Loading ...

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज? Best Colleges in India 2023

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज? Best Colleges in India? देश का सबसे अच्छा कॉलेज कौनसा है?
वर्तमान समय मे भारत मे बहुत सारे अच्छे अच्छे कॉलेज मौजूद है जहां काफी बढ़िया शिक्षा दी जाती है, इन कॉलेजों में विदेशो से भी विद्यार्थी पढ़ने आते है।

लेकिन ज्यादातर लोगों को इन कॉलेजों के बारे में जानकारी नही है जिसके कारण वो लोग गलत कॉलेज का चयन कर लेते है।

यह तो आप सब कप पता ही होगा कि स्कुली शिक्षा प्राप्त करने के बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए हमे किसी एक सब्जेक्ट कोर्स का चयन करना होता है। 

सही Subject का चयन करने के बाद सही कॉलेज का चयन करना होता है। 

लेकिन ज्यादातर लोग अपने सब्जेक्ट कर हिसाब से गलत कॉलेज का चयन कर लेते है।

इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने भारत के सबसे अच्छे कॉलेज की लिस्ट दी है।

हमारी इस लिस्ट की सबसे खास बात यह है कि हमने यहा पर सब्जेक्ट्स के आधार पर सबसे अच्छे कॉलेज की लिस्ट दी है। 

यदि आप अपनी विश्वविद्यालय की शिक्षा पूरी करने के लिए किसी अच्छे भारतीय कॉलेज की तलाश कर रहे है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़ना।

best-college-in-india

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज - Top 10 Colleges in India


वर्तमान समय मे भारत मे लगभग 760 मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और 38,498 कॉलेज मौजूद है।

इसके अलावा काफी सारे फेक Colleges और Universities भी कार्यरत है. ऐसे में एक अच्छा कॉलेज खोज पाना काफी मुश्किल भरा काम होता है।

आपके इसी काम को और ज्यादा आसान बनाने के लिए आज हमने यहा पर भारत के सबसे अच्छे कॉलेज के बारे में बताया है।

यह सभी कॉलेज मान्यता प्राप्त है और अच्छे तरह से कार्यरत भी है और इनमें हजारों सेंकडो स्टूडेंट्स भी पढ़ते है।

नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ऑफ इंडिया (NIRF) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के टॉप 10 सबसे अच्छे कॉलेज कुछ इस तरह से है।
  1. मिरांडा हाउस ओनली फ़ॉर विमेन (Miranda House only For Women), दिल्ली
  2. लेडी श्री राम कॉलेज फ़ॉर विमेन (Lady Shri Ram College For Women), नई दिल्ली
  3. लोयोला कॉलेज (Loyola College), चेन्नई
  4. सेंट जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier's College), कोलकाता
  5. रामकृष्ण मिशन विद्यामन्दिर होवर्च (Ramakrishna Mission Vidyamandira Howrah), पश्चिम बंगाल
  6. पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फ़ॉर विमेन ( PSGR Krishnammal College for Women), कोयम्बटूर (तमिलनाडु)
  7. प्रेसीडेंसी कॉलेज (Presidency College), कलकत्ता
  8. सेंट स्टीफेंकेस कॉलेज (St. Stephen's College), दिल्ली
  9. हिन्दू कॉलेज (Hindu College), दिल्ली
  10. श्री राम कॉलेज फ़ॉर कॉमर्स (Shri Ram College of Commerce), दिल्ली
यह सभी भारत के सबसे अच्छे कॉलेज है जो काफी प्रसिद्ध है और इनकी शिक्षा प्रणाली काफी अच्छी है जिसके कारण काफी विदेशी स्टूडेंट्स भी इन कॉलेजों में पढ़ने आते है और अपनी डिग्री प्राप्त करते है.

यदि आप अपने पसंदीदा सब्जेक्ट से जुड़ी सबसे बढ़िया कॉलेज की तलाश कर रहे है तो आपकी तलाश अब खत्म होने वाली है।

हमने यहां पर सब्जेक्ट के आधार के भारत के अच्छे कॉलेजों के बारे में जानकारी दी है।

भारत के सबसे अच्छे साइंस कॉलेज?


यदि आपका इंटरेस्ट साइंस सब्जेक्ट में है और आप साइंस में अपना करियर बनाना चाहते है।

लेकिन आपको बढ़िया कॉलेज नही मिल रहा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है. क्योंकि यहां पर हमने भारत के सबसे अच्छे साइंस कॉलेज की लिस्ट दी है।

1. Miranda House, Delhi


मिरांडा हाउस दिल्ली के साथ साथ भारत का भी सबसे बड़ा कॉलेज है जो केवल महिलाओं के लिए है।

मिरांडा हाउस को ज्यादातर लोग Mirandians के नाम से भी जानते है जिसकी स्थापना 7 मार्च 1948 में हुई थी।

मिरांडा हाउस कॉलेज में 3 हजार से भी ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ते है और यह भारत के नई दिल्ली शहर में स्थित है।

इस कॉलेज में आपको बी.ए. (आनर्स) विज्ञान, बंगाली, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, संगीत, मनोविज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, गणित तथा समाजशास्त्र आदि Courses से सम्बंधित शिक्षा प्रदान दी जाती है।

साथ ही कोर्स पूरा करने के बाद प्लेसमेंट सेल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है।

कॉलेज का पता - MIRANDA HOUSE UNIVERSITY OF DELHI,

DELHI - 110007

वेबसाइट - mirandahouse.ac.in

2. St. Stephen's College, Delhi


सेंट स्टीफंस कॉलेज भारत की दूसरी सबसे बड़ी साइंस कॉलेज है जो काफी ज्यादा पॉपुलर व अच्छी है. यह कॉलेज भी भारत के दिल्ली शहर में स्थित है।

इस कॉलेज की स्थापना सन 1881 में Revd Samuel Scott Allnutt ने की थी।

यह कॉलेज विज्ञान के साथ साथ कला वर्ग के क्षेत्र के कोर्स भी करवाती है. इस कॉलेज में पढ़ाई करने वाला हर व्यक्ति आज अपनी महेनत से किसी ने किसी बड़े पद पर है और देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है।

