नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका फिर से स्वागत है तो दोस्तों आज हम जानेंगे की व्यू टैब में ऐसे कौन कौन से फीचर उपलब्ध है जो हमारे लिए काम की है.
तो दोस्तों सबसे पहले हम ये जान लेते है की व्यू टैब में हम क्या क्या चीजे देख सकते है.
View टैब में आप अपने डॉक्यूमेंट को निम्नलिखित समूह में देख सकते है फॉर example, डॉक्यूमेंट को zoom करके देख सकते है, उसका प्रिंट layout देख सकते है, डॉक्यूमेंट का आउटलाइन देख सकते है.
बाकि टैब की तरह MS वर्ड के View टैब में भी बहुत सरे काम के tools है, यदि आपको MS Word को सही तरीके से सीखना है तो View tab को भी सीखना जरुरी है. निचे View टैब का काम क्या है और कोन कोन सी tools है इस टैब में उसके बारेमे बिस्तर में बताया गया है.
फ्रेंड्स हम अपने डॉक्यूमेंट को कभी न कभी प्रिंट out जरूर करबाते है, लेकिन हमारा डॉक्यूमेंट का प्रिंट out कैसा होगा ये कैसे पता करेंगे तो इसके लिए आप प्रिंट layout का आप्शन पर जाकर देख सकते है और ये पता कर सकते है की हमारा डॉक्यूमेंट का प्रिंट out कैसा होगा ताकि उसी के हिसाब से प्रिंट out करा सके.
इस सेक्शन में आप अपने डॉक्यूमेंट को फुल स्क्रीन करके देख सकते है इससे आप अपने डॉक्यूमेंट में हर छोटी मोती खामी देख सकते है.
इस सेक्शन में आप अपने डॉक्यूमेंट का वेब layout देख सकते है जैसा आप गूगल ब्राउज़र में देखा करते है.
इस आप्शन पर क्लिक करते ही current पेज में यानि की जो पेज ओपन है उस पेज में gridlines बन जायेंगे.
डॉक्यूमेंट मैप आपके पुरे डॉक्यूमेंट का exject मैप दिखाता है फोर example, इस पोस्ट में सबसे पहले हमने व्यू टैब लिखा है फिर उसके पार्ट तो डॉक्यूमेंट मैप बाले आप्शन पर टिक करते ही लेफ्ट साइड में उसका सरांस खुल जायेगा जो आप इमेज में देख सकते है.
थंबनेल एक बड़ी छवि के छोटे चित्र प्रतिनिधित्व के लिए ग्राफिक डिजाइनरों और फोटोग्राफरों द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक शब्द है, जिसका उद्देश्य आमतौर पर बड़ी छवियों के समूह को देखना या प्रबंधित करना आसान और तेज़ करना है.
इसमें आप डॉक्यूमेंट को zoom करके देख सकते है.
इसमें डॉक्यूमेंट को 100% साइज़ में कर के देख सकते है.
इसमें पेज को आप सिर्फ one पेज में देख सकते है जो सिंपल आपको current पेज में दिखाई देता है.
इसमें आप डॉक्यूमेंट को दो पेज में देख सकते है.
इसमें आपकी डॉक्यूमेंट की साइज़ काफी चौड़ी हो जाती है.
इस आप्शन की मदद से आप न्यू विंडो टैब ओपन कर सकते है.
मान लिया जाए की आपने current में दो तिन टैब में वर्क कर रहे है तो बारी बारी से करना पड़ता होगा लेकिन arrange all की मदद से आप सभी टैब पर एक ही बार में काम कर पाओगे.
आप वर्ड विंडो को दो पैन में विभाजित कर सकते हैं ताकि आप एक ही समय में दस्तावेज़ के दो अलग-अलग हिस्सों को देख सकें। यह उपयोगी है यदि आप पाठ और ग्राफिक्स को एक लंबे या जटिल दस्तावेज़ में कॉपी और पेस्ट करना चाहते हैं या दूसरे में काम करते समय दस्तावेज़ के एक हिस्से को देखें.
स्विच विंडो में आप ये देख सकते है की आपने current में कितने टैब पे काम कर रहे है.
वर्ड में, आप मैक्रोज़ बनाकर और चलाकर अक्सर उपयोग किए जाने वाले कार्यों को स्वचालित कर सकते हैं। मैक्रो आदेशों और निर्देशों की एक श्रृंखला है जो आप एक कार्य को स्वचालित रूप से पूरा करने के लिए एकल कमांड के रूप में समूह बनाते हैं.
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको व्यू टैब की पूरी जानकारी दी जो एक ms word यूजर के लिए काफी फायदेमंद है.
यह पोस्ट भी पढ़े...
अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेके या कोई प्रॉब्लम हो तो प्लीज हमे कमेंट के जरिये जरूर बताये.
एंड अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे.
तो दोस्तों सबसे पहले हम ये जान लेते है की व्यू टैब में हम क्या क्या चीजे देख सकते है.
View टैब में आप अपने डॉक्यूमेंट को निम्नलिखित समूह में देख सकते है फॉर example, डॉक्यूमेंट को zoom करके देख सकते है, उसका प्रिंट layout देख सकते है, डॉक्यूमेंट का आउटलाइन देख सकते है.
