IRCTC क्या है? IRCTC अकाउंट कैसे बनाये? आप कभी न कभी ट्रेन का सफ़र तो जरुर किये होंगे, और आपको यह भी पता है ट्रेन में सफ़र करने के लिए पहले टिकेट बुक करना पड़ता है. बिना टिकेट के आप ट्रेन में सफ़र नहीं कर सकते. तो आज हम आप लोगो के साथ एक ऐसा टॉपिक ऊपर पोस्ट देने जा रहे है जिसको फॉलो करके बहुत आसानी से अपने घर से ही इंडिया के किसी भी जगा के ट्रेन टिकेट खरीद सकते हो. इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के बाद आपको टिकेट बुक करने के लिए किसी के पास जाने की जरुरत नहीं होगी.
IRCTC का Full Form है Indian Railway Catering and Tourism Corporation. यह Indian Railway के एक ऑनलाइन वेबसाइट है. आप इस वेबसाइट पर एक फ्री अकाउंट बनाकर इंडिया के किसी भी जगा से किसी भी ट्रेन की जानकारी पा सकते हो साथ ही अपने घर से मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से अपने लिए ट्रेन का टिकेट बुक भी कर सकते हो.
तो IRCTC पर ट्रेन की जानकारी या फिर टिकेट खरीद ने के लिए सबसे पहले आपको एक अकाउंट बनानी होगी जो की बिलकुल फ्री होते है. निचे बताया हुआ स्टेप फॉलो आपके अपने लिए एक फ्री irctc अकाउंट बनाये.
स्टेप १. सबसे पहले आप www.irctc.co.in वेबसाइट जेक ऊपर Register बटन मिलेगा उस पे क्लिक करे.
स्टेप २. Register पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, उस पेज में आपको एक form fillup करना होगा. जैसे की आपका नाम, Date of Birth, जन्म स्थान, फ़ोन no etc देना होगा. तो निचे जो जो स्टेप बताया गया गया है फॉर्म को भरने के लिए उसी तरह भरे.
आपको फॉर्म ३ हिस्सों में दिया जायेगा:
१. Individual
२. Personal Details
३. Residential Address
इन तिन हिस्सों को सही से भरने के बाद ही आपको एक फ्रेश IRCTC अकाउंट दिया जायेगा.
Individual Registration :
1. User Name : इस ऑप्शन में आपको एक User Name देना होगा.
2. Password : आब एक पासवर्ड देना होगा, किस टाइप के पासवर्ड देना होगा वो आपको उसी ऑप्शन में बताया दिया जायेगा.
3. Confirm Password : ऊपर जो पासवर्ड दिया था उसी को दोबारा डाले Conform करने के लिए.
4. Security Question : कोई भी Security Question सेलेक्ट करे बॉक्स में से उसके बाद उसके जवाब डाले पास के बॉक्स में.
5. Security Answer : जो Security Question अपने सेलेक्ट किया है उसी का जवाब डाले इस बॉक्स में.
6. Preferred Language: यह आपको हिंदी और English दो भाषा मिलेगा जो आपको पसंद है वो सेलेक्ट करे.
Personal Details :
7. Name : इस ऑप्शन में आपको अपना सही नाम डालना है. जो आपका नाम है वोही डाले.
8. Gender : आप Male हो या Female वो सेलेक्ट करे.
9. Date Of Birth : आपका Date of Birth डाले सही सही डालना.
10. Occupation : आपका पेसा क्या है आप क्या करते हो वो सेलेक्ट करे.
11.Marital Status : आपका शादी हुआ है या नहीं वो सेलेक्ट करे.
12. Country : आपका देश सेलेक्ट करे.
13. Email : यदि आपका कोई ईमेल id है तो वो डाले. यदि नहीं है तो ईमेल id कैसे बनाये इस पोस्ट को फॉलो करके id बनाये.
14. ISD - Mobile : आपको अपना मोबाइल no डालना है इस बॉक्स में.
15. Nationality : यह से आप अपना Nationality सेलेक्ट करे (India).
Residential Address :
16. Flat/Door/Block No : इस ऑप्शन में आप जिस जगा रहेते है उसका Flat/ door/ block no सही सही डाले.
17. Street/Lane : यह पर आपको अपना Street/ Lane डालना है सही सही.
18. Area/Locality : इस बॉक्स में आपको Area/Locality एड्रेस डालना होगा.
19. Pin Code : आप जिस जगसे है वोह का Pin कोड सही से डाले.
20. State : आप इंडिया के कोंसे State से हो वो सेलेक्ट करे.
21. City/Town : आपना City का नाम डाले.
22. Post Office : इस बॉक्स में आपका Post Office address सेलेक्ट करे.
23. Phone : कोई भी मोबाइल नंबर टाइप करे.
24. Copy Residence to office Address : यह आप अपने जरुर के हिसाब से Yes या No सेलेक्ट करे. यदि समाज में नहीं आ रहा तो Yes को ही सेलेक्ट करे.
उम्मीद है आपको आजका यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, यदि आपको यह छोटा सा जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके जितना हो सके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस पोस्ट को लेकर यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो कमेंट करके पूछे.
IRCTC क्या है?
IRCTC का Full Form है Indian Railway Catering and Tourism Corporation. यह Indian Railway के एक ऑनलाइन वेबसाइट है. आप इस वेबसाइट पर एक फ्री अकाउंट बनाकर इंडिया के किसी भी जगा से किसी भी ट्रेन की जानकारी पा सकते हो साथ ही अपने घर से मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से अपने लिए ट्रेन का टिकेट बुक भी कर सकते हो.
