Live T20 World Cup Cricket Match कैसे देखे? T20 Word Cup मैच कैसे देखे? World Cup क्रिकेट देखने वाला Apps?
क्रिकेट देखना सबको पसंद है खास करके इंडिया में क्रिकेट बहुत ज्यादा पॉपुलर है, यदि आप भी क्रिकेट देखना पसंद है तो आपको पता होना चाहिए की T20 Word Cup 2024 शुरू हो गया है और इसको आप लाइव देख सकते है।
यह भी पढ़े..
लेकिन सवाल ये है की T20 World Cup Live Cricket Match कैसे देखे? यानि की वर्ल्ड कप देखने वाला ऐप्स कौनसा है? यदि आपके पास TV है तो आप TV पर तो देख सकते है लेकिन अगर आपके पास TV नहीं है तो मोबाइल पर T20 World Cup Live Cricket Match कैसे देख सकते है आजके इस पोस्ट में हम उसी के बारेमे बात करने वाला है।
तो अगर आपको India vs Pakistan, India vs Bangaladesh, India vs South africa का मैच देखना है या फिर वर्ल्ड कप का दूसरा कोई मैच देखना है तो बिलकुल देख सकते है निचे जितने भी ऐप्स शेयर किया है इन ऐप्स के मदद से।
T20 World Cup 2024 लाइव कैसे देखे ( वर्ल्ड कप देखने वाला ऐप्स)?
ऑनलाइन लाइव वर्ड कप T20 देखना का बहुत सरे ऐप है लेकिन सबसे बेस्ट ऐप है Disney+ Hotstar यदि आप इंडिया से मैच देखना चाहते हो तो आप Disney+ Hotstar पर फ्री में वर्ल्ड कप का कोई मैच फ्री में देख सकते हो।
Disney+ Hotstar
तो दोस्तों यदि आपको लाइव वर्ल्ड कप मैच देखना है तो आपको सबसे पहले Play Store से Disney+ Hotstar ऐप को इनस्टॉल करना है, निचे लिंक है उसी लिंक पर क्लिक करके आप ऐप को अपने फ़ोन में इंसटाल करे।
ऐप इनस्टॉल करने के बाद आपको Hotstar ओपन करना है और निचे आपको Sports Tab पर क्लिक करना है, जो मैच लाइव चल रहा होगा वो आपको दिख जायेगा उस पर क्लिक करे क्रिकेट लाइव देखना सुरु हो जायेगा।
Live Cricket TV
यदि आपको कोई ऐसा ऐप चाहिए जो बिलकुल फ्री में T20 मैच देखने दे रहा है तो उसके लिए आपको Live Cricket TV ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए। सबसे पहले आपको Google Play Store खोलना है और सर्च करना है Live Cricket TV बस जो पहले आएगा उसी ऐप को इनस्टॉल करना है।
अब आपको ऐप ओपन करना है ऐप ओपन करते ही आपको Watch button मिलेगा उस पर क्लिक करे। उसके बाद चैनल सेलेक्ट करे और क्रिकेट देखना शुरू करे।
- [message]
- जरुरी सुचना
- ये जो Live Cricket TV ऐप है ये कब तक गूगल Play Store में रहेगा पता नहीं, और है ये ऐप MyHindiTricks का नहीं है आपको अपने Risk में इसको डाउनलोड करके इस्तेमाल करके।
ICC Men's T20 World Cup 2024
T20 वर्ल्ड कप लाइव देखने के लिए ICC Men's T20 World Cup 2024 बेस्ट एप हो सकता है, यदि आपको सिर्फ लाइव स्कोर देखना है तो ही इसका इस्तेमाल करे, क्युकी इस एप में आपको सिर्फ स्कोर ही देखने को मिलेगा।
यदि इस एप की फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको ICC Men's T20 World Cup 2024 से जुड़े सभी जानकारी मिल जायेगा। यदि आपको Video highlights देखना पसंद है तो इसमें आपको देखने को मिलेगा। इस एप में आपको हर एक टीम का पॉइंट टेबल देखने को मिलेगा। वर्ल्ड कप से जुड़े हर एक न्यूज़ आपको इसी एप में देखने को मिल जायेगा।
Cricbuzz
यदि आपको लाइव T20 World Cup देखने वाला ऐप्स की खोज है तो मेरे हिसाब से Cricbuzz से अच्छा कोई नहीं है, यदि आपको सिर्फ लाइव स्कोर देखना पसंद है तो आप बिलकुल इस एप का उपयोग कर सकते है। क्युकी इस एप में आपको बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा।
यदि इस एप की फीचर की बात की जाये तो Cricbuzz में आपको बहुत सी क्रिकेट से जुड़े फीचर देखने को मिलेगा, जैसे की अगर आप इस एप में मैच देखते है तो आपको सबसे फ़ास्ट स्कोर देखने को मिलेगा, टीवी से भी फ़ास्ट मिलेगा बाकि एप जैसे की Hotstar से भी ज्यादा फ़ास्ट मिलेगा।
