Loading ...

जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (Jamin Napne Wala Apps) 2024

जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड करे। Jamin Napne Wala Apps! खेत नापने वाला बेस्ट ऐप्स। मोबाइल से जमीन कैसे नापते है?
नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिससे कि आप अपनी जमीन को बड़ी ही आसानी से नाप सकते हैं, दोस्तों अगर आप जमीन नापने वाला ऐप्स (Jamin Napne Wala Apps) ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है।

दोस्तों जमीन नापने के लिए इनमें से लगभग सभी एप्लीकेशन जीपीएस की सहायता लेती है, यहां पर मैं आपको जो एप्लीकेशन दे रहा हूं, उसमें जमीन नापने के लिए इस्तेमाल होने वाली मापन प्रणाली जैसे कि किल्ला, हेक्टेयर, कनाल जैसे ऑप्शन भी दिए गए होते हैं, जिससे कि आप आसान भाषा में जमीन को नाप सकते हैं, तो आइए दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू करते हैं।

jamin napne wala apps

जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड करे


दोस्तों प्ले स्टोर पर जमीन नापने वाली बहुत सी एप्लीकेशन अवेलेबल है, लेकिन यहां पर मैं आपको जो 6 एप्लीकेशन बता रहा हूं वह सबसे अधिक उपयोगी और सबसे अधिक मशहूर है, आप इन एप्लीकेशन के माध्यम से जमीन नाप सकते हैं, और इसी के साथ साथ किसी वस्तु का साइज भी नाप सकते हैं।

1. GPS Fields Area Measure :

gps fields area measure

यह अब तक की सबसे मशहूर एप्लीकेशन है, इससे आप अपनी जमीन बड़ी ही आसानी से नाप सकते हैं, यहां पर आपको एक नक्शा मिलेगा, जिसमें आप अपनी जमीन ढूंढ कर उसे नाप सकते हैं, और इसी के साथ-साथ इसमें बहुत से मजेदार फीचर भी हैं, आप चलते-चलते भी अपनी जमीन को नाप सकते हैं, यह जीपीएस के माध्यम से आपको ट्रैक करता रहता है और आप जिधर भी जाते हैं उधर का एक नक्शा बना दिया जाता है, आप इस नक्शे से अपनी जमीन आसानी से नाप सकते हैं, यहां पर बहुत ही लाजवाब फीचर्स मिलते हैं।

इस एप्लीकेशन का प्ले स्टोर पर साइज 32 एमबी है और अब तक 1 करोड से अधिक लोग डाउनलोड कर सकते हैं इसकी रेटिंग 5 में से 4.5 की है।


Features:
  • इस ऐप से Fast area/distance marking कर सकते है।
  • Smart Marker Mode फीचर  गया है जिसके मदद से accurate pin placement कर सकते है।
  • इस ऐप में Name, save, group and edit measurements जैसे फीचर दिया गया है।
  • Undo बटन दिया गया है।
  • GPS tracking जैसे फीचर देखने को मिलेगा।
  • Auto measure for walking देखने को मिलेगा।

2. Land Area Calculator :

land area calculator

लैंड कैलकुलेटर एप्लीकेशन के अब तक एक लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं, यह एक नई एप्लीकेशन है जिसका साइज़ लगभग 6.6 एमबी के करीब है, इसे 5 में से 4 की रेटिंग मिली हुई है।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी जमीन बड़ी ही आसानी से नाप सकते हैं गूगल मैप की तरह यहां पर आपको एक मैप मिलता है जिसमें मेजरमेंट दी हुई होती है, आप अपने एरिया को सेलेक्ट कर सकते हैं और अगर आप चलते हुए जीपीएस के माध्यम से एरिया कैलकुलेट करना चाहते हैं, तो वह भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से बहुत ही आसान प्रोसेस है, आप इस एप्लीकेशन में जीपीएस ऑन करके जिधर भी चलेंगे, आप का नक्शा बनता जाएगा, इसके बाद आप इस नक्शे में से एरिया निकाल सकते हैं।


Features:
  • Land calculating करने को मिलेगा। 
  • यह ऐप भारत के 24 अलग अलग स्टेट्स को कवर किया है।
  • इस ऐप को अलग अलग भाषा में इस्तेमाल कर सकते है साथ हिंदी में भी।
  • Area को परफेक्ट तरीके से calculate  कर सकते है।
  • इस ऐप में आपको Calculation Histroy भी देखने को मिलेगा।