उदाहरण के लिए कांग्रेस प्रमुख नेता राहुल गांधी और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने इसी कॉलेज से पढ़ाई की है।

कॉलेज का पता - St Stephen's College, Sudhir Bose Marg, University Enclave, Delhi, 110007

वेबसाइट - ststephens.edu

3. Bishop Heber College, Tiruchirappalli


यह तमिलनाडु की सबसे बढ़िया साइंस कॉलेज है जिसकी स्थापना 1966 में हुई थी. बिशॉप हेबेर कॉलेज से आप undergraduate और graduate डिग्री के साथ doctorate level भी कर सकते है।

यदि आप इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो नीचे दिए नम्बर पर कांटेक्ट कर सकते है।

कॉलेज का पता - Vayalur Road, Puthur, Tiruchirappalli, Tamil Nadu 620017

वेबसाइट - bhc.edu.in

4. Hindu College, Delhi


हिंदी कॉलेज मिरांडा हाउस के बाद दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा व प्रसिद्ध कॉलेज है जहां पर वर्तमान समय मे 2500 से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ते है।

हिन्दू कॉलेज की स्थापना सन 1899 में हुई थी और भारत के प्राचीन आर्ट्स व साइंस कॉलेजों में से एक है।

इस कॉलेज में आपको साइंस सब्जेक्ट के लगभग सभी कोर्स देखने को मिलते है. उदाहरण के लिए बीकॉम, बीएससी (Botany, Zoology, Statistics), बीकॉम, M.A (English, History, Philosophy) और एमएससी (Botany, Chemistry, Physics) आदि

कॉलेज का पता - Sudhir Bose Marg, Hindu College, University Enclave, Delhi, 110007

वेबसाइट - hinducollege.ac.in

5. Presidency College, Chennai


प्रेसीडेंसी कॉलेज तमिलनाडु की दूसरी सबसे बड़ी, प्रसिद्ध व प्राचीन कॉलेज है जहाँ पर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स सब्जेक्ट की शिक्षा दी जाती है।

इस कॉलेज की स्थापना 16 अक्टूबर 1840 को Madras Preparatory School के रूप में हुई थी. कुछ समय बाद इसे high school में बदल दिया फिर इसे graduate college बना दिया।

कॉलेज का पता - 100, Kamarajar Salai, Chepauk, Chennai-600005, Tamilnadu,India

वेबसाइट - presidencycollegechennai.ac.in

6. Loyola College, Chennai


लोयोला कॉलेज एक प्राइवेट कॉलेज है जो सोसायटी आफ किरीशचन के अंतर्गत काम करती है।

इस कॉलेज की स्थापना सन 1925 में French Jesuit priest, Rev Fr Francis Bertram और SJ ने की थी।

इस कॉलेज में वर्तमान समय मे 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ते है और यहा से आप ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों कोर्स कर सकते है।

कॉलेज का पता - Loyola College, PB 3301,

Sterling Road,Nungambakkam, Chennai - 600 034.

वेबसाइट - loyolacollege.edu

7. Lady Shri Ram College for Women, New Delhi


यह भारत को दूसरी सबसे बड़ी विमेन कॉलेज है, जो दिल्ली में स्थित है और यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के अंतर्गत काम करती है।

लेडी श्री राम कॉलेज फ़ॉर विमेन कॉलेज को स्थापना लाला श्री राम (Lala Shri Ram) ने 1956 में की थी. वर्तमान समय मे इस कॉलेज में 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ते है।

कॉलेज का पता - Lala Lajpat Rai Road, Lajpat Nagar Part 4, New Delhi, Delhi 110024

वेबसाइट - lsr.edu.in

8. Ramakrishna Mission Vidyamandira, Howrah


रामकृष्णा मिशन विद्यामंदिर कॉलेज की स्थापना सन 1941 में रामकृष्णा मिशन ने की थी जिसे बाद में 1898 में स्वामी विवेकानंद ने विद्यामंदिर नाम दिया. इस कॉलेज में 600 से अधिक विद्यार्थी पढ़ते है और आप यहा से 14 अंडरग्रेजुएट और 5 पोस्टग्रेजुएट कोर्स की डिग्री प्राप्त कर सकते है।

वेबसाइट का पता - P.O. Belur Math, Dist. Howrah

West Bengal, India.

PIN: 711 202.

वेबसाइट - vidyamandira.ac.in

9. Madras Christian College, Chennai


मद्रास किश्चन कॉलेज एक सरकारी लिबरल Arts और sciences कॉलेज है जो भारत के तमिलनाडु राज्य के चैन्नई शहर में स्थित है। यह एशिया के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 1837 में हुई थी. इस कॉलेज में 8500 विद्यार्थी पढ़ते है।

इस कॉलेज की खास बात यह कि आप यहा से 30 से अधिक रेगुलर Courses की डिग्री प्राप्त कर सकते है।

कॉलेज का पता - East Tambaram, Tambaram, Chennai, Tamil Nadu 600059

वेबसाइट - mcc.edu.in

10. PSG College of Arts and Science, Coimbatore


पीएसजी कॉलेज फ़ॉर आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में केवल आर्ट्स व साइंस सब्जेक्ट्स की शिक्षा दी जाती है यदि आप इस कॉलेज से कॉमर्स की पढ़ाई करना चाहते है तो इस कॉलेज के दूसरे भाग PGS School of Commerce में अपना एडमिशन ले सकते है।

PGS कॉलेज को स्थापना सन 1947 में जी. आर. दामोदरं (G. R. Damodaran) ने की थी।

इस कॉलेज की सबसे खास बात यह है कि यहां से आप 40 undergraduate और 26 पोस्ट ग्रेजुएट Course को तैयारी कर सकते है और डिग्री प्राप्त कर सकते है।

