Photo Banane Wala Apps Download Kare? मोबाइल के लिए बेस्ट फोटो बनाने का apps, सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप
आज हम इस पोस्ट में आप लोगो के साथ कुछ बेस्ट Photo Banane Wala Apps शेयर करने वाले है, जिन Apps का इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से किसी भी फोटो को एडिट कर सकोगे।
आजके समय में इन्टरनेट पर बहुत सी फोटो एडिट करने वाला Apps मिल जाता है, लेकिन सभी Apps उतना खास अच्छे नहीं होता है, इस लिए आज हम कुछ बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप्स खोज करके निकाले है। तो चलिए देखते है आजके इस लिस्ट में कोनसा कोनसा Photo Banane Ka Apps है और आपको कौनसा ऐप इस्तेमाल करना चाहिए अपने फोटो को एडिट करने के लिये।
फोटो बनाने वाला Apps डाउनलोड करे
तो निचे जितने भी फोटो बनाने वाला Apps हमने शेयर की है वो लगभग सब फ्री है और बहुत महेनत से Research करके ये लिस्ट को बनाया है यदि आपको इन एप्प में से कोई भी एप्प अच्छा लगता है तो पोस्ट को शेयर जरुर करे, तो चाहिए एक एक करके सभी एप्प के बारेमे जान लेते है।
1. Photo Editor Pro
इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसन है, सिर्फ डाउनलोड करना है और ओपन करके अपना फोटो gallery से select करना है। आब आपको अलग अलग 12 एडिट Section मिलेगा जिसको इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को better तरीके से एडिट कर सकते हो।
फोटो में Effects ऐड कर सकते हो, अगर आपको Blur effect चाहिए तो आपको वो भी मिलेगा, अगर आपको Filter चाहिए तो वो भी मिलगा, इस app में आपको Light fx नाम का एक Effect मिलेगा जो काफी बढ़िया है, Mirror effect मिलेगा, Text का Option मिलेगा और आप इस एप्प को use करके body साइज़ भी ठीक कर सकते हो।
2. PixelLab
अगर आप एक Youtuber है तो यह Editing app आपके लिए सबसे बेस्ट है, क्युकी इस app को use करके आप आसन तरीके से अपने Youtube चैनल के लिए Thumbnail बना सकते हो, इस एप्प में Youtube Thumbnail के लिए साइज़ बगेरा सब कुछ पहले से मजूद है।
सिर्फ यूट्यूब के लिए ही नहीं आप अपने किसी भी फोटो को भी इस app से एडिट कर सकते हो, इस app में आपको बहुत से editing tools मिलेगा, आप एक बार इसको इस्तेमाल करना सुरु करे आपको अच्छा लगेगा।
3. Fotogenic
यह जो फोटो एडिटर app है ये सचमे बहुत अच्छा एक app है, सायेद आपको पता नहीं है की इस app का google play पर rating 4.9/10 है, तो आप सोच सकते हो कितना अच्छा एप्प है।
इस app को इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हो, अपने मन पसंद के हिसाब से। लड़का और लडकी दोनों के लिए ये app अच्छा है क्युकी इस app को use करके आप अपने फोटो को makeup कर सकते हो, body साइज़ बगेरा ठीक कर सकते हो, फोटो को Smooth बना सकते हो, किसी भी फोटो के Clone बना सकते हो, फोटो में HDR effect, Tattoo, Signature ऐड कर सकते हो, और भी बहुत से tools है जो आप इस एप्प को use करने के बाद भी जान सकते हो।
4. PhotoDirector
अगर आपको किसी फोटो से किसी object को remove करना हो तो आप इसी एप्प से वो काम कर सकते हो, साथ ही आपको इस app को use करके DSLR की तरह अपने फोटो Background को Blur भी कर सकते हो बहुत आसानी से। फोटो के colour को आप अपने हिसाब से control कर सकते हो, और भी से tools है जो आपको use करने के बाद भी पता चले गा।
5. Photo Lab Picture Editor
अगर आपको Pro टाइप के फोटो Editor App चाहिए अपने मोबाइल के लिए तो ये एप्प आपके लिए बेस्ट है, इस एप्प को लेकर हमने पहले भी पोस्ट कर चुके है, लेकिन फिर भी आज हम इस एप्प को इस Top लिस्ट में रखा क्युकी ये सच में बहुत बडिए एक एप्प है।
