आजके इस पोस्ट में हम Radio आविष्कारक के बारेमे में जानने की कोसिस करेंगे की रेडियो का आविष्कार किसने किया और कब किया? Radio ki khoj kisne ki? यदि आपको रेडियो आविष्कार के बारेमे पूरी जानकारी चाहिये तो निचे बताया हुआ जानकारी से रेडियो के बारेमे details में जान सकते हो.
आज के समय मे सबसे ज्यादा अगर इंसान किसी चीज़ को महत्तव देता है तो वो है मनोरंजन, हर इंसान मनोरंजन के लिए नानक प्रकार की चीज़ें काम मे लेता है जैसे TV, कंप्यूटर, मोबाइल और आदि. इंसान जैसे जैसे प्रगति करता गया उसके मनोरंजन के साधनों में भी बदलाव आता गया है. पहले के समय मे लोग गाने सुनने के लिए रेडियो का सहारा लेते थे, रेडियो पर व्यक्ति अपने पसंद के चैनल की frequency मिलाकर गाने सुनते थे यहां तक कि आज भी कई लोग रेडियो से गाने सुनना पसंद करते है.
आखिर लोगो का मानना है जो मजा रेडियो से गाने सुनने का है वो आजकल के आधुनिक गैजेट में नही है. अब हमने रेडियो के बारे में इतनी बात तो करली लेकिन क्या आपने सोचा है रेडियो का अविष्कार किसने और कब किया ? अगर नही पता तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी जब हम आपको बताएँगे की रेडियो का आविष्कार 3 व्यक्तियों ने किया है और वो भी टुकडो में, दरसल James Clerk Maxwell ने 1864 में एक एक्सपेरिमेंट किया था और उससे पता लगा था की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव या तरंग एक जगह से दूसरी जगह जा सकती है वो भी बिना किसी तार की मदत से लेकिन कुछ कारण वर्ष वे इसको पूरा नही बना पाए और पांच साल बाद उनकी मौत हो गयी लिहाजा theory तो बन चुकी थी लेकिन अधूरी बाद में Heinrich Hertz ने इस theory पर काम करा और इसको सही साबित करा.
इसके बाद 1895 में Guglielmo Marconi जो की एक Italian साइंटिस्ट थे इन्होने टेलीग्राम की खोज करी और रेडियो सिग्नल भेजा. लेकिन ये सिग्नल ना होकर एक धुन थी वो भी संगीत की. उसके बाद 1899 तक Guglielmo Marconi ने एक इंग्लिश चैनल में पहला वायरलेस सिग्नल फ्लैश किया और उसके ठीक दो साल बाद "S" सिग्नल प्राप्त किया था. और यही से आविष्कार हुआ रेडियो का जो की आज भी हमारा मनोरंजन का साधन बना हुआ है. लेकिन अगर रेडियो ब्राडकास्ट की बात करे तो और भी बहुत साल बाद 31 August 1920 को अमेरिका में पहली बार रेडियो समाचार कार्यक्रम प्रसारित किया गया था.
आज के समय मे सबसे ज्यादा अगर इंसान किसी चीज़ को महत्तव देता है तो वो है मनोरंजन, हर इंसान मनोरंजन के लिए नानक प्रकार की चीज़ें काम मे लेता है जैसे TV, कंप्यूटर, मोबाइल और आदि. इंसान जैसे जैसे प्रगति करता गया उसके मनोरंजन के साधनों में भी बदलाव आता गया है. पहले के समय मे लोग गाने सुनने के लिए रेडियो का सहारा लेते थे, रेडियो पर व्यक्ति अपने पसंद के चैनल की frequency मिलाकर गाने सुनते थे यहां तक कि आज भी कई लोग रेडियो से गाने सुनना पसंद करते है.
आखिर लोगो का मानना है जो मजा रेडियो से गाने सुनने का है वो आजकल के आधुनिक गैजेट में नही है. अब हमने रेडियो के बारे में इतनी बात तो करली लेकिन क्या आपने सोचा है रेडियो का अविष्कार किसने और कब किया ? अगर नही पता तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
Radio का आविष्कार किसने किया और काब किया?
दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी जब हम आपको बताएँगे की रेडियो का आविष्कार 3 व्यक्तियों ने किया है और वो भी टुकडो में, दरसल James Clerk Maxwell ने 1864 में एक एक्सपेरिमेंट किया था और उससे पता लगा था की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव या तरंग एक जगह से दूसरी जगह जा सकती है वो भी बिना किसी तार की मदत से लेकिन कुछ कारण वर्ष वे इसको पूरा नही बना पाए और पांच साल बाद उनकी मौत हो गयी लिहाजा theory तो बन चुकी थी लेकिन अधूरी बाद में Heinrich Hertz ने इस theory पर काम करा और इसको सही साबित करा.
इसके बाद 1895 में Guglielmo Marconi जो की एक Italian साइंटिस्ट थे इन्होने टेलीग्राम की खोज करी और रेडियो सिग्नल भेजा. लेकिन ये सिग्नल ना होकर एक धुन थी वो भी संगीत की. उसके बाद 1899 तक Guglielmo Marconi ने एक इंग्लिश चैनल में पहला वायरलेस सिग्नल फ्लैश किया और उसके ठीक दो साल बाद "S" सिग्नल प्राप्त किया था. और यही से आविष्कार हुआ रेडियो का जो की आज भी हमारा मनोरंजन का साधन बना हुआ है. लेकिन अगर रेडियो ब्राडकास्ट की बात करे तो और भी बहुत साल बाद 31 August 1920 को अमेरिका में पहली बार रेडियो समाचार कार्यक्रम प्रसारित किया गया था.
रेडियो के बारे में कुछ रोचक बाते जो आपको हैरान कर देगी –
- 1918 में पहला एक रेडियो स्टेशन बनाया गया जिसको पुलिस ने अवेध बताकर हटा दिया.
- 1920 में उसी रेडियो स्टेशन को क़ानूनी तौर पर स्थापित किया गया.
- पहला रेडियो स्टेशन न्यू यॉर्क सिटी में बनाया गया था.
- रेडियो के स्टेशन के स्थापित होने के महज तीन साल बाद advertisement की शुरुआत करी गयी .
- विश्व युद्ध के दौरान सारे रेडियो स्टेशन को बंद कर दिया था.
- आज 93.5 fm भारत का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला चैनल है.
- रेडियो चैनल को सुनते वक़्त एक महिला डिप्रेशन में आ गयी और उसने सुसाइड भी करा था.
- हम उम्मीद करते है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा.
यह पोस्ट भी पढ़े...
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आजका यह लेख आपको पसंद आया होगा और इस पोस्ट से आपको Radio का आविष्कारक के बारेमे भी जानने को मिल गया होगा, यदि आपको आजका यह जानकारी अच्छा लगा है तो कृपा करके जितना हो सके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. और इसी तरह और आविष्कार & खोज के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.
Nice post bcoz off this we get information
ReplyDeleteआपने बोहोत अच्छी जानकारी शेयर की है। मैं हमेशा आपका ब्लॉग पढता रहता हूँ। आप ऐसे ही जानकारी हमें देते रहें।
ReplyDelete