MS Word के References Tab की जानकारी, सीखे references टैब के बारेमे
नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका फिर से स्वागत है तो हमने आपको ms word की सीरीज में अब तक पेज layout टैब के बारे में जानकारी शेयर की थी लेकिन आज हम आपको references टैब के बारे में बताएँगे और ये जानने की कोसिस करेंगे की इस टैब में क्या क्या है जिससे हम अपने डॉक्यूमेंट में फिनिशिंग टच दे पाएंगे.
तो दोस्तों इस टैब में आपको टेबल ऑफ़ कंटेंट, टेक्स्ट को ऐड करना, फुटनोट डालना, एंड ऐसे और भी टूल्स उपलब्ध है जो हामरे लिए काफी उपयोगी है.
table of content में एक तरह का तालिका होता है जिसमे आमतौर पर डॉक्यूमेंट की जरूर heading or subheading को toc के तौर पर संक्षिप्त की जाती है, जो की पेज के पहले पाई जाती है.
MS Word में footnote और endnote के बीच का अंतर यह है कि एक पेज पर संदर्भ के रूप में दिखाई देता है और दूसरा डॉक्यूमेंट के अंत में दिखाई देता है। कंटेंट के अनुसार, फुटनोट में बोनस जानकारी, स्पष्टीकरण एक तरफ होता है, और एक अंतराल संदर्भ या उद्धरण होता है। यह सिर्फ एक अनुमान है। फ़ुटनोट पेज के निचले भाग में दिखाई देते हैं और एंडनोट डॉक्यूमेंट के अंत में आते हैं.
फ्रेंड्स मान लेते है की हम कुछ रिसर्च कर रहे है तो रिसर्च के दौरान हमे कुछ और चीजो की जरूरत पड़ती है जो हम दुसरे जगह से लाते है हमारा मतलब ये है किसी और के ब्लॉग या आर्टिकल पढकर एंड उसमे से कुछ पॉइंट अपने रिसर्च में बताते है तो हमे ये बताना होगा की हमने अपनी रिसर्च की जरूरी पॉइंट कहा से लाये है उसके लिए हमे उस आर्टिकल या ब्लॉग का लिंक अपने रिसर्च में देना होगा ताकि लोग ये जान सके की हमने ये जानकारिय कहाँ से लि है.
एमएस वर्ड में भी आप अपने डॉक्यूमेंट में साइटेशन या बिबलियोग्राफी को जोड़ सकते हैं ताकि वो और भी प्रमाणिक लगे.
References Tab की जानकारी:
तो दोस्तों इस टैब में आपको टेबल ऑफ़ कंटेंट, टेक्स्ट को ऐड करना, फुटनोट डालना, एंड ऐसे और भी टूल्स उपलब्ध है जो हामरे लिए काफी उपयोगी है.
References Tab → Table of contents:
table of content में एक तरह का तालिका होता है जिसमे आमतौर पर डॉक्यूमेंट की जरूर heading or subheading को toc के तौर पर संक्षिप्त की जाती है, जो की पेज के पहले पाई जाती है.
References Tab → Footnotes :
MS Word में footnote और endnote के बीच का अंतर यह है कि एक पेज पर संदर्भ के रूप में दिखाई देता है और दूसरा डॉक्यूमेंट के अंत में दिखाई देता है। कंटेंट के अनुसार, फुटनोट में बोनस जानकारी, स्पष्टीकरण एक तरफ होता है, और एक अंतराल संदर्भ या उद्धरण होता है। यह सिर्फ एक अनुमान है। फ़ुटनोट पेज के निचले भाग में दिखाई देते हैं और एंडनोट डॉक्यूमेंट के अंत में आते हैं.
References Tab → citations & bibliography:
फ्रेंड्स मान लेते है की हम कुछ रिसर्च कर रहे है तो रिसर्च के दौरान हमे कुछ और चीजो की जरूरत पड़ती है जो हम दुसरे जगह से लाते है हमारा मतलब ये है किसी और के ब्लॉग या आर्टिकल पढकर एंड उसमे से कुछ पॉइंट अपने रिसर्च में बताते है तो हमे ये बताना होगा की हमने अपनी रिसर्च की जरूरी पॉइंट कहा से लाये है उसके लिए हमे उस आर्टिकल या ब्लॉग का लिंक अपने रिसर्च में देना होगा ताकि लोग ये जान सके की हमने ये जानकारिय कहाँ से लि है.
एमएस वर्ड में भी आप अपने डॉक्यूमेंट में साइटेशन या बिबलियोग्राफी को जोड़ सकते हैं ताकि वो और भी प्रमाणिक लगे.
References Tab → captions:
जब आप गूगल पर कोई इमेज सर्च करते है तो आपने गौर किया होगा की इमेज के निचे में कुछ लिखा होगा है उसी को कैप्शन कहते है.
सिंपल कहने का मतलब ये है की हर इमेज को एक टेक्स्ट के रूप में ये बतलाना की ये इमेज किस बारे में है.
References Tab → Index:
एक सूचकांक उन दस्तावेज़ों और विषयों को सूचीबद्ध करता है जिन पर एक दस्तावेज़ में चर्चा की जाती है, साथ ही उन पृष्ठों के साथ जो वे दिखाई देते हैं। ... आप किसी ऐसे विषय के लिए एक इंडेक्स प्रविष्टि, वाक्यांश, या प्रतीक बना सकते हैं, जो पृष्ठों की एक सीमा तक फैला हो, या जो किसी अन्य प्रविष्टि को संदर्भित करता हो, जैसे "परिवहन.
References Tab → table of authorities:
अधिकारियों की एक तालिका सामग्री की तालिका के समान है, सिवाय इसके कि यह केवल कानूनी पूर्व उदाहरणों के उद्धरण (अधिकारियों के रूप में भी जाना जाता है) को संदर्भित करता है। अधिकारियों की तालिका बनाने के लिए, आप पहले दस्तावेज़ के मुख्य भाग के भीतर प्रत्येक उद्धरण दर्ज करते हैं। फिर आप प्रत्येक को Word के Mark Citation फीचर के माध्यम से एक उद्धरण के रूप में चिह्नित करते हैं।
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको references टैब के बारे में बताया है, मुझे आशा है की आपको ये पोस्ट जरूर पसद आई होगी.
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको references टैब के बारे में बताया है, मुझे आशा है की आपको ये पोस्ट जरूर पसद आई होगी.
यह भी पढ़े...
इस पोस्ट को लेके अगर आपके मन में कोई सवाल है तो प्लीज हमे कमेंट करके जरूर बताये.
अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी सी भी हेल्पफुल लगे तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे.
COMMENTS