इस एप्प को Use करके आप पने किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हो उसमे अलग अलग Effect ऐड कर सकते हो, text ऐड कर सकते हो, अगर आपको Youtube के लिए फोटो बनाना हो तो वो भी बना सकते हो. इसका Google play पर Rating भी अच्छा है चाहो तो आप इस एप्प को इस्तेमाल कर सकते हो।
6. Snapseed
यदि आपको एक बढ़िया सा फोटो एडिट एप्प चाहिए अपने एंड्राइड मोबाइल के लिए तो Snapseed आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
क्युकी इस एप्प में आपको वो सरे फीचर मिलेगा जो एक मोबाइल फोटो एडिट एप्प में होता है, साथ ऐसा भी फीचर देखने को मिलेगा जो बाकि किसी भी एप्प में आपको देखने को नहीं मिलेगा।
इस एप्प को इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो को 90° Rotated कर सकते हो, सिर्फ इतना ही नहीं फोटो में filter ऐड कर सकते हो, फोटो में टेक्स्ट ऐड कर सकते हो।
यदि आपको Perfect कलर चाहिए अपने फोटो में तो इस एप्प के जरिये कर सकते हो क्युकी इसमें आपको Color adjust टूल देखने को मिलेगा।
7. Adobe Photoshop Camera
Adobe एक ऐसा नाम है जो फोटो एडिट दुनिया को ही बदल दिया है, हा दोस्तों हम उसी Adobe Photoshop की बात कर रहा हु जो बाप दादा की ज़माने से लेकार अब तक फोटो एडिट सॉफ्टवेयर में राज कर रहा है।
यदि आपको एक बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप चाहिए तो आप अभी Adobe Photoshop Camera मोबाइल ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे। क्युकी सही में फोटो एडिट करने के लिए Adobe Photoshop बेस्ट है। और भी बहुत सी ऐप है जो अच्छा है लेकिन फोटोशॉप की बात ही कुछ अलग है।
इस ऐप में आपको वो सब कुछ मिलेगा जो एक फोटो एडिट करने वाला App में होना चाहिए। इस फोटो बनाने वाला App में आपको Camera filters, Auto Tone Photo Effects, Picture Controls देखने को मिलेगा, और भी बहुत कुछ मिलेगा ऐप को इनस्टॉल करने बाद आपको सब कुछ मिलेगा।
8. YouCam Perfect
यदि आपको बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप चाहिए तो YouCam Perfect बेस्ट है, मोबाइल फोटो एडिट करने के लिए बहुत सी ऐप है लेकिन सभी ऐप उतने खास अच्छे नहीं होते। यदि आपको एक बढ़िया ऐप चाहिए तो YouCam Perfect को इस्तेमाल करके अपने किसी भी फोटो को परफेक्ट तरीके से एडिट कर सकते हो।
इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो बैकग्राउंड रिमूव से लेकर फोटो में अनलिमिटेड फ़िल्टर ऐड कर सकते हो।
सिर्फ इतना ही नहीं यदि आपको एक परफेक्ट सेल्फी लेना है तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो, इस ऐप में आपको Collages, Frames & Effects जैसे काफी सरे फीचर देखने को मिलेगा जो एक फोटो एडिट ऐप में होना चाहिए।
9. Google Photos
इसके फोटो बनाने वाला App के बारेमे कोई बात नहीं करता क्युकी ये पूरी तरह से फोटो Editing ऐप नहीं है, Google Photos एक फोटो Storage ऐप है लेकिन इस ऐप में एक Powerful फोटो एडिटिंग टूल भी दिया गया है जिसको इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को अपने तरीके से एडिट कर सकते हो।
Google Photos में आपको जो टूल मिलेगा फोटो एडिट करने के लिए उस टूल में आपको वो सरे फीचर देखने को मिलेगा जो एक फोटो एडिट टूल में होना चाहिए।
जैसे की फोटो में Filter ऐड करना, फोटो में Lighting adjust करना, Collages, Animations, Panoramas ऐड करना साथ ही और भी बहुत कुछ कर सकते हो। Google Photos हर एक एंड्राइड मोबाइल में पहले से इनस्टॉल होता है आपको अलग से इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है, लेकिन यदि अपडेट करना है तो निचे लिंक पर क्लिक करके अपडेट कर सकते हो।
