Online par photo editing karne ke liye sabse best online websites, फोटो एडिट करने वाला वेबसाइट। फोटो एडिट कैसे करे ऑनलाइन वेब टूल से
ज्यादातर लोग सोचते है की फोटो एडिट करने के लिए Apps या सॉफ्टवेयर की जरुरत होते है, ये बात सही है की फोटो एडिट करने के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और मोबाइल apps ज्यादा Use होते है।
लेकिन अगर आप चाहते हो की बिना किसी Apps या सॉफ्टवेयर के ऑनलाइन फोटो Editing करोगे तो बिलकुल कर सकते हो। इस पोस्ट में हम वही सिखने वाला है की ऑनलाइन फोटो एडिटिंग कैसे करते है?
काफी लोग सोचते है की ऑनलाइन फोटो एडिट अच्छा नहीं होता, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आप ऑनलाइन टूल इस्तेमाल करके बहुत बढ़िया फोटो एडिट कर सकते हो। निचे जितने भी ऑनलाइन फोटो Editor टूल के बारेमे बताया है उनमे से किसी भी एक टूल को Use करके देखो, आप भी बोलोगे सही में कमाल है। 😉
निचे जितने भी Tools है उनमे से कुछ ऐसा भी टूल है जो आपको Photoshop की याद दिलायेगा और कुछ AL बेस्ड टूल भी है जीके मदद से आप बस एक क्लिक में किसी भी फोटो को एडिट कर सकते है। तो चलिए देखते है कोनसा फोटो एडिट टूल का क्या काम है और उसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
ऑनलाइन फोटो एडिटिंग करने वाला Tools, ऑनलाइन फोटो कैसे बनाये?
निचे जितने भी Tools है उनमे से कुछ ऐसा भी टूल है जो आपको Photoshop की याद दिलायेगा और कुछ AL बेस्ड टूल भी है जीके मदद से आप बस एक क्लिक में किसी भी फोटो को एडिट कर सकते है। तो चलिए देखते है कोनसा फोटो एडिट टूल का क्या काम है और उसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
1. Photofunia:
यह एक Auto फोटो एडिटर है इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं होगा सिंपल "photofunia.com" जाकर अपना फोटो अपलोड करना है बाकि सब कुछ ऑटो काम करेगा।
पहले आप photofunia.com पर विजिट करे उसके बाद अपना फोटो अपलोड करे, अब आपको अपने फोटो पर जिस टाइप के इफ़ेक्ट ऐड करना है उस इफ़ेक्ट पर क्लिक करे फोटो में इफ़ेक्ट ऐड हो जायेगा।
2. PhotoPea.Com
क्या अपने कभी फोटोशॉप का नाम सुना है? उम्मीद है आपने सुना होगा, फोटोशॉप का ही एक वेब version है PhotoPea, इस ऑनलाइन टूल को इस्तेमाल करके आप बिलकुल फोटोशॉप के जैसे फोटो एडिट कर सकोगे।
इसमें लगभग वो सभी फीचर मिल जायेगा जो फोटोशॉप में मिलता है। इस वेबसाइट पर फोटो एडिट करने के लिए आपको खुदसे एडिट करना होगा क्युकी इसमें कोई auto इफ़ेक्ट ऐड करने का option नहीं है।
यदि आपके कंप्यूटर में फोटोशॉप नहीं है और आपको फोटोशॉप का इस्तेमाल करना है फोटो एडिट करने के लिए तो आप इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करो आपको फोटोशॉप की जरुरत ही नहीं पड़ेगा।
3. Pixlr:
काफी पॉपुलर एक ऑनलाइन फोटो एडिट वेबसाइट है, इसमें आप वो सरे काम कर सकते हो जो एक सॉफ्टवेयर कटा है। यदि आप सोच रहे हो अपने फोटो पर नाम टाइप करोगे तो इसी टूल से कर सकते हो।
