क्या आपको फोटो एडिट करना नहीं आता, यदि आपको फोटो एडिट करना नहीं आता और आपको फोटो के ऊपर नाम लिखना है तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके अपने मोबाइल फ़ोन से किसी भी फोटो के ऊपर अपना नाम लिख सकते हो।
फोटो पर नाम कैसे लिखे ये बहुत सी लोगो को नहीं पता है लेकिन फोटो पर नाम लिखना उतना भी मुश्किल काम नहीं है। फोटो पर किसी के नाम या फिर खुदके नाम टाइप करने के लिए आप ऑनलाइन टूल या मोबाइल एप्प दोनों का इस्तेमाल करके लिख सख्ते हो।
एंड्राइड मोबाइल से फोटो पर नाम कैसे लिखे?
आजके समय में ज्यादातर लोग मोबाइल का ही इस्तेमाल करता है, यदि आप मोबाइल से फोटो पर नाम लिखना चाहते हो तो बहुत आसानी से लिख सकते हो। इसके लिए आपको जो कुछ करना है निचे बताया गया है।
स्टेप 1. सबसे पहले ऊपर दिया गया लिंक पर क्लिक करके एप्प को डाउनलोड करे उसके बाद एप्प को ओपन करे।
स्टेप 2. एप्प कुछ नीचे की तरह ओपन होगा, आप जिस फोटो के ऊपर नाम लिखना चाहते है उस फोटो को अपने मोबाइल से सेलेक्ट करे। फोटो सेलेक्ट होने के बाद आपको Text सेलेक्ट करना है और अपना नाम लिखना है, नाम लिखने के बाद बहुत सी टेक्स्ट इफ़ेक्ट आपको देखने को मिलेगा, आप 3D Text में भी नाम लिख सकते हो।
स्टेप 3. इस एप्प में आपको बहुत सी स्टाइल मिलेगा टेक्स्ट को एडिट करने के लिए, अपने हिसाब से टेक्स्ट को डिज़ाइन करे, डिज़ाइन का काम हो जाने पर ऊपर arrow आइकॉन पर क्लिक करे उसके बाद फोटो को डाउनलोड करने के लिए Save Images पर क्लिक करे।
ऑनलाइन फोटो पर नाम कैसे लिखे?
यदि आप बिना किसी एप्प बिना किसी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किये ऑनलाइन किसी भी फोटो पर नाम लिखना चाहते है तो निचे बताया गया स्टेप फॉलो करके बहुत आसानी से बिना किसी एप्प फोटो पर नाम लिख सकते हो।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको addtext वेबसाइट पर जाना है निचे लिंक है, उसके बाद आपको Computer बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर से फोटो सेलेक्ट करना है।
स्टेप 2. फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको नाम लिखने का बॉक्स मिलेगा उस जगा अपना नाम टाइप करे, उसके बाद Style से टेक्स्ट स्टाइल सेलेक्ट करे, Size से टेक्स्ट साइज सेलेक्ट करे, कलर भी चेंज कर सकते हो।
स्टेप 3. टेक्सर टाइप हो जाने के बाद निचे डाउनलोड प् ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके इमेज को डाउनलोड करे।
ऊपर हमने दो अलग अलग तरीका बताया है फोटो पर नाम लिखने के लिए दोनों तरीको का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर से फोटो पर नाम लिख सकते हो। और भी बहुत तरीका है जैसे की photoshop का इस्तेमाल करके भी ये काम आप कर सकते हो।
तो उम्मीद है पोस्ट और जानकारी आपको पसंद आया है, यदि यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके पोस्ट को शेयर करे अपने दोस्तों के।
COMMENTS