10. Pixlr – Free Photo Editor
यदि आपको एक Perfect फोटो बनाने वाला App चाहिए और फ्री भी तो आपके लिए Pixlr बेस्ट हो सकता है। में खुद इसको इस्तेमाल किया है मुझे काफी पसंद आया ये ऐप। इस ऐप के मदद से आप अपने फोटो को अपने हिसाब से सजा सकते हो फोटो में टेक्स्ट, फ्रेम, Filters ऐड कर सकते हो।
यदि आपको अपने Youtube के thumbnail बनानी हो या Instagram के लिए फोटो बनानी हो तो आपके लिए Pixlr बेस्ट है।
इस ऐप में आपको वो सरे फीचर देखने को मिलेगा जो एक फोटो एडिटिंग टूल में होना बहुत जरुरी है। यदि हम इस ऐप के फीचर के बात करे तो इस ऐप में आपको 2 Million Combinations of FREE Effects, Overlays, and Filters देखने को मिलेगा। फोटो में टेक्स्ट, Sticker ऐड कर सकते हो, फोटो Color Adjest कर सकते हो, फोटो को Crop और Resize कर सकते हो और भी बहुत सरे फीचर है।
11. FaceApp: Face Editor
यदि आपको एक बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप की तलाश है तो आपके लिए FaceApp एक बेस्ट Option है, इस ऐप में आपको जो जो फीचर देखने को मिलेगा वो सभी फीचर आपको किसी और Apps में देखने को नहीं मिलेगा।
असाल में ये ऐप उन लोगो को लिए है जो अपने फोटो के Face को एडिट करना चाहते है, क्युकी इस ऐप के जरिये आप सिर्फ फोटो के Face को एडिट कर सकते हो और कुछ नहीं। यदि आप सोचते हो बैकग्राउंड Remove, फोटो Blur, फोटो पर नाम लिखना, इमोजी डालना ये सब करोगे तो इस ऐप में वो सब नहीं मिलेगा। यदि आप अपने फोटो के फेस को बेहतरीन करना चाहते हो तो ही ये ऐप आपके लिए है।
इस Faceapp का इस्तेमाल करके आप अपने Face में Smile ऐड कर सकते हो, आप अपने फेस में Beard ऐड कर सकते हो, Hair Color and Hairstyle चेंज कर सकते हो, Creative Light effects का उपयोग कर सकते हो, इस ऐप में आपको Hot & Trendy Makeup Filters देखने को मिलेगा जो आप अपने फेस में Apply कर सकते हो। और भी काफी सरे फीचर है निचे ऐप लिंक दिया है डाउनलोड करके खुद एकबार चेक करे।
12. Fotor Photo Editor
यदि आपको अपने मोबाइल से फोटो एडिट, फोटो में effects डालना, फोटो डिज़ाइन का काम करना है तो ये फोटो बनाने का ऐप आपके के लिए बेस्ट एक ऐप हो सकता है। क्या नहीं है इस aap में हर वो फीचर है जो एक फोटो को एडिट करने के लिए जरूरी है।
इस App के मदद आप सिर्फ फोटो एडिट ही नहीं आप Graphic डिज़ाइन भी कर सकते हो, साथ ही फोटो बैकग्राउंड चेंज भी कर सकते हो। काफी सरे ELEMENTS भी देखने को मिलेगा, फोटो को क्रॉप करना, फोटो में इमोजी ऐड करना, फोटो में अपना नाम लिखना ये सब कर सकते हो।
तो अगर आपको एक बेस्ट फोटो बनाने वाला app की खोज थी तो आप Fotor का इस्तेमाल कर सकते हो सही में काफी अच्छा एक ऐप है। इस्तेमाल करने के लिए निचे डाउनलोड लिंक है डाउनलोड करे और इस्तेमाल करना सुरु करे।
13. Adobe Lightroom
फोटो एडिटिंग के दुनिया में सबसे पॉपुलर है Adobe, यदि आप कंप्यूटर इस्तेमाल करते हो और आपको पता होगा की कंप्यूटर में फोटो एडिट करने के लिए एक ही सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होते है और वो है Adobe Photoshop, ठीक उसी तरह Adobe अपना मोबाइल ऐप भी बनाना स्टार्ट कर दिया है, और Adobe Lightroom उनमे से एक है।
Adobe Lightroom का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर भी आता है जिसका इस्तेमाल photography में काफी ज्यादा Use होते है। असाल में Adobe Lightroom काफी मज़ेदार एक ऐप है आप इस ऐप के मदद से अपने फोटो को और ज्यादा परफेक्ट बना सकते हो, फोटो कलर ठीक कर सकते हो, फोटो Noise रिमूव कर सकते हो। इस ऐप को PlayStore में काफी अच्छा रेटिंग मिलेगा साथ ही editor's choice award भी मिला है अब आप सोच सकते हो कितना बढ़िया ऐप है।
