आज हम इस पोस्ट में कुछ बेस्ट वीडियो कॉल करने वाला Apps आप लोगो के साथ शेयर करेंगे, जिन apps का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन किसी के भी साथ वीडियो कॉल कर सकोगे। एक समय था जब वीडियो कॉल के बारेमे किसी ने सोचा भी नहीं होगा, लेकिन इंटरनेट के वजह से आज यह भी मुमकिन हो पाया है की फ्री में आप किसी के भी साथ जितना मर्जी वीडियो कॉल कर सकते हो।
यदि आप Whatsapp, Facebook का उपयोग करते हो तो सईद आपको पता ही होगा की इन Apps में अभी वीडियो कॉल का feature ऐड कर दिया गया है, सिर्फ whatsapp या फेसबुक ही नहीं आजके समय में और भी बेहतर apps है जिनको इस्तेमाल करके दुनिया के किसी भी ज्यागा जितना मर्जी live video calling कर सकते हो।
वीडियो Calling करने वाला Apps डाउनलोड करे
निचे हम जितने भी apps शेयर किये है उनमे से ऐसा बहुत सी app है जिसके बारेमे हो सकता है आपको पहले से पता हो, लेकिन इस लिस्ट में कुछ ऐसा apps भी होगा जिसको अपने कभी देखा भी न हो, तो चलिए एक नज़र वीडियो calling के टॉप लिस्ट देखते है।
1. Google Duo
यदि मोबाइल वीडियो Calling apps के बारेमे बात करे तो सबसे पहला जो नाम अत है उसका नाम है google duo, यह App गूगल का है और बिलकुल फ्री भी है। मजेदार बात यह है की इस अप्प को गूगल सिर्फ वीडियो कालिंग के लिए ही बनाया है।
इस अप्प में बहुत सरे फीचर देखने को मिलेगा और जितने भी फीचर है सब के सब वीडियो कालिंग के लिए ही है, जैसे की आप इस अप्प में वीडियो कालिंग Group बना सकते हो और ३-४ लोग एक साथ वीडियो chat कर सकते हो। इस अप्प में और एक फीचर है और उसका काम है जब कोई आपको वीडियो कॉल करेगा तब आप उसको देख सकोगे कॉल receive करने से पहले इस फीचर का नाम है knock knock feature, तो अगर आपको एक बढ़िया वीडियो कालिंग अप्प चाहिए तो निचे लिंक है उधर से डाउनलोड करे और अपने मोबाइल से अकाउंट करके वीडियो कालिंग स्टार्ट करे।
2. Facebook Messenger
फेसबुक इस्तेमाल करता हो या न हो इसका नाम सबको पता है खास करके इंडिया में, यदि आप भी फेसबुक इस्तेमाल करते हो तो सईद आपको पता ही होगा की फेसबुक का एक अलग सा अप्प है जिसका नाम है मैसेंजर। असाल में इस मैसेंजर अप्प का काम ही है दोस्तों के साथ चाट करना। आप text chat, voice call, video call सब कुछ कर सकते हो इस अप्प के जरिये।
फेसबुक मैसेंजर बिलकुल फ्री एक अप्प है और इसको इस्तेमाल करके आप किसी के भी साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हो। इस मेस्सेंजर अप्प में आपको ऐसा बहुत सरे फीचर मिलेगा जो काफी मजेदार है, जैसे की वीडियो कॉल करते समय आप अपने फेस में sticker लगा सकते हो मतलब अपने फेस को छुपा सकते हो और भी बहुत कुछ कर सकते हो। इसको इस्तेमाल करने के लिए निचे लिंक से इस अप्प को डाउनलोड करना होगा उसके बाद फेसबुक के User नाम और पासवर्ड से लॉगिन करना है बस आप जिसके साथ वीडियो कॉल करना है कर सकते हो।
3. WhatsApp Messenger
एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते हो और व्हाट्सएप्प इस्तेमाल नहीं करता ऐसा हो ही नहीं सकता है, यदि आपको अभी तक व्हाट्सएप्प के बारेमे नहीं पता तो बता दे की यह एक बेस्ट ऑनलाइन chat करने का सोशल मीडिया अप्प है। इस अप्प को इस्तेमाल करके आप किसी के भी साथ text chat, voice call और video call भी कर सकते होइ।
इस आप में वीडियो कॉल करने का फीचर पहले नहीं था बाद में ऐड कर दिया गया है, अगर आप नए हो तो बता दे इस अप्प को पहले डाउनलोड और इनस्टॉल करना है उसके बाद अपने फ़ोन नंबर से एक अकाउंट क्रिएट करना है, बस अब आपके मोबाइल में जितने भी contacts है उनमे से जो जो व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करता है आप उसको फ्री में वीडियो कॉल कर सकते हो।
4. Skype
यदि हम बात करे सबसे पुराण वीडियो कालिंग अप्प की तो skype उनमे से एक है, यह वीडियो calling app microosft का है और ये अप्प पहले सिर्फ कंप्यूटर में काम करता था, मतलब आप इस अप्प को use करके कंप्यूटर से कंप्यूटर वीडियो कॉल कर पते थे अभी भी वो फीचर है लेकिन अब इसका मोबाइल version भी आ गया है।
