता करने वाली website
- Qrail.in
- PPPIndia
- Findandtrace.com
- Mobilenumbertracker.com
- Sync.me
- Softonic.com
मोबाइल नंबर से नाम पता करना - FAQs
मोबाइल नंबर से एड्रेस कैसे निकाले?
मोबाइल नंबर से एड्रेस निकलने के लिए ऊपर बताया गया जानकारी को पढ़े।
किसी अनजान नंबर के बारे में कैसे पता करें कि कौन हैं?
यदि आप किसी अनजान नंबर के बारे में पता करना चाहते है की कौन हैं, तो बिलकुल कर सकते है, इसके लिए आप गूगल पर उस नंबर को डाल के सर्च कर सकते है, Truecaller पर सर्च कर सकते है, पूरी जानकारी ऊपर आर्टिकल को मिलेगा।
यह भी पढ़े..
आज अपने क्या सीखा?
तो उम्मीद करते है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको सिखने को मिला मोबाइल नंबर से नाम पता करना है ऑनलाइन तो कैसे करे?
यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट में बताये।
COMMENTS