Online par photo editing karne ke liye sabse best online websites, फोटो एडिट करने वाला वेबसाइट। फोटो एडिट कैसे करे ऑनलाइन वेब टूल से
ज्यादातर लोग सोचते है की फोटो एडिट करने के लिए Apps या सॉफ्टवेयर की जरुरत होते है, ये बात सही है की फोटो एडिट करने के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और मोबाइल apps ज्यादा Use होते है।
लेकिन अगर आप चाहते हो की बिना किसी Apps या सॉफ्टवेयर के ऑनलाइन फोटो एडिट करोगे तो बिलकुल कर सकते हो। इस पोस्ट में हम वही सिखने वाला है की ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करते है?
काफी लोग सोचते है की ऑनलाइन फोटो एडिट अच्छा नहीं होता, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आप ऑनलाइन टूल इस्तेमाल करके बहुत बढ़िया फोटो एडिट कर सकते हो। निचे जितने भी ऑनलाइन फोटो Editor टूल के बारेमे बताया है उनमे से किसी भी एक टूल को Use करके देखो, आप भी बोलोगे सही में कमाल है। 😉
निचे जितने भी Tools है उनमे से कुछ ऐसा भी टूल है जो आपको Photoshop की याद दिलायेगा। तो चलिए देखते है कोनसा फोटो एडिट टूल का क्या काम है और उसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
यह एक Auto फोटो एडिटर है इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं होगा सिंपल "photofunia.com" जाकर अपना फोटो अपलोड करना है बाकि सब कुछ ऑटो काम करेगा।
ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला Tools, ऑनलाइन फोटो कैसे बनाये?
निचे जितने भी Tools है उनमे से कुछ ऐसा भी टूल है जो आपको Photoshop की याद दिलायेगा। तो चलिए देखते है कोनसा फोटो एडिट टूल का क्या काम है और उसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
1. Photofunia:
यह एक Auto फोटो एडिटर है इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं होगा सिंपल "photofunia.com" जाकर अपना फोटो अपलोड करना है बाकि सब कुछ ऑटो काम करेगा।
पहले आप photofunia.com पर विजिट करे उसके बाद अपना फोटो अपलोड करे, अब आपको अपने फोटो पर जिस टाइप के इफ़ेक्ट ऐड करना है उस इफ़ेक्ट पर क्लिक करे फोटो में इफ़ेक्ट ऐड हो जायेगा।
क्या अपने कभी फोटोशॉप का नाम सुना है? उम्मीद है आपने सुना होगा, फोटोशॉप का ही एक वेब version है PhotoPea, इस ऑनलाइन टूल को इस्तेमाल करके आप बिलकुल फोटोशॉप के जैसे फोटो एडिट कर सकोगे।
2. PhotoPea.Com
क्या अपने कभी फोटोशॉप का नाम सुना है? उम्मीद है आपने सुना होगा, फोटोशॉप का ही एक वेब version है PhotoPea, इस ऑनलाइन टूल को इस्तेमाल करके आप बिलकुल फोटोशॉप के जैसे फोटो एडिट कर सकोगे।
इसमें लगभग वो सभी फीचर मिल जायेगा जो फोटोशॉप में मिलता है। इस वेबसाइट पर फोटो एडिट करने के लिए आपको खुदसे एडिट करना होगा क्युकी इसमें कोई auto इफ़ेक्ट ऐड करने का option नहीं है।
यदि आपके कंप्यूटर में फोटोशॉप नहीं है और आपको फोटोशॉप का इस्तेमाल करना है फोटो एडिट करने के लिए तो आप इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करो आपको फोटोशॉप की जरुरत ही नहीं पड़ेगा।
3. Pixlr:
काफी पॉपुलर एक ऑनलाइन फोटो एडिट वेबसाइट है, इसमें आप वो सरे काम कर सकते हो जो एक सॉफ्टवेयर कटा है। यदि आप सोच रहे हो अपने फोटो पर नाम टाइप करोगे तो इसी टूल से कर सकते हो।
यदि आप अपने फोटो पर कोई इफ़ेक्ट देना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो, यदि आप फोटो के कलर adjust करना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो इसी वेबसाइट से।
फोटो पर ड्रा भी कर सकते हो। इसमें आपको अलग से एक ड्रा करने का फीचर भी दिया गया है। यदि फोटो को Rotate करना है वो भी कर सकते हो। और भी बहुत कुछ है इस वेब टूल में।
4. Funny.pho.to:
सबसे पहले जिस वेब फोटो एडिटर के बारेमे हम बात किया ये टूल उसी के जैसे है। इस टूल का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो पर funny इफ़ेक्ट डाल सकते हो वो भी फ्री में।
इस वेब टूल में आपको 600+ अलग अलग इफ़ेक्ट देखने को मिलेगा।
यदि आप किसी को Birth Day Wish करना चाहते हो तो आप उस हिसाब से फोटो में Birth Day इफ़ेक्ट ऐड कर सकते हो।
यदि आप किसी फोटो में Wedding इफ़ेक्ट देना चाहते हो तो वो भी आपको मिल जायेगा। सिर्फ इतना ही नहीं आप अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़के एक Collage भी बना सकते हो।