14. Photoshop Express
येभी Adobe का ही App है और ये भी बेस्ट एक ऐप है, यदि आपको अपने फोटो को बढ़िया तरीके से एडिट करना है और सोशल मीडिया में शेयर करना है तो आप इस ऐप के मदद से अपने फोटो को एडिट कर सकते हो।
इस ऐप का रेटिंग बहुत अच्छा है और दुनिया भर में इसका इस्तेमाल भी काफी लोग करते है, इस ऐप में आपको काफी सरे फीचर मिलेगा जैसे की अगर आप अपने फोटो से Noise रिमूव करना चाहते है तो कर सकते है, यदि फोटो बैकग्राउंड Blur करना है तो वोभी कर सकते है, memes बनाना है तो वोभी बना सकते है, फोटो में नाम लिख सकते है, और भी काफी कुछ है।
15. AirBrush - Easy Photo Retouch Editor
यदि आपको एक सिंपल सा Photo Edit App चाहिए तो आपके लिए AirBrush बेस्ट है, क्युकी इस ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं पड़ेगा सब कुछ एक क्लिक में ही हो जाता है।
फोटो अगर आपको Makeup करना है, फोटो में इफ़ेक्ट ऐड करना है, Whiten Teeth and Brighten Eyes चाहिए तो आप इस ऐप का जरूर इस्तेमाल करे। साथ ही फोटो Retouch करने के लिए काफी सरे tool मिल जायेगा। Real-Time Editing Technology भी ऐड किया गया है इस ऐप में।
यदि रेटिंग की बात की जाये तो काफी बढ़िया रेटिंग मिला है इस ऐप को, 5 में से 4.5 रेटिंग मिला है। बाकि दुनिया भर में काफी Photo Lovers इस ऐप का उपयोग कर रहा है आप भी कर सकते हो।
16. Canva -Photo editor
यदि आपको एक ही ऐसा ऐप चाहिए जिसमे आपको फोटो एडिट, लोगो डिज़ाइन साथ ही वीडियो एडिट करने को भी मिले तो आपके लिए एक ही ऐप बेस्ट हो सकता है और वो है Canva, जी है दोस्तों इस ऐप के मदद से आप फोटो और वीडियो दोनों बना सकते है।
सिर्फ इतना ही नहीं अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए thumbnail बनाना है तो इसी एप के मदद से बना सकते है। बाकि फोटो बैकग्राउंड रिमूव करना हो तो कर सकते हो, वीडियो में म्यूजिक ऐड करना हो तो कर सकते हो, किसी भी टेक्स्ट को फोटो में कन्वर्ट कर सकते हो, Animation फोटो बना सकते हो। इस ऐप का रेटिंग भी काफी अच्छा है आप एक बार इसको इस्तेमाल करके देख सकते है।
17. Facetune2 Editor
यदि आपको एक परफेक्ट फोटो बनाने वाला App चाहिए तो मेरे हिसाब से Facetune2 Editor बेस्ट है, फोटो एडिट जब हम करते है तब हम सिर्फ फोटो में टेक्स्ट या फ़िल्टर ऐड नहीं करते फोटो को सुंदर बनाने के लिए और भी काफी सरे काम करते है।
तो अगर आप सही में अपने फोटो को परफेक्ट और क्लीन तरीके से एडिट करना चाहते है तो ये ऐप आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
इस एप में कुछ बढ़िया Professional Makeover Tools देखने को मिलेगा जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो को परफेक्ट तरीके से MakeUp कर सकते है।
फोटो से Zits, Acne, Pimples & Blemishes जैसे कुछ बस एक क्लिक में रिमूव कर सकते हो क्युकी इस ऐप में Pimples & Blemishes रिमूव करने का टूल देखने को मिल जायेगा। फोटो में oily skin लुक देने के लिए टूल मिलेगा और भी काफी सरे फीचर मिलेगा जो आपको दूसरे किसी और ऐप में सईद ही देखने को मिले।
18. Story Maker
यदि आप इंस्टाग्राम का बहुत ज्यादा उपयोग करते है और आपको अपने इंस्टाग्राम के लिए Cool Story बनानी है तो Story Maker एक बेस्ट एप हो सकता है आपके लिये।
इस ऐप की अदद से आप सिर्फ इंस्टाग्राम Story बना सकते है, इस ऐप में आपको 500+ unique and chic designs देखने को मिलेगा जो आपके Instagram stories को और बढ़िया तरीके से बनाने में मदद करेगा।
