आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की सिर्फ एक क्लिक में Facebook के सभी Groups से बहार कैसे निकले? यदि आप फेसबुक इस्तेमाल करते समय बहुत ज्यादा ग्रुप Join कर लिया है और आपको आब उन सभी ग्रुप से बहार निकाल न है तो इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसानी से आप यह काम कर सकते हो।
सभी फेसबुक ग्रुप से बहार निकाल ने के लिए आपको कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा, क्युकी मोबाइल से आप एक क्लिक में यह काम नहीं कर सकते, तो अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो ही आजका यह ट्रिक आपके काम में आयेगा, तो उम्मीद करते है आपके पास एक कंप्यूटर है तो चलिए पोस्ट को सुरु करते है और सभी बेकार के फेसबुक ग्रुप से बहार निकाल ते है।
सभी फेसबुक ग्रुप से बहार निकाल ने के लिए आपको कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा, क्युकी मोबाइल से आप एक क्लिक में यह काम नहीं कर सकते, तो अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो ही आजका यह ट्रिक आपके काम में आयेगा, तो उम्मीद करते है आपके पास एक कंप्यूटर है तो चलिए पोस्ट को सुरु करते है और सभी बेकार के फेसबुक ग्रुप से बहार निकाल ते है।
एक क्लिक में फेसबुक के सभी Group से बहार कैसे निकले?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको कंप्यूटर में Google Chrome ब्राउज़र में फेसबुक को लॉग इन करना है, लॉग इन करने के बाद आपको निचे लिंक पर क्लिक करके extensions को अपने क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल करना है।
स्टेप 2. क्रोम Extension को इनस्टॉल करते ही आपके सामने निचे की तरह पेज देखने को मिलेगा। आब आपको लेफ्ट साइड से Tools पर क्लिक करके Group Scanner पर क्लिक करे।
स्टेप 3. Group Scanner पर क्लिक करते ही आपके फेसबुक ID स्कैन हो जायेगा आपको वो देखने को भी मिलेगा, उसमे से आपको Search पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. सर्च करते ही अपने जितने ग्रुप में join हो वो सभी ग्रुप आपको न्जिचे देखने को मिलेगा, आब आपको All rows सेलेक्ट करना है, उसके बाद चेक बॉक्स को सेलेक्ट करना है। यदि आप किसी ग्रुप को रखना चाहते है तो उसको सर्च करके uncheck कर सकते हो।
स्टेप 5. आब आपको ऊपर Leave बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे उसके बाद थोड़ा वेट करे क्युकी, जब जब आपको सभी ग्रुप leave हो जायेगा तब आपके सामने एक मेसेज शो करेगा।
यह भी पढ़े...
तो उम्मीद करते है आपको आजका यह ट्रिक पसंद आया है और अपने सिख लिया है की सिर्फ एक क्लिक में फेसबुक ग्रुप से बहार कैसे निकले, तो पोस्ट अगर अच्छा लगा है तो कृपा करके शेयर करे कोई भी सवाल है तो कमेंट करके बताये।
COMMENTS