Loading ...

टॉप 20+ फेसबुक के मजेदार Tips And Tricks in Hindi

Facebook par time pass karne ke liye best facebook tips and tricks, fb tips and tricks in hindi
हेलो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में फेसबुक के कुछ ऐसे Tips & Tricks Hindi में! शेयर करने वाले है जिसके बारेमे सईद अपने कभी नहीं सुना होगा और नहीं अपने फेसबुक पे उपयोग किये होंगे। फेसबुक क्या है यह अलग से बोलने की कोई जरुरत नहीं है आजके समय में। तो अगर आप भी फेसबुक का उपयोग करते है और आप अपने फेसबुक पर दूसरे से फ़ास्ट और दूसरे लोगो से थोड़ा हटके काम करना चाहते है तो आजका यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है।

इस पोस्ट में हम फेसबुक के कुछ 20+ tricks शेयर किये है और कभी tricks हर एक फेसबुक User के लिए काफी हेल्पफुल है। तो दोस्तों अगर आप फेसबुक पर blank स्टेटस पोस्ट करना चाहते है, फेसबुक के डार्क मोड इस्तेमाल करना चाहते है, फसेबूक फ्रेंड्स के साथ मजाक करना चाहते है तो इस पोस्ट के सभी Tricks को एक एक करके फॉलो करे।

facebook-tips-tricks-in-hindi

फेसबुक के कुछ बेस्ट Tips & Tricks हिंदी में 


निचे हम कुछ 15 से 20 Facebook tricks शेयर किया है आगे जेक यह पोस्ट और अपडेट होगा और और नया नया Tips ऐड होगा, तो अभी तक जितने भी tricks है उन सभी को चलिए एक नजर देख लेते है।

1. Facebook Par Message , Comments and Status Blank Post Kare


यदि आप फेसबुक पे स्टेटस पोस्ट करते हो तो सायेद आपको पता ही होंगे की बिना कोई Text, फोटो के आप फेसबुक पे स्टेटस पोस्ट नहीं कर सकते। लेकिन अगर आप चाहते हो की बिना कोई फोटो, टेक्स्ट के Blank स्टेटस पोस्ट करोगे तो वो भी कर सकते हो।

उसके लिए आपको पहले अपने कंप्यूटर कीबोर्ड का उपयोग करना होगा, सबसे पहले कीबोर्ड के Alt के को प्रेस करके 0173 को एक साथ प्रेस करना होगा alt को प्रेस करके ही रखना होगा, जब 0173 टाइप हो जायेगा तब आप alt के को छोड़ सकते हो। कोड टाइप करने के बाद Post पर क्लिक करके पोस्ट करे, देखिये स्टेटस blank है कोई भी टेक्स्ट या कुछ भी नहीं है.


top-facebook-tips-and-tricks-jankari-hindi-me

2. Facebook Par Aapko Kisne Unfriend Kiya Wo Check Kare


फेसबुक पर हर किसी का हजारो फेसबुक फ्रेंड्स होते है, यदि आपका भी बहुत ज्यादा फ्रेंड्स है और आप यह जानना चाहते है की आपको किस किस फ्रेंड्स से Unfriend किया है तो आप वो भी जान सकते हो. लेकिन इसके लिए आपको कंप्यूटर का उपयोग करना होगा। कैसे चेक करना है चलिए देखते है।
  • पहले आप WhoDeleteMe पर विजिट करे। 
  • अब "Extension" को अपने ब्राउज़र पर इनस्टॉल करे। 
  • अब आपको अपने ब्राउज़र पे "WhoDeleteMe" का बटन मिलेगा उस पे क्लिक करे। 
  • बटन पर क्लिक करने के बाद " See Who Deleted You Previously!" पर क्लिक करे। 

3. Confuse Your Friends (Funny Tricks)


यह ट्रिक एक funny ट्रिक है दोस्तों के साथ सिर्फ मजाक करने के लिए। यदि आप फेसबुक पे किसी दोस्त के साथ just fun करना चाहते है तो आप अपने निचे दिया गया लिंक को कॉपी करके अपने फेसबुक स्टेटस या अपने किसी फ्रेंड को मैसेज में सेंड करे और उसको ओपन करने के लिए बोलिये। 