3. Smart Measure & Smart Distance :

smart measure

यह एक ही कंपनी की तरफ से आने वाली दो अलग-अलग एप्लीकेशन है, पहली एप्लीकेशन का नाम स्मार्ट मेजर है, और दूसरी एप्लीकेशन का नाम स्मार्ट डिस्टेंस है, स्मार्ट डिस्टेंस से आप दूरी का अंदाजा लगा सकते हैं और स्मार्ट में जैसे आप किसी वस्तु का नाप ले सकते हैं।

स्मार्ट डिस्टेंस नाम की एप्लीकेशन से आप अपनी जमीन आसानी से नाप सकते हैं।

Smart Measure के माध्यम से आप जमीन के साथ-साथ लगभग हर चीज को नाप सकते हैं, यह एप्लीकेशन नापने के लिए आपके कैमरे का इस्तेमाल करती है, आप कैमरे से जिस भी चीज की ओर इशारा करेंगे, वहां पर आप उस चीज को नाप सकते हैं, जिस तरह से कुछ खास ब्यूटीकैम चेहरे को देखकर उम्र का अंदाजा लगाते हैं ठीक उसी प्रकार से यह एप्लीकेशन उस वस्तु की ऊंचाई लंबाई चौड़ाई जैसे मेजरमेंट्स का अंदाजा लगाते हैं।


Features:
  • Meter से Feet में कन्वर्ट कर सकते है।
  • Virtual Horizon
  • Screen capture भी कर सकते है।
  • Sound effect मिलेगा साथ ही on/off भी देखने को मिलेगा।
  • Material design
  • ऐप को इस्तेमाल कैसे करना है वो भी सिखने को मिल जायेगा। 

4. Map Pad GPS Land Surveys & Measurements :

mappad gps land surveys

इस एप्लीकेशन में पूरा गूगल मैप खुल जाएगा, आपने गूगल मैप देखा होगा जिसमें कि आप हर जगह का नक्शा सेटेलाइट इमेज से देख सकते हैं, यहां पर बिल्कुल उसी प्रकार का नक्शा दिखाया जाता है, लेकिन यहां पर आप अपनी जमीन को आसानी से नाप पाएंगे, क्योंकि यहां पर नक्शे के साथ-साथ हर जगह की मेजरमेंट भी दी गई होती है, आप चाहे तो किसी खास जगह को सेलेक्ट करके उसे नाप भी कर सकती हैं, इसमें जीपीएस ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं भी है, जिससे कि आप चलते चलते अपनी जमीन को नाप सकते हैं।

एप्लीकेशन भी बाकी एप्लीकेशन की तरह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, और इस एप्लीकेशन का साइज लगभग 13 एमबी है, और इसे पांच में से 3.7 की रेटिंग मिली हुई है, अब तक इस एप्लीकेशन को 5 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।


Features:
  • इस ऐप में आपको Google Maps, Open Street Map, Bing Maps जैसे अलग अलग मैप देखने को मिलेगा।
  • 3तरह के measurement सपोर्ट करेगा।
  • number of metric और imperial units भी सपोर्ट करेगा।
  • Several global और local coordinate systems को भी सपोर्ट करेगा।
  • Waypoint location को directly SMS, E-mail या फिर other ways में शेयर कर सकते है।
  • Address, location search कर सकते। है
  • KML files को ओपन कर सकते है।

5. Distance And Area Measurement :

distance and area measurement

इस एप्लीकेशन में भी आपको बहुत से अच्छे फीचर मिलते हैं, इस एप्लीकेशन को खोलते ही आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि आपका मापदंड क्या होगा और जब आप चलना शुरू करते हैं तो यह आपकी लोकेशन के हिसाब से एक नक्शा बनाता है, और जब आप एप्लीकेशन में स्टॉप बटन दबाकर इसे रोक देते हैं, तो यह बता देता है कि आप कितनी दूरी चले हैं, और अगर आप किसी आकृति में चले हैं जैसे की गोलाई पर या जमीन के चारों ओर तो यह उसका पूरा एरिया भी बताएगा।

यह एप्लीकेशन भी बाकी की एप्स की तरह प्ले स्टोर पर अवेलेबल है और Second Tech की तरफ से आता है, अब तक इस एप्लीकेशन के 10 लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं और 5 में से 3 की रेटिंग मिली हुई है।