कॉलेज का पता - Avinashi Rd, PSG CAS, Civil Aerodrome Post, Coimbatore, Tamil Nadu 641014

वेबसाइट - psgcas.ac.in

भारत के सबसे अच्छे आर्ट्स कॉलेज


आज भी ज्यादातर विद्यार्थियों का इनरेस्ट Arts सब्जेक्ट में होता है और वो लोग इस फील्ड में कुछ करना चाहते है लेकिन उन्हें नही पता कि भारत के सबसे अच्छे आर्ट्स कॉलेज कौनसे है जिसके वो लोग अपनी पढ़ाई सही से नही कर पाते है इसलिए हमने यह पर भारत के सबसे बढ़िया आर्ट्स Colleges की लिस्ट दी है।

1. Miranda House, Delhi


मिरांडा हाउस कॉलेज की स्थापना 7 मार्च 1948 को की गई थी. आर्ट्स के साथ साथ साइंस का भी भारत का सबसे बड़ा कॉलेज है।

यहा पर करीबन 3 हजार विद्यार्थी पढ़ते है. यदि आप किसी बढ़िया आर्ट्स कॉलेज की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए काफी बढ़िया विकल्प रहेगा।

क्योंकि मिरांडा हाउस कॉलेज से आप आर्ट्स सब्जेक्ट में 60 से अधिक कोर्स की डिग्री प्राप्त कर सकते है।

इस कॉलेज की शिक्षा प्रणाली काफी बढ़िया है और यह यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के अंतर्गत काम करती है।

कॉलेज का पता - MIRANDA HOUSE UNIVERSITY OF DELHI,

DELHI - 110007

वेबसाइट - mirandahouse.ac.in

2. St. Stephen's College, Delhi


सेंट जेवियर्स कॉलेज दिल्ली को काफी मशहूर व सबसे पुराने कॉलेजों में से एक कॉलेज है जिसकी स्थापना 1 फरवरी 1881 को Cambridge Mission to Delhi ने की थी।

इस कॉलेज में हर साल करीबन 400 स्टूडेंट्स पढ़ते है और अपनी डिग्री प्राप्त करते है।

इस कॉलेज से आप लोग Political Science, Chemistry, Physics, Mathematics, Computer Science, English, Economics, History, Philosophy, Sanskrit, हिंदी, Urdu and Persian और Physical Education के साथ यूरोपियन और एशियन भाषा मे भी अपनी डिग्री प्राप्त कर सकते है।

कॉलेज का पता - St Stephen's College, Sudhir Bose Marg, University Enclave, Delhi, 110007

वेबसाइट - ststephens.edu

3. Bishop Heber College, Tiruchirappalli


बिशॉप हेबेर कॉलेज तमिलनाडु की एक रिलीजियस माइनॉरिटी कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 1966 में कई गई थी।

इस कॉलेज से आप अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के साथ साथ doctorate level की भी डिग्री प्राप्त कर सकते है।

इस कॉलेज से आप आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनो सब्जेक्ट्स की डिग्री प्राप्त कर सकते है।

यह कॉलेज साइंस सब्जेक्ट में 51, आर्ट्स में 32 और कॉमर्स में 16 कोर्स की शिक्षा देती है और डिग्री उपलब्ध कराती है।

कॉलेज का पता - Vayalur Road, Puthur, Tiruchirappalli, Tamil Nadu 620017

वेबसाइट - bhc.edu.in

4. Hindu College, Delhi


हिंदी कॉलेज दिल्ली की तीसरी सबसे बड़ी आर्ट्स कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 1899 में हुई थी।

इस कॉलेज में 2500 से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ते है और यहा से बी. ए, बीकॉम, बीएससी , बीकॉम, M.A और एमएससी आदि कोर्स की डिग्री प्राप्त कर सकते है।

दिल्ली की इस हिन्दू कॉलेज से आप आर्ट्स सब्जेक्ट से 20, साइंस से 14 औए कॉमर्स से 3 कोर्स कर सकते है साथ ही यदि आप चाहे तो इस कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की भी डिग्री हांसिल कर सकते है।

कॉलेज का पता - Sudhir Bose Marg, Hindu College, University Enclave, Delhi, 110007

वेबसाइट - hinducollege.ac.in

5. Presidency College, Chennai

 
चैन्नई शहर में स्थित यह प्रेसीडेंसी कॉलेज बिर्टिश शासकों द्वारा बनाई दो Presidency कॉलेजों में से एक है जिसकी स्थापना 16 अक्टूबर 1840 को एक School के रूप में हुई थी जिसे आगे चलकर high school बनाया गया और फिर इसे graduate college बना दिया।

प्रेसीडेंसी कॉलेज में 4हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ते है और यहा से अपनी डिग्री हासिल करते है।

इस कॉलेज की खास बात यह है कि आप लोग यहां से अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के साथ साथ doctorate level की भी डिग्री प्राप्त कर सकते है।

कॉलेज के Main Campus का पता - 86/1 College Street, Kolkata 700073

कॉलेज के 2nd Campus का पता - Plot No. DG/02/02, Premises No. 14-0358, Action Area-ID New Town (Near Biswa Bangla Convention Centre) Kolkata-700156-

वेबसाइट - presiuniv.ac.in

6. Loyola College, Chennai

 
लोयोला कॉलेज एक प्राइवेट कॉलेज है जो सोसायटी आफ किरीशचन के अंतर्गत काम करती है. इस कॉलेज की स्थापना सन 1925 में French Jesuit priest, Rev Fr Francis Bertram और SJ ने की थी।

इस कॉलेज में वर्तमान समय मे 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ते है और यहा से आप ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों कोर्स कर सकते है।

कॉलेज का पता - Loyola College, PB 3301, Sterling Road,Nungambakkam, Chennai - 600 034.

