आजके इस पोस्ट में हम बात करने वाला है ISO के बारेमे, ISO क्या है? ISO File Kaise Banaye (ISO फाइल कैसे बनाये)? ISO Full Form क्या है और कंप्यूटर पर ISO फाइल को ओपन कैसे करते है. यदि आपको ISO फाइल के बारेमे बिलकुल जानकारी नहीं है तो आजके इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ISO फाइल के बारेमे Details में जान सकते हो।
ISO फाइल का जरुरत खास कर तब ज्यादा पड़ता है जब हम विंडोज का bootable pendrive बनाते है, क्युकी बिना ISO फाइल के आप विंडोज 10 या विंडोज 11 किसी का भी Bootable USB Drive नहीं बना सकते। और भी काफी कामो में इस्तेमाल होते है लेकिन इसमें ज्यादा। बाकि बड़े बड़े फाइल का भी ISO फाइल होता है। तो चलिए जानते है ISO फाइल कैसे बनाये और या आखिर है क्या।
ISO फाइल का काम है कुछ फाइल को एक साथ जोड़ना, आपने सायेद ZIP फाइल, या RAR फाइल format के बारेमे जानते होंगे ठीक उसी तरह ISO format भी एक साथ बहुत सरे फाइल को एक साथ जोड़के एक फाइल बनता है, जिसको Image फाइल के नाम से भी जाना जाता है।
ISO फाइल का इस्तेमाल होते है जयादातर OS (Operating System) में, जैसे की Windows 10, 11 का ISO फाइल डाउनलोड करना होता है तब जाके हम अपने कंप्यूटर पर विंडोज इनस्टॉल कर पते है। सिर्फ OS नहीं और भी बहुत काम करते है ISO फाइल जैसे की Microsoft Office, Game etc भी ISO के साथ देखने को मिलता है।
ISO फाइल क्या है? What is ISO File in Hindi
ISO फाइल का काम है कुछ फाइल को एक साथ जोड़ना, आपने सायेद ZIP फाइल, या RAR फाइल format के बारेमे जानते होंगे ठीक उसी तरह ISO format भी एक साथ बहुत सरे फाइल को एक साथ जोड़के एक फाइल बनता है, जिसको Image फाइल के नाम से भी जाना जाता है।
ISO फाइल का इस्तेमाल होते है जयादातर OS (Operating System) में, जैसे की Windows 10, 11 का ISO फाइल डाउनलोड करना होता है तब जाके हम अपने कंप्यूटर पर विंडोज इनस्टॉल कर पते है। सिर्फ OS नहीं और भी बहुत काम करते है ISO फाइल जैसे की Microsoft Office, Game etc भी ISO के साथ देखने को मिलता है।
ISO फाइल को आप Normal तरीके से अपने कंप्यूटर पर ओपन नहीं कर सकते, इस type के फाइल को ओपन करने के लिए आपको सॉफ्टवेर या फिर CD, DVD पर Burn करना पड़ता है, ISO फाइल ओपन कैसे करते है उसके बारेमे भी निचे आपको जानकारी मिलेगी।
यदि आपको ISO का फुल फॉर्म नहीं पता है तो iso एक फाइल extension है जैसे की .pdf, .mp3, mp4, .exe, .zip etc. तो यदि हम सिर्फ iso फाइल के फुल form के बात करे तो iso का full form है "ISO image file format" या फिर आप इसको "ISO disc image" के नाम से भी बुला सकते हो।
यदि हम सिर्फ ISO Full Form की बात करे तो iso का फुल form है "International Standards Organization" लेकिन यह फाइल iso फाइल के लिए सही जवाब नहीं है।
यदि आप किसी भी DVD Disk या फिर फाइल/फोल्डर के ISO फाइल में Convert करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक सॉफ्टवेर का उपयोग करना होगा, उस सॉफ्टवेर का नाम है Image burn, यह बहुत पोपुलर एक ISO create करने का सॉफ्टवेर है, निचे लिंक है उधर से सॉफ्टवेर को डाउनलोड करे।