बाकि इस में और भी काफी कुछ फीचर दिया गया जो फोटो बनाने के लिए आपको काफी हेल्प करेगा, जैसे की 100+ अलग अलग Icons देखने को मिलेगा, फोटो में टेक्स्ट ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा, Various colors, blur और Morandi, modern और classic जैसे Backgrounds देखने को मिलेगा।
इस ऐप को इस्तेमाल करने किसी तरह के अकाउंट बनाना नहीं है नहीं ईमेल एड्रेस की जरुरत है, आप HD प्रिंट में फोटो Export कर सकते हो और उसको अपने इंस्टाग्राम Story में डाल सकते हो।
19. Cutout Photo Editor
अपने बहुत सी फोटो एडिटर का उपयोग किया होगा फोटो बनाने के लिए लेकिन इस टाइप के ऐप सईद अपने इससे पहले इस्तेमाल नहीं किये होंगे। एक फोटो को सुंदर बनाने के लिए जो कुछ चाहिए वो सब इस ऐप में आपको देखने को मिल जायेगा।
इस ऐप के कुछ खास बात है जो दूसरे किसी ऐप में देखने को नहीं मिलेगा, पहला इस ऐप की मदद से आप सिर्फ एक में अपने फोटो से किसी भी चीज़ को हटा सकते है Object Remover Tool का उपयोग करके, साथ ही इस ऐप में आपको Double Exposure जैसे Effects भी देखने को मिलेगा।
अभी आपके मनमे सवाल आ रहा होगा की इस ऐप में और क्या क्या Efeects देखने को मिलेगा तो इस ऐप में आपको Magical effects: Spiral effect, cartoon effect, Sketch effect, Face editor जैसे Effects भी देखने को मिलेगा। बाकि इस ऐप में आपको Smooth skin, Remove pimples जैसे टूल भी देखने को मिलेगा। और भी बहुत सी फीचर है इस्तेमाल करने के बाद आपको पता चल जायेगा।
20. LightX Photo Editor
यदि आपको एक Professional फोटो एडिट App की खोज है तो LightX Photo Editor आपके लिए बेस्ट पसंद हो सकता है। मोबाइल से फोटो एडिट करने के लिए इस ऐप में जो जो फीचर और टूल है वो सही में कमाल के है।
क्या नहीं है इस टूल में, आप इस टूल के मदद से अपने फोटो को अपने मन पसंद तरीके से एडिट कर सकते हो, फोटो को तरह तरह के Effects डाल सकते हो, फोटो बैकग्राउंड चेंज कर सकते हो, फोटो को जोड़ सकते हो, फोटो Collage बना सकते हो।
यदि आपको अपने फोटो बालो की कलर बदल न है तो सिर्फ एक क्लिक में अपने बालो की कलर को चेंज कर सकते हो। फोटो कलर चेंज कर सकते हो जिससे अपने ड्रेस भी चेंज हो जायेगा। किसी भी नार्मल फोटो को Portrait Photos में कन्वर्ट कर सकते हो। और भी बहुत सी फीचर है यदि इस आप के रेटिंग की बात करे तो ये भी बहुत बढ़िया है इस ऐप को 5 में से 4.5 रेटिंग मिला है।
21. EPIK - Photo Editor
यायेद अपने B612 और Vita ऐप का नाम सुना है तो ये EPIK - Photo Editor उसी कंपनी का ऐप है, यदि आपको एक बेहतरीन फोटो बनाने वाला ऐप की खोज है तो आपके लिए EPIK - Photo Editor बेस्ट फोटो बनाने का ऐप हो सकता है।
क्या नहीं है इस ऐप में वो सब कुछ है जो एक परफेक्ट फोटो बनाने वाला ऐप में होना जरुरी है, फोटो Color में HSL, Curves, Split tone, Lux, Grain, Vignette जैसे फीचर मिलेगा, perfection में Crop, Rotate, Mirror, Flip, Perspective जैसे tools देखने को मिलेगा।
फोटो को और ज्यादा बेस्ट बनाने के लिए आपको natural Face, trendy Makeup जैसे फीचर देखने को मिलेगा, सिर्फ इतना ही नहीं Background, Color frame, Border जैसे और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। तो इस ऐप को एक बार चेक जरूर करे।
22. PhotoMania - Photo Effects
यदि आपको किसी ऐसे फोटो बनाने वाला ऐप की खोज है जिस ऐप के मदद से आप अपने किसी भी फोटो में Painting effects, Sketch effects दे सको तो आपके लिए PhotoMania बेस्ट हो सकता है।
