मेरा आधार कार्ड बना है की नहीं पता कैसे करे? आधार कार्ड बन गया है पता करने के तरीका
नमस्कार दोस्तों आजके इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की मेरा आधार कार्ड बना है की नहीं? यदि आप अपना आधार कार्ड बनाया या किसी का भी आधार कार्ड बनाया या अपना आधार कार्ड अपडेट किया है तो आप कैसे पता कर सकते है अपने जो आधार कार्ड बनाया वो बना है या नहीं! यदि ये पता करना है तो बिलकुल कर सकते है आजके इस आर्टिकल के मदद से।
आधार कार्ड बनाने के बाद तुरंत किसी को भी आधार कार्ड नहीं दिया जाता है, आधार कार्ड पाने में समय लगता है। सरकारी नियम अनुसार 3 Month का समय लग सकता है, लेकिन ज्यादातर आधार कार्ड उससे पहले ही बन जाता है।
तो चाहिए देखते है अपने जो आधार कार्ड बनाया है वो सही में बना है या नहीं बना है और बना है तो उसको डाउनलोड कैसे कर सकते है वो भी देखने वाले है।
आधार कार्ड बना है या नहीं ये जानने के लिए आपके पास आधार बनाते समय जो Enrollment Slip दिया था वो होना जरुरी है। यदि आपके पास पास Enrollment Slip है तो आप निचे बताया टिप्स फॉलो करके अपना आधार कार्ड बना है यानि वो पता कर सकते है।
आधार कार्ड बनाने के बाद तुरंत किसी को भी आधार कार्ड नहीं दिया जाता है, आधार कार्ड पाने में समय लगता है। सरकारी नियम अनुसार 3 Month का समय लग सकता है, लेकिन ज्यादातर आधार कार्ड उससे पहले ही बन जाता है।
तो चाहिए देखते है अपने जो आधार कार्ड बनाया है वो सही में बना है या नहीं बना है और बना है तो उसको डाउनलोड कैसे कर सकते है वो भी देखने वाले है।
आधार कार्ड बना है या नहीं पता कैसे करे?
आधार कार्ड बना है या नहीं ये जानने के लिए आपके पास आधार बनाते समय जो Enrollment Slip दिया था वो होना जरुरी है। यदि आपके पास पास Enrollment Slip है तो आप निचे बताया टिप्स फॉलो करके अपना आधार कार्ड बना है यानि वो पता कर सकते है।
STEP 1. सबसे पहले आपको "myaadhaar.uidai.gov.in" इस वेबसाइट पर जाना है आप लैपटॉप या मोबाइल दोनों से जा सकते है।
STEP 2. अब आपके सामने बहुत सी अलग अलग ऑप्शन शो करेगा आपको थोड़ा निचे "Check Enrolment & Update Status" ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
STEP 3. अब आपके सामने 3 अलग अलग ऑप्शन देखने को मिलेगा Enrolment ID, SRN, URN आप पहले जो सेलेक्ट है Enrolment ID उसको सेलेक्ट करे और आपके पास जो Enrolment Slip है उसमे Enrolment ID है उसको सही से टाइप करे, उसके बाद डेट और टाइम को सही से सेलेक्ट करे उसके बाद Captcha को भरे और Submit पर क्लिक करे।
STEP 4. यदि आपने सब कुछ सही डाला है और आपका आधार कार्ड बन गया है तो आपको निचे की तरह एक मैसेज देखने को मिलेगा "Your Aadhaar has been generated. While your Aadhaar is being printed and posted to you, please download eAadhaar from www.UIDAI.gov.in" इसके मतलब आपका आधार कार्ड बन गया है।
यदि आपके सामने ऊपर की तरह मैसेज नहीं आ रहा है तो आप समाज लेना की आपका आधार कार्ड नहीं बना है।
आधार कार्ड बनाने के समय 3 मास से ज्यादा हो गया है फिर भी नहीं बना है तो आप Aadhaar Helpline No 1947 पर कॉल करे आपको हेल्प मिलेगा।
मेरा आधार कार्ड बन गया है डाउनलोड कैसे करे?
यदि आपका आधार कार्ड बन गया है तो Post Office में आपका आधार कार्ड मिल जायेगा लेकिन उसमे थोड़ा बहुत समय लगता है, यदि आपको जल्द अपना आधार कार्ड चाहिए तो आपको डाउनलोड करना है और डाउनलोड कैसे करना है वो निचे बताया गया है।
STEP 1. सबसे पहले आपको Myaadhaar पर जाना है उसके बाद Download Aadhaar पर क्लिक करना है, अब आपको 3 अलग अलग ऑप्शन मिलेगा उनमे से Enrolment ID Number को सेलेक्ट करे।
STEP 2. उसके बाद Enrolment no को डाले, डेट टाइम डाले captcha कोड डाले उसके बाद Send OTP पर क्लिक करे।
STEP 3. Send OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उस OTP को डाले और Verify & Download पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड को डाउनलोड करे।
बस हो गया आधार कार्ड डाउनलोड करना अब आप इसी आधार कार्ड को किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है साथ ही इसका प्रिंट निकालके अपने पास रख सकते है।
आधार कार्ड बना है या नहीं - FAQs
आधार कार्ड बनने में कितने समय लगता है?
वैसे तो आधार कार्ड बनने में या अपडेट होने में 3 Month का समय दिया जाता है लेकिन इससे पहले ही ज्यादातर आधार कार्ड बन जाता है।
यह भी पढ़े..
आज अपने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको पता चल गया है की " आधार कार्ड बना है या नहीं पता कैसे करे?" यदि आपको जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
COMMENTS