"Ye mera facebook ke best friend hai - https://facebook.com/profile.php?=73322363

ऊपर "Ye mera facebook ke best friend hai" इस को हटाके यहाँ आप कुछ भी लिख सकते हो. ऊपर जो लिंक है उस पर क्लिक करके जो क्लिक करेगा उसको अपना ही फेसबुक प्रोफाइल देखने को मिलेगा।😎

4. Facebook Messenger Computer par kaise Use Kare?


आपको तो पता ही है की फेसबुक पे chat करने के लिए अलग सा और एक app भी है जिसका नाम है Messenger, तो यह app ज्यादा मोबाइल में इस्तेमाल होता है, लेकिन अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में मैसेंजर का उपयोग करना चाहते हो तो बिलकुल कर सकते हो. उसके लिए आपको निचे की स्टेप को फॉलो करना होगा।
  • पहले www.messenger.com पे विजिट करे.
  • जो पेज ओपन होगा उसमे लॉगिन करकेContinue as पर क्लिक करे.
  • अब फेसबुक मैसेंजर को अपने लैपटॉप PC पे इस्तेमाल कर सकते हो। 

5. Facebook Ke Background Color, Font Size, Font Style Kiase Change Kare?


यदि आप कंप्यूटर पे फेसबुक इस्तेमाल करते हो तो सईद आपको पता ही होगा की फेसबुक बहुत सिंपल सा दीखता है और उसमे सिर्फ वाइट और ब्लू कलर ही इस्तेमाल किया गया है। यदि आप चाहते है अपने पसंद का कोई बैकग्राउंड फोटो या कलर इस्तेमाल करोगे फेसबुक में तो बिलकुल कर सकते हो।

लेकिन इसके लिए आपको गूगल क्रोम का इस्तेमाल करना होगा उसके बाद एक chrome extensions भी इस्तेमाल करना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है। इस chrome extensions को अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल करे उसके बाद अपने पसंद के कलर सेलेक्ट करे और अपने पसंद के कलर में फेसबुक को इस्तेमाल करे।


6. Facebook Video Download Kaise Kare?


आपको तो पता ही है की फेसबुक पर वीडियो को अपलोड होता है और बहुत ज्यादा होता है, यदि आप  चाहते है की फेसबुक के किसी भी वीडियो को डाउनलोड करोगे तो आप बिलकुल सकते हो.

सबसे पहले आप जिस फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हो उस वीडियो को ओपन करे उसके बाद वीडियो के ऊपर राइट क्लिक करके Video URL को कॉपी करे.


वीडियो URL कॉपी करने के बाद आपको जाना है "fbdown.net" इस वेबसाइट पर आप मोबाइल और pc दोनों से यह काम कर सकते हो। वेबसाइट पर जाके आपको फेसबुक वीडियो URL को डालना है, उसके बाद Download पर क्लिक करना है।

facebook-tricks

अब आपके सामने दो option आएगा डॉन में से किसी भी एक पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड करे।


7. Facebook Par Colorful Status Kaise Dale?


यह बहुत सिंपल एक ट्रिक है और आजके समय में इसके बारेमे लगभग सभी को इस ट्रिक के बारेमे पता ही है, यदि आप चाहते है कोई स्टेटस पोस्ट करोगे तो इस ट्रिक से colorful स्टेटस पोस्ट कर सकते हो।

इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ स्टेटस में जेक अपना टेक्स्ट टाइप करे उसके बाद निचे आपको बहुत सरे कलर मिलेगा जो आपको पसंद है उसको सेलेक्ट करे बस।


facebook-tips-tricks-hindi


Read: Facebook Par Colorful Status Post Kaise Karte Hai

8. Facebook Par Secret Messages Kaise Send Kare?


यह ट्रिक काफी Useful है, यदि आप किसी को फेसबुक पर secret कोई मैसेज सेंड करना चाहते है तो बिलकुल सकते हो, आपको messenger app में सीक्रेट मैसेज मिलेगा। और ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके फुल पोस्ट को पढ़े।

