Instagram Account Delete Kaise Kare? Instagram id Deactivate Kaise Kare? Instagram ID Permanently डिलीट कैसे करे?
यदि आपके पास Instagram अकाउंट है और आप अपने Instagram ID डिलीट या Deactivate करना चाहते है तो इस आर्टिकल को फॉलो करके बहुत आसानी से कुछ ही स्टेप फॉलो करके अपना Instagram Account डिलीट कर सकते है। Basically इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की Instagram Account Delete Kaise Kare (इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे)?
STEP 7. Manage Your Account पर क्लिक करते ही आपके सामने और एक पेज खुलेगा इसमें आपको Delete Your Account बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।
इंस्टाग्राम ID डिलीट करने की जरुरत कभी भी पड़ सकता है, और आप इंस्टाग्राम अकाउंट को 2 तरह डिलीट कर सकते हो एक Temporarily और दूसरा Permanently, यदि आप कुछ दिन के लिए अपना Instagram ID को डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए आपको Temporarily डिलीट करना होगा इससे आप फिर से उसी अकाउंट को बापस ला सकते है। लेकिन अगर आप हमेसा के लिए डिलीट करना चाहते है तो आपको Permanently करना होगा। तो चलिए देखते है की Instagram अकाउंट को Temporarily या Permanently डिलीट कैसे करते है।
मोबाइल से Instagram ID Permanently Delete कैसे करे?
तो अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेसा के लिए डिलीट करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है, इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन अकाउंट डिलीट करने के बाद उसको वापस लाना बहुत ज्यादा मुश्किल है, इस लिए सोच समाज के ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करे। तो चलिए देखते है Instagram ID Permanently Delete कैसे करते है?
"निचे बताया गया तरीके से इंस्टाग्राम अकाउंट 100% डिलीट होगा, जितने भी स्टेप बताया गया है सभी को एक एक करके सही से फॉलो करे, कोई भी स्टेप स्किप न करे"।
STEP 1. सबसे पहले आप इंस्टाग्राम मोबाइल ऐप को ओपन करे, उसके बाद आपके प्रोफाइल को ओपन करे, अब प्रोफाइल के ठीक ऊपर राइट साइड में आपको थ्री लाइन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
STEP 2. अब आपके सामने कुछ ऑप्शन शो करेगा उनमे से सबसे ऊपर Settings and privacy बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
STEP 3. Settings and privacy पर क्लिक करने के बाद आपके सामने और एक पेज खुलेगा उसमे आपको सबसे निचे Help नाम से एक बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
STEP 4. Help पर क्लिक करते ही आपके सामने और एक पेज खुलेगा, इस पेज में Help Center नाम से एक बटन देखने को मिल रहा है उस पर क्लिक करे।
STEP 5. Help Center पर क्लिक करने के बाद आपके सामने और एक पेज खुलेगा इस पेज के ऊपर आपको एक थ्री लाइन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
STEP 6. थ्री लाइन पर क्लिक करते ही कुछ ऑप्शन देखने को मिलेगा उनमे से आपको Manage Your Account पर क्लिक करना है।
STEP 8. Delete Your Account पर क्लिक करते ही आपके सामने और एक पेज खुलेगा, यहाँ आपको 3 अलग अलग ऑप्शन मिलेगा यदि आप अकाउंट को Temporarily डिलीट करना चाहते है तो पहले जो Temporarily deactivate your Instagram account बटन है उस पर क्लिक करे, लेकिन अगर आप अकाउंट को हमेसा यानि Permanently Delete करना चाहते है तो सबसे ऊपर delete your account दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
STEP 9. Delete your account पर क्लिक करते ही आपके सामने और एक पेज खुलेगा, यहाँ आपको Android App Help नाम से एक बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे उसके बाद Mobile Browser Help पर क्लिक करे।
STEP 10. Mobile Browser Help पर क्लिक करते ही आपके सामने और एक पेज आएगा, इस पेज में आपको थोड़ा निचे "To request the permanent deletion of your account form your mobile browser" ऑप्शन दिख रहा है उसके निचे आपको Delete Your Account बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
STEP 11. ऊपर Delete Your Account पर क्लिक करते ही आपके सामने और एक पेज खुलेगा इसमें आपको एक सवाल पूछा जायेगा की "Why do you want to delete your account"? आप कोई भी एक एक वजह सेलेक्ट करे।
STEP 12.अब आपको निचे Re-enter your password की जगा अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डालना है, उसके बाद Delete पर क्लिक करना है, बस हो गया अकाउंट डिलीट।
- [message]
- जरुरी कुछ बाते
- Delete बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ दिन वेट करना है ठीक से चेक करे आपको एक डेट दिया जायेगा की कब आपका अकाउंट डिलीट होगा, जो भी समय आपको दिख रहा है उस समय तक आप भूल के भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन न करे।
इनस्टॉल अकाउंट डिलीट कैसे करे - FAQs;
इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों डिलीट करे?
यदि आपके मनमे यह सवाल है की आखिर हम इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करे तो करे क्यों? तो इसका सिंपल सा जवाब है ये बिलकुल आपके ऊपर है की आप क्यों अपने अकाउंट डिलीट करना चाहते है, काफी सरे वजह हो सकता है, जैसे की आपको और इंस्टाग्राम इस्तेमाल नहीं करना है या फिर दूसरा कोई भी वजह हो सकता है।
क्या हम डिलीट Instagram अकाउंट को फिरसे वापस ला सकते है?
जी बिलकुल यदि अपने अकाउंट को Temporarily डिलीट की है तो वापस ला सकते हो, लेकिन अगर Permanently Delete कर दिया है तो मुश्किल है।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या होता है?
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद आप कभी भी उस अकाउंट को लॉगिन नही कर सकोगे, आपके अकाउंट के सभी डाटा जैसे फोटो, वीडियो, रील सब इंस्टाग्राम सर्वर से हटा दिया जाएगा, इतना ही नहीं आपके जितने भी फॉलोअर्स होगा वो नही रहेगा।
यह पोस्ट भी पढ़े...
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है अपने सिख लिया है की Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करे? यदि आपको आजका यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। और इसी टाइप के और जानकारी के हमारे साथ जुड़े रहे।
COMMENTS