Loading ...

लैपटॉप PC के Hard Disk Driver को हाईड कैसे करे?

लैपटॉप कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव हाईड कैसे करे? pc hard disk hide kaise kare?
आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे की लैपटॉप कंप्यूटर के Hard Drive को हाईड कैसे करते है? सायेद आपको पता ही होगा की कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव कोनसा है, हा जिसमे आप अपने सब कुछ save रखते हो फोटो, विडियो, डाक्यूमेंट्स वो ही हार्ड डिस्क ड्राइव है. तो अगर आपके PC में २ या ३ ड्राइव है और आप किसी एक ड्राइव को हाईड करके रखना चाहते है तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसानी से PC ड्राइव को हाईड करके रख सकते हो.

ड्राइव को हाईड करके रखना बहुत आसान है, आप सॉफ्टवेर इस्तेमाल करके भी कर सकते हो या फिर आपके पास अगर विंडोज कंप्यूटर है तो बिना किसी सॉफ्टवेर के भी ड्राइव को हाईड करके रख सकते हो. तो आज हम सॉफ्टवेर और बिना सॉफ्टवेर किसी सॉफ्टवेर दोनों तरीके आप लोगो के साथ शेयर करने वाले है.

Read: Computer Par Files, Folder Ko Hide Kaise Kare

pc-drive-hide-kaise-kare

बिना किसी सॉफ्टवेर के कंप्यूटर हार्ड ड्राइव हाईड कैसे करे?


स्टेप 1. सबसे पहले आप My Computer या This PC के ऊपर माउस के राईट क्लिक करे, उसके बाद देखिये आपको Manage नाम का एक Option मिलेगा उस पर क्लिक करे.

windows-computer-par-driver-hide-kaise-kare

स्टेप 2. आब एक बॉक्स ओपन होगा उसमे से आप "Disk Management" पर क्लिक करे, उसके बाद जिस ड्राइव को हाईड करना चाहते है उस ड्राइव के ऊपर माउस के राईट क्लिक करके "Change Drive Letter and paths" पर क्लिक करे.

windows-computer-par-driver-hide-kaise-kare


Read: Pendrive or SD Card Ki Hidden Files & Folder Ko Kaise Dekhe

स्टेप 3. ऊपर "Change Drive Letter and paths" पर क्लिक करने के बाद और एक बॉक्स ओपन होगा उसमे से आप Remove बटन पर क्लिक उसके बाद OK पर क्लिक करे.

windows-computer-par-driver-hide-kaise-kare

Remove पर क्लिक करते ही आपके selected ड्राइव हाईड हो जायेगा, तो अगर आपको फिरसे अपने ड्राइव को देखना हो तो कैसे करोगे वो निचे बताया गया है.

ड्राइव को Unhide कैसे करे? 


यदि आप हाईड ड्राइव को फिर से देखना चाहते है मतलब Unhide करना चाहते है तो बहुत आसानी से कर सकते हो, उसके लिए आपको ऊपर बताया हुआ सभी स्टेप को फॉलो करना है सिर्फ स्टेप 4 में Remove पर क्लिक किया था, आब उसी option में आपको लेफ्ट साइड में Add का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे आपका ड्राइव Unhide हो जायेगा.

windows-computer-par-driver-hide-kaise-kare

सॉफ्टवेर इस्तेमाल करके ड्राइव हाईड कैसे करे?


स्टेप 1. सबसे पहले निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके सॉफ्टवेर को डाउनलोड करे, उसके बाद सॉफ्टवेर को अपने PC पर इनस्टॉल करे.


स्टेप 2. सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने के बाद सॉफ्टवेर को ओपन करे, ओपन करने के बाद आपके कंप्यूटर में जितने भी ड्राइव है वो सब आपको इसी सॉफ्टवेर में देखने को मिलेगा, जिस ड्राइव को हाईड करना करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे उसके बाद Hide Drive बटन पर क्लिक करे.

windows-computer-par-driver-hide-kaise-kare

स्टेप 3. ऊपर सभी काम सही से करने के बाद आपको PC Restart करना होगा, Restart करने के बाद आप चेक करे अपने जो ड्राइव हाईड किया था वो हाईड हो चूका है.

ड्राइव को Unhide कैसे करे?


यदि आप हाईड ड्राइव को फिर से Unhide करना चाहते है तो बहुत आसान है सिर्फ सॉफ्टवेर को ओपन करे उसके बाद हाईड ड्राइव को Unhide करे.


उम्मीद है इस पोस्ट को फॉलो करके आप अपने लैपटॉप PC के ड्राइव को हाईड कर लिया है, यदि आपको आजका यह जानकारी अच्छा लगा है तो प्लीज इस पोस्ट को जितना हो सके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल अगर आपके मान में है तो कमेंट करे.

COMMENTS

BLOGGER
Name

Aadhaar,13,Affiliate Marketing,2,Android,151,AntiVirus,10,Aviskar & Khoj,46,Banking,10,Blogger Tips,71,Computer,187,Cricket,13,Design,2,Domain,4,Education,20,Facebook,70,Festival,6,Full Form in Hindi,33,Game,13,Gmail,23,Google,12,Hacking,1,Hardware,2,Hindi Review,6,Instagram Tips,7,Internet,132,Jio Phone,5,Make Money,24,Media Player,3,Microsoft Office,25,Mobile Operators,24,Motivational,2,MS Excel,10,MS Word,20,Operating System,7,PDF File,18,Photo Edit,35,Photoshop,11,Rochak Gyan,49,SEO,5,Software,43,Tech Gyan,75,Telegram,3,Template,2,Tips & Tricks,259,Top Website,11,Twitter Tips,1,Video Editing,18,Web Browser,13,Whatsapp Tips,37,Widget,12,Windows,47,Windows 10,35,Windows 11,2,Youtube,30,
ltr
item
My Hindi Tricks: लैपटॉप PC के Hard Disk Driver को हाईड कैसे करे?
लैपटॉप PC के Hard Disk Driver को हाईड कैसे करे?
लैपटॉप कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव हाईड कैसे करे? pc hard disk hide kaise kare?
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhEI_e6nRS8E-WchiIf40kLZNjge6DGryr0Xkh591jsL9T2T98zYqraxMouZsQGcWqvCHEisCHZkRFCEdhqdYOJPGEg6IGApYO-ITG3wGrK9tOrbNnzAfE3BfRtYYRBi31wpTqH7w0uDWA/s1600/how-to-hide-windows-pc-drive.jpg
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhEI_e6nRS8E-WchiIf40kLZNjge6DGryr0Xkh591jsL9T2T98zYqraxMouZsQGcWqvCHEisCHZkRFCEdhqdYOJPGEg6IGApYO-ITG3wGrK9tOrbNnzAfE3BfRtYYRBi31wpTqH7w0uDWA/s72-c/how-to-hide-windows-pc-drive.jpg
My Hindi Tricks
https://www.myhinditricks.com/2016/12/windows-computer-par-driver-hide-kaise-kare.html
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/
https://www.myhinditricks.com/2016/12/windows-computer-par-driver-hide-kaise-kare.html
true
3284777665229241284
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content