तो अगर आपको सिर्फ वीडियो कॉल करने के लिए कोई बेस्ट अप्प चाहिए तो आप आंख बंद करके Skype को इस्तेमाल कर सकते हो। इसमें बाकि अप्प से एक लग फीचर है और वो है आप किसी भी फ़ोन नंबर पर वीडियो कॉल कर सकते हो चाहे वो skype इस्तेमाल करे या न करे इससे कोई फरक नहीं पड़ता। इस अप्प में आपको text chat के साथ साथ voice कॉल का फीचर भी मिलेगा साथ आप group कालिंग भी कर सकते हो।
5. Viber Messenger
ये भी एक मैसेंजर अप्प है बाकि मैसेंजर अप्प की तरह, और यह अप्प भी बहुत पुराण है पहले यह अप्प सिर्फ कंप्यूटर में काम करता था अब मोबाइल में भी काम करता है। इस अप्प में भी आपको वीडियो कालिंग का फीचर देखने को मिलेगा। यदि आप viber का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल करना चाहते है तो जिसके साथ आप वीडियो कॉल करोगे उसको भी viber इस्तेमाल करना होगा।
इस अप्प में भी बहुत बढ़िया वीडियो कालिंग होता है और बिलकुल फ्री में सिर्फ इंटरनेट चाहिए होता है, वीडियो कॉल के साथ साथ आप दोस्तों के साथ chat, voice कॉल भी कर सकते हो। इस अप्प में आपको एक मजेदार फीचर मिलेगा और वो है hidden chat काफी मजेदार है ये फीचर। इसको इस्तेमाल करने के लिए भी आपको फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
6. Imo Video Calling App
ये भी काफी पॉपुलर एक वीडियो कालिंग अप्प है खास करके इंडिया में, यदि अपने अभी तक इस अप्प का इस्तेमाल नहीं की है तो अभी इस्तेमाल करना स्टार्ट करे। इस अप्प से आप किसी को भी imo to imo फ्री वीडियो कॉल कर सकते हो। ये अप्प भी google duo की तरह सिर्फ वीडियो कॉल के लिए ही पॉपुलर है।
तो अगर आपको एक बढ़िया सा वीडियो कालिंग अप्प चाहिए तो इसी को जरूर इस्तेमाल करे। वीडियो कॉल के साथ साथ इसमें आपको voice call करने का फीचर भी देखने को मिलेगा। ये अप्प slow इंटरनेट में भी बढ़िया काम करता है, यदि आपका इंटरनेट स्लो है और वीडियो कॉल करना है तो यह अप्प बेस्ट है। इस इस्तेमाल करने के लिए भी आपको फ़ोन से अकाउंट बनाना होगा लिंक निचे है अप्प का डाउनलोड करे और use स्टार्ट करे।
7. Telegram
आजके समय में जितने भी वीडियो कॉल करने वाला एप्प है उनमे से टेलीग्राम एक बेस्ट एप्प है, यदि आपको वीडियो कॉल करने के लिए सही में एक अच्छा एप्प चाहिए तो इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते हो।
सिर्फ वीडियो कॉल ही नहीं कॉल के साथ साथ मैसेज, chat, वीडियो सेंड भी कर सकते हो। साथ इस अप्प में और भी बहुत सरे extra फीचर है जो इस्तेमाल करने के बाद ही आपको पता चलेगा।
8. JioChat
वीडियो कॉल करने वाला जितने ऐप के बारेमे हम बताया है उन सभी के तरह JioChat भी बेस्ट है और आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों के साथ वीडियो, voice कॉल कर सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में।
सिर्फ इंडिया में ही नहीं इस ऐप के मदद से आप दुनिया के किसी भी जगा वीडियो कॉल कर सकते हो। इस ऐप के मदद से आप HD वीडियो कॉल कर सकते हो और सिर्फ वीडियो कॉल ही नहीं आप Voice कॉल भी कर सकते हो। ये ऐप Jio का है इसके मतलब ये नहीं की आपको Jio नंबर की जरुरत है आप किसी भी मोबाइल नंबर से इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हो। यदि आप WiFi का इस्तेमाल करते हो तो उसके मदद से भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो और वीडियो कॉल कर सकते हो।
यह भी पढ़े...
आज हमने सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद है आपको आजका यह वीडियो Call करने वाला Apps पसंद आया होगा, कोनसा ऐप आपको सबसे अच्छा लगा वो कमेंट करके जरूर बताये, कोई भी सवाल हो तो कमेंट करे, पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Hlo bhai aapki website ki chhahiye please bhai Blogger m theme download kerke bhejna bhai aap ok thanks
ReplyDelete