इस ऐप के मदद से आप सिर्फ एक क्लिक में आपके किसी भी फोटो में आप Sketch effects डाल सकते हो। सिर्फ इतना ही नहीं इस ऐप में और भी बहुत सी फीचर है जो एक फोटो बनाने वाला ऐप्स में होना जरुरी है।
यदि आप Weddings, Birthdays, Family events के लिए फोटो बनाना चाहते है तो इस ऐप में आपको Photo E-Cards नाम का एक फीचर मिलेगा जिसके मदद से आप फोटो को उस हिसाब से बना सकते है।
इस ऐप में आपको Billboards, Painter drawings जैसे बहुत सी Photo Frame भी देखने को मिलेगा। सबसे बेस्ट जो है इस ऐप का वो है इसका रेटिंग इस ऐप्प को 4.8 का रेटिंग मिलेगा।
23. Photo Editor - Lumii
अब तक अपने काफी सरे फोटो बनाने वाला ऐप्स का उपयोग किया होगा लेकिन Photo Editor - Lumii का उपयोग सईद अपने नहीं किया होगा। यदि आपको एक बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप की खोज है तो आपके लिए यह ऐप्प बेस्ट हो सकता है।
एक फोटो बनाने वाला ऐप्प में जो जो फीचर होना जरुरी है वो सब इसमें मजूद है, इसमें आपको काफी सरे अलग अलग फोटो Effects देखने को मिलेगा जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो को और ज्यादा सुन्दर बना सकते है।
इस ऐप में आपको HSL Color Mode जैसे फीचर भी देखने को मिलेगा, बाकि Film, LOMO , Retro जैसे effects भी देखने को मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं Glitch, Light Leak, Double Exposure जैसे फीचर भी देखने को मिलेगा। बाकि जो जो जरुरी फोटो एडिटिंग करने के लिए जरुरी है वो सब आपको मिल जायेगा।
24. Photo Editor & Photo Effects
यदि आपको किसी ऐसे ऐप की खोज है जिस ऐप के मदद से आप अपने फोटो में सिर्फ एक क्लिक में Effects ऐड कर सके तो आपके लिए Photo Editor & Photo Effects बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप हो सकता है।
इस ऐप में आपको AI Neon, 500+ Templete, 100+ Effects, Collage जैसे फीचर देखने को मिलेगा जो एक फोटो बनाने वाला ऐप में होना बहुत जरुरी है।
सिर्फ इतना ही नहीं इस ऐप में आपको Film, Vintage, LOFI, DUO tone जैसे Stylish Effects भी देखने को मिलेगा। सबसे बेस्ट जो है इस ऐप का वो है इसका रेटिंग इस ऐप में को 4.9 का रेटिंग मिला है।
25. Background Eraser
फोटो बनाने के लिए सबसे ज्यादा जिस चीज़ का जरुरत पड़ता है वो है फोटो के बैकग्राउंड रिमूव करना, यदि आपके पास कोई ऐसा फोटो है जिसके बैकग्राउंड सही नहीं है लेकिन फोटो काफी अच्छा है तो आप उस फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करके उसके बैकग्राउंड चेंज कर सकते सकते है और उसमे एक नया बैकग्राउंड सेट कर सकते है।
लेकिन बैकग्राउंड रिमूव करना उतना भी आसान काम नहीं है इसके लिए चाहिए एक एप और इस बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए सबसे बेस्ट एप है Background Eraser, इस एप के मदद से आप हर तरह के फोटो बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है और उसमे नया बैकग्राउंड सेट कर सकते है।
इस एप के अगर फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको Auto Mode नाम से एक फीचर मिलेगा जिसके मदद से एक क्लिक में किसी भी फोटो के बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हो।
26. PicEditor
यदि आपको कुछ अलग टाइप के फोटो बनाने वाला एप चाहिए तो PicEditor आपके लिए बेस्ट हो सकता है, ये एप बाकि फोटो एडिटर App जैसा ही है लेकिन इसमें कुछ ऐसा फीचर है जो आपको दूसरे किसी एप में देखने को नहीं मिलेगा।