इसमें आपको ball by ball updates देखने को मिलेगा, सिर्फ इतना ही नहीं इस एप में आपको Upcoming matches कौनसा है किसके साथ है वो भी दिखा देगा। यदि इस एप की रेटिंग की बात करे तो बहुत बढ़िया इसका रेटिंग है 4.4 और डाउनलोड भी अच्छा है।
T20 Word Cup Live देखने वाला TV चैनल & Apps
यदि आप TV पर लाइव वर्ल्ड कप मैच देखना चाहते है तो निचे सभी अलग अलग देश का TV चैनल का नाम हमने दे दिया है आप अपने देश के चैनल इस लिस्ट में देख सकते हो और उस हिसाब से मैच देख सकते हो।
देश | टीवी चैनल | डिजिटल राइट्स |
---|---|---|
India | Star Network | Disney+ Hotstar |
Nepal, Bhutan, Sri Lanka, Maldives | Star Network | Non |
Pakistan | PTV & ARY Digital | TBC |
Bangaladesh | Gazi YV | Rabbithole |
Canada | Times Internet (Willow) | Hotstar |
USA | Times Internet (Willow) | ESPN+ |
USA, Central & South America and Mexico | Non | ESPN+ |
Caribbean | ESPN | ESPN |
UK | Sky Sports | Sky Sports |
Sub Saharan Africa | SubSport | SubSport |
Singapore | StarHub | StarHub |
Malayasia | Astro | Yupp TV |
Hong Kong | Now TV | Now TV, Yupp TV |
Australia | Fox Sports, Channel Nine | Kayo |
New Zealand | Sky Sport | Sky Sport |
PNG, Fiji & Pacigic Islands | png Digicel | PNG Digicel |
Rest of the World (Continental Europe, SE Asia & Central/South America) | Non | Yupp TV |
गूगल पर T20 World Cup Live Score कैसे देखे?
यदि आपको अपने मोबाइल से सिर्फ Score देखना है तो आप बिना किसी ऐप के भी देख सकते हो, बस आपको गूगल पर जाना है और जिसका मैच चल रहा होगा वो टाइप करना है जैसे की आपको India vs Pakistan का मैच देखना है तो आपको ये टाइप करना है तो आपको लाइव स्कोर देखने को मिल जायेगा।
T20 World Cup लाइव कैसे देखे? बेस्ट क्रिकेट ऐप्स FAQs:
World Cup क्रिकेट मैच Live कैसे देखे?
यदि आप TV पर लाइव वर्ल्ड कप मैच देखना चाहते हो तो आप Start sports , Star sports 2, Star sports hindi 1 पर देख सकते हो, यदि आप मोबाइल से ऑनलाइन क्रिकेट लाइव देखना चाहते हो तो आपको Hotstar ऐप का इस्तेमाल करना है।
इंडिया का क्रिकेट मैच Live कैसे देखे?
यदि आप इंडिया से हो और आपको लाइव क्रिकेट मैच देखना है तो आप बहुत आसानी से देख सकते हो, जैसे की TV पर देखने के लिए आप Start Sports Hindi 1 का इस्तेमाल कर सकते हो यदि Score देखना है तो आपको cricbuzz ऐप का इस्तेमाल करना है और यदि आप मोबाइल से लाइव मैच देखना चाहते है तो आपको disney+ hotstar ऐप का उपयोग करना है।
मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें?
यदि आप मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो Disney+ Hotstar का इस्तेमाल करे क्युकी इसी एप में आपको t20 वर्ल्ड कप का सभी मैच देखने को मिलेगा।
लाइव क्रिकेट कौन से ऐप से देखें?
लाइव क्रिकेट देखने वाला ऐप्स बहुत सी है यदि वीडियो में लाइव क्रिकेट देखना है तो Disney+ Hotstar पर देख सकते है, यदि स्कोर देखना है सिर्फ तो CricBuzz का इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़े..
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों इस पोस्ट से हमने सीखा की T20 World Cup Live Cricket Match कैसे देखे? यदि आपको क्रिकेट देखना पसंद है तो बहुत आसानी से इस पोस्ट को फॉलो करके लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हो। तो अगर आपको सही में ये पोस्ट पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को शेयर करे, कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछे।
COMMENTS