इस पोस्ट में हम सीखेंगे की बिना किसी फ़ोन नंबर के Fake या Temporary ईमेल ID कैसे बनाये। आपके मनमे सवाल आ सकता है की जब जीमेल हमें फ्री ईमेल दे रहा है तब फेक ईमेल की क्या जरुरत है! जीमेल जो ईमेल id हमें देता है उसको बनाने के लिए हमें अपना नाम, एड्रेस, फ़ोन नंबर सब कुछ देना पड़ता है, लेकिन Temporary ईमेल ID बनाने के लिए इन सबका जरुरत बिलकुल भी नहीं है।
ये जो फेक ईमेल होता है ये Temporary होता है 10 मिनट के लिए या उससे थोड़ा ज्यादा टाइम मिलता है उसके बाद वो ईमेल id खुदे डिलीट हो जाता है। तो अगर आपको किसी ऐसे वेबसाइट में अकाउंट बनानी है जहा आप अपना असली वाला ईमेल id नहीं देना चाहते तो उस जगा इस टाइप के फेक ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हो।
फेक या Temporary ईमेल ID बनाने के लिए ऑनलाइन पर बहुत सी प्लेटफार्म देखने को मिलेगा लेकिन उन सब में मुझे temp-mail.org को ज्यादा पसंद अत है।
Fake Ya Temporary Email Id Kaise Banaye ?
फेक या Temporary ईमेल ID बनाने के लिए ऑनलाइन पर बहुत सी प्लेटफार्म देखने को मिलेगा लेकिन उन सब में मुझे temp-mail.org को ज्यादा पसंद अत है।
Step 1. सबसे पहले आपको temp-mail.org इस वेबसाइट पर जाना है, आप कंप्यूटर या मोबाइल दोनों से इस वेबसाइट को ओपन कर सकते हो।
Step 2. वेबसाइट ओपन होते ही आपको एक ईमेल ID देखने को मिलेगा ठीक निचे की तरह। आपको Copy पर क्लिक करके उस ईमेल id को कॉपी करना है।
Step 3. अब आप इस ईमेल अकाउंट को अपने किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हो किसी वेबसाइट में अकाउंट बना सकते हो, आप फेसबुक अकाउंट भी बना सकते हो इस ईमेल से।
Step 4. यदि आपको कभी भी inbox चेक करना हो तो आपको उसी पेज के निचे inbox देखने को मिलेगा उसी में सभी mails आपको मिल जायेगा।
नोट : ऊपर जिस वेबसाइट के बारेमे अभी अभी बताया वो सही में काफी अच्छा एक वेबसाइट है फेक ईमेल अकाउंट बनाने के लिए, फिर अगर आपको कोई और वेबसाइट से फेक ईमेल id बनानी है तो निचे कुछ वेबसाइट है इनमे से किसी को भी इस्तेमाल कर सकते हो।
- www.guerrillamail.com
- www.getairmail.com
- www.mintemail.com
- www.10minutemail.com
- www.yopmail.com
तो अपने सिख लिया की फेकऔर Temporary ईमेल ID कैसे बनाते है, यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो सके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल हो तो निचे कमेंट करे।
Fake email id use karne ki koi limit hoti hai kya ? Ye email address kabhi band to nahi hoga na ?
ReplyDeleteshayad
Delete