इस App में आपको Crop,rotate, flip and straighten जैसे टूल तो देखने को मिलेगा ही साथ में Draw and add text जैसे टूल देखने को मिलेगा, Gorgeous photo filters जैसे टूल भी देखने को मिलेगा। Color & RGB Blance ठीक करके फोटो को और ज्यादा सुंदर बना सकते हो।
अब तक इस एप को 10M लोगो ने डाउनलोड किया है और 4.3 का रेटिंग मिलेगा, यदि आपको इस्तेमाल करना है तो निचे लिंक है डाउनलोड करे।
27. NeonArt Photo Editor & Effects
यदि आपको एक बेस्ट फोटो बनाने का एप चाहिए तो आपके लिए NeonArt Photo Editor & Effects बेस्ट हो सकता है।
इस एप में आपको वो सब फीचर देखने को मिलेगा जो एक बेस्ट फोटो एडिटर एप में होते है।
इस एप में आपको तरह तरह के Effects देखने को मिलेगा जो Effects आपके फोटो को और ज्यादा Cool बनाने में हेल्प करेगा।
यदि फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको Neon Effects देखने को मिलेगा, Background Change करने का ऑप्शन मिलेगा, बैकग्राउंड Blur कर सकते है, Selfie Camera Effects भी देखने को मिलेगा।
28. Blend Me Photo Editor
यदि आपको थोड़ा अलग टाइप के फोटो एडिट करना है तो ये फोटो एडिटर आपके लिए बेस्ट हो सकता है, क्युकी इस एप में आपको AI बेस्ड कुछ ऐसा फीचर देखने को मिलेगा जो किसी और एप में देखने को नहीं मिलेगा।
यदि आप परफेक्ट तरीके से अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते है तो इस एप के मदद से बस एक क्लिक में अपना फोटो बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हो।
यदि फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको Shape Blend नाम से एक फीचर मिलेगा जिस के मदद से आप अपने फोटो को अलग अलग Shape में एडिट कर सकते है जैसे की heart, circle, rectangle, triangle, और 3D shapes, Photo Filter में आपको काफी सरे फ़िल्टर देखने मिलेगा, Photo Editor में आपको Crop, Rotate, Flip Photo जैसे tools देखने को मिलेगा।
29. Passport Size Photo Editor
यदि आप पासपोर्ट साइज फोटो बनाना चाहते है वो भी अपने मोबाइल से तो Passport Size Photo Editor एप आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस एप के मदद से आप हर टाइप के फोटो बना सकते है, जैसे की Visa, ID Size फोटो भी बना सकते है।
इस एप मे आपको अलग अलग देश की अलग अलग पासपोर्ट साइज फोटो क्या साइज है साथ ही भारत के पासपोर्ट साइज फोटो के क्या साइज है वो भी देख सकते है।
यदि इस की फीचर की बात करे तो इसमे आपको बहुत फीचर देखने को मिलेगा, जैसे की फोटो Crop कर सकते है, फोटो बैकग्राउंड बदल सकते है, फोटो कॉलर बदल सकते है और भी बहुत कुछ।
30. PhotoRoom Studio Photo Editor
यदि आपको एक बेस्ट AI Based फोटो एडिट करने वाला एप की खोज है तो आपके लिए लिए PhotoRoom बेस्ट हो सकता है क्युकी ये एप फूल AI बेस्ड है मतलब सब कुछ ऑटो काम होगा आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं होगा।
यदि इस एप की फीचर की बात करे तो तो ये बाकि फोटो बनाने वाला ऐप्स जैसा ही है लेकिन इस एप में थोड़ा हटके फीचर आपको देखने को मिलेगा, जैसे की आप इस एप के मदद से White Backgroud फोटो बना सकते है, Magic Retuch नाम से एक बटन मिलेगा जिसके मदद से किसी भी चीज़ को एक क्लिक में गायब कर सकते है, Background Remove, फोटो कलर ठीक करना और भी बहुत फीचर है जो सब AI के ऊपर काम करता है।
31. Movavi Picverse
फोटो बनाने वाला ऐप्स ऊपर हमने बहुत सरे बताया है ठीक उन ऐप्स की तरह Movavi Picverse भी काफी अच्छा एक फोटो एडिटर ऐप है। इस एप के मदद से आप अपने किसी भी नार्मल फोटो को कूल बना सकते है फोटो में तरह तरह के effects ऐड कर सकते है।
