Camera का आविष्कार किसने किया और कब किया? Camera ki khoj kisne ki? डिजिटल कैमरा का आविष्कार किसने किया था?
Camera का आविष्कार किसने किया और कब किया? हेल्लो दोस्तों, इस पोस्ट से पहले हम बहुत सी आविष्कार और खोज के बारेमे जाना है, ठीक उसी तरह आजके इस पोस्ट में भी दुनिया के एक अनोखी आविष्कार के बारेमे जानेंगे जिसका नाम है Camera. तो आज हम कैमरा आविष्कार किसने किया? Camera ki khoj kisne ki उसके बारेमे details में जानने की कोसिस करेंगे. साथ में ये भी जानने के कोसिस करेंगे की डिजिटल कैमरा कब आविष्कार हुआ और किसने किया.
ये तो आपको भी पता है और हमे भी की आजके समय में कैमरा का इस्तेमाल कितना बढ़ चूका है, पहले ज़माने में फोटो खीच ने के लिये बहुत नार्मल सा कैमरा हुआ करता था क्युकी तब आजके जैसे डिजिटल कैमरा नहीं हुआ करता है, लेकिन आज हर किसी के पास कैमरा होता है क्युकी आभी हर एक मोबाइल में कैमरा होता है. तो चलिए जानते है हर रोज हम जिस कैमरा से इतना इतना फोटो खीचते है असल में इसका आविष्कार किया किसने और कब किया था.
आज से कुछ हजारो साल पहले 1021 में इराक का एक गणितज्ञ Ibn al-Haytham ने एक किताब लिखा था जिसका नाम था Kitab al Manazir और उसी किताब में पहली बार कैमरा का जिक्र किया गया था. सिर्फ जिक्र किया गया था तब कैमरा बना नहीं था और नहीं किसीने सोचा था.
Ibn al-Haytham ने आपने किताब में जिस कैमरा का जिक्र किया था वो तो बहुत पुराणी बात हो चूका था. अगर हम बात करे की पहला कैमरा की तो पहला कैमरा का डिजाईन किया था साल 1685 को और उस कैमरा का डिजाईन किया था Johann Zahn ने. लेकिन 1685 में किसीने फोटो क्लिक नहीं किया था सिर्फ डिजाईन ही बना था. साल 1814 को Joseph Nicephore Niepce ने सबसे पहले कैमरा से फोटो खिंचा था.
Nicephore Niepce कैमरा ऑब्स्क्योरा (Camera obscura) के मदद से पहला फोटो खिचा था, लेकिन तब कैमरा ऑब्स्क्योरा में बहुत सी problem था, जैसे की फोटो खिचने में बहुत समय लग जाता था और फोटो खिचने के बाद कुछ ही देर में खिचा हुआ फोटो गयेब भी हो जाता था. इस problem हो ठीक करने के लिए Nicephore Niepce के साथ Louis Daguerre काम सुरु किया, इसी दौरान Nicephore Niepce का मोत हो गया. लेकिन कैमरा ऑब्स्क्योरा को और बहेतर बनाने के लिए Louis Daguerre ने काम जरी रखा और वो सफल भी हुये. 1829 में Louis Daguerre ने एक सफल व्यावहारिक कैमरा का आविष्कार किया था, उस कैमरा का नाम Louis Daguerre आपने नाम से रखा था "देग्युरोटाइप" (Daguerreotype).
लेकिन Nicephore Niepce और Louis Daguerre इन दोनों के लडके ने देग्युरोटाइप को साल 1839 में French Government के पास बेच दिया. उसके बाद देग्युरोटाइप के ऊपर एक किताब भी लिखा गया था, और उसके बाद देग्युरोटाइप U.S में बहुत पोपुलर हो चूका था की साल 1850 में U.S के under कुल 70 देग्युरोटाइप फोटो Studio बन चूका था.
यह बात तो clear है की दुनिया के इतिहास में सफल कैमरा का आविष्कार Nicephore Niepce ने लिया था और उसके मदद से Louis Daguerre ने एक सफल देग्युरोटाइप भी बनाया था, लेकिन इस देग्युरोटाइप का एक problem था की इससे फोटो खिचने के बाद Negative photos नहीं मिलता था. और इस problem को ठीक करने के लिए William Henry Fox ने Calotype नाम का एक कैमरा का आविष्कार किया साल 1840 को, इस Calotype से Negative photos मिलता था.
आभी तक हमने कैमरा आविष्कार और आविष्कारक के बारेमे जाना. पहले ज़माने में जो कैमरा हुआ करता था वो हर कोई खरीद नहीं पता था नहीं use कर पता था. जब digital camera का आविष्कार हुआ तब हर कोई कैमरा इस्तेमाल करना सुरु किया. लेकिन काफी लोगो ये तो पता है की कैमरा आविष्कार किसने किया लेकिन यह नहीं पता की digital camera का आविष्कार किसने किया! तो दोस्तों सबसे पहले digital camera का आविष्कार किया था Steven Sasson ने साल 1975 को. उस डिजिटल कैमरा में सिर्फ 0.01 megapixel use किया गया था और उस कैमरा से सिर्फ black & white फोटो ही खिचा जा सकता था और एक फोटो खिचने में लगभग 23 sec समय लगता था. लेकिन यह कैमरा market में कभी भी नहीं आया था.
