आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे की Computer और mobile पर Hindi typing कैसे करे? यानि की अगर आप हिंदी लिखना चाहते है वो भी आपने लैपटॉप computer और मोबाइल पर तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसानी से हिंदी लिख सकते है. हिंदी type करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना होगा, जिसका नाम है Google Input Tools और मोबाइल के लिए Hindi Keyboard नाम का एक app इस्तेमाल करना होगा.
हिंदी type करने के लिए इन्टरनेट पर अभी आपको बहुत सी Tools मिलेगा लेकिन वो सब ऑनलाइन tools है उसको use करके आप सिर्फ browser में ही hindi लिख सकते हो, बाकि microsoft word में या फिर दुसरे किसी भी जगा हिंदी लिखना मुस्किल हो जाता है साथ ही ऑनलाइन होने के कारन हमेसा इन्टरनेट की भी जरुरत होगा. तो अगर आपको computer और mobile के किसी भी जगा fast hindi type करना है तो आपको निचे बताया हुआ स्टेप को फॉलो करना होगा तो चलिए सुरु करते है.
अगर आपको किसी तरह के सॉफ्टवेर use नहीं करना है तो आप ऑनलाइन tools का भी इस्तेमाल कर सकते हो, आभी इन्टरनेट पर बहुत सी फ्री hindi typing tools है, उसी तरह निचे एक tool के बारेमे बताया है आप उसी को भी इस्तेमाल कर सकते हो.
Step 1. सबसे पहले आपको निचे दिया हुआ वेबसाइट पर जाना है, उसी वेबसाइट में आपको एक हिंदी typing tool मिलेगा.
Step 2. जाब भी आपको hindi लिखने की जरुरत पढ़े आप indiatyping.com पर जेक बहुत आसानी से hindi लिख सकते हो. जब आपका हिंदी लिखना हो जायेगा तब आप जो कुछ type किया उसको DOC फाइल में save भी कर सकते हो, और उसी को किसी भी कामके लिए इस्तेमाल भी कर सकते हो.
यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है और आपने चाहते है आपने मोबाइल पर हिंदी लिखेगो तो बिलकुल लिख सकते हो और मोबाइल पर हिंदी लिखने के लिए आपको किसी तरह की ऑनलाइन tool use करने की जरुरत नहीं है. क्युकी मोबाइल के लिए बहुत सी फ्री हिंदी कीबोर्ड गूगल play पर मिल जाता है जिसको इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से हिंदी लिख सकोगे.
तो मोबाइल पर हिंदी type करने के लिए निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके Hindi Typing App को आपने फ़ोन पर इनस्टॉल करे, उसके बाद जिस जगा हिंदी लिखना है कीबोर्ड से हिंदी सेलेक्ट करके लिखना start करे.
तो उम्मीद करते है की आपको सिख चुके है की computer और मोबाइल पर hindi type कैसे करते है? अगर आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है तो प्लीज इस पोस्ट को जितना हो सके आपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल अगर आपके मान में है तो कमेंट करे.
हिंदी type करने के लिए इन्टरनेट पर अभी आपको बहुत सी Tools मिलेगा लेकिन वो सब ऑनलाइन tools है उसको use करके आप सिर्फ browser में ही hindi लिख सकते हो, बाकि microsoft word में या फिर दुसरे किसी भी जगा हिंदी लिखना मुस्किल हो जाता है साथ ही ऑनलाइन होने के कारन हमेसा इन्टरनेट की भी जरुरत होगा. तो अगर आपको computer और mobile के किसी भी जगा fast hindi type करना है तो आपको निचे बताया हुआ स्टेप को फॉलो करना होगा तो चलिए सुरु करते है.
Hindi Type Kaise Kare Computer and Laptop Par?
Step 1. जैसे की आभी आभी हमने बताया हिंदी लिखने के लिए आज हम google input tools का इस्तेमाल करेंगे, तो निचे "Google Input Tools For Windows PC" इस पर क्लिक करके सॉफ्टवेर को आपने computer में डाउनलोड करे.
Step 2. डाउनलोड करने के बाद आपको RAR फाइल के under सॉफ्टवेर मिलेगा, तो आप winrar software के मदद से rar फाइल को ओपन करे तो आपको निचे की तरह First Software & Second Software नाम से दो software मिलेगा.
Step 3. दोनों सॉफ्टवेर को आप इनस्टॉल करे, इनस्टॉल करना बहुत easy है सिर्फ सॉफ्टवेर के ऊपर right क्लिक kare और Open पर क्लिक करके इनस्टॉल करे.
Step 4. जब दोनों सॉफ्टवेर इनस्टॉल हो जायेगा तब आप आपने computer के Task Bar के Right साइड पर देखिये Language का option मिलेगा उधर से आप "ENG" पर क्लिक करे उसके बाद Hindi पर क्लिक करे.
Step 5. जब आप ENG पर क्लिक करोगे तब auto हिंदी सेलेक्ट हो जायेगा, आब आप computer से MS Word या Notepad को ओपन करे और type करे हिंदी में type होगा.
ऑनलाइन फ्री Tool इस्तेमाल करके हिंदी कैसे लिखे?
अगर आपको किसी तरह के सॉफ्टवेर use नहीं करना है तो आप ऑनलाइन tools का भी इस्तेमाल कर सकते हो, आभी इन्टरनेट पर बहुत सी फ्री hindi typing tools है, उसी तरह निचे एक tool के बारेमे बताया है आप उसी को भी इस्तेमाल कर सकते हो.
Step 1. सबसे पहले आपको निचे दिया हुआ वेबसाइट पर जाना है, उसी वेबसाइट में आपको एक हिंदी typing tool मिलेगा.
Step 2. जाब भी आपको hindi लिखने की जरुरत पढ़े आप indiatyping.com पर जेक बहुत आसानी से hindi लिख सकते हो. जब आपका हिंदी लिखना हो जायेगा तब आप जो कुछ type किया उसको DOC फाइल में save भी कर सकते हो, और उसी को किसी भी कामके लिए इस्तेमाल भी कर सकते हो.
Mobile Par Hindi Typing Kaise Kare?
तो मोबाइल पर हिंदी type करने के लिए निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके Hindi Typing App को आपने फ़ोन पर इनस्टॉल करे, उसके बाद जिस जगा हिंदी लिखना है कीबोर्ड से हिंदी सेलेक्ट करके लिखना start करे.
thanks sir aapake bajese me learnmearn.blogspot.com pr hindi me likh saka....
ReplyDeleteIss post se aapko madat mila ya mere liye bohuti khushi ki bat hai, Thanks for comment..
Deletehindi typing kaise kare, jinke baare me kafi helpful information share ki hai. thank share this post
ReplyDeletevery nice
ReplyDeletethnks sir meri ak aur problem hai me triange ya koe art bna k blog me le jata hu to show nhi hota
ReplyDeletecode ko sahi se add karna hoga nahi to show nahi karega
DeleteBHOT HI ACCHA JANKRI SHRE KIYA HAI AAPNE NC POST BRO
ReplyDeletesir mere computer me Google hindi input tool install karne ke bad bhi show nahi kar rha hai kya kare
ReplyDeleteaapko task bar ke right side se "ENG" likha hai us par click karke Hindi select karna hai tab jake aap hindi type kar sakoge
DeleteSachmuch kam karega? Ill try. Thnx.
ReplyDelete