वेबसाइट - loyolacollege.edu

7. Shri Ram College of Commerce, Delhi

 
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली की काफी मशहूर कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 1926 में लाला श्री राम (Lala Shri Ram) ने की थी। 

यह कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के अंतर्गत काम करती है और यहा से आप आर्ट्स, Commerce, Economics और Business से रिलेटेड कोर्स कर सकते है और अपनी डिग्री हासिल कर सकते है।

कॉलेज का पता - Shri Ram College of Commerce, University of Delhi, North Campus, Maurice Nagar, Delhi-11007

वेबसाइट - srcc.edu

8. Lady Shri Ram College for Women, New Delhi


यदि आप एक महिला है और अपने लिए बढ़िया विमेन कॉलेज की तलाश कर रही है तो लेडी श्री राम कॉलेज फ़ॉर विमेन आपके लिए काफी बढ़िया विकल्प हो सकता है।

यह कॉलेज भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है और यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के अंतर्गत काम करती है।

लेडी श्री राम कॉलेज फ़ॉर विमेन कॉलेज की स्थापना लाला श्री राम (Lala Shri Ram) ने 1956 में की थी. इस कॉलेज में वर्तमान समय में 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ते है। 

इस कॉलेज में आर्ट्स में 32, साइंस में 4 और कॉमर्स में 3 कोर्स की शिक्षा दी जाती है।

कॉलेज का पता - Lala Lajpat Rai Road, Lajpat Nagar Part 4, New Delhi, Delhi 110024

वेबसाइट - www.lsr.edu.in

9. Ramakrishna Mission Vidyamandira, Howrah


रामकृष्णा मिशन ने सन 1941 में रामकृष्णा मिशन विद्यामंदिर कॉलेज की स्थापना पश्चिम बंगाल में की थी और यह कॉलेज वर्तमान समय मे University of Calcutta के अंतर्गत कार्य करती है। 

कॉलेज में सालाना 600 से अधिक पढ़ते है और अपनी डिग्री हासिल करते है।

आप यहा से 14 अंडरग्रेजुएट और 5 पोस्टग्रेजुएट कोर्स की डिग्री प्राप्त कर सकते है. इस कॉलेज के होस्टल को पांच अलग अलग भागो में बांटा गया है श्री, विद्या, विनय, विवेक और श्रद्धा। 

इन हॉस्टलों को भवन कहा जाता है।

वेबसाइट का पता - P.O. Belur Math

Dist: Howrah

West Bengal, India

PIN: 711 202

वेबसाइट - vidyamandira.ac.in

10. Madras Christian College, Chennai


भारत के चेन्नई शहर में स्थित मद्रास किश्चन कॉलेज एक सरकारी लिबरल Arts और sciences कॉलेज है जहां से आप 30 से अधिक रेगुलर Courses की डिग्री प्राप्त कर सकते है।

यह एशिया के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक कॉलेज है।

इस कॉलेज की स्थापना सन 1837 में हुई थी और अभी वर्तमान समय मे इस कॉलेज में 8500 विद्यार्थी पढ़ते है।

इस कॉलेज में आर्ट्स के 37, साइंस के 33 और कॉमर्स के 12 अलग अलग तरह के कोर्सेज की डिग्री हासिल कर सकते है।

कॉलेज का पता - East Tambaram, Tambaram, Chennai, Tamil Nadu 600059

वेबसाइट - mcc.edu.in

भारत के सबसे अच्छे कॉमर्स कॉलेज


जिन लोगो की रुचि आर्ट्स व साइंस सब्जेक्ट में नही होती है वो लोग कॉमर्स लेना पसंद करते है और इसी में अपना करियर बनाना चाहते है। 

यदि आप कॉमर्स सब्जेक्ट के साथ अच्छे से पढ़ाई करना चाहते है और भारत के सबसे अच्छे कॉमर्स कॉलेज की तलाश कर रहे है तो आप निचे दिए गए कॉलेजों में एडमिशन ले सकते है।

1. St.Xavier's College, Kolkata


सेंट जेवियर्स महाविद्यालय भारत व कोलकाता की सबसे बड़ी कॉमर्स कॉलेज है जिसकी स्थापना 16 16 जनवरी 1860 को सोसाइटी ऑफ जीसस (Society of Jesus) ने की थी।

अभी के टाइम में इस कॉलेज में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स इस कॉलेज में पढ़ाई करते है और अपनी डिग्री हासिल करते है।

इस कॉलेज से आप पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट दोनों तरह के कोर्स कर सकते है. कॉलेज की खास बात यह कि यहां से आप B.Sc, B.A, M.Sc, B.Com, BBA, MBA/PGDM, B.Ed और M.Com आदि सभी तरह के कोर्स कर सकते है।

कॉलेज का पता - 30, Park St, Mullick Bazar, Taltala, Kolkata, West Bengal 700016

वेबसाइट - sxccal.edu

2. Shri Ram College of Commerce, Delhi


श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली से आप कॉमर्स के साथ साथ आर्ट्स, Economics और Business से रिलेटेड लगभग सभी तरह के कोर्स कर सकते है।

इस कॉलेज की स्थापना लाला श्री राम (Lala Shri Ram) ने सन 1926 में की थी और यह कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के अंतर्गत कार्य करती है।

कॉलेज का पता - Shri Ram College of Commerce, University of Delhi, North Campus, Maurice Nagar, Delhi-11007

वेबसाइट - srcc.edu

3. Loyola College, Chennai


लोयोला कॉलेज सोसायटी आफ किरीशचन के अंतर्गत काम करने वाली एक प्राइवेट कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 1925 में French Jesuit priest, Rev Fr Francis Bertram और SJ ने की थी।

इस कॉलेज में सालाना 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ते है और यहा से अपनी ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों कोर्स की डिग्री प्राप्त करते है।

कॉलेज का पता - Loyola College, PB 3301, Sterling Road,Nungambakkam, Chennai - 600 034.

