Instagram Account Delete Kaise Kare? Instagram id Deactivate Kaise Kare? Instagram अकाउंट Temporarily डिलीट कैसे करे?
यदि आपके पास Instagram अकाउंट है और आप अपने Instagram ID डिलीट या Deactivate करना चाहते हो तो इस पोस्ट को फॉलो करके आप सिंपल कुछ स्टेप फॉलो करके अपना Instagram Account डिलीट कर सकते हो। Basically इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Instagram Account Delete Kaise Kare (इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे).
इंस्टाग्राम ID डिलीट कैसे करे वीडियो में सीखे -
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की जरुरत कभी भी पड़ सकता है, और आप इंस्टाग्राम अकाउंट को 2 तरह डिलीट कर सकते हो एक Temporarily और दूसरा Permanently, यदि आप कुछ दिन के लिए अपना Instagram ID को डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए आपको Temporarily डिलीट करना होगा इससे आप फिर से उसी अकाउंट को बापस ला सकोगे। लेकिन अगर आप हमेसा के लिए डिलीट करना चाहते हो तो आपको Permanently करना होगा। तो चलिए सीखते है की Instagram अकाउंट को Temporarily & Permanently डिलीट कैसे करते है।
Instagram ID Delete कैसे करे? How to Delete Instagram ID in Hindi
तो दोस्तों जैसे की आपको पता है की आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporarily या Permanently डिलीट कर सकते हो। अब आपको ठीक करना है की आपको कोनसा करना है निचे दोनों का टिप्स अलग अलग बताया गया है।
Instagram अकाउंट Temporarily Delete कैसे करे?
तो अगर आपको कुछ दिन के लिये अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate करना करना है तो आप बिलकुल कर सकते हो और अकाउंट Deactivate करने पर आपके अकाउंट डाटा सब सही सलामत रहेगा।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से Google Chrome ब्राउज़र को खोलना है, और गूगल क्रोम ब्राउज़र में instagram.com को Login करना है।
स्टेप 2. Browser में इंस्टाग्राम Login करने के बाद आपको अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है उसके बाद Profile पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. अब आपको Edit Profile पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रोफाइल एडिट पेज खुलेगा इसी पेज के निचे आपको Temporarily disable my account बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 5. अब आपसे ये पूछा जायेगा की आप क्यों अकाउंट डिलीट करना चाहते हो कोई भी एक Option सेलेक्ट करे उसके बाद अपना Instagram अकाउंट का जो Password है उसको सही से डेल और Temporarily Disable Account पर क्लिक करे।
Instagram Account Permanently Delete कैसे करे?
ऊपर अभी हमने सीखा की इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporarily Disable या डिलीट कैसे किया जाता है, लेकिन अगर आपको अपना अकाउंट Permanently हमेशा के लिये डिलीट करना है तो आपको अब जो टिप्स हम शेयर करेंगे इसको फॉलो करना है।
Instagram अकाउंट को Permanently डिलीट करने के लिए आपको फिर से अपने मोबाइल पर Google Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करना है।
स्टेप 1. सबसे पहले निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करे आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट पेज मिलेगा।
स्टेप 2. डिलीट पेज खुलने के बाद सबसे पहले अपने पूछा जायेगा की आप क्यों इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हो "Something else" को सेलेक्ट करे।
स्टेप 3. Re-enter password में आपको अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड डालना है।
स्टेप 4. निचे आपको Delete बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
इंस्टाग्राम ID डिलीट कैसे करे वीडियो में सीखे -
इनस्टॉल अकाउंट डिलीट कैसे करे - FAQs;
इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों डिलीट करे?
यदि आपके मनमे यह सवाल है की आखिर हम इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करे तो करे क्यों? तो इसका सिंपल सा जवाब है ये बिलकुल आपके ऊपर है की आप क्यों अपने अकाउंट डिलीट करना चाहते है, काफी सरे वजह हो सकता है, जैसे की आपको और इंस्टाग्राम इस्तेमाल नहीं करना है या फिर दूसरा कोई भी वजह हो सकता है।
क्या हम डिलीट Instagram अकाउंट को फिरसे वापस ला सकते है?
जी बिलकुल यदि अपने अकाउंट को Temporarily डिलीट की है तो वापस ला सकते हो, लेकिन अगर Permanently Delete कर दिया है तो मुश्किल है।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या होता है?
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद आप कभी भी उस अकाउंट को लॉगिन नही कर सकोगे, आपके अकाउंट के सभी डाटा जैसे फोटो, वीडियो, रील सब इंस्टाग्राम सर्वर से हटा दिया जाएगा, इतना ही नहीं आपके जितने भी फॉलोअर्स होगा वो नही रहेगा।
यह पोस्ट भी पढ़े...
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है अपने सिख लिया है की Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करे? यदि आपको आजका यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। और इसी टाइप के और जानकारी के हमारे साथ जुड़े रहे।
Nicee
ReplyDeleteThnksss
Password incorrect show hota h
ReplyDeletePassword incorrect show hota h aur password correct h
ReplyDeleteaagar password me problem ho raha hai to password ko forgot kare aur new password create kare
DeleteAcchi post hai.
ReplyDeleteThanks bhai
DeleteHello ,
ReplyDeleteAapne Instagram Account Ko Delete Karne Ke Bare Me Kafi Ache se Bataya Hai, Instagram Account Ko Delete Karna Kafi Aaasan Kaam Hai, Main Bhi Aapke Jesa Blog LogicalDost Hindi Run Karta Hu. Instagram Account Ko Delete Kaise Kare
Thanks
thank u bro useful article share ke liye..iss trick ko apply karke instgram account delete ho gaya..
ReplyDeleteApni Instagram activities kese delete kre
ReplyDeleteThanks for this useful information..
ReplyDeleteThanks bro.. keep visiting myhinditricks
Deletethanks bahut acchi jankari di hai aapne. aap aise hi artical hamesha likhte rahiye
ReplyDeleteThanks bro 🙏
Deletethanks for sharing this informative piece of content
ReplyDeleteThanks 😍
Deletevery nice imformation thanks
ReplyDeleteThanks 😍
Deletevery nice post thank you very much for this information.
ReplyDeleteThanks 😍
DeleteKeep word u work too good brother
ReplyDeleteBhai ye kahne ko man kar raha h => "Maja aaya🥳"
ReplyDeleteThanks 🥰
DeleteThanks bro agar kisi ko apne instagram account ke liye best instagram bio chahiye to Bioinshort.com par dekh sakte ho yaha se maine bhi li h or use bhi ki gajv h bhai
ReplyDeleteAapne bahut acche se information share ki hai bhai.
ReplyDeleteआपका धन्यवाद 😍
DeleteBhai tumne sabse aasan tarike se samjhaya hai wo bhi image ke sath.
ReplyDeleteThank you bro
Thanks 🥰
Deletesir mera ek instgram account tha main usaka paassword bhul gaya hu aur mere paas ab mobile no. bhi nahi hai kya vah recover ho sakta hai
ReplyDelete