काफी Amazing एक वेब टूल है, इसके मदद से आप अपने फोटो पर काफी मजेदार फोटो फ्रेम ऐड कर सकते हो वो भी सिर्फ एक क्लिक करके।
5. Photomania.net:
काफी Amazing एक वेब टूल है, इसके मदद से आप अपने फोटो पर काफी मजेदार फोटो फ्रेम ऐड कर सकते हो वो भी सिर्फ एक क्लिक करके।
इस वेब टूल में काफी सरे मजेदार फ्रेम है Love, Mothers Day, Birthday etc. आपको जो इफ़ेक्ट अपने फोटो पर देना है आप वो इफ़ेक्ट फ्री में अपने फोटो पर दे सकते हो।
इसके लिए आपको सिर्फ अपने फोटो को इस वेबसाइट जाकर अपलोड करना है उसके बाद जो फ्रेम चाहिए उस पर क्लिक करना है।
6. Canva.com
यदि आप अपने फोटो को Professional तरीके से एडिट करना चाहते हो तो Canva फोटो एडिटर आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
इस टूल में आपको काफी सरे ऐसा फीचर मिलेगा जो एक फोटो एडिट टूल में होना जरुरी है। जैसे की फोटो पर टेक्स्ट ऐड करना, फोटो कलर Adjust करना ये सब कुछ आप इसी टूल से कर सकते हो।
यदि आप अपने फोटो पर कोई इफ़ेक्ट देना चाहते हो तो भी दे सकते हो। फोटो को क्रूप करना है, फोटो collage बनाना सब कुछ कर सकते हो इसी वेब टूल से।
सिर्फ इतना ही नहीं यदि आप professional लोगो डिज़ाइन करना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो। लोगो बनाने वाला फीचर भी इसमें आपको मिल जायेगा।
7. Slazzer.com:
यदि आपको कोई ऐसा फोटो एडिट टूल चाहिए जो आपके किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को एक क्लिक में रिमूव कर दे तो ये टूल आपके लिए है।
हा दोस्तों Slazzer एक ऐसा फोटो एडिट टूल है जिसको इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकोगे साथ ही बैकग्राउंड में दूसरा फोटो भी ऐड कर सकते हो। आसान भाषा में फोटो बैकग्राउंड चेंज करने के लिए यह वेब फोटो एडिट टूल बेस्ट है।
इस Use करना भी बहुत आसान है सिर्फ Slazzer.com पर जाना है Upload Image पर क्लिक करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर से उस फोटो को सेलेक्ट करना है जिसका बैकग्राउंड आप चेंज या रिमूव करना चाहते हो। बस आपको कुछ नहीं करना है सब काम आटोमेटिक होगा।
फोटो बैकग्राउंड खुदसे रिमूव हो जायेगा, फोटो में Custom बैकग्राउंड ऐड करने के लिए आपको Edit Image पर क्लिक करना है। एडिट करने के बाद Download Image पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड करना है।
8. Befunky.com
अब तक जितने भी टूल के बारेमे बताया ठीक उसी तरह यह फोटो एडिटर टूल भी काफी पॉपुलर है और काफी कूल भी है। यदि आपको एक फ्री फोटो एडिटर चाहिए था तो इसका उपयोग कर सकते हो।
यह टूल ऑनलाइन होने के वजह से इसको डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है सिंपल Befunky.com पर जाकर अपना फोटो एडिट स्टार्ट कर सकते हो।
इस टूल में आपको वो सरे फीचर मिलेगा जो एक फोटो एडिटर में होना जरुरी है, जैसे की फोटो में टेस्ट डालना, collage क्रिएट करना फ़िल्टर ऐड करना और भी बहुत कुछ है।
अंतिम कुछ शब्द,
तो आजके इस पोस्ट में हम कुछ बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिटर के बारेमे बताया है, आपको कोनसा टूल पसंद आया कमेंट करके जरूर बताये। और यदि आपको ऑनलाइन फोटो एडिट करना है तो इसी टूल में से किसी एक को इस्तेमाल करे क्युकी हम बेस्ट टूल के जानकारी आप लोगो के साथ शेयर की है। कोई भी सवाल है तो कमेंट करे और पोस्ट को शेयर जरूर कर।
Promarsh
ReplyDeleteBhai aapke blog ka look bahut hi achha hai,aapne kon sa theme use kiya hai.
MyHindiTricks par aabhi humne MagOne theme ka use kar rahe hai.. jo ki aapko themeforest me milega 25$ me
DeletePromarsh
ReplyDeleteAap se ek baat puchh sakta hu jaise aapne iss theme ko buy kiya to aap iss theme ko kisi aur ko sell nahi kr sakte thode kam paiso mein,bura mt maanna maine iss sawal ko knowledge ke liye puchha hai kya esa ho sakta hai.
Nahi bro kyuki ek blog ke liye ek license diya hai, me bhi aagar chahu apne dusre kisi blog me is theme ko use karu to nahi kar sakta kyuki yh theme single license me bana hai, har ek blog ke liye alag license buy karna hoga...
Delete