साल 1990 को पहली बार डिजिटल कैमरा बेचा गया था और उस कैमरा का नाम था Dycam Model 1 उस समय इस camera का Market price था कुछ 600$.
पहला डिजिटल कैमरा Kodak कंपनी ने बनाया था साल 1975 को उसके बाद Fujifilm ने आपना पहले डिजिटल कैमरा बनाया था 1988 को और उस camera का नाम था DS-1P लेकिन यह कैमरा भी market में नहीं आया था. उसके बाद साल 1994 को Apple ने एक डिजिटल कैमरा बनाया जिसका नाम था “Apple Quick take”.
आभी तक हमने जाना कैमरा आविष्कार उसका सालके बारेमे, लेकिन क्या आपको पता है आभी जो आप मोबाइल इस्तेमाल करते हो उस मोबाइल में जो कैमरा है उसका सबसे पहले उपयोग किसने मोबाइल में किया गया था? यदि नहीं पता तो हम बता देते है, सबसे पहले जी मोबाइल में कैमरा का Use हुआ था उस मोबाइल का नाम था Sharp J-SH04, जापान के एक फ़ोन निर्माता, जे फोन इस मोबाइल को बनाया था साल 2000 में. उस मोबाइल में 0.1 Megapixel camera का use किया गया था. उसी साल samsung भी एक कैमरा फ़ोन launched किया जिसका नाम था SCH-V200.
ये तो आपको भी पता है और हमे भी की आजके समय में कैमरा का इस्तेमाल कितना बढ़ चूका है, पहले ज़माने में फोटो खीच ने के लिये बहुत नार्मल सा कैमरा हुआ करता था क्युकी तब आजके जैसे डिजिटल कैमरा नहीं हुआ करता है, लेकिन आज हर किसी के पास कैमरा होता है क्युकी आभी हर एक मोबाइल में कैमरा होता है. तो चलिए जानते है हर रोज हम जिस कैमरा से इतना इतना फोटो खीचते है असल में इसका आविष्कार किया किसने और कब किया था.
कैमरा का आविष्कार किसने किया और कब किया?
आज से कुछ हजारो साल पहले 1021 में इराक का एक गणितज्ञ Ibn al-Haytham ने एक किताब लिखा था जिसका नाम था Kitab al Manazir और उसी किताब में पहली बार कैमरा का जिक्र किया गया था. सिर्फ जिक्र किया गया था तब कैमरा बना नहीं था और नहीं किसीने सोचा था.
Ibn al-Haytham ने आपने किताब में जिस कैमरा का जिक्र किया था वो तो बहुत पुराणी बात हो चूका था. अगर हम बात करे की पहला कैमरा की तो पहला कैमरा का डिजाईन किया था साल 1685 को और उस कैमरा का डिजाईन किया था Johann Zahn ने. लेकिन 1685 में किसीने फोटो क्लिक नहीं किया था सिर्फ डिजाईन ही बना था. साल 1814 को Joseph Nicephore Niepce ने सबसे पहले कैमरा से फोटो खिंचा था.
Nicephore Niepce कैमरा ऑब्स्क्योरा (Camera obscura) के मदद से पहला फोटो खिचा था, लेकिन तब कैमरा ऑब्स्क्योरा में बहुत सी problem था, जैसे की फोटो खिचने में बहुत समय लग जाता था और फोटो खिचने के बाद कुछ ही देर में खिचा हुआ फोटो गयेब भी हो जाता था. इस problem हो ठीक करने के लिए Nicephore Niepce के साथ Louis Daguerre काम सुरु किया, इसी दौरान Nicephore Niepce का मोत हो गया. लेकिन कैमरा ऑब्स्क्योरा को और बहेतर बनाने के लिए Louis Daguerre ने काम जरी रखा और वो सफल भी हुये. 1829 में Louis Daguerre ने एक सफल व्यावहारिक कैमरा का आविष्कार किया था, उस कैमरा का नाम Louis Daguerre आपने नाम से रखा था "देग्युरोटाइप" (Daguerreotype).
लेकिन Nicephore Niepce और Louis Daguerre इन दोनों के लडके ने देग्युरोटाइप को साल 1839 में French Government के पास बेच दिया. उसके बाद देग्युरोटाइप के ऊपर एक किताब भी लिखा गया था, और उसके बाद देग्युरोटाइप U.S में बहुत पोपुलर हो चूका था की साल 1850 में U.S के under कुल 70 देग्युरोटाइप फोटो Studio बन चूका था.
