video ke size ko kam kaise kare
mobile se video compress kaise kare?
यदि आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर बहुत ज्यादा वीडियो है और उस वीडियो का साइज बहुत ज्यादा है जैसे की 1GB या उससे ज्यादा तो आप आजके इस पोस्ट को फॉलो करके अपने किसी भी वीडियो या movie के साइज को कम करके 1GB साइज को 500MB तक कर सकते हो।
आजके समय में HD वीडियो होने के वजह से वीडियो साइज बहुत ज्यादा होता है और इसी कारण से कुछ ही वीडियो डाउनलोड करने पर memory फुल हो जाता है। तो अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में बहुत ज्यादा वीडियो save करके रखना चाहते है तो सबसे पहले बड़े साइज के जितने भी वीडियो है उन सबको Compress करके छोटा करना होगा। यदि आप आजके इस पोस्ट को फॉलो करके वीडियो साइज Compress करोगे तो आपके वीडियो Quality में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
अभी ज्यादातर लोग एंड्राइड मोबाइल का ही इस्तेमाल करता है तो सबसे पहले हम देखते वाले है की अपने एंड्राइड मोबाइल से किसी भी वीडियो के साइज को कम कैसे करते है। इस काम के लिए आपको एक App इनस्टॉल करना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है तो निचे दिया गया स्टेप को सही से फॉलो करके अपने वीडियो साइज को Compress करे।
स्टेप 1. सबसे पहले निचे से Video Compress App को अपने फ़ोन पर इनस्टॉल करे।
स्टेप 2. App को इनस्टॉल करने के बाद सिंपल ओपन करे, ओपन करते ही आपके सामने कुछ निचे की तरह ओपन होगा।
स्टेप 2. App ओपन होने के बाद आपके मोबाइल में जितने भी वीडियो है वो सब अलग अलग फोल्डर में शो करेगा, यदि आप पूरी फोल्डर को एक साथ Compress करना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो और अगर किसी एक वीडियो को Compress करना चाहते हो तो आप उस फोल्डर में जाये उसके बाद जिस वीडियो का साइज कम करना है उसको सेलेक्ट करे।
स्टेप 3. वीडियो को सेलेक्ट करने के बाद आप वीडियो साइज कितना % कम करना चाहते है वो आपको सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद आपके सामने निचे की तरह Compress Video पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4. Compress Video पर क्लिक करते ही वीडियो Compress होना स्टार्ट हो जायेगा और आपके वीडियो के साइज के हिसाब से Compress होने में टाइम लगेगा। आप निचे की फोटो देख सकते हो में 1.3GB का एक वीडियो को Compress कर रहा हु।
यदि आप लैपटॉप कंप्यूटर से किसी वीडियो के साइज को कम करना चाहते हो तो बिलकुल कर सकते हो और वो भी बहुत आसानी से। लैपटॉप कंप्यूटर से वीडियो साइज कम करने के लिए हमें एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा जिसका नाम है HandBrake ये एक फ्री सॉफ्टवेयर है।
स्टेप 1. सबसे पहले निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके HandBrake सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे उसके बाद इनस्टॉल करे।
स्टेप 2. सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, ओपन करने के बाद कुछ निचे की तरह ओपन होगा। वीडियो सेलेक्ट करने के लिए आपको Open Source पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. अब जिस वीडियो या movie के साइज को कम करना चाहते हो उसको अपने कंप्यूटर से सेलेक्ट करे।
स्टेप 4. अब आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है सिर्फ निचे Format option से Web Optimized को सेलेक्ट करे और MP4 सेलेक्ट करे, उसके बाद अगर आपको कुछ चेंज करना है तो आप अपने हिसाब से कर सकते हो। वीडियो, ऑडियो, Subtitle का option है आप उसका भी settings ठीक कर सकते हो लेकिन अभी जरुरत नहीं है।
स्टेप 5. सब होने के बाद निचे Browser पर क्लिक करके location सेलेक्ट करे की आपको वीडियो save किस जगा करना है, उसके बाद ऊपर Start Encode का option है उस पर क्लिक करे आपके वीडियो Compress होना स्टार्ट हो जायेगा। वीडियो साइज के हिसाब से टाइम लगेगा।
तो उम्मीद है आजका या ट्रिक आपको पसंद आया होगा और इस पोस्ट को फॉलो करके आप अपने बड़े साइज वीडियो को छोटा भी कर लिया है, यदि आपको यह पोस्ट सही में अच्छा लगा है तो कृपा करके पोस्ट को शेयर करे, कोई settings अगर समज नहीं आ रहा है तो कमेंट करे।
आजके समय में HD वीडियो होने के वजह से वीडियो साइज बहुत ज्यादा होता है और इसी कारण से कुछ ही वीडियो डाउनलोड करने पर memory फुल हो जाता है। तो अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में बहुत ज्यादा वीडियो save करके रखना चाहते है तो सबसे पहले बड़े साइज के जितने भी वीडियो है उन सबको Compress करके छोटा करना होगा। यदि आप आजके इस पोस्ट को फॉलो करके वीडियो साइज Compress करोगे तो आपके वीडियो Quality में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
मोबाइल फ़ोन से वीडियो साइज कम कैसे करे?