तो IRCTC पर ट्रेन की जानकारी या फिर टिकेट खरीद ने के लिए सबसे पहले आपको एक अकाउंट बनानी होगी जो की बिलकुल फ्री होते है. निचे बताया हुआ स्टेप फॉलो आपके अपने लिए एक फ्री irctc अकाउंट बनाये.
IRCTC Account Kaise Banaye?
.स्टेप १. सबसे पहले आप www.irctc.co.in वेबसाइट जेक ऊपर Register बटन मिलेगा उस पे क्लिक करे.
आपको फॉर्म ३ हिस्सों में दिया जायेगा:
१. Individual
२. Personal Details
३. Residential Address
इन तिन हिस्सों को सही से भरने के बाद ही आपको एक फ्रेश IRCTC अकाउंट दिया जायेगा.
Individual Registration :
1. User Name : इस ऑप्शन में आपको एक User Name देना होगा.
2. Password : आब एक पासवर्ड देना होगा, किस टाइप के पासवर्ड देना होगा वो आपको उसी ऑप्शन में बताया दिया जायेगा.
3. Confirm Password : ऊपर जो पासवर्ड दिया था उसी को दोबारा डाले Conform करने के लिए.
4. Security Question : कोई भी Security Question सेलेक्ट करे बॉक्स में से उसके बाद उसके जवाब डाले पास के बॉक्स में.
5. Security Answer : जो Security Question अपने सेलेक्ट किया है उसी का जवाब डाले इस बॉक्स में.
6. Preferred Language: यह आपको हिंदी और English दो भाषा मिलेगा जो आपको पसंद है वो सेलेक्ट करे.
Personal Details :
7. Name : इस ऑप्शन में आपको अपना सही नाम डालना है. जो आपका नाम है वोही डाले.
8. Gender : आप Male हो या Female वो सेलेक्ट करे.
9. Date Of Birth : आपका Date of Birth डाले सही सही डालना.
10. Occupation : आपका पेसा क्या है आप क्या करते हो वो सेलेक्ट करे.
11.Marital Status : आपका शादी हुआ है या नहीं वो सेलेक्ट करे.
12. Country : आपका देश सेलेक्ट करे.
13. Email : यदि आपका कोई ईमेल id है तो वो डाले. यदि नहीं है तो ईमेल id कैसे बनाये इस पोस्ट को फॉलो करके id बनाये.
14. ISD - Mobile : आपको अपना मोबाइल no डालना है इस बॉक्स में.
15. Nationality : यह से आप अपना Nationality सेलेक्ट करे (India).
16. Flat/Door/Block No : इस ऑप्शन में आप जिस जगा रहेते है उसका Flat/ door/ block no सही सही डाले.
17. Street/Lane : यह पर आपको अपना Street/ Lane डालना है सही सही.
18. Area/Locality : इस बॉक्स में आपको Area/Locality एड्रेस डालना होगा.
19. Pin Code : आप जिस जगसे है वोह का Pin कोड सही से डाले.
20. State : आप इंडिया के कोंसे State से हो वो सेलेक्ट करे.
21. City/Town : आपना City का नाम डाले.
22. Post Office : इस बॉक्स में आपका Post Office address सेलेक्ट करे.
23. Phone : कोई भी मोबाइल नंबर टाइप करे.
24. Copy Residence to office Address : यह आप अपने जरुर के हिसाब से Yes या No सेलेक्ट करे. यदि समाज में नहीं आ रहा तो Yes को ही सेलेक्ट करे.
स्टेप ३. ऊपर सब कुछ सही से डालने के बाद आपको फाइनल नीच फोटो में जो जो ऑप्शन को दिखाया गया है उसको सेलेक्ट करे उसके बाद Register पर क्लिक करे.
स्टेप ४. Register पर क्लिक करते ही आपके सामने निचे की तरह एक मेसेज आयेगा उसमे से आपको OK पर क्लिक करना है.
स्टेप ५. ऊपर OK पर क्लिक करते ही आपके सामने नया एक पेज खुलेगा कुछ निचे की तरह. इस के बाद आपका अकाउंट बाण चूका है.
स्टेप ६. आब आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल id चेक करे आपको IRCTC के तरफ से एक ईमेल आया है. उस मेल पर आपको एक OTP मिलेगा जिससे आप अकाउंट को active कर सकते हो. साथ ही आप Click here पर क्लिक करके IRCTC के Login पेज पर भी जा सकते हो.
Train Ticket book कैसे करे?
उम्मीद है अभी तक आपन खुदके लिए एक IRCTC अकाउंट बना लिया है, यदि अपने अकाउंट बना लिया है तो आब अपने अकाउंट से बहुत आसानी से ऑनलाइन टिकेट बुक कर सकते हो.
ऑनलाइन टिकेट बुक कैसे करते है उसके ऊपर हम पहले ही एक पोस्ट कर चुके है, तो आप निचे लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को फॉलो करे और अपने लिए एक conform टिकेट बुक करना सीखे.
Thanks for the IRCTC Login guidance to book ticket and travel in train.
ReplyDeleteflat/door/bock no. nai le raha hai .bahot baar try kiya maine
ReplyDeleteyou are right
DeleteHaa yaar mera v
Delete