यदि आप अपने फोटो पर कोई इफ़ेक्ट देना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो, यदि आप फोटो के कलर adjust करना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो इसी वेबसाइट से।
फोटो पर ड्रा भी कर सकते हो। इसमें आपको अलग से एक ड्रा करने का फीचर भी दिया गया है। यदि फोटो को Rotate करना है वो भी कर सकते हो। और भी बहुत कुछ है इस वेब टूल में।
4. Funny.pho.to:
इस वेब टूल में आपको 600+ अलग अलग इफ़ेक्ट देखने को मिलेगा।
यदि आप किसी को Birth Day Wish करना चाहते हो तो आप उस हिसाब से फोटो में Birth Day इफ़ेक्ट ऐड कर सकते हो।
यदि आप किसी फोटो में Wedding इफ़ेक्ट देना चाहते हो तो वो भी आपको मिल जायेगा। सिर्फ इतना ही नहीं आप अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़के एक Collage भी बना सकते हो।
5. Photomania.net:
इस वेब टूल में काफी सरे मजेदार फ्रेम है Love, Mothers Day, Birthday etc. आपको जो इफ़ेक्ट अपने फोटो पर देना है आप वो इफ़ेक्ट फ्री में अपने फोटो पर दे सकते हो।
इसके लिए आपको सिर्फ अपने फोटो को इस वेबसाइट जाकर अपलोड करना है उसके बाद जो फ्रेम चाहिए उस पर क्लिक करना है।
6. Canva.com
इस टूल में आपको काफी सरे ऐसा फीचर मिलेगा जो एक फोटो एडिट टूल में होना जरुरी है। जैसे की फोटो पर टेक्स्ट ऐड करना, फोटो कलर Adjust करना ये सब कुछ आप इसी टूल से कर सकते हो।
यदि आप अपने फोटो पर कोई इफ़ेक्ट देना चाहते हो तो भी दे सकते हो। फोटो को क्रूप करना है, फोटो collage बनाना सब कुछ कर सकते हो इसी वेब टूल से।
सिर्फ इतना ही नहीं यदि आप professional लोगो डिज़ाइन करना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो। लोगो बनाने वाला फीचर भी इसमें आपको मिल जायेगा।
7. Slazzer.com:
इस Use करना भी बहुत आसान है सिर्फ Slazzer.com पर जाना है Upload Image पर क्लिक करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर से उस फोटो को सेलेक्ट करना है जिसका बैकग्राउंड आप चेंज या रिमूव करना चाहते हो। बस आपको कुछ नहीं करना है सब काम आटोमेटिक होगा।
फोटो बैकग्राउंड खुदसे रिमूव हो जायेगा, फोटो में Custom बैकग्राउंड ऐड करने के लिए आपको Edit Image पर क्लिक करना है। एडिट करने के बाद Download Image पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड करना है।
8. Befunky.com
यह टूल ऑनलाइन होने के वजह से इसको डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है सिंपल Befunky.com पर जाकर अपना फोटो एडिट स्टार्ट कर सकते हो।
इस टूल में आपको वो सरे फीचर मिलेगा जो एक फोटो एडिटर में होना जरुरी है, जैसे की फोटो में टेस्ट डालना, collage क्रिएट करना फ़िल्टर ऐड करना और भी बहुत कुछ है।
9. Cutout.pro
यदि आपको कोई AI बेस्ड फोटो एडिटर चाहिए तो आपके लिए cutout.pro बेस्ट हो सकता है क्युकी ये वेब एप 100% AI के ऊपर काम करता है और आपके जो भी फोटो है उसको एक क्लिक में एडिट करके दे देगा। यदि इस ऑनलाइन टूल की फीचर की बात करे तो इसमें आपको भर भर के फीचर देखने को मिलेगा।
