क्या आपको जानना है भ 50 KB का फोटो कैसे बनाये ऑनलाइन? यदि आप 50 kb फोटो बनाना चाहते है तो इस पोस्ट से बना सकते है।
नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम 50 kb photo kaise banaye online (50 केबी का फोटो कैसे बनाये ऑनलाइन) उसके बारेमे बात करने जा रहे है, यदि आप अपने फोटो को 50 kb फोटो बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को फॉलो करके बना सकते है वो भी बिलकुल फ्री में। ऑनलाइन कोई भी फॉर्म फील करते है तो हमारा फोटो सिग्नेचर मांगते है और कहा जाता है जो फोटो अपलोड करना है उसका साइज 50kb या उससे कम होना चाहिए।
सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म फील ही नहीं और भी बहुत सी काम के लिए फोटो साइज कम करने की जरुरत पड़ता है, तो इस आर्टिकल में हम आपको सबसे आसान तरीके बताने वाले है जिस तरीके से आप अपने किसी भी फोटो को 50 kb ही नहीं उससे काम 20kb, 30kb, 40kb 60kb आने हिसाब से बना सकते है। तो चलिए कौनसा तरीका है कैसे फोटो साइज कम करते है देखते है।
सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म फील ही नहीं और भी बहुत सी काम के लिए फोटो साइज कम करने की जरुरत पड़ता है, तो इस आर्टिकल में हम आपको सबसे आसान तरीके बताने वाले है जिस तरीके से आप अपने किसी भी फोटो को 50 kb ही नहीं उससे काम 20kb, 30kb, 40kb 60kb आने हिसाब से बना सकते है। तो चलिए कौनसा तरीका है कैसे फोटो साइज कम करते है देखते है।
50 KB का फोटो कैसे बनाये ऑनलाइन
फोटो साइज कम करने वाला बहुत सी तरीका है लेकिन सभी तरीका काम का नहीं होता है, जो तरीका आपके लिए बेस्ट है और सही में आप अपने फोटो 50kb बना सकते है या उससे कम वही तरीका निचे बताया है।
STEP 1. सबसे पहले आपको एक ऑनलाइन टूल पर जाना है जिसका नाम है "reduceimages.com" इस वेबसाइट टूल को अपने मोबाइल या लैपटॉप दोनों से इस्तेमाल कर सकते है।
STEP 2. वेब टूल को खोलने के बाद आपको Select Image पर क्लिक करना है और अपने मोबाइल से जिस फोटो साइज 50kb या उससे कम करना है उस फोटो को सेलेक्ट करना है।
STEP 3. फोटो को सेलेक्ट करते ही निचे आपको अपना फोटो दिखेगा फोटो साइज दिखेगा साथ ही थोड़ा निचे कुछ टूल दिखेगा उसी टूल का इस्तेमाल करके आपको अपना फोटो साइज कम करना है।
STEP 4. जैसे सबसे पहले height and width में आपको 70% दिखेगा उसको थोड़ा कम करे जैसे में 50% किया है। उसके बाद Quality में 90% दिख रहा होगा उसको कम करके जितना हो साके कम करे जैसे की में 20% किया है, बस अब निचे Resize Image पर क्लिक करे।
STEP 5. फोटो Resize होने में टाइम नहीं लगेगा बस Resize होने के बाद निचे आपको Download Image बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे फोटो डाउनलोड हो जायेगा।
- [message]
- जरुरी कुछ बाते
- ऊपर जो तरीका बताया उस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने कितने भी बड़े साइज का फोटो हो उसको आप 50kb बना सकते है उससे कम भी बना सकते है, प्रॉब्लम एक ही है की फोटो Quality उतना अच्छा नहीं रहेगा।
AI टूल के मदद से फोटो साइज 50 KB कैसे करे?
आजके समय में सबसे पॉपुलर है AI खास पर फोटो एडिट से जुड़े AI बहुत ज्यादा पॉपुलर है, यदि आप अपने किसी भी फोटो के साइज 50kb या उससे कम करना चाहते है तो ये AI टूल आपको बस एक क्लिक में आपके फोटो को 50 kb बना कर दे देगा।
STEP 1. सबसे पहले आपको "imagecompressor.io" पर जाना है, उसके बाद आपको Reduce JPG image size to 20kb, 50KB, 100kb टैग लाइन देखने को मिलेगा, उसके निचे आपको Choose File बटन दिखने को मिल रहा है उस पर क्लिक करे।
STEP 2. अब निचे आपको Size बॉक्स दिख रहा है उस पर 50 या उससे कम नंबर डाले KB को ही रख कर Compress पर क्लिक करे।
STEP 3. फोटो Compress होने के बाद निचे आपको एक डाउनलोड बटन दिखेगा जैसे की आप देख सकते है मेने 175 kb का एक फोटो अपलोड किया है उसका साइज 50 kb हो गया है।
50 KB का फोटो कैसे बनाये - FAQs;
फोटो को 50kb में कैसे करें?
यदि आप अपने फोटो का साइज 50kb करना चाहते है तो ऊपर बताया जानकारी का उपयोग करे सबसे आसान तरीका बताया गया है।
फोटो का साइज कम कैसे करें?
फोटो का साइज कम करना बहुत आसान है कुछ टूल्स है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो के साइज कम कर सकते है, जैसे की reduceimages.com, tinypng.com, compressjpeg.online इनमे से किसी का इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़े..
आज अपने क्या सीखा?
तो दोस्तों आजके इस आर्टिकल में हमने सीखा की 50 KB का फोटो कैसे बनाये ऑनलाइन, यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, फोटो साइज कम करने से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट करे।
ऊपर बताया गया तरीके से बेहतर तरीका अगर आपके पास है तो वो भी कमेंट करके बता सकते है।
COMMENTS