Telegram chat message delete kaise kare? How to edit send telegram chat message?
आजके डेट में बेस्ट कुछ Messaging में से एक है Telegram, इस App में आपको कुछ ऐसा फीचर देखने को मिलेगा जो आपको बाकि किसी भी मस्सागिंग ऐप में नहीं मिलेगा। ऐसा ही एक फीचर के बारेमे आज हम बात करने वाले है वो है Telegram के Message डिलीट और एडिट कैसे करे?
यदि आप चाहते है की टेलीग्राम में किसी सेंड मैसेज को आप डिलीट करोगे तो बिलकुल सकते है। सिर्फ मैसेज डिलीट ही नहीं यदि अपने किसी को कोई गलत मैसेज टाइप कर दिया और बाद में लगा इसको एडिट करना चाहिए तो आप सेंड किया गया मैसेज को एडिट करके ठीक भी कर सकते हो। तो चलिये देखते है Telegram chat message को डिलीट और एडिट कैसे करते है?
Telegram के Chat मैसेज डिलीट कैसे करे?
STEP 1. टेलीग्राम के chat मैसेज डिलीट करने के सबसे पहले आप अपने मोबाइल से टेलीग्राम ओपन करे, उसके बाद जिसका chat डिलीट करना है उस मेसेज को ओपन करे।
STEP 2. आब जिस मेसेज को डिलीट करना है उसको सेलेक्ट करे, ऊपर आपको एक डिलीट टूल मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे।
STEP 3. अब एक बॉक्स ओपन होगा उसमे से आपको Also delete box को सेलेक्ट करके डिलीट पर क्लिक करना है, इससे आपके chat और जिसको अपने मेसेज सेंड किया उसके चैट दोनों से डिलीट हो जायेगा।
Telegram Chat Message Edit कैसे करे?
STEP 1. यदि आप किसी को गलती से कोई मेसेज सेंड कर दिया या फिर टाइप गलत कर दिया तो आप उसको एडिट करके ठीक कर सकते हो, उसके लिए आपको पहले उस मेसेज को सेलेक्ट करना है।
STEP 2. मेसेज सेलेक्ट करने के बाद ऊपर आपको एक पेन टूल मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे।
STEP 3. आब आपको चैट एडिट करने का option मिलेगा एडिट करके सही मेसेज टाइप करके फिर से सेंड करे।
नोट: वोही मेसेज को आप एडिट कर सकते हो वो अपने 48 घंटे के बिच सेंड किया था, उसके बाद मेसेज एडिट नहीं हो पयेहा।
Telegram Chat मैसेज डिलीट कैसे करे?
डिलीट Chat मैसेज वापस कैसे लाये?
यदि आप टेलीग्राम के डिलीट चैट मैसेज को वापस लाना सकते है तो ये मुमकिन नहीं है यदि आप बैकअप रक्खा है तो वापस मिल सकता है।
क्या मैं दोनों के लिए टेलीग्राम चैट हिस्ट्री डिलीट कर सकता हूं?
यदि आप दोनों तरफ से टेलीग्राम चैट मैसेज को डिलीट करना चाहते है तो बिलकुल डिलीट कर सकते है, इसके लिए ऊपर बताया तरीके को फॉलो करे।
यह पोस्ट भी पढ़े..
आज अपने क्या सीखा?
तो उम्मीद करते है की आजका यह जानकारी आपको पसंद आया और अपने इस पोस्ट से सिख लिया की Telegram के चैट मेसेज को डिलीट कैसे करते है साथ ही चैट मेसेज को एडिट कैसे करते है वो भी सिख लिया। तो कोई भी सवाल है तो कमेंट करे।
how to remove teligram msg edited lebal
ReplyDelete