Kali linux install kaise kare? windows laptop par kali linux install kare?
आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की विंडोज कंप्यूटर में kali linux इनस्टॉल कैसे करे! अगर आपको अभी भी नहीं पता है की ये kali linux क्या है और इसको कंप्यूटर पर इनस्टॉल करना का फायदा क्या है तो आप "kali linux kya hai" इस पोस्ट को जरुर पढ़े क्युकी इस पोस्ट में हम कलि लिनक्स के बारेमे बिस्तर में बताया है।
अगर आप इन्टरनेट से जुड़े हो तो आप इस kali linux के नाम बहुत सुने होंगे क्युकी ये जो operating system है ये अभी बहुत पोपुलर है खास करके hackers इस operating system को बहुत जादा पसंद करते है और अभी world के जितने भी hacker है उनमे से जादा इसी operating system का ही इस्तेमाल करते है।
तो इस इसके ऊपर और जादा बात नहीं करेंगे क्यों की कंप्यूटर पर kali linux इनस्टॉल करने का जो प्रोसेस है वो काफी लम्बा है तो चलिए देखते है कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस operating system को इनस्टॉल कैसे करते है।
Kali Linux इनस्टॉल कैसे करे पूरी जानकारी ?
अभी सायेद आपके मन में बहुत सी सवाल आ रहा है, जैसे की....
१. क्या हम इस operating system को windows की तरह इस्तेमाल कर सकते है?
२. क्या ये हमारा normal कंप्यूटर पर इनस्टॉल होगा?
३. क्या इसका software इन्टरनेट पर available है?
४. हम नया कंप्यूटर लिया है क्या हमें ये इनस्टॉल करना चाहिए?
उत्तर...
१. नहीं ये बिलकुल windows कंप्यूटर की तरह नहीं है इसको इस्तेमाल करना windows से थोडा मुस्किल है।
२. क्या ये आपके normal pc पर इनस्टॉल हो जायेगा।
३ नहीं इसका software इन्टरनेट पर windows software की तरह उतना available नहीं मिलेगा।
४. अगर आप नया कंप्यूटर इस्तेमाल करना सुरु की है तो फिलाल इस kali linux को अभी इनस्टॉल ना करे क्यों की अभी अगर आप इस पोस्ट इनस्टॉल करके use करते हो आपको कुछ भी समाज नहीं आयेगा।
Kali Linux ISO फाइल डाउनलोड कैसे करे?
कंप्यूटर में Kali Linux इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको इसका iso फाइल डाउनलोड करना होगा। काली linux का iso फाइल डाउनलोड करना बहुत आसान है निचे लिंक है उस पर क्लिक करे।
उसके बाद आपको 64Bit चाहिए या 32Bit जो चाहिए वो डाउनलोड करे। ISO फाइल का साइज लगभग 4 GB का है।
Kali Linux का Bootable Pendrive कैसे बनाये?
काली लिनक्स को कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको bootable pendrive बनाना होगा, Bootable pendrive बनाने के लिए जरुरत होगा एक Pendrive साथ ही काली लिनक्स का ISO फाइल।
Computer Par Kali Linux इनस्टॉल कैसे करे?