स्टेप 1. सबसे पहले आप ऊपर लिंक पर क्लिक करके सॉफ्टवेर डाउनलोड और इनस्टॉल करे, यह एक फ्री सॉफ्टवेर है साइज़ भी बहुत कम है, इनस्टॉल करने के बाद सॉफ्टवेर को ओपन करे।
स्टेप 2. Software को ओपन करने के बाद आप अगर Windows DVD को Iso Image फाइल में convert करना चाहते हो तो आप “Create Image File to Disk” पर क्लिक करे. लेकिन अगर आप किसी फाइल या फोल्डर को iso image में convert करना चाहते है तो “Create Image file from file/folder” पर क्लिक करे।
स्टेप 3. ऊपर के स्टेप में जाने से पहले आप अपने Windows DVD को DVD Writer पर Insert करे, उसके बाद "Create image file to disk" इस option पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक or Option खुलेगा आप इसमें से आपने DVD writer को सेलेक्ट करे उसके बाद "Read" बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 4. आभी आप थोड़ी देर वेट करे Image फाइल पर Convert होने में थोड़ा टाइम लगेगा, यदि आपके विंडोज के DVD ठीक है कोई Problem नहीं है तो कुछ ही देर में आपके ISO फाइल बन जायेगा।
स्टेप 5. आपके ISO फाइल जब बन जायेगा तब आपके सामने निचे की तरह एक Message Show होगा जिसमे लिखा होगा "Operation Successfully Completed" इसके मतलब आपके ISO फाइल बन गया है।
यदि आप चाहते है IDO फाइल को DVD पर Burn नहीं करोगे, आपने कंप्यूटर पर ही इसको ओपन करोगे तो निचे बताया हुआ simple सा स्टेप फॉलो करके बहुत आसानी से कंप्यूटर पर ISO फाइल को ओपन कर सकोगे।
स्टेप 1. सबसे पहले आप किसी भी एक फोल्डर को ओपन करके "Organize" पर क्लिक करे, उसके बाद "folder and search option" पर क्लिक करे. आप "Hide extensions for known file types" इस option को uncheck करे।
स्टेप 2. आब आप जिस iso फाइल को ओपन करना चाहते हो उस पर माउस के right क्लिक करके Rename पर क्लिक करे, उसके बाद आप last पर देखे .iso लिखा है उसको remove करके just zip type करे. zip type करते ही एक message आयेगा YES कर दीजिये। आप आप iso को को ओपन करे ओपन हो जायेगा, लेकिन इसके लिए आपके pc में WinRAR सॉफ्टवेर होना चाहिए।
यह भी पढ़े...
उम्मीद करते है की आजके इस पोस्ट को पता चल गया होगा की iso फाइल क्या है और iso फाइल कैसे बनाते है साथ ही यह भी पता चल गया की iso फाइल ओपन कैसे करते है. यदि आपका यह जानकारी आपको पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
ISO Ka Full Form Hindi:
यदि आपको ISO का फुल फॉर्म नहीं पता है तो iso एक फाइल extension है जैसे की .pdf, .mp3, mp4, .exe, .zip etc. तो यदि हम सिर्फ iso फाइल के फुल form के बात करे तो iso का full form है "ISO image file format" या फिर आप इसको "ISO disc image" के नाम से भी बुला सकते हो।
यदि हम सिर्फ ISO Full Form की बात करे तो iso का फुल form है "International Standards Organization" लेकिन यह फाइल iso फाइल के लिए सही जवाब नहीं है।
ISO फाइल कैसे बनाये?
