वैसे तो दुनिया भर में बहुत सी खेल खेला जाता है, लेकिन अगर हम बात करे भारत की तो भारत में सबसे पोपुलर खेलमे से एक है क्रिकेट, बच्चा से लेकर बूढ़े सबको क्रिकेट पसंद है. तो जो खेल आपको इतना पसंद है क्या आपको पता है उस खेल का आविष्कार किसने किया? मतलब क्या आपको पता है क्रिकेट का आविष्कार किसने किया और कब किया? यदि आपको नहीं पता है तो आजके इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े.
क्युकी आज हम क्रिकेट आविष्कार के पूरी इतिहास आप लोगो के साथ शेयर करने वाले है. साथ ही दुनिया भर में कितने क्रिकेट टीम है और भी बहुत सरे रोचक बाते आप लोगो के साथ शेयर करने वाले है. तो चलिए जानते है क्रिकेट आविष्कार के असाल इतिहास और कहासे सुरु हुआ यह खेल.
अगर हम क्रिकेट खेल की सुरुवात की बात करे तो यह खेल किसी एक इन्सान ने नहीं सुरु किया था, यह खेल किसी देश से सुरु हुआ था. और आज जिस तरह क्रिकेट खेला जाता है सुरुवात के टाइम में बिलकुल भी इस तरह क्रिकेट को नहीं खेला जाता था. बच्चे लोग पहले खेला करता था क्रिकेट, सोलहवीं शताब्दी में सबसे पहले क्रिकेट का अस्तित्व मिला.
अगर बात करे पहला क्रिकेट खेल का तो वो पहला क्रिकेट मैच दक्षिण पूर्व इंग्लैंड के किसी एक भेड़ चराने की भूमि में खेला गया था, यह सिर्फ अनुमान है इससे यह नहीं पता चलता की सही में तब से क्रिकेट की सुरुवात हुआ था की नहीं. जब पहला क्रिकेट खेला गया था वो दिन था रबिबार. साल 1611 में किसी एक रबिबार को दो लोग चर्च न जाकर क्रिकेट खेल रहा था, इसके लिए उन्हें सजा भी दिया गया था.
आधिकारिक तौर पर पहला क्रिकेट कानून लिखा गया था साल 1788 में और उसी समय से मध्य स्टंप और एलबीडब्ल्यू जैसे शब्द का उपयोग सुरु हुआ. अगर हम बात करे पहले क्रिकेट टीम की तो वो है मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC). साल 1793 को मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब लॉर्ड्स के मैदान पर पहले खेलने के लिए उतरे. अगर हम क्रिकेट के पहला मैच की बात करे तो लॉर्ड्स के मैच को ही पहला क्रिकेट मैच माना जाता है.
अगर बात करे पहला International Cricket मैच की तो उसका सुरुवात हुआ था दो देश के बिच में साल 1844 को. उत्तरी अमेरिका में क्रिकेट खेलने की प्रथा ब्रिटिश उपनिवेशों से शुरू हुई, अगर बात करे भारत में क्रिकेट खेल की तो वो ब्रिटिश इंडिया कंपनी के भारत में अभियान के बाद से सुरु हुआ.
अगर हम बात करे पहला क्रिकेट बैट की तो पहला क्रिकेट बैट साल 1853 को बनाया गया था. क्रिकेट बैट विलो की लकड़ी से बनाया जाता है और बैट के क्हैंडल में रबर लिपटे हुआ होते है.
इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन का गठन 1909 में किया गया था जिसको ICC के नाम से भी जाना जाता है. अगर हम बात करे पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप की तो वो सुरु हुआ था साल 1975 को. अगर हम बात करे एक दिवसीय क्रिकेट मैच की तो वो सुरु हुआ था 1971 को और वो सुरु हुआ था ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में.
क्युकी आज हम क्रिकेट आविष्कार के पूरी इतिहास आप लोगो के साथ शेयर करने वाले है. साथ ही दुनिया भर में कितने क्रिकेट टीम है और भी बहुत सरे रोचक बाते आप लोगो के साथ शेयर करने वाले है. तो चलिए जानते है क्रिकेट आविष्कार के असाल इतिहास और कहासे सुरु हुआ यह खेल.
क्रिकेट का आविष्कार किसने किया और कब हुआ?
अगर हम क्रिकेट खेल की सुरुवात की बात करे तो यह खेल किसी एक इन्सान ने नहीं सुरु किया था, यह खेल किसी देश से सुरु हुआ था. और आज जिस तरह क्रिकेट खेला जाता है सुरुवात के टाइम में बिलकुल भी इस तरह क्रिकेट को नहीं खेला जाता था. बच्चे लोग पहले खेला करता था क्रिकेट, सोलहवीं शताब्दी में सबसे पहले क्रिकेट का अस्तित्व मिला.