वेबसाइट - loyolacollege.edu

4. Lady Shri Ram College for Women, Delhi


महिलाओं के लेडी श्री राम कॉलेज फ़ॉर विमेन सबसे बढ़िया कॉलेज है. यह कॉलेज भारत के दिल्ली शहर में स्थित है और यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के अंतर्गत काम करती है।

कॉलेज की स्थापना लाला श्री राम (Lala Shri Ram) ने 1956 में की थी और सालाना कॉलेज में 2 हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ते है।

कॉलेज का पता - Lala Lajpat Rai Road, Lajpat Nagar Part 4, New Delhi, Delhi 110024

वेबसाइट - www.lsr.edu.in

5. Christ College, Bangalore


क्राइस्ट कॉलेज कर्नाटक की सबसे बड़ी कॉमर्स कॉलेज है और इस कॉलेज की स्थापना 15 जुलाई 1969 में हुई थी।

इस कॉलेज में वर्तमान समय मे लगभग 18 हजार स्टूडेंट्स पढ़ते है और अपनी पोस्टग्रेजुएट / अंडरग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करते है।

इस कॉलेज में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के साथ साथ इंजीनियरिंग का भी कोर्स कर सकते है।

कॉलेज का पता - Dharmaram College Post, Hosur Road, Bengaluru - 560029, Karnataka, India

वेबसाइट - christuniversity.in

6. Hansraj College, Delhi


हंसराज कॉलेज दिल्ली की मशहूर कॉमर्स कॉलेजों में से एक कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 1948 में हुई थी।

हंसराज कॉलेज को ज्यादातर लोग HRC और Hansraj नाम से भी जानते है।

हंसराज कॉलेज से आप science, liberal arts और commerce सब्जेक्ट के कोर्स की डिग्री हासिल कर सकते है।

कॉलेज का पता - Mahatma Hansraj Marg Malka Ganj, Delhi 110 007, India

वेबसाइट - hansrajcollege.ac.in

7. Symbiosis Society's College, Pune


सिम्बायोसिस सोसाइटी कॉलेज पुणे की प्रसिद्ध कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 1971 में Dr. S. B. Mujumdar ने की थी। 

इस कॉलेज की शुरुआत Symbiosis International Cultural Center के रूप में हुई थी जिसे बाद में एजुकेशन सेंटर बनाया गया और देखते ही देखते यह एक कॉलेज बन गया जहाँ हजारों स्टूडेंट्स सालाना पढ़ने आते है।

कॉलेज का पता - Senapati Bapat Rd, Shivajinagar, Pune, Maharashtra 411004

वेबसाइट - symbiosiscollege.edu.in

8. KPB Hinduja College, Mumbai


के. पी. बी. हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स मुम्बई की सबसे बड़ी व प्रसिद्ध कॉमर्स कॉलेज है. परमानंद दीपचंद हिंदुजा (Parmanand Deepchand Hinduja) ने सन 1974 KPB हिंदुजा कॉलेज की स्थापना की थी। 

इस कॉलेज में 6 हजार से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ते है और 105 टीचर्स पढ़ाते है। 

आप इस कॉलेज से 25 से ज्यादा कोर्स कर सकते है।

कॉलेज का पता - 315, New Charni Road, Charni Road East, Opera House, Girgaon, Mumbai, Maharashtra 400004

वेबसाइट - hindujacollege.in

9. Mount Carmel College, Bangalore


माउंट कार्मेल कॉलेज बैंगलोर की प्रसिद्ध कॉमर्स कॉलेज है. इस कॉलेज की स्थापना सन 1944 में एक Women Collage के रूप में हुई थी और उस समय यह कॉलेज Madras University के अंतर्गत काम करती थी। 

सन 1948 में इस कॉलेज ने अभी यूनिवर्सिटी को बैंगलोर Swift कर दिया और वर्तमान समय मे यह Bengaluru City University के अंतर्गत काम करती है।

कॉलेज का पता - 58, Palace Rd, Abshot Layout, Vasanth Nagar, Bengaluru, Karnataka 560052

वेबसाइट - mccblr.edu.in

10. St. Joseph's College, Bangalore


सेट जोसफ कॉलेज बैंगलोर की प्रसिद्ध व काफी पुरानी प्राइवेट कॉलेज है यह कॉलेज Roman Catholic और Bengaluru City University के अंतर्गत काम करती है।

इस कॉलेज को स्थापना सन 1882 में हुई थी और यह कर्नाटक की सबसे पुरानी कॉलेजो में से एक कॉलेज है।

एक रिपोर्ट अनुसार कर्नाटक की सेट जोसफ कॉलेज लगभग 139 साल पुरानी है।

इस कॉलेज में 300 से ज्यादा टीचर्स और दूसरे कर्मचारी काम करते है और 5500 से अधिक स्टूडेंट्स सालाना पढ़ते है।

कॉलेज का पता - 36, Langford Rd, Bheemanna Garden, Langford Gardens, Bengaluru, Karnataka 560027

वेबसाइट - sjc.ac.in

भारत के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज


भारत में ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों को इंजीनियरिंग करने की सलाह देते है क्योंकि इसमें एक बार सफल होने के बाद व्यक्ति काफी अच्छे पैसे कमा सकता है।

ऐसे में यदि आप भारत के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश कर रहे है तो आप नीचे दिए कॉलेज में जाने के बारे में सोच सकते है।

1. IIT Madras, Chennai


कॉलेज का पता - Indian Institute of Technology Madras, IIT P.O., Chennai 600 036, INDIA

वेबसाइट - iitm.ac.in

2. IIT Delhi, New Delhi


कॉलेज का पता - IIT Delhi Main Rd, IIT Campus, Hauz Khas, New Delhi, Delhi 110016

वेबसाइट - home.iitd.ac.in

3. IIT Bombay, Mumbai


कॉलेज का पता - Main Gate Rd, IIT Area, Powai, Mumbai, Maharashtra 400076

वेबसाइट - iitb.ac.in

4. IIT Kanpur, Kanpur


कॉलेज का पता - Indian Institute of Technology, Kalyanpur, Kanpur-208016, INDIA

वेबसाइट - iitk.ac.in

5. IIT Kharagpur, Kharagpur


कॉलेज का पता - Indian Institute of Technology Kharagpur

Kharagpur, India - 721302

वेबसाइट - iitkgp.ac.in

6. IIT Roorkee, Roorkee


कॉलेज का पता - Indian Institute of Technology Roorkee, Roorkee, Uttarakhand, India - 247667

