पिछले पोस्ट में हम USB के बारेमे बात किये थे और आज OTG USB के बारेमे बात करेंगे की OTG क्या है? OTG Ka Full Form क्या है और इसका क्या use है. यदि आपको OTG के बारेमे बिलकुल भी नहीं पता है तो आजके इस पोस्ट से आप details में जानकारी हासिल कर सकते हो. साथ ही OTG केबल का कुछ ऐसा काम भी शेयर करने वाला जो हर एक एंड्राइड मोबाइल users के लिए बहुत usefull होने वाला है.
OTG Ka Full Form kya hai?
OTG का फुल form है "On The Go" और USB का फुल form है "Universal Serial Bus". तो आब चलिए इसी USB OTG के बारेमे और details में जानने की कोइसी करते है और इसका क्या काम है वो भी जानते है.
O → ON
T → THE
G → GO
OTG क्या है?
OTG का फुल form है “On The Go” आसन भाषा में जैसे कंप्यूटर को USB host बनाकर कंप्यूटर पर हर तरह के flash drive (Hard Disk, Pen Drive, Card Reader, Modem etc) इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी तरह एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में भी usb otg केबल के मदद से flash drive जैसे की pendrive, माउस, कीबोर्ड etc. connect किया जाता है.
आभी जादातर एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में OTG support करता है और जो काम आप कंप्यूटर में कर पते थे वो काम इस otg के कारन मोबाइल से ही कर सकते हो. जैसे की यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है लेकिन आप चाहते हो मोबाइल से अपने कैमरा को connect करोगे तो OTG केबल use करके बहुत आसानी से कर सकते हो इस तरह और भी बहुत काम है जो otg के मदद से आप आसानी से कर सकते हो. तो नहीं है USB OTG उम्मीद करते है आपको थोड़ा बहुत समाज आ गया है.
आभी जादातर एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में OTG support करता है और जो काम आप कंप्यूटर में कर पते थे वो काम इस otg के कारन मोबाइल से ही कर सकते हो. जैसे की यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है लेकिन आप चाहते हो मोबाइल से अपने कैमरा को connect करोगे तो OTG केबल use करके बहुत आसानी से कर सकते हो इस तरह और भी बहुत काम है जो otg के मदद से आप आसानी से कर सकते हो. तो नहीं है USB OTG उम्मीद करते है आपको थोड़ा बहुत समाज आ गया है.
OTG का इस्तेमाल कैसे करे?
यदि आपको अपने मोबाइल पर OTG इस्तेमाल करना है तो सबसे पहले आपको market या ऑनलाइन से एक OTG केबल खरीदना होगा जिसका Price कुछ 100RS का पढ़ेगा. केबल खरीदने से पहले चेक करना होगा की आपका मोबाइल OTG supported है या नहीं. चेक करने के लिए आपको निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके OTG Test app को डाउनलोड करना है और चेक करना है.
यदि आपका मोबाइल otg support करता है तो आप otg केबल खरीद लीजिये, उसके बाद नार्मल usb केबल जिस तरह connect करते है उसी तरह connect करे, उसके बाद मोबाइल के साथ जिस device को connect करना चाहते है वो connect करे. जैसे की आप Pendrive, Mouse, Keyboard, Game Controller etc. connect कर सकते हो.
USB OTG कर सकता है यह 10 काम?
आभी तक otg के बारेमे थोड़ा बहुत आईडिया आपको मिल गया होगा, आब चलिए जानते है आभी तक जिस otg केबल बारेमे हम बात कर रहे थे वो केबल कितना काम का है और क्या क्या कर सकता है. निचे 10 ऐसा काम के बारेमे बताया है वो एक usb otg केबल कर सकते है.
1. एक एंड्राइड फ़ोन से दुसरे फ़ोन को चार्ज कर सकते हो:
यदि आपके पास एक से जादा एंड्राइड मोबाइल है और चाहते है की एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल को चार्ज करोगे तो वो काम सिर्फ OTG मदद से आप कर सकते हो, इसके लिए आपको उस टाइप के otg केबल खरीदना होगा जो चार्ज कर सके. इस type के otg का दाम जादा से जादा 100rs होगा, ऑनलाइन market में आपको आसानी से मिल जायेगा.
