Top latest Whatsapp tips and tricks in hindi, व्हाट्सएप्प के मजेदार tricks
आजके समय में जिस किसी के पास मोबाइल फ़ोन हे वो कुछ करे या न करे Whatsapp का Use तो करते ही है।
सही में Whatsapp इतना ज्यादा पॉपुलर है की ऑनलाइन वीडियो कॉल करना हो या किसी से कोई फोटो शेयर करना हो सब इसी एप्प के जरिये ही करता है।
तो इस पोस्ट में हम इसी Whatsapp के कुछ मजेदार tricks और tips शेयर करेंगे जो आगे जाके whatsapp को चलने में आपको और ज्यादा हेल्प करेगा।
तो चलिए आजके इस लिस्ट में कौन कौन सा Whatsapp Tips & Tricks in Hindi में है वो देखते है।
Top 20+ WhatsApp Tips and Tricks in Hindi
जितने भी tricks है वो सबके सब फ्री है, लेकिन सभी ट्रिक व्हाट्सएप्प के पुराने वाला Version में support न कर सकता है।
इस लिए यदि कोई ट्रिक आपके व्हाट्सएप्प में काम नहीं कर रहा हो तो अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट करे।
1. WhatsApp Par Text Message Ko "Bold, Italic, Strikethrough Kaise Kare ?
यदि आप Whatsapp पर किसी के साथ chat कर रहे हो और आप चाहते हो अपने टेक्स्ट मैसेज को थोड़ा हाईलाइट करना चाहते है तो अपने मैसेज को थोड़ा Bold, Italic कर सकते हो।
इससे जो आपका मैसेज पड़ेगा उसको लगेगा आपने ये कैसे किया क्युकी सबको इसके बारेमे पता नहीं होता है।
तो इसके लिए आपको निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करना है।
यदि आपके मनमे सवाल आ रहा है की क्या हम व्हाट्सएप्प से वीडियो या voice कॉल कर सकते है? तो है जरूर कर सकते हो।
- Bold करने के लिए - *Message* और सेंड करे.
- Italic करने के लिए - _Message_ और सेंड करे.
Strikethroughकरने के लिए -~Message~और सेंड करे.
2. Whatsapp Par Voice and Video Call Kaise Kare ?
यदि आपके मनमे सवाल आ रहा है की क्या हम व्हाट्सएप्प से वीडियो या voice कॉल कर सकते है? तो है जरूर कर सकते हो।
यदि आप व्हाट्सएप्प से वीडियो कॉल करना चाहते हो तो आपको पहले व्हाट्सएप्प पर जाना है उसके बाद जिसको भी कॉल करना है उसका chat खोलना है, ऊपर Calling का option दिखेगा क्लिक करे।
3. Whatsapp Par Gif Photos Kaise Send Kare ?
काफी मजेदार होता है Gif Animated फोटो, यदि आप किसी को अपने बनाया हुआ या फिर व्हाट्सएप्प का कोई Gif फोटो सेंड करना चाहते हो तो बिलकुल सेंड कर सकते हो।
Gif फोटो सेंड करने के लिए Emoji आइकॉन पर क्लिक करना है।
निचे आपको Gif बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है, बहुत सी फोटो मिलेगा आप सर्च भी कर सकते हो। जिसको भी भेजना हो बस क्लिक करे सेंड करे।
4. Photo Ko Edit Kaise Kare Whatsapp Se ?
यदि आप किसी को कोई फोटो भेजना चाहते हो तो एक क्लिक में भेज सकते हो।
लेकिन अगर आप उस फोटो को एडिट करके भेजना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो, इस लिए आपको किसी दूसरे फोटो एडिटर इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं है।
क्युकी व्हाट्सएप्प पर जब आप किसी को फोटो भजने जाते हो तो आपको फोटो पर नाम लिखना कलर ऐड करना इमोजी सेट करने का ऑप्शन मिल जायेगा उसी से आप एडिट कर करके अपना फोटो सेंड कर सकते हो।
सिर्फ मोबाइल ही नहीं आप अपने व्हाट्सएप्प को अपने लैपटॉप पर भी डाउनलोड और इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हो।
5. लैपटॉप PC पर WhatsApp कैसे चलाये?