वेबसाइट - iitr.ac.in

7. IIT Guwahati, Guwahati


कॉलेज का पता - Indian Institute of Technology Guwahati, Guwahati - 781039, Assam, India

वेबसाइट - iitg.ac.in

8. IIT Hyderabad, Hyderabad


कॉलेज का पता - Indian Institute of Technology Hyderabad, Kandi, Sangareddy, Telangana - 502284

वेबसाइट - iith.ac.in

9. NIT Tiruchirappalli, Tiruchirappalli


कॉलेज का पता - Tanjore Main Road, NH67, near BHEL, Tiruchirappalli, Tamil Nadu 620015

वेबसाइट - nitt.edu

10. NIT Karnataka, Surathkal


कॉलेज का पता - NH 66, Srinivasnagar, Surathkal, Mangalore, Karnataka 575025

वेबसाइट - nitk.ac.in

भारत के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज


यदि आप एक डॉक्टर बनना चाहते है या फिर मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है और भारत के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज की तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि यहां हमने भारत के सबसे बढ़िया मेडिकल कॉलेज की लिस्ट दी है।

1. All India Institute of Medical Sciences, New Delhi


कॉलेज का पता - Sri Aurobindo Marg, Ansari Nagar, Ansari Nagar East, New Delhi, Delhi 110029

वेबसाइट - aiims.edu

2. Christian Medical College, Vellore


कॉलेज का पता - Christian Medical College

Ida Scudder Road, Vellore - 632004, Tamil Nadu, India

वेबसाइट - cmch-vellore.edu

3. King George’s Medical University, Lucknow


कॉलेज का पता - Shah Mina Rd, Chowk, Lucknow, Uttar Pradesh 226003

वेबसाइट - kgmu.org

4. Institute of Medical Sciences Banaras Hindu University, Varanasi


कॉलेज का पता - 7XFX+QRJ, Aurobindo Colony, Banaras Hindu University Campus, Varanasi, Uttar Pradesh 221005

वेबसाइट - bhu.ac.in/ims

5. Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research, Puducherry


कॉलेज का पता - Jipmer Campus Rd, Gorimedu, Priyadarshini Nagar, Puducherry, 605006

वेबसाइट - jipmer.edu.in

6. Kasturba Medical College, Manipal


कॉलेज का पता - Tiger Circle Road, Madhav Nagar, Manipal, Karnataka 576104

वेबसाइट - manipal.edu/kmc-manipal.html

7. University College of Medical Sciences, University of Delhi, Delhi


कॉलेज का पता - 2, Tahirpur Rd, GTB Enclave, Dilshad Garden, New Delhi, Delhi 110095

वेबसाइट - ucms.ac.in

8. St Johns Medical College, Bangalore


कॉलेज का पता - Marathahalli - Sarjapur Rd, beside Bank Of Baroda, John Nagar, Koramangala, Bengaluru, Karnataka 560034

वेबसाइट - stjohns.in

9. Maulana Azad Medical College, New Delhi


कॉलेज का पता - 2, Bahadur Shah Zafar Marg, near Delhi Gate, Maulana Azad Medical College Campus, Balmiki Basti, New Delhi, Delhi 110002

वेबसाइट - mamc.ac.in

10. Christian Medical College, Ludhiana


कॉलेज का पता - Brown Rd, CMC Campus, Ludhiana, Punjab 141008

वेबसाइट - cmcludhiana.in

भारत के सबसे अच्छे कानूनी कॉलेज


यदि आप एक वकील या कानूनी अधिकार बनना चाहते है और इसमे अपना काफी बढ़िया करियर और फ्यूचर बनाना चाहते है तो आप भारत के सबसे अच्छे कानूनी कॉलेजो में अपना एडमिशन ले सकते है।

आज यहां पर हमने भारत के सबसे अच्छे व प्रसिद्ध लॉ कॉलेज की लिस्ट दी है।

1.National Law School of India University (NLSIU), Bangalore


कॉलेज का पता - Gnana Bharathi Main Rd, opp. NAAC, Teachers Colony, Naagarabhaavi, Bengaluru, Karnataka 560072

वेबसाइट - nls.ac.in

2. National Law University (NLU), Delhi


कॉलेज का पता - Golf Course Rd, Pocket 1, Sector 14 Dwarka, Dwarka, New Delhi, Delhi 110078

वेबसाइट - nludelhi.ac.in

3. Nalsar University of Law, Hyderabad


कॉलेज का पता - Justice City, Shamirpet, Hyderabad, Telangana 500101

वेबसाइट - nalsar.ac.in

4. Indian Institute of Technology (IIT), Kharagpur


कॉलेज का पता - Indian Institute of Technology Kharagpur

Kharagpur, India - 721302

वेबसाइट - iitkgp.ac.in

5. The West Bengal National University of Juridical Sciences (NUJS), Kolkata


कॉलेज का पता - 12, LB Block, Sector III, Bidhannagar, Kolkata, West Bengal 700098

वेबसाइट - nujs.edu

6. National Law University (NLU), Jodhpur


कॉलेज का पता - NH-65, Nagour Road, Mandore, Jodhpur - 342304 (Raj.) - INDIA

वेबसाइट - nlujodhpur.ac.in

7. Symbiosis Law School, Pune


कॉलेज का पता - Survey No 227,Rohan Mithila, New VIP Road, Plot No. 11, Symbiosis Law School Rd, Opposite Pune Airport, Viman Nagar, Pune, Maharashtra 411014