kali linux को कंप्यूटर पर इनस्टॉल करने के लिए आपको पहले काली लिनक्स बूत्बले pendrive या डीवीडी बनाना होगा, अज हम उस बारेमे कुछ नहीं बताएँगे आज सिर्फ इनस्टॉल प्रोसेस बतायेगे. तो आप पहले kali linux वेबसाइट से iso फाइल को डाउनलोड करके bootbale pendrive या dvd बनाकर निचे की step को अनुसार करे।
Step 1. पहले आप आपने bootbale pendrive या dvd को आपने कंप्यूटर पर डाले उसके बाद आपने कंप्यूटर को restart करे। restart करने के बाद आप आपने keyboard key प्रेस करके boot menu पर जाये उसके बाद pendrive या dvd जो आपने डाले है उसको select करे।
Step 2. Boot menu से bootbale device को select करते ही आपके सामने निचे की तरह option आयेगी आप उसमे से "Graphical Install" option पर क्लिक करे।
Step 3. अभी आपके सामने जो पेज आयेगा उसमे आपको language select करने के लिए बोला जायेगा आपको हिंदी language भी मिलेगा आप जो "English" करना सही होगा तो इंग्लिश को select करे, उसके बाद "Continue" पर क्लिक करे।
Step 4. अब जो option आयेगा उस में से आपको देश select करना होगा आप "India" select करे, उसके बाद "Continue" पर क्लिक करे।
Step 5. अभी आपको सामने जो option आयेगा उसमे से आपको "American English" keyboard select करना है।
Step 6. अभी जो option आयेगा इधर आपको एक Domain नाम देकना होगा आप कोई भी एक नाम लिख सकते हो, Domain name लिखने के बाद आप "Continue" पर क्लिक करे।
Step 7. ऊपर आप सब कुछ सही से करने के बाद आपके सामने Password option आयेगा मतलब आपको पासवर्ड देना होगा, कोई भी एक पासवर्ड डाले उसके बाद "Continue" पर क्लिक करे।
Step 8. अभी आपके सामने जो option आयेगा उसमे से आपको "Guided - use entire disk" option को select करे उसके बाद "Continue" पर क्लिक करे।
Step 9. अभी आपको सिर्फ एक ही option दिखेगा उस option को select करे उसके बाद "Continue" पर क्लिक करे।
Step 10. अभी आपके सामने और एक option आयेगा इस में आपको 3 option दिखेगा आप 1st "All files in one partition (recommended for new user)" इस option पर क्लिक करे उसके बाद "Continue" पर क्लिक करे।
Step 11. ऊपर जे सभी कम करने के बाद आपको निचे की तरह option मिलेगा उसमे से आप "Finish partitioning and write changes to disk" पर क्लिक करे उसके बाद "Continue" पर क्लिक करे।
Step 12. अभी आपके सामने जो option आयेगा उसमे से आपको "Yes" को select करना है उसके बाद "Continue" पर क्लिक करना है।
Step 13. अभी आपको थोडा wait करना होगा क्यों की आभी इनस्टॉल होने में थोडा टाइम लगेगा।
Step 14. Install प्रोसेस ख़तम होने के बाद जो option आयेगा उसमे से आपको "Yes" को select करना है उसके बाद "Continue" पर क्लिक करना है।
Step 15. अभी आपके सामने जो option आयेगा उसमे आपको "Yes" select करना है उसके बाद "Continue" पर क्लिक करना होगा।
Step 16. अभी आपके सामने जो option आयेगा आपको 2nd option को select करना है उसके बाद "Continue" पर क्लिक करना है।
Step 17. अभी आपको थोडा wait करना है क्यों की अभी फिर से फाइल इनस्टॉल होगा, जब इनस्टॉल हो जायेगा तब आपको निचे की तरह "install complete" मेसेज देगा, इसके मतलब आपके कंप्यूटर पर kali linux इनस्टॉल हो चूका है।
Step 18. अभी थोडा और wait करे उसके बाद आपके सामने login option आयेगा आभी आपको "User Name" देना होगा जो आप इनस्टॉल करनते टाइम दिया था वो ही डाले, आप user नाम "Root" भी दे सकते हो, उसके बाद जो password आप दिया था वो पासवर्ड डाले उसके बाद login करे।
Step 19. जब login हो जायेगा तब आपके सामने Kali Linux आपके सामने निचे की तरह ओपन हो जायेगा, अभी kali linux इस्तेमाल करने के लिए रेडी है।
तो हो गया आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर kali linux इनस्टॉल, अभी आप इसको आराम से इस्तेमाल कर सकते हो।
अगर आपको इस पोस्ट से थोडा भी हेल्प मिला है तो कृपा करके पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ जितना हो सके शेयर करे, अगर आपको कोई भी सवाल करना है इस पोस्ट को लेकर तो निचे कमेंट करे।
Hello bhai mene ye kiya ap ne batye waise par mera computer open hi nai ho raha a meri help karge
ReplyDeleteसायेद अपने सही से किया नहीं होगा, आप सभी स्टेप को सही से फॉलो करे
DeleteHow to use this?
ReplyDeleteHii bhai ager hme kali-linux bookable pndrive se pc me install krte hai to usse hmare pc ka data to delete nhi hoga na thoda confused hu bhai plz. Help me puri jaankari do bhai
ReplyDeleteSirf C drive ka data delete hoga..
Delete