MS Word के View टैब की जानकारी
बाकि टैब की तरह MS वर्ड के View टैब में भी बहुत सरे काम के tools है, यदि आपको MS Word को सही तरीके से सीखना है तो View tab को भी सीखना जरुरी है. निचे View टैब का काम क्या है और कोन कोन सी tools है इस टैब में उसके बारेमे बिस्तर में बताया गया है.
View tab→ Document Views:
Print Layout:
फ्रेंड्स हम अपने डॉक्यूमेंट को कभी न कभी प्रिंट out जरूर करबाते है, लेकिन हमारा डॉक्यूमेंट का प्रिंट out कैसा होगा ये कैसे पता करेंगे तो इसके लिए आप प्रिंट layout का आप्शन पर जाकर देख सकते है और ये पता कर सकते है की हमारा डॉक्यूमेंट का प्रिंट out कैसा होगा ताकि उसी के हिसाब से प्रिंट out करा सके.
Full Screen Reading:
इस सेक्शन में आप अपने डॉक्यूमेंट को फुल स्क्रीन करके देख सकते है इससे आप अपने डॉक्यूमेंट में हर छोटी मोती खामी देख सकते है.
Web Layout:
इस सेक्शन में आप अपने डॉक्यूमेंट का वेब layout देख सकते है जैसा आप गूगल ब्राउज़र में देखा करते है.
Outline:
इस सेक्शन में आप डॉक्यूमेंट का आउटलाइन व्यू देख सकते है.
Draft:
इसमें आप डॉक्यूमेंट का ड्राफ्ट देख सकते है.
View tab→ Show/Hide:
Ruler:
अगर हम रूलर पर क्लिक करते है तो डॉक्यूमेंट के हैडर और लेफ्ट साइड में रूलर show करने लगता है और अगर टिक हटा दे तो रूलर हट जाता है.
Gridlines:
इस आप्शन पर क्लिक करते ही current पेज में यानि की जो पेज ओपन है उस पेज में gridlines बन जायेंगे.
Document Map:
डॉक्यूमेंट मैप आपके पुरे डॉक्यूमेंट का exject मैप दिखाता है फोर example, इस पोस्ट में सबसे पहले हमने व्यू टैब लिखा है फिर उसके पार्ट तो डॉक्यूमेंट मैप बाले आप्शन पर टिक करते ही लेफ्ट साइड में उसका सरांस खुल जायेगा जो आप इमेज में देख सकते है.
Thumbnails:
थंबनेल एक बड़ी छवि के छोटे चित्र प्रतिनिधित्व के लिए ग्राफिक डिजाइनरों और फोटोग्राफरों द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक शब्द है, जिसका उद्देश्य आमतौर पर बड़ी छवियों के समूह को देखना या प्रबंधित करना आसान और तेज़ करना है.
View Tab→ Zoom:
Zoom:
इसमें आप डॉक्यूमेंट को zoom करके देख सकते है.
100%:
इसमें डॉक्यूमेंट को 100% साइज़ में कर के देख सकते है.
One Page:
इसमें पेज को आप सिर्फ one पेज में देख सकते है जो सिंपल आपको current पेज में दिखाई देता है.
Two Page:
इसमें आप डॉक्यूमेंट को दो पेज में देख सकते है.
Page Width:
इसमें आपकी डॉक्यूमेंट की साइज़ काफी चौड़ी हो जाती है.
View Tab→ Window:
New Window:
इस आप्शन की मदद से आप न्यू विंडो टैब ओपन कर सकते है.
Arrange All:
मान लिया जाए की आपने current में दो तिन टैब में वर्क कर रहे है तो बारी बारी से करना पड़ता होगा लेकिन arrange all की मदद से आप सभी टैब पर एक ही बार में काम कर पाओगे.
Split:
आप वर्ड विंडो को दो पैन में विभाजित कर सकते हैं ताकि आप एक ही समय में दस्तावेज़ के दो अलग-अलग हिस्सों को देख सकें। यह उपयोगी है यदि आप पाठ और ग्राफिक्स को एक लंबे या जटिल दस्तावेज़ में कॉपी और पेस्ट करना चाहते हैं या दूसरे में काम करते समय दस्तावेज़ के एक हिस्से को देखें.
Switch Windows:
स्विच विंडो में आप ये देख सकते है की आपने current में कितने टैब पे काम कर रहे है.
View Tab → Macros:
वर्ड में, आप मैक्रोज़ बनाकर और चलाकर अक्सर उपयोग किए जाने वाले कार्यों को स्वचालित कर सकते हैं। मैक्रो आदेशों और निर्देशों की एक श्रृंखला है जो आप एक कार्य को स्वचालित रूप से पूरा करने के लिए एकल कमांड के रूप में समूह बनाते हैं.
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको व्यू टैब की पूरी जानकारी दी जो एक ms word यूजर के लिए काफी फायदेमंद है.
यह पोस्ट भी पढ़े...
- MS Word क्या है? MS Word डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे?
- MS Word के HomePage की पूरी जानकारी हिंदी में!
- MS Word के Home Tab की जानकारी
- MS Word के Insert Tab की जानकारी
- MS Word के Page Layout Tab की जानकारी
- MS Word के References Tab की जानकारी
- MS Word के Review Tab की जानकारी
अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेके या कोई प्रॉब्लम हो तो प्लीज हमे कमेंट के जरिये जरूर बताये.
एंड अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे.
COMMENTS