वेबसाइट - symlaw.ac.in

8. Jamia Millia Islamia (JMI), Delhi


कॉलेज का पता - Jamia Millia Islamia, Jamia Nagar, Okhla, New Delhi, Delhi 110025

वेबसाइट - jmi.ac.in

9. Gujarat National Law University, Gandhinagar


कॉलेज का पता - Attalika Avenue Knowledge Corridor, PDPU Rd, Koba, Gujarat 382421

वेबसाइट - gnlu.ac.in

10. Rajiv Gandhi National University of Law, Patiala


कॉलेज का पता - Bhadson-Patiala Rd, Sidhuwal, Punjab 147001

वेबसाइट - rgnul.ac.in

भारत के सबसे अच्छे मीडिया कॉलेज


यदि आप मल्टीमीडिया के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है और मीडिया का डिप्लोमा करने के लिए किसी अच्छे कॉलेज की तलाश कर रहे तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।

यहा हमने भारत के सबसे अच्छे मल्टीमीडिया कॉलेज की लिस्ट दी है।

1. आईआईएफअ मल्टीमीडिया कॉलेज (IIFA Multimedia College)


कॉलेज का पता - #262 80 feet main road Srinivasa Nagar 9th main Corner, Bengaluru Karnataka - 560050

मोबाइल नम्बर - +91 7349241005,+91 7349241004,+91 9845006824

लैंडलाइन नंबर - 08048659176, 08023241999

टोल फ्री नंबर - 6366937141

ENQUIRIES के लिए ईमेल पता - [email protected]

PLACEMENTS के लिए ईमेल पता - [email protected]

HUMAN RESOURCE के लिए ईमेल पता - [email protected]

वेबसाइट - iifamultimedia.in

यहा पर हमने IIFA मल्टीमीडिया कॉलेज के टॉप कोर्सेज की फीस व योग्यता के बारे में पूरी जानकारी दी है, जो कि कुछ इस प्रकार से है.

1. B.SC - बीएससी के 1st ईयर कोर्स के लिए 95 हजार फीस है और न्यूनतम योग्यता में 10+2 th पास होनी चाहिए.

2. Media Diploma - मीडिया डिप्लोमा की टोटल फीस 65 हजार रुपये है और इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10th पास है.

3. BCA - बीसीए के 1st ईयर के कोर्स की फीस 45 हजार है और इसकी न्यूनतम योग्यता 10+2 th पास है.

4. BBA - बीबीए के 1st ईयर के कोर्स के लिए 60 हजार फीस है और योग्यता 10+2th पास है.

5. M.SC - एमएससी के कोर्स के लिए टोटल फीस 2 लाख 40 हजार (2.4 लाख) है और न्यूनतम योग्यता Graduation है.

2. लेडी श्री राम कॉलेज फ़ॉर विमेन (Lady Shri Ram College for Women)


कॉलेज का पता - Lala Lajpat Rai Road, Lajpat Nagar Part 4, New Delhi, Delhi 110024

मोबाइल नम्बर - 91-11-26434459, 45494949

लैंडलाइन नंबर - 91-11-26216951

प्रिंसिपल - [email protected]

वाईस प्रिंसीपल - [email protected]

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर - [email protected]

वेबसाइट - lsr.edu.in

यहा पर हमने LSR कॉलेज ओनली फ़ॉर विमेन के टॉप कोर्सेज की फीस व योग्यता के बारे में पूरी जानकारी दी है, जो कि कुछ इस प्रकार से है.

1. B.A Honors - बी.ए होंर्स के 1st ईयर के कोर्स के लिए फीस 15,870 रुपये है और योग्यता की बात करे तो 10+2 th पास आउट होनी चाहिए.

2. M.A - एम.ए के 1st ईयर के कोर्स के लिए 17,976 रुपये फीस है और Graduation न्यूनतम योग्यता है.

3. B.COM - बी.कॉम का 1st ईयर के कोर्स के लिए 19,870 रुपये फीस है और न्यूनतम योग्यता 10+2 th पास होनी चाहिए.

3. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (Christ University)


कॉलेज का पता - Dharmaram College Post, Hosur Road, Bengaluru - 560029,

Karnataka, India

मोबाइल नंबर - +91 804012 9100 / 9600

Fax नंबर - 40129000

ईमेल पता - [email protected]

वेबसाइट - christuniversity.in

4. मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन्स (Manipal Institute of Communications)


कॉलेज का पता - Madhav Nagar, Eshwar Nagar, Manipal, Karnataka 576104

मोबाइल नंबर - +91-0820-2571901/ 03

Fax नंबर - +91-0820-2571902

ईमेल पता - [email protected]

वेबसाइट - manipal.edu

5. एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन्स (Amity School Of Communication)


कॉलेज का पता - Sector 125, Noida, Uttar Pradesh 201303

टेलीफोन नंबर - 0120-4392000

एड्मिसन ऑफिस का पता - J2, Gate No: 3,

Amity University Campus

Sector-125, Noida – 201313 (UP)

एड्मिसन हेल्पलाइन सपोर्ट नंबर

टेलीफोन - 0120-2445252 / 4713600

व्हाट्सएप्प - +91 8448396303

ईमेल पता - [email protected]

वेबसाइट - amity.edu
  • [message]
    • जरुरी कुछ बाते
      • ऊपर जितने भी कॉलेज के लिस्ट हमने बनाया वो सब हमने इंटरनेट से लिया है और जो भी ईमेल, contact, fax नंबर दिया है वो सब हमने उसी कॉलेज के वेबसाइट से लिया है। ऊपर बताया गया कोई भी Contact नंबर से हमारा कोई लिंक नहीं है, किसी भी नंबर पर कॉल या ईमेल या Fax करने से पहले उन कॉलेज के वेबसाइट पर जाकर एक बार चेक करे वो नंबर सही है या नहीं।

आपके कुछ सवाल FAQs

जब भी हम भारत के सबसे अच्छे कॉलेज के बारे में बात करते है तो हमारे मन मे काफी सारे सवाल आते है उन्ही सवालों के जवाब आज हमने यहां पर दिए है। यदि आप भारत के सबसे अच्छे कॉलेज की तलाश कर रहे है तो एक बार इन सवालों के जवाब जरूर से पढ़े।