अगर बात करे पहला क्रिकेट खेल का तो वो पहला क्रिकेट मैच दक्षिण पूर्व इंग्लैंड के किसी एक भेड़ चराने की भूमि में खेला गया था, यह सिर्फ अनुमान है इससे यह नहीं पता चलता की सही में तब से क्रिकेट की सुरुवात हुआ था की नहीं. जब पहला क्रिकेट खेला गया था वो दिन था रबिबार. साल 1611 में किसी एक रबिबार को दो लोग चर्च न जाकर क्रिकेट खेल रहा था, इसके लिए उन्हें सजा भी दिया गया था.
आधिकारिक तौर पर पहला क्रिकेट कानून लिखा गया था साल 1788 में और उसी समय से मध्य स्टंप और एलबीडब्ल्यू जैसे शब्द का उपयोग सुरु हुआ. अगर हम बात करे पहले क्रिकेट टीम की तो वो है मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC). साल 1793 को मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब लॉर्ड्स के मैदान पर पहले खेलने के लिए उतरे. अगर हम क्रिकेट के पहला मैच की बात करे तो लॉर्ड्स के मैच को ही पहला क्रिकेट मैच माना जाता है.
अगर बात करे पहला International Cricket मैच की तो उसका सुरुवात हुआ था दो देश के बिच में साल 1844 को. उत्तरी अमेरिका में क्रिकेट खेलने की प्रथा ब्रिटिश उपनिवेशों से शुरू हुई, अगर बात करे भारत में क्रिकेट खेल की तो वो ब्रिटिश इंडिया कंपनी के भारत में अभियान के बाद से सुरु हुआ.
अगर हम बात करे पहला क्रिकेट बैट की तो पहला क्रिकेट बैट साल 1853 को बनाया गया था. क्रिकेट बैट विलो की लकड़ी से बनाया जाता है और बैट के क्हैंडल में रबर लिपटे हुआ होते है.
इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन का गठन 1909 में किया गया था जिसको ICC के नाम से भी जाना जाता है. अगर हम बात करे पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप की तो वो सुरु हुआ था साल 1975 को. अगर हम बात करे एक दिवसीय क्रिकेट मैच की तो वो सुरु हुआ था 1971 को और वो सुरु हुआ था ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में.
क्रिकेट के बारेमे कुछ रोचक बाते
1. आधुनिक क्रिकेट खेल का आविष्कारक है इंग्लैंड.
2. क्रिकेट का जनक W. G. Grace को कहा जाता है, W. G. Grace एक अंग्रेजी क्रिकेटर थे. इन्होने अपना टेस्ट डेब्यू किया था 6 September 1880 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ.
3. अगर बात की जाये विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी की वो है Don Bradman. इन्होने अपना टेस्ट डेब्यू किया था 30 November 1928 को इंग्लैंड के खिलाफ.
4. अगर बात करे इंडिया के कोनसे प्लेयर जो टेस्ट क्रिकेट में पहला 100 किया था तो वो है Lala Amarnath.
5. पहला टेस्ट क्रिकेट मैच हुआ था इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बिच साल 1877 को.
6. हम सबको पता है की 6 ball में एक ओवर होता है लेकिन क्या आपको पता है 6 ball में 1 ओवर कब से चालू हुआ? 6 ball में 1 over का सुरुवात हुआ था साल 1900 को.
7. सबसे पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच सुरु हुआ था 1971 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बिच में.
8. सबसे पहले स्कोर बोर्ड का उपयोग किया गया था 1964 को.
9. पहला वर्ल्ड छपु का सुरुवात हुआ था 1975 को.
10. पहला वर्ल्ड कप जीता था West Indies ने.
11. भारत अपना पहला एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला था साल 1974 में इंग्लैंड के साथ.
12. भारत अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था साल 1983 को, उसके बाद 2011 में भी जीता था.
13. भारत अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेला था 1932 को और वो मैच हुआ था इंग्लैंड के साथ.
यह पोस्ट भी पढ़े...
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको क्रिकेट के बारेमे यह छोटा सा जानकारी पसंद आया होगा, यदि आपको इस पोस्ट से थोड़ा बहुत भी हेल्प मिला तो प्लीज पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. यदि कोई भी सवाल आपके मन में है तो निचे कमेंट करे.
COMMENTS