Secret Message Full Guide Link - Facebook Par Secret Messages Send Tips

9. Facebook Par Gif Image Share Kaise Kare?


Gif फोटो के बारेमे तो हम जानते ही है, यदि आप चाहते है फेसबुक पर gif animation फोटो सेंड या पोस्ट करोगे तो बिलकुल कर सकते हो। इस काम के लिए आपको किसी तरह के सॉफ्टवेयर या app use करने की कोई जरुरत नहीं है।

पहले फेसबुक ओपन करे उसके बाद स्टेटस पोस्ट option में क्लिक करते ही आपको निचे GIF tab देखने को मिलेगा उसपे क्लिक करके आप gif फोटो सेलेक्ट करके पोस्ट कर सकते हो। यदि आप अपने खुदके कोई gif फोटो फेसबुक में डालना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो सिर्फ आपको url फेसबुक में डालना होगा।

facebook-tricks-in-hindi

10. Apke Facebook Profile Kisne Dekha Hai Kaise Jane?


लाखो लोग फेसबुक use करता है, यदि आपको जानना है की इन लाखो लोगो में से किस किसने आपका फेसबुक प्रोफाइल देखा है तो आप बिलकुल देख सकते हो। इसके लिए हम पहले से अलग सा एक पोस्ट लिख चुके है बिस्तर जानने के लिए आप निचे दिया गया पोस्ट को फॉलो करे।

Read: Facebook Profile Kise Dekha Kaise Jane ?

11. Facebook Par HD Photo and Video Upload Kaise kare ?


फेसबुक पर जब आप कोई फोटो अपलोड करते है तब उसका quality ख़राब हो जाता है, लेकिन अगर आप चाहते है बिना quality ख़राब किया HD quality में फोटो अपलोड करोगे तो बिलकुल कर सकते हो।

इस काम के लिए आपको सबसे पहले App Settings पर जाना है उसके बाद "Upload Photo In HD" enable करना है।

facebook-tricks

बिस्तर में जानने के लिए: Facebook Par HD Photo & Video Kaise Dale?

12. Facebook App Se Mobile Recharge Kaise Kare?


अभी ज्यादातर लोग अपने मोबाइल को रिचार्ज अपने मोबाइल से ही कर लेते है, यदि आप चाहते है फेसबुक App को इस्तेमाल करके vodafone, airtel, Idea, BSNL, JIO नंबर को रिचार्ज करोगे तो बिलकुल कर सकते हो.

इसके लिए पहले आपको फेसबुक App ओपन करना है, उसके बाद थ्री लाइन पर क्लिक करके See more पर क्लिक करना है, उसके बाद Recharge Mobile पर क्लिक करना है। अब जिस सिम नंबर को रिचार्ज करना चाहते है वो नंबर डेल और रिचार्ज करे।

बिस्तर में जानने के लिए - फेसबुक से मोबाइल Recharge कैसे करे?

13. Facebook Messenger Par Dark Mode Enable Kaise Kare?


हाली में फेसबुक में डार्क मोड feature ऐड हुआ है, अभी आप अपने फेसबुक app को डार्क मोड में भी इस्तेमाल कर सकते हो।

फेसबुक messenger में डार्क मोड इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने messenger को अपडेट करना होगा, उसके बाद मैसेंजर App ओपन करे उसके बाद किसी भी friend को (🌙) Moon का इमोजी सेंड करे।

Moon (🌙) send करते ही "Turn On In Settings" का option आएगा उस पर क्लिक करे।

dark-mode-enable-kaise-kare

ऊपर Turn On In Settings पर क्लिक करते ही डार्क मोड इनेबल करने का option ओपन होगा, सिर्फ आपको Dark Mode पर क्लिक करना है.