Q. भारत का नंबर 1 कॉलेज कौन सा है?


नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय मे भारत का नंबर वन कॉलेज आईआईटी मद्रास है. जिसे सन 1959 में स्थापित किया गया था।

Q. भारत में कुल कितने यूनिवर्सिटी है?


वर्तमान समय मे भारत में कुल 760 यूनिवर्सिटी है।

Q. भारत मे कुल कितने कॉलेज है?


2015 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत मे कुल 38,498 कॉलेज है।

Q. सबसे बढ़िया कॉलेज कौनसा है?


भारत का सबसे बढ़िया कॉलेज मरिंडा हाउस (Miranda House) है जिसे Mirandians नाम से भी जाना जाता है. यह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा संचालित की जाती है।

Q. सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी कौनसी है?


वर्तमान समय मे भारत की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी दिल्ली में स्थित है जिसका नाम दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) है. जिसकी स्थापना सन 1922 में की गई थी।

Q. दिल्ली में कितनी यूनिवर्सिटी है?


वर्तमान समय मे दिल्ली में 5 केंद्रीय, 7 राजकीय और 13 deemed विश्विद्यालय मौजूद है. University Grants Commission के अनुसार दिल्ली में बहुत सारी Fake universities भी मौजूद है।

Q. दिल्ली की नम्बर वन यूनिवर्सिटी कौनसी है?


दिल्ली की नम्बर वन यूनिवर्सिटी का नाम दिल्ली विश्वविद्यालय है जिसे University Of Delhi के नाम से भी जाना जाता है।

Q. दिल्ली का नम्बर वन कॉलेज कौनसा है?


दिल्ली का नम्बर वन कॉलेज मरिंडा हाउस (Miranda House) है जिसे Mirandians नाम से भी जाना जाता है. यह कॉलेज केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है।

Q. भारत में सबसे बड़ा कॉलेज कौन सा है?


भारत का सबसे बड़ा कॉलेज बनारस में स्थित है जिसका नाम काशी हिंदू विश्वविद्यालय है जहाँ 30 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं।

Q. एशिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय कौनसा है?


एशिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय चाइना के बीजिंग शहर में स्थित है जिसका नाम तसिंघुआ विश्वविद्यालय (Tsinghua University) है।

Q. विश्व की सबसे बड़ी विश्वविद्यालय कौन सी है?


विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) है जो भारत के नई दिल्ली शहर मे स्थित है. जिसकी स्थापना सन 1985 में हुई थी।

Q. विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन सा था?


विश्व का पहला व सबसे पुराना विश्वविद्यालय तक्षशिला में स्थित है जिसका नाम तक्षशिला विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना करीबन 2600 से 2700 वर्ष पहले (600 से 500 ईस्वी पूर्व) हुई थी।

Q. भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कहां है?


भारत के सबसे अच्छे व सबसे बढ़िया कॉलेज दिल्ली में है।

यह पोस्ट भी पढ़े...

आज हमने क्या सीखा?


तो दोस्तो इसी के साथ हमारा यह लेख खत्म होता है जिसमे हमने जाना है कि Bharat ke Sabse Achche College Konsa hai (भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौनसा है).

यदि आप लोग भारत की सबसे बढ़िया कॉलेज की तलाश कर रहे है तो आप इस लेख में बताए गए सबसे अच्छे कॉलेज में अपना एडमिशन ले सकते है।

यदि इस मे बताए गए किसी भी कॉलेज के बारे मर आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते है।

हम जल्द से जल्द आपको उस कॉलेज के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

हम आशा करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा और आप इसे अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करेंगे ताकि और लोगो को भी पता चल की आखिर क्वोरा से पैसे कैसे कमाते है।

COMMENTS

BLOGGER
Name

Aadhaar,13,Affiliate Marketing,2,Android,151,AntiVirus,10,Aviskar & Khoj,46,Banking,10,Blogger Tips,71,Computer,187,Cricket,13,Design,2,Domain,4,Education,20,Facebook,70,Festival,6,Full Form in Hindi,33,Game,13,Gmail,23,Google,12,Hacking,1,Hardware,2,Hindi Review,6,Instagram Tips,7,Internet,132,Jio Phone,5,Make Money,24,Media Player,3,Microsoft Office,25,Mobile Operators,24,Motivational,2,MS Excel,10,MS Word,20,Operating System,7,PDF File,18,Photo Edit,35,Photoshop,11,Rochak Gyan,49,SEO,5,Software,43,Tech Gyan,75,Telegram,3,Template,2,Tips & Tricks,259,Top Website,11,Twitter Tips,1,Video Editing,18,Web Browser,13,Whatsapp Tips,37,Widget,12,Windows,47,Windows 10,35,Windows 11,2,Youtube,30,
ltr
item
My Hindi Tricks: भारत के सबसे अच्छे कॉलेज? Best Colleges in India 2023
भारत के सबसे अच्छे कॉलेज? Best Colleges in India 2023
भारत के सबसे अच्छे कॉलेज? Best Colleges in India? देश का सबसे अच्छा कॉलेज कौनसा है?
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEisuFEWLuK5SPFCGt6WXU0J8128o9pxuE7hhD3gSxo2jHGb0Sv2oPY9XPR8ayyGZWMS3vZXhS2QIXoemTKVFd0bvK54Z07rtyHNCcBeE4EYt2d-lm-FX-QaENmlgC40HXgnXelJDBT0EN8/s16000/best+college+in+india.jpg
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEisuFEWLuK5SPFCGt6WXU0J8128o9pxuE7hhD3gSxo2jHGb0Sv2oPY9XPR8ayyGZWMS3vZXhS2QIXoemTKVFd0bvK54Z07rtyHNCcBeE4EYt2d-lm-FX-QaENmlgC40HXgnXelJDBT0EN8/s72-c/best+college+in+india.jpg
My Hindi Tricks
https://www.myhinditricks.com/2021/11/bharat-ke-sabse-achche-college.html
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/2021/11/bharat-ke-sabse-achche-college.html
true
3284777665229241284
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content