Features:
  • इस ऐप में आपको Start और Stop बटन देखने को मिलेगा।
  • Start बटन प्रेस करके नापना शुरू होगा और Stop पर क्लिक करके ख़तम।
  • ऐप के निचे Distance और Area देखने को मिलेगा।
  • जमीं नापने के बाद Data Save कर सकते है।
  • इस ऐप में आपको शेयर करने का बटन भी देखने को मिलेगा।
  • यदि Export या Import करना हो तो वो भी कर सकते है।
  • यदि History डिलीट करना हो तो वो भी कर सकते है।

6. My Measures :

my measure

यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, और 500k से अधिक डाउनलोड है, इसका साइज लगभग 18 एमबी है, यह एप्लीकेशन ज्यादातर किसी ऑब्जेक्ट के डायमेंशन नापने के लिए इस्तेमाल की जाती है, आप जमीन के साथ-साथ इस एप्लीकेशन के माध्यम से घर की दीवारें मेज कुर्सी जैसी चीजें भी आसानी से नाप सकते हैं।

जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में चलाएंगे, तो पाएंगे कि यह एक बहुत ही लाजवाब एप्लीकेशन है जो कि किसी भी चीज को बहुत सटीक तरीके सेना नापती है।


Features:
  • इस ऐप के मदद से आप जमीन के साथ साथ घर की दीवारें मेज कुर्सी जैसी चीजें भी आसानी से नाप सकते हैं।
  • सभी प्रोजेक्ट के एक अलग सा फोल्डर देखने को मिलेगा।
  • यह ऐप Fractions सपोर्ट करता है।
  • Lock & Unlock कर सकते है।
  • Export कर सकते है।

7. Area Measure Length GPS, GLand

area-measure-length-gps

जमीन या खेत नापने के लिए Area Measure Length GPS काफी बढ़िया एक ऐप है, इस ऐप के मदद से आप बहुत आसानी से अपना खेत या जमीन को नाप सकते है वो भी बिना किसी का हेल्प से।

इस ऐप का उपयग काफी आसान है बस इनस्टॉल करना है और इसका उपयग करना है, आपके पास यदि बहुत काम ज्ञान है खेत नापने का तब भी आप अपना खेत नाप सकते है।

इस आपका रेटिंग काफी अच्छा है और डाउनलोड भी बहुत ज्यादा है, इस ऐप को 5 में 4.2 का रेटिंग मिला है प्ले स्टोर में। तो अगर आपको इस्तेमाल करना है तो निचे लिंक है डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे।


Features:
  • यह ऐप बिलकुल फ्री है।
  • इस ऐप का उपयोग ऐप land, farm, field, home, distance और length नापने के लिए कर सकते है।
  • खेत के tree counts करने का फीचर भी देखने को मिलेगा।
  • यह ऐप WMS, XYZ Tiles, Image Layers, Current Rain Layers जैसे Layers का सपोर्ट करता है।
  • इस ऐप के मदद से Multiple projects क्रिएट कर सकते है।  

8. Land Measurement App - Jareeb

खेत नापने वाला ऐप्स

जमीन नापने के लिए प्ले स्टोर में लाखो ऐप्स मिल जायेगा लेकिन सभी ऐप्स उतना खास अच्छा नहीं होता है। 
यदि आपको एक बेस्ट खेत की माप करने वाला ऐप चाहिए तो आप Jareeb का उपयोग कर सकते है काफी अच्छा ऐप है। 

इस ऐप को बनाया ही गया है Farmers के लिए ताकि किसान अपना खेत आसानी से माप साके वो भी अपने मोबाइल फ़ोन से ही। इस ऐप में खेत नापने के लिए जो कुछ चाहिए वो सब फीचर दिया गया निचे डाउनलोड लिंक है आप डाउनलोड करे और खुद चेक करे। 


Features:
  • किसान खुद अपना खेत नाप सकता है। 
  • ऐप में आपको Auto Walk feature देखने को मिलेगा।
  • GPS tracking फीचर दिया गया है।
  • Undo and delete option दिया गया है।

9. Ruler, Bubble Level, Angle Meter

jamin-napne-wala-apps

यदि आपको एक बेस्ट जमीन नापने वाला ऐप की खोज है तो Ruler, Bubble Level, Angle Meter ऐप का उपयोग कर सकते है, ये ऐप को खास जमीन नापने के लिए नहीं बनाया गया, इस ऐप के मदद से आप अपने घर को नाप सकते है, साथ ही घर के जमीन को नाप सकते है।

यदि इस एप की कुछ खास बात की बात की जाये तो अभी तक इस ऐप को 1 मिलियन से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और 4.1 का रेटिंग दिया है, बाकि इस ऐप में आपको अलग अलग बढ़िया फीचर्स भी देखने को मिलेगा।


Features:
  • बहुत आसान ऐप है और जमीन भी आसानी से नाप सकते ै।
  • अपने पसंद के नाम से फाइल को सेव कर सकते है।
  • गैलरी से फोटो सेलेक्ट करके उस फोटो में जो भी है उसको नाम सकते है।
  • Measured projects clearly देख सकते है।
  • Numeric angle शो करेगा।
  • Show angle in degree, inclination in percent and inches of rising per foot of run.