सिर्फ मोबाइल ही नहीं आप अपने व्हाट्सएप्प को अपने लैपटॉप पर भी डाउनलोड और इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हो।
लैपटॉप पर व्हाट्सएप्प Use करने के लिए आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना जरुरी है।
क्युकी आपके फ़ोन में अगर व्हाट्सएप्प होगा तब जाके आप लैपटॉप पर Use कर सकोगे।
पूरी जानकारी के लिए आप निचे जो लिंक है उस पर क्लिक करे सब कुछ उसी पोस्ट में आपको मिलेगा।
6. WhatsApp से ऑनलाइन Payment कैसे करे?
सईद आपको पता नहीं है की Phonepe, Google Pay की तरह अब आप अपने व्हाट्सएप्प से किसी को भी पैसे भेज सकते हो।
Whatsapp से किसी को पेमेंट करने के लिए आपको UPI के मदद से पेमेंट करना होगा।
मतलव आप जिसको पेमेंट सेंड करना चाहते हो यदि उसको व्हाट्सएप्प पेमेंट User होना होगा आपके जैसा या फिर कोई भी UPI ID है तो उससे भी पेमेंट हो सकता है।
पेमेंट करने के लिए -
1. सबसे पहले व्हाट्सएप्प ओपन करे।
2. थ्री डॉट पर क्लिक करे और निचे Payment मिलेगा उस पर क्लिक करे।
3. Add Payment Method पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट ऐड करे।
4. निचे New Payment पर क्लिक करके जिसको पैसे भेजना है उसको सेलेक्ट करे पेमेंट सेंड हो जायेगा।
7. WhatsApp Par "Last Seen, Profile photo, Etc Kaise Hide Kare ?
यदि व्हाट्सएप्प पर Last Seen, Profile फोटो को हाईड करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते हो।
यदि आप बहुत पुराण User हो तो आपको पहले से पता होगा की कैसे करना है, यदि आप नया नया use करना सुरु किया है तो निचे एक लिंक है उसमे क्लिक ऊपर पूरी जानकारी आपको मिलेगा की कैसे अपने प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन को हाईड करना है।
8. WhatsApp Group Par Friends Ko Tag Kaise Kare ?
यदि आपके पास कोई WhatsApp ग्रुप है या फिर आप किसी ग्रुप से जुड़े हो तो और आप चाहते हो किसी एक को ग्रुप में Tag करोगे तो बिलकुल कर सकते हो।
Whatsapp ग्रुप में किसी को Tag करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है सिर्फ ग्रुप में जाके सिर्फ @ टाइप करना है, उस ग्रुप में जो जो मेंबर है उसका लिस्ट आपको मिलेगा यदि किसी एक को Tag करना है तो @ उसके बाद जिसको Tag करना है उसका नाम टाइप करे। जैसे की @Parvez.
Night कैमरा नाम सईद आपको पहली बार सुनने को मिला होगा, लेकिन या सही में काफी कमल के एक फीचर है।
8. WhatsApp Par Night Mode Camera Kaise On Kare ?
Night कैमरा नाम सईद आपको पहली बार सुनने को मिला होगा, लेकिन या सही में काफी कमल के एक फीचर है।
यदि आप रात में या कम लाइट में व्हाट्सएप्प्प कैमरा से फोटो लेते हो तो font कैमरा में flash light न होने के कारन फोटो अच्छा नहीं आएगा। लेकिन अगर आप इस Night Mode Camera को इनेबल करके font कैमरा से फोटो लेते हो तो फोटो काफी अच्छा आएगा।
Night Mode कैमरा इनेबल करने के लिए आपको निचे screenshot में जो ऑप्शन दिख रहा है उस पर क्लिक करना है।
यदि आप नहीं चाहते की अपने जो स्टेटस अपने व्हाट्सएप्प पर डेल है वो कोई एक न देखे, मतलब आपके कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी फ्रेंड्स है उसमे से किसी एक या दो को आप अपने स्टेटस दिखाना नहीं चाहते तो इस ट्रिक को फॉलो कर सकते हो।
सबसे पहले Status पर जाना है ऊपर थ्री डॉट देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करके Status Privacy पर क्लिक करना है।
9. Status Privacy Use Kaise Kare :
यदि आप नहीं चाहते की अपने जो स्टेटस अपने व्हाट्सएप्प पर डेल है वो कोई एक न देखे, मतलब आपके कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी फ्रेंड्स है उसमे से किसी एक या दो को आप अपने स्टेटस दिखाना नहीं चाहते तो इस ट्रिक को फॉलो कर सकते हो।
सबसे पहले Status पर जाना है ऊपर थ्री डॉट देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करके Status Privacy पर क्लिक करना है।
अब आपको तीन अलग अलग option मिलेगा 1. My Contacts, 2. My Contacts expcet, 3. Only share with...
