PUBG se paise kaise kamaye? pubg lite se online paise kamaye
आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की PUBG Se Paise Kaise Kamaye? आभी दुनिया भर में जितने भी गेम लोग खेल रहे है उन में से सबसे पोपुलर गेम में से एक है PUBG. अगर आप भी PUBG मोबाइल गेम खेलते हो तो गेम खेलने के साथ साथ अच्छा खासा पैसा भी कम सकते हो ऑनलाइन से.
सायेद आपके मान में ये सवाल अता होगा की गेम खेल कर भी पैसा कमाया जा सकता है! हा दोस्तों गेम खेलकर आप बहुत जादा पैसा कामा सकते हो और इसके लिए आपको जादा कुछ करने की जरुरत भी नहीं होगा सिर्फ आपको गेम ही खेलना है और पैसा आपके Account में आ जायेगा.
PUBG Se Paise Kaise Kamaye?
अगर आपको भी PUBG गेम खेलकर पैसा कमाना है तो आपको एक Youtube चैनल बनाना होगा, सुनने में अजीब लाग रहा होगा लेकिन आप बिस्वास नहीं करोगे की इंडिया में ऐसा बहुत से gamer है जो सिर्फ Youtube पर ऑनलाइन game live streaming करके बहुत जादा पैसा कामा रहा है साथ ही Google ads से अलग से पैसा मिलता है।
यदि आपको Youtube चैनल चलाना है सिर्फ गेम खेलना है और पैसा कमाना है तो और एक रास्ता है, और वो है PUBG Tournaments आजके डेट में ये बहुत पोपुलर है, यदि आप अच्छा PUBG player हो तो आप PUBG Tournamets में भाग लेकर अच्छा खासा प्राइज money कामा सकते हो।
PUBG Tournaments Se Paise Kamaye
सुनकर आपको लग रहा होगा की PUBG का भी Tournaments होता है? हा अपने सही सुना, PUBG का भी ऑनलाइन Tournaments होता है जिसमे कोई भी भाग ले सकता है। और जितने भी Tournaments होता है सभी में अच्छा खासा Prize भी दिया जाता है।
आजके डेट में हजारो ऑनलाइन PUBG Tournaments प्लेटफार्म जहा आप Entry Fee देकर PUBG मैच खेल सकते हो, यदि आप मैच में जित जाते हो तो आपको अच्छा खासा prize money दिया जाता है।
दुनिया भर में इस टाइप के Tournaments होता है, यदि आप इंडिया से हो तो इंडिया में भी अलग से Tournaments होता है। और इन सभी Tournaments का entry fees भी बहुत काम होता है 10 - 20 - 30 -40 -50 इससे ज्यादा भी हो सकता है। निचे हमने कुछ बेस्ट PUBG Tournaments Platform के लिंक दिया है जहा से आप pubg खेलके पैसे कामा सकते हो।
ऊपर जितने भी लिंक हमने दिया है आप किसी भी प्लेटफार्म पर जेक भाग ले सकते हो और मैच जीतकर पैसा कामा सकते हो।
Youtube पर PUBG Game Live streaming करके पैसे कैसे कमाये?
सबसे पहले आपको जो काम करना है एक Youtube channel create करना है जो की बिलकुल फ्री है, youtube channel कैसे बनाये इस पोस्ट को फॉलो करके आप एक Youtube चैनल बना सकते हो, youtube चैनल बनाने के बाद आपको हर जो live streaming करना है और Youtube पर PUBG गेम को Live खेना है।
आभी इंडिया में सबसे पोपुलर गेम PUBG है तो जादा से जादा लोग इसी गेम को live देखना पसंद करते है, अगर आप Live streaming में बहुत अच्छा गेम खेलते हो और लोगो को आपका गेम खेलना पसंद अता है तो आपको लोग Paytm cash सेंड करेगा, और आप बाद में उसी Live streaming को आपने चैनल पर Publish करके गूगल Adsense से भी अच्छा खासा कमा सकते हो।
तो PUBG गेम है या दूसरा कोई भी गेम है उससे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको इसी Tips को फॉलो करना है क्युकी येही एक बडिए Way है गेम खेलकर अच्छा खासा पैसा कमाने का।
सुरु सुरु में आपको पैसे नहीं मिलेगा But आपका जाब अच्छा खासा Subscriber बान जायेगा तब आपको अच्छा Earn होगा।
Youtube पर गेम का Live streaming कैसे करे?
ये काम भी बहुत आसन है निचे हम एक विडियो दिया है आप उसको फॉलो करके बहुत आसानी से आपने मोबाइल से ही आप गेम को Youtube पर live खेल सकते हो।
तो उपर जो विडियो है उसको फॉलो करके आप सिख सकते हो की PUBG या किसी भी गेम को Youtube पर Live कैसे खलते है।
अगर आपको आभी भी बिस्वास नहीं हो रहा है तो निचे हम कुछ Youtubers का नाम दे दिया हो आभी ऑनलाइन गेम खेलर अच्छा खासा ऑनलाइन पैसा कमाते है।
- CarryisLive
- GoldyHindiGaming
- Dynamo Gaming
- Gareebooo
तो दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको आजका ये जानकारी पसंद आया होगा, और अगर आपके मान में pubg या गेम खेलकर पैसे कैसे कमाते है ये सवाल अता है तो इसी पोस्ट में आपको आपना जवाब भी मिल गया होगा. पोस्ट अगर अच्छा लगा तो दोस्तों के साथ शेयर करे।
Thanks for sharing valueble content
ReplyDelete