जैसे की cutout.pro पर आप अपने किसी भी फोटो को पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते है, फोटो को ड्रेस लगा सकते है, इमेज के बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है, वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है, फोटो से किसी भी Objects को एक क्लिक में रिमूव कर सकते है, फोटो कलर कर सकते है, फोटो कॉर्टून बना सकते है और भी बहुत कुछ।
10. Photoroom.com
जैसे की अगर कुछ कुछ खास फीचर की बात करे तो इसमें आपको Background रिमूव करने का फीचर देखने को मिलेगा, बैकग्राउंड Blur करने का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा, फोटो में Retuch का फीचर देखने को मिलेगा।
11. Fotor.com
यदि आपको ऑनलाइन बिना किसी ऐप के फोटो एडिट करना है तो आपके लिए fotor.com एक बेस्ट प्लेटफार्म हो सकता है, ये जो ऑनलाइन फोटो एडिट वेबसाइट है ये AI को सपोर्ट कर करता है, यानि आप इस टूल के मदद से अपने फोटो को AI के मदद से एडिट कर सकते है।
यदि ऊपर अपने Canva वेबसाइट को देखा है तो ये भी ठीक उस टाइप के वेबसाइट है, यदि इस ऐप की कुछ फीचर्स की बात करे तो तो इसमें आपको फोटो एडिट के हर एक चीज़ देखने को मिलेगा, फोटो एडिट, फोटो बैकग्राउंड रिमूव, फोटो में टेक्स्ट ऐड, फोटो कलर चेंज, फोटो सजाना, फोटो एनीमेशन, फोटो Collage, फोटो Crop, Face Unblure, Unlimited Effects सिर्फ इतना ही नहीं अलग अलग टाइप के फोटो फ्रेम, हजारो Elements और भी बहुत कुछ।
12. iloveimg.com
इस ऑनलाइन टूल के मदद से आप अपने किसी भी फोटो में फ्रेम ऐड कर सकते है, फोटो ज़ूम कर सकते है, फोटो में नाम लिख सकते है और भी बहुत कुछ।
ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला टूल - FAQs;
मैं फ्री में फोटो कहां एडिट कर सकता हूं?
यदि आपको फ्री में फोटो एडिट करना है तो ऑनलाइन बहुत टूल है जैसे की Photopea, Canva बेस्ट है फ्री फोटो एडिट करने के लिए। और भी है जैसे की बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए Photoroom पासपोर्ट फोटो बनाने के लिए Cutout Pro ये सब फ्री है और बेस्ट भी है।
ऑनलाइन बेस्ट AI फोटो एडिटर कौनसा है?
आजके समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर में है AI फोटो एडिटर जिस पर एक क्लिक में फोटो एडिट हो जाता है, यदि आपको आजके समय में बेस्ट AI फोटो एडिटर की खोज है की मेरे हिसाब से cutout.pro, photoroom.com, cleanup.pictures, remove.bg ये सबसे सब बेस्ट है।
बेस्ट AI फोटो एडिट करने वाला टूल?
यदि आपको बेस्ट AI फोटो एडिट करने वाला टूल चाहिए तो बहुत सरे ऐप है, fotor.com, canva.com, pixlr.com, picwish.com इन सभी का उपयोग कर सकते है सभी टूल AI के मदद से फोटो एडिट करने में हेल्प करता है।
यह भी पढ़े....
तो आजके इस आर्टिकल में हम कुछ बेस्ट ऑनलाइन फोटो बनाने वाला वेब एप या फोटो एडिटर के बारेमे बताया है, आपको कोनसा टूल सबसे ज्यादा पसंद आया कमेंट करके जरूर बताये। और यदि आपको ऑनलाइन फोटो एडिट करना है तो इसी टूल में से किसी एक को इस्तेमाल करे क्युकी हम बेस्ट टूल के जानकारी आप लोगो के साथ शेयर की है। कोई भी सवाल है तो कमेंट करे और पोस्ट को शेयर जरूर कर।
COMMENTS