क्या आपको सीखना है Photo to Text Copy करना? फोटो से टेक्स्ट कैसे निकाले?
नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम फोटो से टेक्स्ट कॉपी करना सिखने वाले है वो भी बिलकुल फ्री में और बिना किसी सॉफ्टवेयर के। यदि आपके पास कोई ऐसा इमेज है जिस इमेज में कुछ टेक्स्ट है और आप उन टेक्स्ट को सिर्फ एक क्लिक में कॉपी करना चाहते है और अपने किसी काम में इस्तेमाल करना चाहते है तो निचे बताया गया तरीके से कर सकते है।
फोटो से टेक्स्ट करने के लिए आपको किसी तरह के सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं है आप अपने लैपटॉप से कर सकते है साथ ही मोबाइल से भी कर सकते है आज हम दोनों तरीका आपको बताने वाले है।
आजके इस आर्टिकल में फोटो से टेक्स्ट कॉपी करने का जो तरीका बताने वाले है इस तरीके से आप अपने किसी भी भाषा के टेक्स्ट को कॉपी कर सकते है हिंदी, इंग्लिश और कोई भी भाषा हो कॉपी हो जायेगा वो भी परफेक्ट तरीके से।
फोटो से टेक्स्ट कॉपी कैसे करे?
सबसे पहले आपको लैपटॉप से फोटो to टेक्स्ट कॉपी करना सीखेंगे उसके बाद मोबाइल में कैसे किया जाता है वो सीखेंगे, यदि आपके पास फ़ोन है तो निचे बताया गया तरीके का इस्तेमाल करे यदि लैपटॉप है तो इसी तरीके का उपयोग करे।
STEP 1. सबसे पहले आप अपने लैपटॉप के Chrome Browser को ओपन करे या किसी और अपने पसंद के ब्राउज़र को ओपन कर सकते है।
STEP 2. अब आप ब्राउज़र में जाके टाइप करे "drive.google.com" बस आपके सामने गूगल ड्राइव खुल जायेगा।
STEP 3. अब आपको आप जिस फोटो के टेक्स्ट कॉपी करना चाहते है उसको गूगल ड्राइव में अपलोड करे, गूगल ड्राइव में फोटो अपलोड करने के लिए ऊपर आपको New बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे, उसके बाद File Upload पर क्लिक करके अपना फोटो गूगल ड्राइव में अपलोड करे।
STEP 4. फोटो अपलोड होने के बाद आपको निचे की तरह देखने को मिलेगा अब आप उस फोटो के ऊपर अपना माउस के राइट क्लिक करे।
STEP 5. राइट क्लिक करने के बाद आपको Open With पर क्लिक करना है उसके बाद Google Docs पर क्लिक करना है।
STEP 6. अब एक नया टैब में गूगल Doc खुलेगा और उसी जगा आपको फोटो के निचे Text देखने को मिलेगा, जो भी टेक्स्ट फोटो में है वो सभी टेक्स्ट आपको निचे देखने को मिल जायेगा।
मोबाइल से Photo to Text कैसे निकाले?
यदि आप मोबाइल से किसी भी फोटो से Text निकलना चाहते है तो बिलकुल निकाल सकते है, इसके लिए आपको कोई दूसरा ऐप नहीं चाहिए बस गूगल का ही एक ऐप है जिसके मदद से आप किसी ही इमेज से पूरी टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हो।
STEP 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में चेक करना है Google Lens ऐप, उम्मीद है हर एक एंड्राइड फ़ोन में ये एप इनस्टॉल ही आता है, यदि नहीं है तो प्ले स्टोर से इनस्टॉल करे और अगर पहले से है तो Lens एप को ओपन करे।
STEP 2. Lens ऐप को ओपन करने के बाद निचे आपको अलग अलग 3 बटन मिलेगा उनमे से Translate या Search पर क्लिक करे, अब आप अपने फोन गैलरी से फोटो सेलेक्ट कर सकते है लाइव फोटो भी खींच सकते है।
STEP 3. फोटो सेलेक्ट करते ही थोड़ा वेट करे आपके फोटो में जितने भी टेक्स्ट होगा वो सेलेक्ट करने के लिए रेडी होगा, Select Text पर क्लिक करे।
STEP 4. अब फोटो के सभी टेक्स्ट सेलेक्ट हो जायेगा निचे Copy पर क्लिक करके सभी टेक्स्ट को कॉपी करे।
बस हो गया अब कॉपी किया टेक्स्ट को किसी भी जगा शेयर कर सकते है, और में इंग्लिश टेक्स्ट कॉपी करके दिखाया इसके मतलब ये नहीं की हिंदी टेक्स्ट सपोर्ट नहीं करेगा हर कोई भाषा सपोर्ट करेगा।
Photo to Text Copy कैसे करे - FAQs:
Iphone में फोटो to Text Copy कैसे करे?
यदि आपके पास Iphone है और आप फोटो से टेक्स्ट कॉपी करना चाहते है तो Lens ऐप से ये काम कर सकते है, यदि Lens नहीं काम करे तो "Scan Hero: PDF Scanner" इस ऐप के मदद से कर सकते है।
यह भी पढ़े..
आज अपने क्या सीखा?
तो उम्मीद करते है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया और इस आर्टिकल से आपको जानने को मिला की फोटो से टेक्स्ट कैसे निकालते है, यदि आजका यह जानकारी आपको पसंद आया हो तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
COMMENTS