1. My contact : यदि आप इसको सेलेक्ट करते हो तो आपके कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी लोग है वो आपके स्टेटस देख पायेगा।
2. My Contacts expcet: यदि आप नहीं चाहते की कोई एक या दो या तीन लोग आपका स्टेटस न देख पाए तो आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके जिसको अपना स्टेटस नहीं दिखाना है उसको सेलेक्ट करे।
3. Only Share with: यदि आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हो तो आपको उन सभी फ्रेंड को सेलेक्ट करना है जिसको आप स्टेटस दिखाना चाहते हो।
10. Whatsapp Send Message Delete Kaise Kare ?
यदि आप गलती से किसी को मैसेज सेंड कर दिया है और अब चाहते तो उस मैसेज को डिलीट करोगे और वो भी दोनों तरफ से तो बिल्कुक कर सकते हो।
मैसेज डिलीट करने के लिए आपको मैसेज को थोड़ी देर होल्ड करके रखना है उसके बार ऊपर डिलीट पर क्लिक करना है।
यदि आप रीसेंट कोई मैसेज डिलीट करना चाहते हो तो आपके सामने Delete For Everyone का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
और अगर आप पुराण मैसेज डिलीट करना चाहते है जैसे की १ दिन या दो दिन और उससे भी पुराण तो आपको दोनों तरफ से डिलीट करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा सिंपल आप अपने chat से मैसेज डिलीट कर सकते हो।
यदि आपको किसी से व्हाट्सएप्प पर मैसेज करके फिर से डिलीट कर दिया और अपने नहीं देखा की क्या मैसेज था तो आप उस डिलीट मैसेज को भी देख सकते हो।
11. Whatsapp Ke Deleted Message Ko Kaise Dekhe?
यदि आपको किसी से व्हाट्सएप्प पर मैसेज करके फिर से डिलीट कर दिया और अपने नहीं देखा की क्या मैसेज था तो आप उस डिलीट मैसेज को भी देख सकते हो।
इसके लिए आपको एक एप्प इनस्टॉल करके रखना होगा अपने मोबाइल फ़ोन पर, जिसका नाम है Timeline, इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद कोई भी अगर आपको मैसेज भेज कर डिलीट कर देता है तो आपको वो मैसेज देखने को मिल जायेगा।
एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल करे, कुछ permission देना है बस उसके बाद settings को अपने हिसाब से ठीक करे। कोई भी मैसेज अगर डिलीट होगा तो इसी एप्प को ओपन करके आप वो मैसेज देख सकते हो। पूरी जानकारी के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे।
12. Bina Sim and Phone Number Ke Whatsapp Account Kaise Banaye?
यदि आप कोई फेक Whatsapp ID create करना चाहते हो तो बिलकुल बना सकते हो, इसके लिए आपको किसी तरह के खुदके फ़ोन नंबर नहीं देना है।
सिंपल एक एप्प इनस्टॉल करना है उसी एप्प में आपको एक फ़ोन नंबर मिलेगा उसी से अकाउंट बन जायेगा। अप्प का नाम है Primo. पूरी जानकारी के लिए निचे जो पोस्ट लिंक है उसको पढ़े।
13. एक Mobile Phone में दो Whatsapp Account कैसे बनाये?
यदि आप एक साथ 2 व्हाट्सएप्प अकाउंट इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप बिलकुल इस्तेमाल कर सकते हो।
यदि आप रेडमी या mi का फ़ोन इस्तेमाल करते हो तो उसमे आपको Dual Apps क्रिएट करने का ऑप्शन मिल जाता है। लेकिन दूसरे फ़ोन में मिलता है या नहीं मुझे नहीं पता। यदि आपके फ़ोन नहीं है ये फीचर तो आपको एक एप्प इनस्टॉल करना होगा जिसने नाम है Parallel Space इसी से आप 2 व्हाट्सएप्प इस्तेमाल कर सकते हो।
यदि आप चाहते की आपके Permission के बिना कोई भी आपके व्हाट्सएप्प इस्तेमाल न करे तो आप बिना किसी एप्प इस्तेमाल किया व्हाट्सएप्प पर finger print लॉक लगा सकते हो।
