आजके इस पोस्ट में बात करने वाले है मोबाइल फ़ोन से Pendrive को लॉक कैसे करे? यदि आप इस ब्लॉग को रेगुलर फॉलो करते हो तो सायेद आपको पता होगा इससे पहले हमने एक पोस्ट किया था Pendrive को पासवर्ड से Protect कैसे करते है उसके बारेमे लेकिन वो पोस्ट था कंप्यूटर Users के लिए। यिद आप मोबाइल इस्तेमाल करते हो और आपको सीखना है मोबाइल फ़ोन से Pen Drive में पासवर्ड Lock कैसे लगाते है तो इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसानी से लगा सकते हो।
तो अगर आपके पास कोई भी कंपनी का Pen या SD कार्ड है और चाहते हो उसको Lock करके रखोगे ताकि दूसरा कोई आपका Pendrive इस्तेमाल न कर पाए तो इस पोस्ट को फॉलो करके लॉक कर सकते हो। Pendrive लॉक करने के लिए आपके पास क्या क्या चाहिए निचे बताया गया है।
स्टेप 2. मोबाइल के साथ OTG और Pendrive को कनेक्ट करने के बाद आपको एक App इनस्टॉल करना है जिका नाम है USB Lockit फ्री एप्प है निचे लिंक पर क्लिक करके इनस्टॉल करके ओपन
तो अगर आपके पास कोई भी कंपनी का Pen या SD कार्ड है और चाहते हो उसको Lock करके रखोगे ताकि दूसरा कोई आपका Pendrive इस्तेमाल न कर पाए तो इस पोस्ट को फॉलो करके लॉक कर सकते हो। Pendrive लॉक करने के लिए आपके पास क्या क्या चाहिए निचे बताया गया है।
Pen Drive Lock करने के लिए क्या क्या चाहिए होगा?
तो मोबाइल से Pen Drive लॉक करने के लिए आपके पास extra एक ज्यादा कुछ होने की जरुरत नहीं है बस एक OTG केबल चाहिए होगा जो USB सपोर्ट करता हो, बाकि Pendrive आपके पास होगा और आजके डेट में सभी मोबाइल में OTG सपोर्ट करता ही है।
मोबाइल से Pen Drive में Password Lock कैसे लगाये?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में OTG केबल को कनेक्ट करना है उसके बाद Pendrive को भी कनेक्ट करना है।
करे।
स्टेप 3. एप्प ओपन होते ही आपके सामने निचे की तरह एक popup box खुलेगा उसमे से आपको OK पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. आब आपके सामने फिर से एक popup box आयेगा उसमे से आपको एक कोई भी Email ID देना है recovery के तोर पर ताकि पासवर्ड भूल जाने पर आप पासवर्ड reset कर सको।
स्टेप 5. उसके बाद आपके सामने निचे की तरह आयेगा इसमें आपको New Pin में एक पासवर्ड देना है 6 digits के बिच कोई भी पासवर्ड दे सकते हो, उसके बाद समे पासवर्ड को निचे Confirm बॉक्स में भी देना है, उसके बाद Lock पर क्लिक करना है।
आब आप अपने Pendrive को मोबाइल में चेक करे आपको pendrive के कोई भी फाइल देखने को नहीं मिलेगा क्युकी वो लॉक है, यदि आपके पास लैपटॉप कंप्यूटर है तो उसमे भी डालके चेक करे उसमे भी pendrive ओपन नहीं होगा।
Password Protect Pendrive को Unlock कैसे करे?
यदि आप फिर से Pendrive को इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको पहले Unlock करना होगा, Unlock करने के लिए आपको फिर से USB Lockit एप्प को ओपन करना है उसके बाद Password टाइप करके Unlock पर क्लिक करना है।
तो उम्मीद करते है की आपको आजका यह जानकरी पसंद आया और अपने सिख लिया है की मोबाइल फ़ोन से Pendrive और SD कार्ड को Password से लॉक कैसे करते है, यदि आपको यह पोस्ट सही में हेल्पफुल लगा है तो कृपा करके इस पोस्ट को शेयर करे।
COMMENTS