dark-mode-enable-kaise-kare

14. Facebook Lock Profile Photo Download Kaise Kare?


आपको पता ही होगा की अभी फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो लॉक फीचर आया है जिसको इस्तेमाल करके कोई भी अपना फेसबुक प्रोफाइल फोटो को लॉक करके रख सकता है। इससे होगा ये की कोई भी फेसबुक usrs आपका फोटो डाउनलोड नहीं कर पायेगा। लेकिन अगर आपको किसी का लॉक प्रोफाइल से फोटो डाउनलोड करना है तो बिलकुल कर सकते हो।

सबसे पहले आपको "findmyfbid.com" इस वेबसाइट पर जाना है उसके बाद जिसके लॉक प्रोफाइल से फोटो डाउनलोड करना है उसके प्रोफाइल में जाके आपको लिंक कॉपी करना है उसके बाद "findmyfbid.com" में जेक कॉपी को डालना है। उसके बाद Find numeric ID पर क्लिक करना है।

facebook-tricks

Find numeric ID पर क्लिक करते ही आपको एक numeric ID मिलेगा उसको copy करे, अब आपको "https://graph.facebook.com/1213161789/picture?width=800 इस लिंक पर जाना है लेकिन इस लिंक में रेड कलर में "1213161789" जो नंबर है उसको रिमूव करके आपको जो नंबर मिला है उसको डालना होगा। उसके बाद उस लिंक को ओपन करना होगा।

लिंक को ओपन करते ही आपको जो पफिले फोटो डाउनलोड करना है वो प्रोफाइल देखने को मिलेगा, अब आप उस प्रोफाइल फोटो के ऊपर राइट क्लिक या प्रेस करे आपको डाउनलोड या save का option मिल जायेगा।

15. फेसबुक के सेंड मैसेज डिलीट कैसे करे दोनों तरफ से?


ज्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है chat करने के लिए मतलब मैसेज करने के लिए, कभी देखा जाता है की किसी को मैसेज सेंड करते समय कोई गलत मैसेज सेंड हो गया, तो हाली में फेसबुक में सेंड मैसेज को डिलीट करने का फीचर ऐड किया गया जिसको इस्तेमाल करके आप सेंड मैसेज को दोनों तरफ से डिलीट कर सकते हो।

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है, सिंपल जो मैसेज डिलीट करना है उसके ऊपर Long press करे उसके बाद आपको एक डिलीट का आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

डिलीट आइकॉन पे क्लिक करते ही आपको दो Option मिलेगा एक Delete for you और दूसरा Delete for everyone, तो मैसेज को दोनों तरफ से डिलीट करने के लिए आपको Delete for everyone पर क्लिक।

facebook-tips

16. फेसबुक के सभी ग्रुप से एक क्लिक में बहार कैसे निकले?


यदि आप फेसबुक इस्तेमाल करते हो और एक क्लिक में सभी फेसबुक से बहार निकाल न चाहते हो तो बहुत आसानी से जितने भी ग्रुप में आप ऐड हो सभी से बहार निकल सकते हो, इस काम के लिए आपको जो कुछ भी करना है वो निचे लिंक दिया है उस लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को फॉलो करे।


  • [message]
    • जरूरी सूचना
      • दोनों तरफ से मैसेज डिलीट सिर्फ तब होगा जो मैसेज अपने हाली में सेंड किया है और जिसको अपने सेंड किया उसने न देखा हो। अगर सेंड मैसेज पढ़ लिया तो वो डिलीट तो होगा लेकिन सिर्फ आपके इनबॉक्स से।

17. Hack फेसबुक अकाउंट वापस कैसे लाये?


यह ट्रिक उन लोगो के लिए है जिनका फेसबुक ID हैक हो गया है, यदि आपका भी अकाउंट हैक हो चूका है तो आप उसको फिर से वापस या recover कर सकते हो।

फेसबुक अकाउंट वापस पाने के लिए आपको आपको जो कुछ करना है वो सब निचे जो पोस्ट है उसमे स्टेप टू स्टेप बताया गया। आप उसी पोस्ट को फॉलो करे और अपना फेसबुक अकाउंट को वापस लाये।


18. फेसबुक लास्ट सीन हाईड कैसे करे?