2. एंड्राइड मोबाइल के साथ Pendrive, Had Disk Connect कर सकते हो:
यदि आपके पास कोई pendrive है या portable hard disk है तो उसको आप आसानी से आपने मोबाइल के साथ connect करके उस pendrive को hard disk को मोबाइल पर ही इस्तेमाल कर सकते हो और ये काम मुमकिन हो पायेगा otg के मदद से. नार्मल कोई भी otg आप खरीद लीजिये काम बन जायेगा.
3. Game Controller को मोबाइल से Connect:
यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है और आपको अपने गेम खेलना है वो भी गेम controller से तो वो भी खेल सकते हो इसके लिए आपको एक नार्मल कोई otg खिरद ना होगा उसके बाद मोबाइल और गेम controller को connect करना होगा.
4. USB Light के साथ Connect :
आभी ऑनलाइन या ऑफलाइन market में जेक चेक करे आपको बहुत सरे नार्मल USB flash light देखने को मिलेगा, यदि आप चाहते है उस type के flash light आप अपने मोबाइल में भी इस्तेमाल करोगे तो वो भी मुमकिन हो पायेगा otg चब्ले के मदद से.
5. LAN Cable Connect :
यदि आपके घर में Lan Connection है और आप चाहते है उस lan connection को अपने मोबाइल से connect करके इस्तेमाल करोगे कंप्यूटर की तरह तो वो भी कर सकते हो, इसके लिए आपको lan connection support करता है उस type के otg केबल खरीदना होगा जो आपको market में आसानी से मिल जायेगा.
6. एक मोबाइल से दुसरे फ़ोन में Contact, Message सेंड:
यदि आपके पास दो मोबाइल है और आप चाहते है आपने किसी एक फ़ोन से दुसरे फ़ोन में अपने contact, message को transfer करोगे तो वो भी कर सकते हो otg केबल के मदद से.
7. Keyboard और Mouse को Connect :
यह बहुत मजेदार एक काम है, मान लीजिये आपके पास किसी तरह के कंप्यूटर नहीं है, लेकिन मोबाइल है और चाहते है कंप्यूटर के जो माउस, कीबोर्ड होते है उसको मोबाइल के साथ connect करके use करोगे तो बिलकुल कर सकते हो. सच मनोतो ये बहुत बढ़िया काम करता है. यदि आपको किसी तरह के typing का काम करना है तो यह बहुत काम आयेगा.
8. Camera को मोबाइल के साथ Connect :
यदि आपके पास dlsr या दुसरे कोई भी कैमरा है जो USB support करता है तो आप उस कैमरा को आसानी से अपने मोबाइल के साथ connect कर सकते हो और फोटो, video transfer कर सकते हो और ये हो सकता है सिर्फ otg केबल के मदद से. यदि आपके पास कैमरा है और एंड्राइड फ़ोन है तो एक बार try जरुर करे.
9. Printer से Print कर सकते हो:
यदि आपके पास मोबाइल या और कोई latest printer है जिसका एंड्राइड apps है तो आप उस type के printer को अपने मोबाइल के साथ connect करके print का काम कर सकते हो और यह काम आप otg केबल का use करके बहुत आसानी से कर सकते हो.
10. USB Fan Connect :
इंडिया में कितना गर्मी होता है ये तो सबको पता है, यदि आपके पास कोई भी एंड्राइड फ़ोन है तो आप otg usb फेन खरीद कर उसको मोबाइल के साथ connect करके पंखाका काम कर सकते हो, हलाकि इससे चार्ज बहुत जादा ख़तम हो जाता है लेकिन try जरुर कर सकते हो. इस type के usb fan आपको ऑनलाइन market में आसानी से मिल जायेगा.
यह पोस्ट भी पाहे...
तो उम्मीद करते है की आजके इस पोस्ट आपको OTG क्या है? OTG का Full Form क्या है उसकी जानकारी मिल गया है, यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
Very nice & useful post
ReplyDelete