यदि आप किसी भी DVD Disk या फिर फाइल/फोल्डर के ISO फाइल में Convert करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक सॉफ्टवेर का उपयोग करना होगा, उस सॉफ्टवेर का नाम है Image burn, यह बहुत पोपुलर एक ISO create करने का सॉफ्टवेर है, निचे लिंक है उधर से सॉफ्टवेर को डाउनलोड करे।
स्टेप 1. सबसे पहले आप ऊपर लिंक पर क्लिक करके सॉफ्टवेर डाउनलोड और इनस्टॉल करे, यह एक फ्री सॉफ्टवेर है साइज़ भी बहुत कम है, इनस्टॉल करने के बाद सॉफ्टवेर को ओपन करे।
स्टेप 2. Software को ओपन करने के बाद आप अगर Windows DVD को Iso Image फाइल में convert करना चाहते हो तो आप “Create Image File to Disk” पर क्लिक करे. लेकिन अगर आप किसी फाइल या फोल्डर को iso image में convert करना चाहते है तो “Create Image file from file/folder” पर क्लिक करे।
Read: Windows 10 Ko Download Kiase Kare
स्टेप 3. ऊपर के स्टेप में जाने से पहले आप अपने Windows DVD को DVD Writer पर Insert करे, उसके बाद "Create image file to disk" इस option पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक or Option खुलेगा आप इसमें से आपने DVD writer को सेलेक्ट करे उसके बाद "Read" बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 4. आभी आप थोड़ी देर वेट करे Image फाइल पर Convert होने में थोड़ा टाइम लगेगा, यदि आपके विंडोज के DVD ठीक है कोई Problem नहीं है तो कुछ ही देर में आपके ISO फाइल बन जायेगा।
- [message]
- जरुरी सुचना
- DVD से ISO फाइल कैसे बनाते है वो आभी हमने दिखाया है, यदि आपको किसी फाइल या फोल्डर को iso बनानी हो तो एक ही तरीके से करना होगा।
स्टेप 5. आपके ISO फाइल जब बन जायेगा तब आपके सामने निचे की तरह एक Message Show होगा जिसमे लिखा होगा "Operation Successfully Completed" इसके मतलब आपके ISO फाइल बन गया है।
ISO फाइल ओपन कैसे करे?
यदि आप चाहते है IDO फाइल को DVD पर Burn नहीं करोगे, आपने कंप्यूटर पर ही इसको ओपन करोगे तो निचे बताया हुआ simple सा स्टेप फॉलो करके बहुत आसानी से कंप्यूटर पर ISO फाइल को ओपन कर सकोगे।
स्टेप 1. सबसे पहले आप किसी भी एक फोल्डर को ओपन करके "Organize" पर क्लिक करे, उसके बाद "folder and search option" पर क्लिक करे. आप "Hide extensions for known file types" इस option को uncheck करे।
स्टेप 2. आब आप जिस iso फाइल को ओपन करना चाहते हो उस पर माउस के right क्लिक करके Rename पर क्लिक करे, उसके बाद आप last पर देखे .iso लिखा है उसको remove करके just zip type करे. zip type करते ही एक message आयेगा YES कर दीजिये। आप आप iso को को ओपन करे ओपन हो जायेगा, लेकिन इसके लिए आपके pc में WinRAR सॉफ्टवेर होना चाहिए।
Windows 10 or 11 पर ISO फाइल Open कैसे करे?
यदि आप विंडोज 10 इस्तेमाल करते हो तो आपको ऊपर बताया गया स्टेप को फॉलो करने की कोई जरुरत नहीं है, क्युकी विंडोज 10 में बिना सॉफ्टवेयर के ISO फाइल ओपन हो जाता है। कैसे उसके लिए निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करे।
सबसे पहले आपको ISO फाइल के ऊपर राइट क्लिक करना है उसके बाद Mount पर क्लिक करना है बस आपका ISO फाइल खुल जायेगा।
यह भी पढ़े...
- PDF फाइल क्या है? Full Form क्या है और कैसे बनाये?
- OTG क्या है? OTG Full Form क्या है और इसका काम क्या है?
- HTTP क्या है? HTTP Full Form क्या है?
- URL क्या है? URL Full Form हिंदी में
- USB क्या है? USB Full Form! USB कितने type के होते है?
sir Driver Dvd ko kaise copy kar ke Apne Pendrive me kar shkte hai plez help me...
ReplyDeletePehle Dvd ko aapne computer par dale uske bad my computer par jakar dvd ke upar right click kare uske bad Open in new folder par click kare, aab aapne sabi driver ko computer par copy kare uske bad computer se pendriver par copy kare...
DeleteThis app is awesome but second no ka kaam nahi kar raha hai maine usy kuch aisa kiya tha pahile desktop par copy kar liya us k baad rename par zip likha too option aya ki open with....ab ye samjh nahi aa raha ki ki kis k sath open karu?
ReplyDeleteAap upar ke step by step follow kare kaam jarur hoga bahuti easy hai..
Deletenice post thanks for sharing with us
ReplyDeletecopy iso file from CD&DVD in hindi
website kaise banate he
ReplyDelete