जब हम फेसबुक पर किसी से chat करते है मैसेज सेंड करते है तो हमरे chat बॉक्स में लास्ट seen शो करता है, तो अगर आप नहीं चाहते की आपका last से कोई देखे तो आप उसको हाईड करके रख सकते हो। 

Last Seen को हाईड करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है कंप्यूटर के एक extension आता है और मोबाइल के अप्प दोनों का लिंक आपको निचे मिल जायेगा उसको फॉलो करे काम हो जायेगा।


19. फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे?


यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते हो, इसके लिए आपको सिंपल सा कुछ स्टेप फॉलो करना है। 

सबसे पहले आपको फेसबुक लॉगिन करना है, उसके बाद Settings पर जाना है, अब आपको Your Facebook Information पर क्लिक करना है।

अब Deactivation and deletion पर जाये और View पर क्लिक करे।

बस आपके सामने डिलीट का Option आएगा। अकाउंट को डिलीट करने के लिए डिलीट बटन पर क्लिक करे। 

पासवर्ड डाले आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा।

facebook-account-delete-kaise-kare

20. फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे?


यदि आप नहीं चाहते है की आपका प्रोफाइल कोई और फेसबुक users देखे तो आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को Lock करके रख सकते है। 

फेसबुक प्रोफाइल Lock करने के लिए आपको बस निचे बताया स्टेप को फॉलो करना है। 
  • सबसे पहले अपने प्रोफाइल में जाना है।
  • उसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे से आपको Profile Lock पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Lock your profile पर क्लिक करना है।
facebook-profile-lock-kaise-kare

21. हर रोज कितने समय फेसबुक इस्तेमाल करते है पता करे


फेसबुक तो हम सब इस्तेमाल करते है लेकिन पता ही नहीं चलता की हम हर रोज फेसबुक कितने समय तक इस्तेमाल करते है लेकिन आज हम जो ट्रिक आपको बताने जा रहे हसि उससे आपको पता चल जायेगा की आप हर रोज कितने समय तक फेसबुक का इस्तेमाल करते है।
  1. सबसे पहले आपको अपने फेसबुक एप में जाना है।
  2. अब आपको फेसबुक Settings पर जाना है।
  3. Your Time on facebook पर जाना है।
  4. Time per Day पर आपको देखने को मिलेगा की अपने कितने समय फेसबुक इस्तेमाल करते है हर रोज।

facebook-tricks-hindi


यह भी पढ़े...

आज हमने क्या सीखा?


तो दोस्तों उम्मीद है आपको ऊपर के सभी Facebook tips और tricks पसंद आया होगा, आपको कोनसा Tricks सबसे जयदा अच्छा लगा कमेंट करके जरूर बताये। और एक बात यह पोस्ट हमेसा अपडेट होता रहेगा और नया नया ट्रिक ऐड होता जायेगा इस लिए इस पोस्ट को अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करके रख सकते हो। 

COMMENTS

BLOGGER: 18
  1. hello sir mare fb ki id block ho gai hai isme gvmt issu id mang raha hai but mare id m name mach nhi kr raha maine apne shop k name se id bnai hai plz hellp me

    ReplyDelete
    Replies
    1. Agar block hogaya hai to aapko usitraha he unblock karna hoga try karte rahe jorur kam hoga.

      Delete
  2. bahut achhi hai aapke post...

    ReplyDelete
    Replies
    1. aapko thx comment karne ke liye

      Delete
  3. hii sir aapka post padhke achchha laga

    ReplyDelete
  4. HII ADMIN SIR
    SIR AAP K NO.4 KA POST MUJE SHMAJ ME NHI AAYA IS CODE WALE TRICK KO KESE USE KERE HE KIYA AAP MUJE SHMJAO GE PLZ

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sorry sayed wo tricks aabhi kam nahi karta hai.. main try karunga aur post ko update kar dunga..

