आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की कैसे खुदके अपलोड किया यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करते है वो भी सिर्फ एक ही क्लिक में। यदि आपके पास एक यूट्यूब चैनल है और आप उसमे बहुत सी वीडियो डाले हुए है और अब चाहते हो उन सभी वीडियो को एक ही क्लिक में डाउनलोड करोगे या किसी एक वीडियो को डाउनलोड करोगे तो इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसानी से कर सकते हो।
वैसे तो किसी दूसरे यूट्यूब चैनल के वीडियो को डाउनलोड करना illegal है, इस लिए आज हम सिर्फ खुदके यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना सीखेंगे।
वैसे तो किसी दूसरे यूट्यूब चैनल के वीडियो को डाउनलोड करना illegal है, इस लिए आज हम सिर्फ खुदके यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना सीखेंगे।
How to Download own Youtube Videos?
आपके पास दो तरीका है अपने खुदके यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने का और आज हम दोनों टिप्स आप लोगो के साथ शेयर करेंगे।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको Google Takeout पर जाना है, उसके बाद जिस ईमेल id पर यूट्यूब चैनल है उसको login करना है। अब आपको निचे की तरह पेज मिलेगा उसमे से आपको Deselect All पर क्लिक करना है।
स्टेप 2. अब आपको सबसे निचे Youtube and Youtube Music का Option मिलेगा उसको सेलेक्ट करे उसके बाद All Youtube data included पर क्लिक करना है उसके बाद Deselect All पर क्लिक करना है और सिर्फ निचे Video को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 3. उसके बाद निचे आपको Next step मिलेगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 4. अब आपको निचे की तरह option देखने को मिलेगा File type & size से Zip सेलेक्ट करे, उसके बाद Create Export पर क्लिक करे।
स्टेप 5. अब आपको अपना Gmail को login करना है उसमे आपको Google Takeout के तरफ से एक मेल मिलेगा उसको ओपन करे उसके बाद Download पर क्लिक करके डाउनलोड करे। Zip फाइल डाउनलोड होगा उसको ओपन करे उसी में आपको सभी वीडियो मिल जायेगा।
Youtube Studio से वीडियो डाउनलोड कैसे करे?
ऊपर हमने एक तरीका देखा यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का अब हम देखने की Youtube Studio का इस्तेमाल करके खुदके वीडियो डाउनलोड कैसे करते है।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको Youtube Studio पर जाना है उसके बाद Videos पर क्लिक करना है।
स्टेप 2. अब आपके सामने आपके चैनल का सभी वीडियो शो करेगा, जो वीडियो आपको डाउनलोड करना है उसके साइड में थ्री डॉट देखने को मिल रहा होगा उस पर क्लिक करे, उसके बाद Download पर क्लिक करे।
नोट: इस तरीके से आप सिर्फ एक एक करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हो सभी चैनल के वीडियो नहीं, इस लिए अगर आपको सभी वीडियो को एक साथ डाउनलोड करना है तो Google Takeout का इस्तेमाल करना होगा, जिसके बारेमे ऊपर हमने बताया है।
यह भी पढ़े...
तो उम्मीद करते है पोस्ट आपको पसंद आया है और इस पोस्ट को फॉलो करके अपने सिख लिए की Youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करते है खुदके चैनल से, यदि आपको पोस्ट अच्छा लगा है तो शेयर करे अपने दोस्तों के साथ।
COMMENTS