यदि इस ऐप की कुछ फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको वो सही फीचर्स देखने को मिल जायेगा जो एक फोटो एडिटर में होना जरुरी है। फोटो Adjust करने के लिए टूल दिया गया है, फोटो blur, फोटो क्रॉप कर सकते है, 400 से अधिक effects देखने को मिलेगा, 300 से ज्यादा फ़िल्टर देखने को मिलेगा।
32. Collage Maker | Photo Editor
यदि आपको Collage फोटो एडिट करना है आउट आपके लिए ये Collage Maker ऐप बेस्ट हो सकता है, इस एप के मदद से आप अपने किसी भी फोटो को एक साथ जोड़ सकते है और उसको Collage बना सकते है।
इस ऐप के मदद से सिर्फ Collage ही नहीं आप फोटो को एडिट भी कर सकते है, यदि इस ऐप की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको काफी कूल कूल फीचर्स देखने को मिलेगा, जैसे की 100 से जयदा फोटो को एक साथ Combine कर सकते है यानि जोड़ सकते है, 100+ layouts देखने को मिलेगा, बहुत सी बैकग्राउंड, फोंट्स, स्टिकेर्स देखने को मिलेगा सिर्फ इतना ही नहीं Grid style में फोटो एडिट कर सकते है।
Photo Banane Wala App - FAQs:
1. Bike Pe photo banane wala apps
यदि आप Bike पे फोटो एडिट करने के लिए बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप खोज रहे हो तो आपके लिए "Picsart Photo Editor" बेस्ट होगा, इस ऐप के बारेमे हमने नहीं बताया लेकिन यह काफी अच्छा एक App है खास करके बाइक में फोटो बनाने के लिए।
2. फोटो एडिट करने के लिए क्या करना पड़ता है?
काफी लोगो को लगता है की फोटो बनाने के लिए अच्छा मोबाइल की जरुरत है या कंप्यूटर की जरुरत है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, आप अपने एंड्राइड मोबाइल से बढ़िया बढ़िया फोटो एडिट कर सकते हो वो भी फ्री फोटो बनाने वाला ऐप का Use करके। जैसे की "Snapseed" इस ऐप को आप फ्री में इस्तेमाल करके अपने फोटो को एडिट कर सकते हो।
3. सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप कौन सा है?
यदि आपको अपने मोबाइल के लिए सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप चाहिए तो आप इन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो
1. Snapseed
2. Picsart
3. Photoshop Camera
यह ऐप काफी अच्छा है आप किसी एक को इनस्टॉल करे।
4. सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स
यदि आपको एक बेस्ट फोटो बनाने वाला एप की खोज है तो अप PicsArt या Canva, Snapseed जैसे एप का इस्तेमाल कर सकते है।
5. फोटो गोरा करने वाला ऐप्स कौनसा है?
यदि आपको एक बेस्ट फोटो गोरा करने वाला ऐप चाहिए तो बहुत ऐसे ऐप है लेकिन यदि सबसे बेस्ट ऐप की बात की जाये तो आप Facetune एप का उपयोग कर सकते है बहुत बढ़िया फोटो गोरा करने वाला ऐप है।
6. फोटो फ्रेम डालने वाला ऐप कौनसा है?
यदि आप अपने फोटो में फ्रेम डालना चाहते है तो "Photo Frame - Photo Collage" ऐप का उपयोग कर सकते है काफी अच्छा है।
7. बेस्ट AI फोटो एडिटर ऐप कौनसा है?
सबसे अच्छा AI वाला फोटो एडिटर की अगर बात की जाये तो लगभग सभी पॉपुलर ऐप AI का उपयोग कर रहा है लेकिन आप PhotoRoom ऐप का उपयोग कर सकते है काफी सरे AI फीचर इसमें देखने को मिलेगा।
- ऑनलाइन पढ़ाई करने वाला Apps डाउनलोड करे
- फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
- बेस्ट विडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करे
- फिल्म बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
- फोटो डाउनलोड करने वाला apps डाउनलोड करे
- क्रिकेट देखने वाला apps डाउनलोड करे
- फोटो साफ़ करने वाला Apps डाउनलोड करे
- रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
Bahot Hi Useful Apps Ki Jankari Diya Hai Aapne. Thank you.
ReplyDeleteThanks bro 🙏
DeleteAshish kumar
ReplyDelete