यह बात तो clear है की दुनिया के इतिहास में सफल कैमरा का आविष्कार Nicephore Niepce ने लिया था और उसके मदद से Louis Daguerre ने एक सफल देग्युरोटाइप भी बनाया था, लेकिन इस देग्युरोटाइप का एक problem था की इससे फोटो खिचने के बाद Negative photos नहीं मिलता था. और इस problem को ठीक करने के लिए William Henry Fox ने Calotype नाम का एक कैमरा का आविष्कार किया साल 1840 को, इस Calotype से Negative photos मिलता था.
Digital Camera का आविष्कार किसने किया और काब किया?
आभी तक हमने कैमरा आविष्कार और आविष्कारक के बारेमे जाना. पहले ज़माने में जो कैमरा हुआ करता था वो हर कोई खरीद नहीं पता था नहीं use कर पता था. जब digital camera का आविष्कार हुआ तब हर कोई कैमरा इस्तेमाल करना सुरु किया. लेकिन काफी लोगो ये तो पता है की कैमरा आविष्कार किसने किया लेकिन यह नहीं पता की digital camera का आविष्कार किसने किया! तो दोस्तों सबसे पहले digital camera का आविष्कार किया था Steven Sasson ने साल 1975 को. उस डिजिटल कैमरा में सिर्फ 0.01 megapixel use किया गया था और उस कैमरा से सिर्फ black & white फोटो ही खिचा जा सकता था और एक फोटो खिचने में लगभग 23 sec समय लगता था. लेकिन यह कैमरा market में कभी भी नहीं आया था.
साल 1990 को पहली बार डिजिटल कैमरा बेचा गया था और उस कैमरा का नाम था Dycam Model 1 उस समय इस camera का Market price था कुछ 600$.
पहला डिजिटल कैमरा Kodak कंपनी ने बनाया था साल 1975 को उसके बाद Fujifilm ने आपना पहले डिजिटल कैमरा बनाया था 1988 को और उस camera का नाम था DS-1P लेकिन यह कैमरा भी market में नहीं आया था. उसके बाद साल 1994 को Apple ने एक डिजिटल कैमरा बनाया जिसका नाम था “Apple Quick take”.
पहला मोबाइल Camera का आविष्कार किसने किया?
आभी तक हमने जाना कैमरा आविष्कार उसका सालके बारेमे, लेकिन क्या आपको पता है आभी जो आप मोबाइल इस्तेमाल करते हो उस मोबाइल में जो कैमरा है उसका सबसे पहले उपयोग किसने मोबाइल में किया गया था? यदि नहीं पता तो हम बता देते है, सबसे पहले जी मोबाइल में कैमरा का Use हुआ था उस मोबाइल का नाम था Sharp J-SH04, जापान के एक फ़ोन निर्माता, जे फोन इस मोबाइल को बनाया था साल 2000 में. उस मोबाइल में 0.1 Megapixel camera का use किया गया था. उसी साल samsung भी एक कैमरा फ़ोन launched किया जिसका नाम था SCH-V200.
कैमरा का आविष्कार किसने किया जाने वीडियो में -
FAQs: कैमरा का आविष्कार किसने किया?
CCTV कैमरा का आविष्कार किसने किया?
CCTV कैमरा का आविष्कार जर्मन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर "Walter Bruch" जी ने किया था। CCTV का उपयोग सबसे पहले 1942 में जर्मन की गयी थी। लेकिन इसका सही मेंइस्तेमाल शुरू हुआ 1949 में।
DSLR कैमरा का अविष्कार किसने किया?
दुनिया में सबसे पॉपुलर कैमरा का नाम है DSLR लेकिन क्या आपको पता है इस DSLR कैमरा को सबसे पहले किसने बनाया? तो दोस्तों DSLR कैमरा को किसी ब्यक्ति ने नहीं बनाया बल्कि इसको एक कंपनी ने बनाया था और उस कंपनी का नाम था Nikon. और कैमरा का नाम था Nikon SVC.
सबसे पहले कैमरा से फोटो किसने लिया था?
यदि बात की जाये की कैमरा से सबसे पहले फोटो किसने किया था तो दोस्तों, साल 1814 को Joseph Nicephore Niepce ने सबसे पहले कैमरा से फोटो खिंचा था।
दुनिया का पहली पहला डिजिटल कैमरा किसने बनाया था?
दुनिया का पहली डिजिटल कैमरा Kodak कंपनी ने बनाया था साल 1975 को।
यह पोस्ट भी पढ़े...
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको आजका यह जानकारी अच्छा लगा है और आपने इस पोस्ट से जान चुके है की कैमरा का आविष्कार और खोज किसने और कब किया था. यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो सके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. अगर आपको किसी और आविष्कार और खोज के बारेमे जानना है तो कमेंट करके जरुरी बताये हम उसके ऊपर अलग से पोस्ट करने की कोसिस करेंगे.
- मोबाइल का आविष्कार किसने किया और कब किया?
- कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?
- घड़ी का आविष्कार किसने किया?
- टेलीफोन का आविष्कार किसने किया और काब किया?
- रेडियो का आविष्कार किसने किया?
- TV का आविष्कार किसने किया?
COMMENTS