आजके इस पोस्ट में जानने वाले है Instagram का आविष्कार किसने किया और Instagram का मालिक कौन और यह किस देश का App है?
यदि आप इन्टरनेट दुनिया के साथ जुड़े है तो कही न कही अपने इंस्टाग्राम का नाम तो जरूर सुना होगा। Instagram एक ऐसा प्लेटफार्म (App) है जहा आप फ्री में अपना Photos, Videos को शेयर कर सकते है।
जब Instagram को बनाया गया था तब उसमे सिर्फ फोटो ही अपलोड किया जा सकता था, लेकिन बाद में इसमें 15 सेकेंड का Short Videos अपलोड करने का फीचर भी ऐड किया गया है जो Instagram Reel नाम से परिचित है।
आजके डेट में ज्यादतर मोबाइल Users अपने मोबाइल पर Instagram का इस्तेमाल करता है, क्युकी फेसबुक, ट्विटर की तरह यह भी बहुत पोपुलर एक सोशल मीडिया मोबाइल एप्प है।
तो आब चलिए जानने की कोसिस करते है की इस Instagram को आखिर बनाया किसने और Instagram का मालिक कौन है।
Instagram का आविष्कार किसने किया था और कब?Instagram की खोज किसने की?
आजसे कुछ साल पहले October 2010 के सबसे पहले इंस्टाग्राम को बनाया गया था, और इस App को बनाया था "Mike Krieger & Kevin Systrom" इन दोनों ने।
असल में Instagram का सुरुवात October से पहले ही हो गया था, क्युकी Instagram में जो पहले फोटो पोस्ट किया गया था वो डेट था 16 July 2010, इसके मतलब ये हुआ की October से पहले ही इसका सुरुवात हो चूका था।
तो आपके मनमे सवाल आ सकता है की तो October 2010 को ही क्युकी इसका आविष्कार के तारीख माना जाता है, ऐसा इस लिए क्युकी October 2010 को सबसे पहले Apple App Store को इसको अपलोड किया गया।
COMMENTS