हेल्लो दोस्तों, आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे Truecaller अकाउंट डिलीट कैसे किया जाता है? साथ ही Truecaller से आपने मोबाइल नंबर को कैसे हटाते है वो भी सीखेंगे. यदि आप Truecaller App का इस्तेमाल करते है और अभी नहीं चाहते की Trucaller में आपका कोई अकाउंट हो तो निचे बताया हुआ सिंपल सा स्टेप को फॉलो करके अपने Truecaller ID को हमेसा के लिए Deactivate or Delete कर सकते हो.
देखिये यह बिलकुल आपके ऊपर निर्वर है की आपको Truecaller id क्यों डिलीट करना है, लेकिन यदि आपको Truecaller के बारेमे नहीं पता तो बता दू की हाली में एक Report निकलके आया है जिससे Truecaller आपके नंबर से दुसरे किसी नंबर पर Fake SMS सेंड कर रहा है, अब आप ही सोचिये की इसका Security कैसा है. आपको न बताके आपके नंबर से किसी और को मेसेज सेंड हो रहा है, कभी अपने सोचा यह कितना बड़ा खतरा हो सकता है आपके लिए. हाला की Truecaller ने इस प्रॉब्लम को एक BUG कहा है और अब यह प्रॉब्लम नहीं है यह भी वो लोग दावा कर रहा है, फिर भी इनके Security को लेकर एक सवाल तो रहे जाता है.
काफी लोग इसको इस्तेमाल करते है क्युकी इसका feature बहुत मस्त है, लेकिन आप सोच भी नहीं सकते है की आपके फ़ोन में जितने भी contact लिस्ट है वो सब Truecaller के Server में auto transfer हो जाता है आपको बिना बताये. तो दोस्तों अगर आप नहीं चाहते है आपका Personal Info किसी और के पास हो तो आप अभी Truecaller App को इस्तेमाल करना बंद करे.
स्टेप 2. निचे देखिये आपको एक Deactivate बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे. उसके बाद Conform करने के लिए Yes पर क्लिक करे.
Truecaller अकाउंट डिलीट क्यों करें?
देखिये यह बिलकुल आपके ऊपर निर्वर है की आपको Truecaller id क्यों डिलीट करना है, लेकिन यदि आपको Truecaller के बारेमे नहीं पता तो बता दू की हाली में एक Report निकलके आया है जिससे Truecaller आपके नंबर से दुसरे किसी नंबर पर Fake SMS सेंड कर रहा है, अब आप ही सोचिये की इसका Security कैसा है. आपको न बताके आपके नंबर से किसी और को मेसेज सेंड हो रहा है, कभी अपने सोचा यह कितना बड़ा खतरा हो सकता है आपके लिए. हाला की Truecaller ने इस प्रॉब्लम को एक BUG कहा है और अब यह प्रॉब्लम नहीं है यह भी वो लोग दावा कर रहा है, फिर भी इनके Security को लेकर एक सवाल तो रहे जाता है.
काफी लोग इसको इस्तेमाल करते है क्युकी इसका feature बहुत मस्त है, लेकिन आप सोच भी नहीं सकते है की आपके फ़ोन में जितने भी contact लिस्ट है वो सब Truecaller के Server में auto transfer हो जाता है आपको बिना बताये. तो दोस्तों अगर आप नहीं चाहते है आपका Personal Info किसी और के पास हो तो आप अभी Truecaller App को इस्तेमाल करना बंद करे.
Truecaller Account डिलीट, Deactivate कैसे करे?
स्टेप 1. यह काम बहुत आसन है, इसके लिए सबसे पहले आपको Truecaller App को ओपन करना है, उसके बाद ऊपर से tree लाइन पर क्लिक करना है उसके बाद निचे से Settings पर क्लिक करना है. अब आपको Privacy Center पर क्लिक करना है.
आपका Truecaller अकाउंट हमेसा के लिए Deactivate हो गया है, अब अगर आप चाहते है की Truecaller के Server से अपने नंबर को remove or Unlist करोगे तो वो भी कर सकते हो उसके लिए निचे की स्टेप को फॉलो करे.
Truecaller से अपने मोबाइल नंबर को Unlist कैसे करे?
स्टेप 1. अपने Truecaller अकाउंट को डिलीट कर लिए है लेकिन आपके नंबर अभी भी Truecaller के server में मोजूद है, तो अगर उसको भी remove करना चाहते है तो तो सबसे पहले निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके Truecaller के वेबसाइट में विजिट करे.
स्टेप 2. वेबसाइट में जाने के बाद Phone Number बॉक्स में आप अपने फ़ोन नंबर को टाइप करे,
स्टेप 3. उसके बाद I'm note a robot पर क्लिक करे
स्टेप 4. अब UNLIST PHONE NUMBER बटन पर क्लिक करे.
स्टेप 5. उसके बाद Unlist पर क्लिक करे, थोड़ी देर wait करे आपके नंबर unlist हो जायेगा.
यह भी पढ़े...
तो उम्मीद है अपने सिख लिया की Truecaller अकाउंट डिलीट कैसे करता है साथ ही फ़ोन नंबर को unlist कैसे किया जाता है, यदि आपको यह जानकारी अच्छा लगा है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
COMMENTS