      Delete
  5. sir meri website ko adsense se jodna hai m ne sab kar ke dekh liya nahi ho raha plz help me sir.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aap jis website se adsense ke liye apply kar rahe hai uske age kam se kam 4-5 month hona padega, blog par 20-30 accha post hona jaruri without copy past post, blog par kuch trafic jo google se ata hai wo lana hoga aur blog par, About us, Contact, Privacy, sitmap page banana hoga, ye sab thik se karne ke bad aap adsense ke liye apply kare aapko 100% adsense milega.. Thanks

      Delete
  6. thanx for sharing well its very useful us

    ReplyDelete
  7. bhai bahut acha artical hain

    ReplyDelete
  8. very Good post brother

    ReplyDelete
  9. bahut achcha tips hai kuch tips ko janta tha kuch ko nahi janta tha is post se bahut kuch tricks jaan gya .

    ReplyDelete
  10. Tricks Batane k liye Thanks sir ji

    But mera old account hide kar diya kaya hai confirmation id mang raha hai mai kai bar apna D.L.,Aadhar,P.A.N.,bhej chuka hoon lekin fir bhi account open nahi ho raha bs password reset ho jata hai
    Plzzz help me

    ReplyDelete
  11. Amazing tips and trick

    ReplyDelete
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो निचे कमेंट करे, और कोई भी गलत शब्द का इस्तेमाल ना करे. अगर कोई भी गलत कमेंट किया तो आपके कमेंट डिलीट कर दिया जायेगा.

Name

Aadhaar,13,Affiliate Marketing,2,Android,151,AntiVirus,10,Aviskar & Khoj,46,Banking,10,Blogger Tips,71,Computer,187,Cricket,13,Design,2,Domain,4,Education,20,Facebook,70,Festival,6,Full Form in Hindi,33,Game,13,Gmail,23,Google,12,Hacking,1,Hardware,2,Hindi Review,6,Instagram Tips,7,Internet,132,Jio Phone,5,Make Money,24,Media Player,3,Microsoft Office,25,Mobile Operators,24,Motivational,2,MS Excel,10,MS Word,20,Operating System,7,PDF File,18,Photo Edit,35,Photoshop,11,Rochak Gyan,49,SEO,5,Software,43,Tech Gyan,75,Telegram,3,Template,2,Tips & Tricks,259,Top Website,11,Twitter Tips,1,Video Editing,18,Web Browser,13,Whatsapp Tips,37,Widget,12,Windows,46,Windows 10,35,Windows 11,1,Youtube,30,
ltr
item
My Hindi Tricks: टॉप 20+ फेसबुक के मजेदार Tips And Tricks in Hindi
टॉप 20+ फेसबुक के मजेदार Tips And Tricks in Hindi
Facebook par time pass karne ke liye best facebook tips and tricks, fb tips and tricks in hindi
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiHLlfOcqQgzbwgAsYcvwFuTeQ9RArKdqDTjo3pQHB6nQ6ROoVW5929SwII5yvdX56IOIeHGs9G4QWIdKYe9eaYWy5wQfZyYJ5K7YmchLSx540-qoWlyzas1rL6y6AKMAB0Ape_lCEvsV0/s1600/%25E0%25A4%25AB%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25AC%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%2595+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%259B+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%259F%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B8+%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B8.jpg
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiHLlfOcqQgzbwgAsYcvwFuTeQ9RArKdqDTjo3pQHB6nQ6ROoVW5929SwII5yvdX56IOIeHGs9G4QWIdKYe9eaYWy5wQfZyYJ5K7YmchLSx540-qoWlyzas1rL6y6AKMAB0Ape_lCEvsV0/s72-c/%25E0%25A4%25AB%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25AC%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%2595+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%259B+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%259F%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B8+%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B8.jpg
My Hindi Tricks
https://www.myhinditricks.com/2016/02/top-facebook-tips-and-tricks-jankari-hindi-me.html
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/2016/02/top-facebook-tips-and-tricks-jankari-hindi-me.html
true
3284777665229241284
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content