अभी ज्यादातर लोग एंड्राइड मोबाइल का ही इस्तेमाल करता है तो सबसे पहले हम देखते वाले है की अपने एंड्राइड मोबाइल से किसी भी वीडियो के साइज को कम कैसे करते है। इस काम के लिए आपको एक App इनस्टॉल करना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है तो निचे दिया गया स्टेप को सही से फॉलो करके अपने वीडियो साइज को Compress करे।
स्टेप 1. सबसे पहले निचे से Video Compress App को अपने फ़ोन पर इनस्टॉल करे।
स्टेप 2. App ओपन होने के बाद आपके मोबाइल में जितने भी वीडियो है वो सब अलग अलग फोल्डर में शो करेगा, यदि आप पूरी फोल्डर को एक साथ Compress करना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो और अगर किसी एक वीडियो को Compress करना चाहते हो तो आप उस फोल्डर में जाये उसके बाद जिस वीडियो का साइज कम करना है उसको सेलेक्ट करे।
स्टेप 3. वीडियो को सेलेक्ट करने के बाद आप वीडियो साइज कितना % कम करना चाहते है वो आपको सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद आपके सामने निचे की तरह Compress Video पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4. Compress Video पर क्लिक करते ही वीडियो Compress होना स्टार्ट हो जायेगा और आपके वीडियो के साइज के हिसाब से Compress होने में टाइम लगेगा। आप निचे की फोटो देख सकते हो में 1.3GB का एक वीडियो को Compress कर रहा हु।
नोट: वीडियो Compress होने के बाद वो वीडियो आपको अपने मोबाइल पर ही मिल जायेगा, Compress वीडियो मिल जाने के बाद आप old बड़े साइज के वीडियो को डिलीट कर सकते हो।
लैपटॉप कंप्यूटर से वीडियो साइज कम कैसे करे?
यदि आप लैपटॉप कंप्यूटर से किसी वीडियो के साइज को कम करना चाहते हो तो बिलकुल कर सकते हो और वो भी बहुत आसानी से। लैपटॉप कंप्यूटर से वीडियो साइज कम करने के लिए हमें एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा जिसका नाम है HandBrake ये एक फ्री सॉफ्टवेयर है।
स्टेप 1. सबसे पहले निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके HandBrake सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे उसके बाद इनस्टॉल करे।
स्टेप 3. अब जिस वीडियो या movie के साइज को कम करना चाहते हो उसको अपने कंप्यूटर से सेलेक्ट करे।
स्टेप 4. अब आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है सिर्फ निचे Format option से Web Optimized को सेलेक्ट करे और MP4 सेलेक्ट करे, उसके बाद अगर आपको कुछ चेंज करना है तो आप अपने हिसाब से कर सकते हो। वीडियो, ऑडियो, Subtitle का option है आप उसका भी settings ठीक कर सकते हो लेकिन अभी जरुरत नहीं है।
स्टेप 5. सब होने के बाद निचे Browser पर क्लिक करके location सेलेक्ट करे की आपको वीडियो save किस जगा करना है, उसके बाद ऊपर Start Encode का option है उस पर क्लिक करे आपके वीडियो Compress होना स्टार्ट हो जायेगा। वीडियो साइज के हिसाब से टाइम लगेगा।
तो उम्मीद है आजका या ट्रिक आपको पसंद आया होगा और इस पोस्ट को फॉलो करके आप अपने बड़े साइज वीडियो को छोटा भी कर लिया है, यदि आपको यह पोस्ट सही में अच्छा लगा है तो कृपा करके पोस्ट को शेयर करे, कोई settings अगर समज नहीं आ रहा है तो कमेंट करे।
COMMENTS