जमीन नापने वाला ऐप्स का उपयोग करना सीखे वीडियो में;

जमीन नापने वाला ऐप्स - FAQs;


1. मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप कौन सा है?


मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप्स काफी सरे है लेकिन अगर बेस्ट ऐप की बात की जाये तो GPS Fields Area Measure का उपयोग कर सकते है काफी अच्छा ऐप है, और भी है लेकिन ये सबसे बेस्ट लगा मुझे।

2. खेत नापने वाला ऐप्स कौनसा है?


यदि आपको एक अच्छा सा खेत नापने वाला ऐप की खोज है तो आप Land Area Calculator, My Measure जैसे ऐप्स का उपयोग कर सकते है।

3. एकड़ नापने वाला एप्स


यदि आपको एक बेहतर एकड़ नापने वाला ऐप चाहिए तो आप Distance And Area Measurement, Map Pad GPS Land Surveys & Measurements इन दोनों ऐप्स का उपयोग कर सकते है।

यह भी पढ़े...

आज अपने क्या जाना?


तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, आशा करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा और दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जमीन नापने वाला ऐप्स (Jamin Napne Wala Apps) के बारे में पूरी जानकारी ली है, यहां पर हमने एप्लीकेशन के नाम के साथ-साथ एप्लीकेशन में मिलने वाले फीचर के बारे में भी पूरी जानकारी देखी है।

आप इन सभी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, दोस्तों अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूले, मिलते हैं किसी नई जानकारी के साथ।

COMMENTS

BLOGGER
Name

Aadhaar,13,Affiliate Marketing,2,Android,151,AntiVirus,10,Aviskar & Khoj,46,Banking,10,Blogger Tips,71,Computer,187,Cricket,13,Design,2,Domain,4,Education,20,Facebook,70,Festival,6,Full Form in Hindi,33,Game,13,Gmail,23,Google,12,Hacking,1,Hardware,2,Hindi Review,6,Instagram Tips,7,Internet,132,Jio Phone,5,Make Money,24,Media Player,3,Microsoft Office,25,Mobile Operators,24,Motivational,2,MS Excel,10,MS Word,20,Operating System,7,PDF File,18,Photo Edit,35,Photoshop,11,Rochak Gyan,49,SEO,5,Software,43,Tech Gyan,75,Telegram,3,Template,2,Tips & Tricks,259,Top Website,11,Twitter Tips,1,Video Editing,18,Web Browser,13,Whatsapp Tips,37,Widget,12,Windows,47,Windows 10,35,Windows 11,2,Youtube,30,
ltr
item
My Hindi Tricks: जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (Jamin Napne Wala Apps) 2024
जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (Jamin Napne Wala Apps) 2024
जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड करे। Jamin Napne Wala Apps! खेत नापने वाला बेस्ट ऐप्स। मोबाइल से जमीन कैसे नापते है?
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgdEaf-unlacPUKu4K2ETOQNI2zw08iaBVCO00i3qdSzVMXodW5utwPny5rAOj_mRZho-afJd0E-PvbilE7jysbzJ3ZB04EyCD3gX5gT1VBMb2XJcMEBchgDfzsoENU-8lQNvlJslZo1zZH277l2oxbAGQMbkN5TKzW9bf5dXjeQH2aEyjc-2ic9KAL/w609-h398/jamin-napne-wala-apps.png
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgdEaf-unlacPUKu4K2ETOQNI2zw08iaBVCO00i3qdSzVMXodW5utwPny5rAOj_mRZho-afJd0E-PvbilE7jysbzJ3ZB04EyCD3gX5gT1VBMb2XJcMEBchgDfzsoENU-8lQNvlJslZo1zZH277l2oxbAGQMbkN5TKzW9bf5dXjeQH2aEyjc-2ic9KAL/s72-w609-c-h398/jamin-napne-wala-apps.png
My Hindi Tricks
https://www.myhinditricks.com/2023/04/jamin-napne-wala-apps.html
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/2023/04/jamin-napne-wala-apps.html
true
3284777665229241284
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content