Finger Print लॉक लगाने के लिए आपको जो कुछ करना है।
1. सबसे पहले थ्री डॉट पर क्लिक करना है।
2. Settings पर क्लिक करना है।
3. Account पर क्लिक करना है।
4. Privacy पर क्लिक करना है।
5. Finger Print lock पर क्लिक करना है।
6. Unlock with fingerprint को इनेबल करना है उसके बाद अपने finger को स्कैन करना है।
15. WhatsApp Dark Mode इनेबल कैसे करे?
यदि आप अपने व्हाट्सएप्प को डार्क मोड में इस्तेमाल करना चाहते हो तो बिलकुल कर सकते हो।
क्युकी व्हाट्सएप्प में अब आपको ये फीचर देखने को मिल जायेगा।
इसके लिए आपको जो कुछ करना है।
1. सबसे पहले आपको थ्री डॉट पर क्लिक करना है।
2. उसके बाद Settings पर क्लिक करना है।
3. अब Chat पर क्लिक करना है।
4. अब Theme पर क्लिक करके Dark को सेलेक्ट करे।
16. Dark Wallpaper इस्तेमाल कैसे करे?
यदि आप चाहते है की अपने व्हाट्सएप्प chat पर कोई डार्क wallpaper set करोगे तो बिलकुल कर सकते हो।
इसके लिए आपको किसी एप्प का इस्तेमाल नहीं करना होगा।
1. सबसे पहले थ्री डॉट पर क्लिक करे।
2. Settings पर क्लिक करे।
3. Chat पर क्लिक करे।
4. Wallpaper पर क्लिक करे।
5. Change पर क्लिक करे।
6. Dark पर क्लिक करे।
17. WhatsApp Group वीडियो कॉल कैसे करे?
यदि आप 2 या 10 लोगो के साथ ग्रुप मीटिंग या ग्रुप वीडियो कॉल करना चाहते हो तो बिलकुल कर सकते हो क्युकी Whatsapp में आपको Group वीडियो कॉल का फीचर भी मिल जायेगा।
Whatsapp ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है, सिंपल किसी एक को वीडियो कॉल करे उसके बाद ऊपर आपको ऐड बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे और जिन जिन को ऐड करना है ग्रुप कॉल में उसको ऐड करे।
18. WhatsApp Font साइज कैसे बदले?
यदि आप बहुत ज्यादा whatsapp use करते हो तो आपको पता है की whatsapp में डिफ़ॉल्ट font है, यदि आप उस डिफ़ॉल्ट फॉण्ट साइज को चेंज करके छोटा या बड़ा करना चाहते हो तो बिलकुल कर सकते हो।
इसके लिए आपको पहले three dot पर क्लिक करना है उसके बाद Settings पर क्लिक करना है, Chats पर क्लिक करना है।
अब देखिये आपको Font size नाम का एक option मिलेगा उसमे आपका डिफ़ॉल्ट Medium सेलेक्ट होगा आप यदि Small करना चाहते है तो small सेलेक्ट करे यदि Large करना चाहते है तो large सेलेक्ट करे।
19. WhatsApp Chat का Backup कैसे लिया जाता है?
यदि आप बहुत ज्यादा chat करते है और आप नहीं चाहते आपके whatsapp का chat, फोटो, वीडियो कभी भी डिलीट हो तो आप अपने whatsapp chat का पूरी backup ले सकते हो।
Backup लेने के लिए आपको Three dot पर क्लिक करना है उसके बाद Chats पर क्लिक करना है।
अब आपको निचे Chat backup बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
अब आपको Back up to Google Drive पर क्लिक करना है और टाइम सेलेक्ट करना है की कैसे backup लेना चाहते है यदि हर रोज लेना है तो Daily सेलेक्ट करे और अगर हर हफ्ते लेना है तो Weekly सेलेक्ट करना है।
उसके बाद Back Up पर क्लिक करना है अब आपको अपना ईमेल id सेलेक्ट करना है और लॉगिन करना है बस Backup स्टार्ट हो जायेगा।
अंतिम शब्द,
तो कैसा लगा आजका यह Whatsapp tips & tricks कमेंट करके जरूर बताये, यदि आपके पास कोई और ट्रिक है तो आप वो भी कमेंट करके बता सकते हो। पोस्ट सही में पसंद आया है तो कृपा करके पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
Bahut badhiya whatsapp tricks aapne share ki hai
ReplyDeleteWhatsapp tips and tricks apko pasand aya janke accha laga thanks bihari ji
Delete